Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
दिवाली पर मिठाई मिलावट का संकेत: डिपार्टमेंट ने शहर में छापे मारे
KJKamran Jalili
Oct 13, 2025 11:46:36
Ranchi, Jharkhand
दिवाली के त्यौहार में मिठाइयों की डिमांड और उसका इस्तेमाल बढ़ जाता है। आपस में खुशियां बांटने के लिए लोग एक दूसरे को मिठाई गिफ्ट करते हैं। वहीं इसी बढ़ाते डिमांड को देखते हुए मिलावट खोर भी त्यौहार के दिनों में काफी ज्यादा सतर्क हो जाते हैं। इसे देखते हुए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने शहर के विभिन्न मिठाइयों की दुकानों में छापा मारा दिवाली के मद्देनजर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का छापा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में पहुंचे फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर खाद्य सामग्री की हो रही है जांच मिठाई की दुकानों से लिए गए सैंपल मिलावटी मिठाई पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई पर्व त्यौहार के मौके पर मिलावट खोरी का धंधा चलाने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि फूड सेफ्टी डिपार्मेंट की वैसे लोगों पर पहली नजर है। दरअसल दिवाली के दौरान बढ़ाने वाली मिठाई के डिमांड पर मिलावट की शिकायत आती है जिसकी शिकायत मिलने पर आज फूड सेफ्टी टीम ने शहर के विभिन्न दुकानों में छापा मारा। मौके पर पहुंचकर कई मिठाइयों के ऑन स्पॉट टेस्ट किए गए जबकि कई मिठाइयों के सैंपल को टीम अपने साथ ले गई। डॉक्टर अमरेंद्र प्रसाद, एसीएम ने बताया कि शिकायतों के बाद जांच करने पहुंची टीम ने कई सैंपल इकट्ठा किए हैं वहीं फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर पवन ने बताया कि अगर जांच में यह बातें स्पष्ट हुईं कि रेड की मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और सेवन करने जैसी नहीं हैं तो कठोरतम कार्रवाई के प्रावधान है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Oct 13, 2025 14:16:59
Delhi, Delhi:यमुनापार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना पुलिस ने जैन मंदिर से चोरी हुए शिखर कलश की बरामदगी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है, जबकि मुख्य चोर की तलाश जारी है। घटना 11 अक्टूबर की है जब दुर्गापुरी चौक स्थित जैन मंदिर के शीर्ष से शिखर कलश चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर ज्योति नगर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर वेद प्रकाश (एसएचओ/ज्योति नगर) के नेतृत्व में एक टीम को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई और तकनीकी निगरानी के जरिये सुराग विकसित किए। इस क्रम में टीम को सूचना मिली कि चोरी किया गया कलश कबाड़ी बाजार में बेचा गया है। इसके बाद पुलिस ने एक महिला कबाड़ी (42) को सुंदर नगरी इलाके से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी का सामान अपने पास होने की बात कबूल की। तलाशी में उसके कब्जे से कलश के कुछ हिस्से बरामद किए गए। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरी छापेमारी की, जिसमें नया मुस्तफाबाद निवासी दानिश (24 वर्ष) पुत्र असलम को गिरफ्तार किया गया। दानिश के कब्जे से कलश के शेष हिस्से बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी चोरी के माल को खरीद-बेच का काम करते हैं और उन्होंने मंदिर से चुराया गया कलश तोड़कर धातु के रूप में बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस वारदात में शामिल असली चोर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। बरामद कलश के सभी हिस्सों को सुरक्षित रख लिया गया है और मंदिर समिति को इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई इंस्पेक्टर वेद प्रकाश की देखरेख में की गई, जिसमें ज्योति नगर थाने की टीम के कई कर्मियों की भूमिका रही। फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह जांचा जा रहा है कि क्या वे पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Oct 13, 2025 14:16:13
Sukma, Chhattisgarh:सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र वंजलवाही में नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और लगातार बारिश के बावजूद सुरक्षा बलों ने इस इलाके में सफलतापूर्वक कैंप स्थापित कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।यह कैंप छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत खोला गया है। कैंप की स्थापना से कोंटा, गोलापल्ली और किस्टाराम मार्ग अब सीधे जुड़ गए हैं, जिससे यात्रा दूरी लगभग आधी रह जाएगी। इससे सुरक्षा बलों की आवाजाही के साथ-साथ ग्रामीणों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।सुरक्षा कैंप शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएँ मिलने का मार्ग खुल गया है।वर्ष 2024 से अब तक सुकма जिले में कुल 20 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए जा चुके हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप 518 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि 64 माओवादी मारे गए और 451 को गिरफ्तार किया गया है।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 13, 2025 14:15:54
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ झालावाड़ के पीजी कॉलेज एडिटोरियम में आज जयपुर में आयोजित गृहमंत्री के संवाद कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट प्रसारण देखा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य सहित शहर के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उद्बोधन को देखा और नए कानून से देश की न्यायिक व्यवस्था में आने वाले बदलाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम समाप्ति के बाद झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कानून के बदलाव से परिवादियों को न्याय मिलने में लगने वाले समय अवधि में कमी होगी। अगले 2 साल में तीनों कानून पूर्णतया प्रभावित हो जाएंगे इसके बाद शिकायत दर्ज होने से 3 वर्ष के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट तक के फैसले संभव हो जाएंगे। न्यायिक प्रक्रिया के इस बदलाव से ना केवल अल्प समय में न्याय प्राप्त करना आसान होगा, बल्कि अपराधियों पर भी नकेल कसी जा सकेगी। इन सबसे अपराधों में भी कमी आएगी। अमित कुमार, SP, झालावाड़
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 13, 2025 14:15:23
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 13, 2025 14:15:13
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 14:10:54
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 13, 2025 14:07:11
Nalhar, Haryana:वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नूंह की अनाज मंडी में होने वाली भव्य जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष रूप से शामिल होंगे और जिलेभर से पहुंचे वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जनसभा के उपरांत समाज के लोगों के साथ जलपान भी करेंगे। जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने भाजपा झीर कमल जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि वाल्मीकि जयंती समारोह को लेकर प्रशासनिक और संगठनात्मक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से नूंह जिले को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भाटी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार को 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं, और इन 11 वर्षों में नूंह जिला अभूतपूर्व विकास की दिशा में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जिले की उपेक्षा की, जबकि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। जिला प्रभारी ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा न केवल वाल्मीकि समाज के सम्मान का प्रतीक होगी, बल्कि यह नूंह जिले के लिए नए विकास कार्यों की घोषणा का भी अवसर बनेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अनाज मंडी पहुंचकर मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल हों और वाल्मीकि जयंती के इस पावन अवसर को ऐतिहासिक बनाएं। बाइट :- समय सिंह भाटी जिला प्रभारी। बाइट :- कुंवर संजय सिंह पूर्व मंत्री। बाइट :- जाकिर हुसैन पूर्व विधायक।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 13, 2025 14:06:43
Ajmer, Rajasthan:किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य 8 छितरोली के पास हुए दर्दनाक सडक हादसे से जुडी अपडेट एंबुलेंस चालक सतीश के शव को लेकर मार्बल सिटी अस्पताल पहुचे परिजन अस्पताल प्रशासन से कर रहे मुआवजे की मांग बड़ी संख्या में अस्पताल में परिजन और एंबुलेंस चालक मौजूद अस्पताल प्रशासन और परिजनों में चल रही मुआवजे की मांग को धरना प्रदर्शन पार्षद किशन गुर्जर के साथ मुआवजे की मांग को लेकर एम्बुलेंस चालक कर रहे प्रदर्शन वही मृतक सतीश के पिता दशरथ भी अस्पताल में करते हैं गार्ड की नौकरी एहतियात के तौर पर गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर मुआवजा की मांग को लेकर की जा रही वार्ता हॉस्पिटल प्रबन्धक के साथ होगी वार्ता
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 13, 2025 14:06:15
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर टीट गांव और छै गांव माखन में सरकारी जमीन पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दो घंटे बाद चक्का जाम समाप्त कर दिया。 जिला प्रशासन की समझाइस और 30 अक्टूबर तक ठोस कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद हिंदू जागरण मंच ओर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया。 हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सु नियोजित तरीके से लैंड जेहाद किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए जा रहे हैं। कई बार जिला प्रशासन को संज्ञान में लाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतिक्रमण करने वाले अधिकारियों को पैसा देने की बात भी कह रहे हैं। यदि ऐसा है तो ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की भी जांच की जानी चाहिए。 बाइट, माधव झा संयोजक हिंदू जागरण मंच खंडवा एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर ने बताया कि, अतिक्रमण करियों की पहचान की जा चुकी है उन्हें बेदखली के नोटिस भी दिए जा रहे हैं। अभी त्यौहारों का मौसम है दीपाली के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण करने वालों को 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। उसके बाद अतिक्रमण के ख़िलाफ़ प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी。
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 13, 2025 14:05:59
Harda, Madhya Pradesh:स्टोरी_अंधे कत्ल का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार पैसे के लेनदेन में की थी हत्या, एंकर _ हरदा के बड़झिरी-बोबदा रोड पर 10 अक्टूबर की सुबह एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर थाना प्रभारी मनोज दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। नर्मदापुरम से एफएसएल टीम बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान बिछ्छापुर निवासी दयाराम मौर्य (54) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या कर शव को जलाया गया था。 मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सलीम उर्फ सल्लाम पिता शब्बीर शाह निवासी लाइन पार टिमरनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक से उसका पैसों का लेनदेन था। पैसे लौटाने के दबाव से तंग आकर उसने मृतक को जंगल ले जाकर डंडे से सिर पर वार कर हत्या की और पेट्रोल डालकर शव जलाया।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 13, 2025 14:05:44
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर प्रवास पर रहे। मंत्री मेघवाल ने राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की “लखपति दीदी कार्यशाला” में शिरकत की। यह कार्यशाला फ्लिपकार्ट के “समर्थ कार्यक्रम” के तहत आयोजित की गई, जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम में फ्लिपकार्ट के पब्लिक पॉलिसी हेड तौफीक सिद्दीकी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, राजीविका के डीपीएम दिनेश मिश्रा उपस्थित रहे। मंत्री ने प्रशिक्षकों का हौसला बढ़ाया और उनके कार्य की सराहना की। मीडिया से बातचीत में मंत्री मेघवाल ने पश्चिम बंगाल की न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है ऐसे में मामलों को डायवर्ट करने वाले बयान देना ओछी राजनीति है उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू जी का शासन गुंडाराज के नाम से जाना जाता था, जबकि NDA का शासन विकास और गुड गवर्नेंस का प्रतीक है उन्होंने दावा किया कि बिहार में NDA की सरकार बन रही है, जनता अब समझ चुकी है कि पहले का शासन कैसा था और अब कैसी प्रगति हो रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top