Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahilyanagar423109
घारगांव जनआक्रोश के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं तो आंदोलन तेज!
KJKunal Jamdade
Oct 13, 2025 09:30:33
Shirdi, Maharashtra
संगमनेर तालुक्यातील घारगाव येथील जनआक्रोश आंदोलन संपलं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी पक्षाकडून नोटीस बजावल्यानंतर आमदार संग्राम जगताप यांनी भाषणात वादग्रस्त बोलणं टाळले. माध्यम प्रतिनिधींनी प्रतिक्रिया मागितली असता एकही शब्द न बोलता आमदार जगताप अहिल्यानगरकडे निघाले. घारगावच्या जनआक्रोश मोर्च्यात आमदार जगताप यांच्या डोक्यावरची भगवी टोपी गायब. आमदार संग्राम जगताप भाषण मुद्दे - जी सुरूवात झाली ती बेकरी सुरू झाल्यापासुन... हळूहळू लहान मुले, भगिनी तेथे बेकरी पदार्थ घेण्यास जायतात. महिलांना पदार्थ देण्याच्या बहाण्याने मोबाईल नंबर घेतले जातात. घारगाव मधील महिला अत्याचाराची घटना घडली. वृत्तपत्रात महिलेचे नाव, जात - धर्म दिली जात नाही. सर्वात जास्त अत्याचार हे हिंदू समाजातील महिलांवर आणि त्यातील आरोपी एका विशिष्ट समाजाचे आहेत. घारगावच्या घटनेतील एक सहआरोपी आपल्या समाजातील पंथांचा मानसिकतेचा नाही. प्रशासनाने अनाधिकृत मस्जिदी 15 दिवसात काढून घ्याव्यात. सातत्याने पाठपुरावा करत राहाव लागेल. अनेक वर्षांच्या संघर्षानंतर राम मंदिर उभं राहिलं. पठार भागात अचानक ही लोक वाढायला लागलीत. मारूती मेंघाळ तुम्ही संकटमोचक आहात, तुम्ही जाहिर भुमिका घेतली. हिरव्या जातीचे साप जास्त आहेत, जो फणा काढतो त्याला ठेचून काढलं जात. अनेक पदावर लोक बसतात, आपल्याला वाटत चुकून घडत पण हे किती दिवस चालणार. पापाच प्रायश्चित करायचं असेल तर एकजूट जागरूकता व्हावी लागेल. बांगलादेशी लोक इकडे आले, नगर मध्ये पोलिसांनी काहींना शोधल आणि गुन्हा दाखल झाला. प्रार्थनास्थळातून काही नविन लोक आली की नाते सांगीतली जातात. त्यांचेत बहिणीसोबत लग्न करताना आपणास पहायला मिळतं. या लोकांपासुन चार हात लांब राहाव. घारगाव घटनेमधील आरोपी अद्याप जेरबंद नाही, पोलिसांची भुमिका दुटप्पी आणि संशयास्पद. पुढच्या काही तासांमध्ये आरोपी अटक झाला नाही तर तीव्र आंदोलन हाती घेतल जाईल. तुमच्याकडे माणस, शस्त्रसाठा नसेल तर आमचे आदिवासी बांधव पुरवतील. 24 तासात आरोपीला अटक करा नाही तर आक्रमक होवू. भारत हा स्वतंत्र आणि अखंड भारत. कोणताही विषय राजकारणापर्यंत जातोच. जे लोक सांगतात अशा मोर्चाला जावू नये, त्यांना भिती आपला मतदार जावू नये. प्रत्येकाने संकल्प करा, आणि जागृती करा हि अपेक्षा ....
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh01
Nov 09, 2025 07:17:23
Rishikesh, Uttarakhand:सलग: सलीम और सद्दातक अली ने अपने साथियों के साथ इस्लाम छोड़, सनातन धर्म अपनाया, आगामी सम्मेलन में सैकड़ों इस्लामिक व्यक्ति सनातन धर्म अपनाएंगे सनातन धर्म एंकर: जिला हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र के रहने वाले सलीम और सद्दातक अली ने अपने कुछ साथियों के साथ इस्लाम छोड़ सनातन धर्म अपनाया है। इसे लेकर तीर्थनगरी ऋषिकesh में विश्व हिंदू शक्ति संगठन के बैनर तले प्रेस वार्ता की, जिसमें कई साधु संतों ने मिलकर सलीम और सद्दातक के साथ उनके साथियों का स्वागत किया। दावा किया गया है कि आने वाले सप्ताह में सैकड़ों लोगों के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों इस्लामिक व्यक्ति सनातन धर्म अपनाएंगे। वी.ओ: हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना के लिए जहां राजनैतिक दल बड़े बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं विश्व हिंदू संगठन सनातन धर्म की सुरक्षा और धर्म ध्वजा को उठाकर आगे बढ़ने की कवायत करते नजर आ रहे हैं। संगठन के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से प्रभावित हो कर जिला हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र के रहने वाले सलीम और सद्दातक ने इस्लाम छोड़, सनातन धर्म अपनाया है। वहीं उन्होंने दावा किया है कि आने वाले सप्ताह भर में वह सैकड़ों इस्लामिक लोगों को सनातन धर्म की विशेषता बताने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन तीर्थनगरी में आयोजित करेंगे। जिसमें उम्मीद है कि सैकड़ों इस्लामिक व्यक्ति सनातन धर्म से प्रभावित हो कर सनातन धर्म अपनाएंगे। बाइट: सलीम वास्तिक ( परिवर्तित व्यक्ति ) बाइट: समीर ( परिवर्तित व्यक्ति ) बाइट: राघुवेंद्र भटनागर ( प्रदेश अध्यक्ष, विश्व हिंदू संगठन )
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 09, 2025 07:16:38
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना के चौक बाजार में इको चालक ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है घटना का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं इस वीडियो में चरण में पुलिस का डर भी खत्म होता दिख रहा है। पुलिस ने इको कार को सीज कर दिया और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। आप को बता दे कि जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहां शनिवार रात करीब 9 बजे चौक बाजार में इको गाड़ी तेजी के साथ जा रही थी। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान गाड़ी के चालक ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने गाड़ी को सीज करने के साथ ही आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 09, 2025 07:15:55
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 09, 2025 07:15:32
Jhajjar, Haryana:बहादुरगढ़ में युवक की चाकू मार कर हत्या दोस्तों पर ही लगा हत्या का आरोप। आसौदा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला किया दर्ज मृतक की पहचान रोहद गांव निवासी 24 वर्षीय दीपक के रूप में हुई। दीपक को घर से बुला कर ले गए थे उसके तीन दोस्त। पुलिस मामले की जाँच में जुटी। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता ने बताया है कि शनिवार की सुबह करीब दस बजे दीपक को उसका दोस्त सोनू घर से बुलाकर ले गया था। फिर शाम साढ़े सात बजे सोनू ने फोन पर सूचना दी कि दीपक को चोट लगी है। वे उसे पीजीआई रोहतक लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। रघुबीर का कहना है कि उसने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि उसका बेटा दीपक, सोनू व सोनू के दो दोस्त चिराग तथा प्रवीण एक गाड़ी में बैठे थे। इसी दौरान उनमें किसी बात पर विवाद हो गया था। इसी के चलते सोनू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपक के शव का आज पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Nov 09, 2025 07:08:33
Lakhimpur, Uttar Pradesh:मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा एस बी सिंह ने बताया है कि सगे चाचा सत्य प्रकाश अवस्थी ने अपने भतीजे योगेश अवस्थी की लाइसेंसी असलहे से गोली मार कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने नामजद चाचा और चाची को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है। लखीमपुर खिरिया की खीरी के खमरिया थाना इलाके में देर शाम पारिवारिक विवाद में चाचा ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के पीछे पारिवारिक विवाद का होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चाचा की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 09, 2025 07:07:38
Noida, Uttar Pradesh:अलवर अलवर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है — जहां एक नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता पर बेरहमी से हमला कर दिया। ये मामला अरावली विहार थाना क्षेत्र के बनिया का बाग इलाके का है जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले इसी इलाके के एक मंदिर में कृष्ण जी की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया था। पुलिस जांच में पता चला कि मूर्ति तोड़ने वाला कोई और नहीं, बल्कि यही नाबालिग था। इसी बीच, देर रात बच्चे ने अचानक अपने पिता पर हमला कर दिया हमले में नाबालिग ने पिता की नाक और प्राइवेट पार्ट पर बटका से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने फिलहाल घायल की हालत को स्थिर बताया है बाइट (पीड़ित अमित कुमार) “बच्चे को कुछ दिनों से अजीब तरह का व्यवहार करते देखा जा रहा था...कभी शांत, कभी अचानक हिंसक हो जाता है।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अधिकारी के मुताबिक, यह घटना घरेलू विवाद और मानसिक असंतुलन से जुड़ी लग रही है। फिलहाल बच्चे की मेडिकल जांच और काउंसलिंग कराई जाएगी
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 09, 2025 07:07:11
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना के चौक बाजार में इको चालक ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं इस वीडियो में चरण में पुलिस का डर भी खत्म होता दिख रहा है। पुलिस ने इको कार को सीज कर दिया और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। आप को बता दे कि जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहां शनिवार रात करीब 9 बजे चौक बाजार में इको गाड़ी तेजी के साथ जा रही थी। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान गाड़ी के चालक ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने गाड़ी को सीज करने के साथ ही आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top