Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahilyanagar423109
घारगांव जनआक्रोश के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं तो आंदोलन तेज!
KJKunal Jamdade
Oct 13, 2025 09:30:33
Shirdi, Maharashtra
संगमनेर तालुक्यातील घारगाव येथील जनआक्रोश आंदोलन संपलं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी पक्षाकडून नोटीस बजावल्यानंतर आमदार संग्राम जगताप यांनी भाषणात वादग्रस्त बोलणं टाळले. माध्यम प्रतिनिधींनी प्रतिक्रिया मागितली असता एकही शब्द न बोलता आमदार जगताप अहिल्यानगरकडे निघाले. घारगावच्या जनआक्रोश मोर्च्यात आमदार जगताप यांच्या डोक्यावरची भगवी टोपी गायब. आमदार संग्राम जगताप भाषण मुद्दे - जी सुरूवात झाली ती बेकरी सुरू झाल्यापासुन... हळूहळू लहान मुले, भगिनी तेथे बेकरी पदार्थ घेण्यास जायतात. महिलांना पदार्थ देण्याच्या बहाण्याने मोबाईल नंबर घेतले जातात. घारगाव मधील महिला अत्याचाराची घटना घडली. वृत्तपत्रात महिलेचे नाव, जात - धर्म दिली जात नाही. सर्वात जास्त अत्याचार हे हिंदू समाजातील महिलांवर आणि त्यातील आरोपी एका विशिष्ट समाजाचे आहेत. घारगावच्या घटनेतील एक सहआरोपी आपल्या समाजातील पंथांचा मानसिकतेचा नाही. प्रशासनाने अनाधिकृत मस्जिदी 15 दिवसात काढून घ्याव्यात. सातत्याने पाठपुरावा करत राहाव लागेल. अनेक वर्षांच्या संघर्षानंतर राम मंदिर उभं राहिलं. पठार भागात अचानक ही लोक वाढायला लागलीत. मारूती मेंघाळ तुम्ही संकटमोचक आहात, तुम्ही जाहिर भुमिका घेतली. हिरव्या जातीचे साप जास्त आहेत, जो फणा काढतो त्याला ठेचून काढलं जात. अनेक पदावर लोक बसतात, आपल्याला वाटत चुकून घडत पण हे किती दिवस चालणार. पापाच प्रायश्चित करायचं असेल तर एकजूट जागरूकता व्हावी लागेल. बांगलादेशी लोक इकडे आले, नगर मध्ये पोलिसांनी काहींना शोधल आणि गुन्हा दाखल झाला. प्रार्थनास्थळातून काही नविन लोक आली की नाते सांगीतली जातात. त्यांचेत बहिणीसोबत लग्न करताना आपणास पहायला मिळतं. या लोकांपासुन चार हात लांब राहाव. घारगाव घटनेमधील आरोपी अद्याप जेरबंद नाही, पोलिसांची भुमिका दुटप्पी आणि संशयास्पद. पुढच्या काही तासांमध्ये आरोपी अटक झाला नाही तर तीव्र आंदोलन हाती घेतल जाईल. तुमच्याकडे माणस, शस्त्रसाठा नसेल तर आमचे आदिवासी बांधव पुरवतील. 24 तासात आरोपीला अटक करा नाही तर आक्रमक होवू. भारत हा स्वतंत्र आणि अखंड भारत. कोणताही विषय राजकारणापर्यंत जातोच. जे लोक सांगतात अशा मोर्चाला जावू नये, त्यांना भिती आपला मतदार जावू नये. प्रत्येकाने संकल्प करा, आणि जागृती करा हि अपेक्षा ....
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Dec 07, 2025 06:04:04
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस में 'कैंपस अरेस्ट' कर लिया गया। ये कार्यकर्ता शहर में 'जन आक्रोश सभा' का आयोजन करने और एक बड़ी विरोध रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे।\n\nयूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की योजना कचहरी से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक विरोध रैली निकालने की थी। इस आयोजन से ठीक पहले सर्किट हाउस में ठहरे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष समेत प्रमुख कार्यकर्ताओं को परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई, जिसे कार्यकर्ताओं ने 'कैंपस अरेस्ट' करार दिया है।\n\nकानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सर्किट हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस घेराबंदी के चलते फिलहाल यूथ कांग्रेस की जन आक्रोश सभा और प्रस्तावित रैली का आयोजन रुक गया है। कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र में विरोध के अधिकार का हनन बताया है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 07, 2025 06:03:54
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में VHP और बजरंग दल की 'शौर्य यात्रा': पुलिस हाई अलर्ट पर मथुरा,– विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल द्वारा आज मथुरा में एक 'शौर्य यात्रा' निकाली जा रही है, जिसके मद्देनज़र ज़िले में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। यह यात्रा सुबह मसानी स्थित वेद मंदिर से शुरू होगी। यह संवेदनशील माने जाने वाले छत्ता बाजार और होली गेट जैसे प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगी。 मुख्य आकर्षण और संदेश * भारी उपस्थिति: यात्रा में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भारी मात्रा में मौजूदगी की उम्मीद है, जो इस आयोजन को शक्ति प्रदान करेगी。 * कार्यक्रम की शुरुआत: शौर्य यात्रा की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार वैदिक हवन के साथ की जाएगी。 * प्रमुख हस्तियाँ: कथावाचक और हिंदू धर्मगुरु ठाकुर देवकीनंदन के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की प्रबल संभावना है, जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ेगा。 * विरोध प्रदर्शन: यात्रा मार्ग और प्रमुख स्थानों पर "अयोध्या हुई हमारी अब मथुरा की बारी" संदेश वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। ये होर्डिंग कार्यकर्ताओं के बीच अगले बड़े धार्मिक आंदोलन की भावना को दर्शाते हैं और ज़िले में धार्मिक माहौल को गर्म कर रहे हैं。 पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है。
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 07, 2025 06:03:41
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 07, 2025 06:03:19
Karauli, Rajasthan:करौली की धरोहर संरक्षण पर इंटैक चैप्टर की बैठक का आयोजन, करौली। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) करौली चैप्टर की बैठक चैप्टर कन्वीनर एवं पूर्व नरेश कृष्ण चन्द्र पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का एजेंडा राव शिवराज सिंह ने प्रस्तुत किया। शुरुआत में कैलादेवी ट्रस्ट द्वारा करौली रियासत के पूर्व महाराज गोपाल सिंह की भव्य अश्वारोही प्रतिमा स्थापना के निर्णय का स्वागत किया गया तथा ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्ण चन्द्र पाल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक में करौली की ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों, हवेलियों, परकोटे और प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण पर चिंता व्यक्त की गई।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 07, 2025 06:02:56
Karauli, Rajasthan:टोडाभीम कस्बे मे जलदाय विभाग कार्मिकों ने सांपों को हटाकर करवाई पेयजल आपूर्ति सुचारू, टोडाभीम। टोडाभीम कस्बे में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान कस्बे वासियों की समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग कार्मिकों ने जान जोखिम में डालकर पेयजल आपूर्ति शुरू की। लीकेज पाइप लाइन के आसपास कई सांपों के होने के बावजूद कार्मिकों ने जान जोखिम में डालकर सांपों को हटाया और लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति शुरू की। सहायक अभियंता जितेश कुमार मीणा के निर्देश पर जलदाय विभाग कार्मिकों ने लीकेज पाइपलाइन के पास बैठे 6 सांपों को पकड़ा और उन्हें सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया । सांपों को छोड़ने के बाद कार्मिकों ने लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत की और पेयजल आपूर्ति सुचारू की।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 07, 2025 06:02:41
Bhilwara, Rajasthan:बड़लियास थाना क्षेत्र में सनसनी: बनास नदी में खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। आकोला बनास नदी नाके के पास बनास नदी में खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक भीषण आग लगने से उसका इंजन समेत अन्य सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना बड़लियास थाना क्षेत्र की है। आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बड़लियास थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह हादसा माना जा रहा है, लेकिन आग अपने आप लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई—इस पहलू की भी गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 07, 2025 06:01:38
Delhi, Delhi:हरीनगर में चोरों का आतंक 30 सेकेंड में पलक झपकते ही ले उड़े बाईक बाईक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हरी नगर के ऊषा पार्क की घटना पश्चिमी जिला के हरी नगर के उषा पार्क में चोरों का आतंक फैला हुआ है चोरों ने 30 सेकेंड में ही पलक झपकते ही खड़ी बाइक लेकर रफू चक्कर हो गए .बाइक चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई कि किस तरह तीन चोर आते है और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया और जब बाइक मालिक को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत हरी नगर थाने में की पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पश्चिमी जिला में चोरों का आतंक बुरी तरह से फैला हुआ है चोरी की वारदात एक के बाद एक हो रही है इससे पहले भी तिलक नगर सुभाष नगर पश्चिम पुरी राजौरी गार्डन के कई इलाकों में चोरी हो चुकी है ।चोरों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है और लोगों में लगातार हो रही चोरी से लोग दहशत में है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 07, 2025 06:00:32
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top