Back
दतिया में वाइन ट्री फिल्म प्रोडक्शन ने नई शॉर्ट फिल्म 'रिटायरमेंट' का ट्रेलर रिलीज किया
Datia, Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के दतिया में वाइन ट्री फिल्म प्रोडक्शन ने अपनी नई शॉर्ट फिल्म 'रिटायरमेंट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया। इस फिल्म में दतिया के चार कलाकार प्रवीण सिंह, सिद्धार्थ भट्ट, आशीष और आकाश श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत और निर्देशन आकाश विकास ने किया है जो फिल्म को एक विशेष स्पर्श प्रदान करते हैं। 'रिटायरमेंट' की शूटिंग दतिया की ग्वालियर रोड स्थित चाट चुला कैफे में की गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ताजा मामला लामता-परसवाड़ा मार्ग का है, जहां काला पानी के समीप एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
पेड़ गिरने से बालाघाट से परसवाड़ा और लामता-बैहर मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एक बारात भी रास्ते में फंस गई, दूल्हा वाहन में इंतजार करता नजर आया।
0
Share
Report
Balaghat, Madhya Pradesh:
जनपद पंचायत बालाघाट के निर्माण सभापति भुवनेश्वर रजक ने अपने विरुद्ध ग्राम पंचायत मौरिया के सचिव चैनलाल वाडिवा द्वारा कराई गई एफआईआर को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
रजक के अनुसार सरपंच श्यामकला इंदुलकर द्वारा पंचायत में अनियमितताओं की शिकायत पर वे 2 जुलाई को ग्राम पंचायत पाथरवाड़ा गए थे, जहां सचिव से चर्चा के दौरान बिल भुगतान को लेकर विवाद हुआ। रजक ने कहा कि उन्होंने कभी कोई जातिगत टिप्पणी नहीं की, और यह मामला केवल जांच से बचने के लिए जानबूझकर रचा गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिना प्राथमिक जांच के भरवेली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई, जो अनुचित है।
0
Share
Report
Chirimiri, Chhattisgarh:
स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने वृक्षा रोपण कर यह संदेश दिया है देश वाशियो को की वन है तो जीवन है इसको सार्थक बनाने के लिए वृक्षा रोपण करे और एक पौधा जरूर लगाए जिससे हमारे जीवन में कभी ऊर्जा की कमी न हो और पर्यावरण स्वच्छ रहे ।जिससे हम खुली हवा में सांस लेसके ।
0
Share
Report
शहर में स्थित नूरामल मंदिर का इतिहास क्या है,यहां क्यों मुस्लिम जलूस में क्यों रहती सुरक्षा व्यवस्था
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन से कचहरी रोड पर स्थित नूरामल मंदिर की स्थापना करीब पचास वर्ष पूर्व एक कट्टर हिंदू समाज सेवी नूरामल आजाद द्वारा जनता के सहयोग से किया गया था। मंदिर में सभी हिन्दू देवी देवता की मूर्ति है जिसका लोग पूजा पाठ करते है,लेकिन मंदिर का नाम संस्थापक नूरामल के नाम से जाना जाता है। मंदिर पर 14 फरवरी 1973 को मोहर्रम के जुलूस के दौरान अराजक तत्वों द्वारा मंदिर पर पथराव करने के दौरान दोनों पक्षों से पथराव हुआ जिससे सांप्रदायिक दंगा भड़क गया और विनोद मित्तल की मौत हो गई।
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर में बच्चे को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस रोड पर पलटी। एक राहगीर की हुई मौत। 10 बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल सभी घायलों को सीएससी में कराया गया भर्ती ।कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थानगांव थाना क्षेत्र का पूरा मामला
0
Share
Report
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-07-2025
SLUG - ACCIDENT_AVERTED
A.INTRO - जहानाबाद में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब एसएसबी के 40 जवानों से भरी एक बस ओवरहीट होकर तेज रफ्तार के साथ अनियंत्रित हो गई। गनीमत रही कि बस चालक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से सभी जवानों की जान बच गई। घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवनन गांव के समीप एनएच-22 की है। दरअसल बस गया से दरभंगा के लिए रवाना हुई थी और उसमें 40 एसएसबी के जवान सवार थे। रास्ते में अचानक बस का इंजन ओवरहीट हो गया और इंजन से धुंआ निकलने के साथ साथ वह तेज गति में अनियंत्रित हो गई। घटना के समय बस चालक ने बड़ी समझदारी से काम लेते हुए वाहन के मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर किसी तरह नियंत्रण कर बस को रोकने में सफलता पाई। ड्राइवर पप्पू सिंह ने बताया कि अचानक गाड़ी तेज रफ्तार से भागने लगी,ब्रेक लगाने के बाद भी गाड़ी नहीं रुक रही थी। जिसके कारण वाहन से उसका नियंत्रण हट गया था। ड्राइवर ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोकने की कोशिश की,जो सफल रही। जिससे वह पलटने या दूसरी गाड़ियों से टकराने से बच गई।घटना के बाद बस में सवार जवानों और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कड़ौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बस को किनारे हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस और 2 किलोमीटर आगे बढ़ती, तो वह एक गहरी खाई या तीखे मोड़ पर पलट सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही कड़ौना थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि बस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटना की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन चालक की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह समस्या गैस लीकेज या इंजन ओवरहीटिंग के कारण हुई है। फिलहाल मकैनिक को बुलाकर जांच की जा रही है।
Byte - पप्पू सिंह,बस चालक
अजीत कुमार,प्रत्यक्षदर्शी
पवन कुमार दास,कड़ौना थानाध्यक्ष
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
ये नेसनल का इनपुट है
* * *For 8pm Show नरेश टिकैत ने कहा कि अगर कोई मुसलमान हिंदुओं का नाम रखकर होटल चला रहा है तो यह तो हिंदुओं के प्रति आस्था ही है। यह तो लोगों की अपनी अलग-अलग सोच है खाने में थूकते हैं ऐसी मानसिकता तो किसी की नहीं हो सकती.*
* मुजफ्फरनगर से हिंदुओं के Vox-Pop करवा दें- सवाल ये पूछें कि क्या मुस्लिमों का हिंदू नाम से ढाबा चलना उनकी हिंदू धर्म में आस्था है।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
स्लग- 1 जुलाई को डीटीओ के वाहन दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,डीटीओ का बोलेरो किसी बड़े ट्रक का तेज रफ्तार में पीछा करते हुए एक खड़े ट्रक में ठोकर मारते हुए में जाकर 30 फिट खाई में जा गिरी थी ,ESI की हुई थी मौत,ड्राइवर समेत कर्मी हुये थे घायल,
एंकर-मब्बी थाना क्षेत्र के सोभन में 1 जुलाई की अहले सुबह डीटीओ के वाहन दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में डीटीओ का बोलेरो किसी बड़े ट्रक का पीछा करते हुए एक खड़े ट्रक ठोकर मारते हुए तेज रफ्तार में जाकर 30 फिट खाई में जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस दुर्घटना में समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र खोरी गांव निवासी ESI मुन्ना कुमार की मौत हो गई थी। जबकि बोलेरो चालक रवि कुमार सहित एक अन्य कर्मी अजय कुमार अब जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है। वीडियो में साफ साफ दिख रहा है डीटीओ के बोलेरो ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारता है जिससे उसके परखच्चे उड़ जाने के वावजूद बोलेरो तेजी से आगे बढ़ता हुआ 30 फिट खाइ में जाकर गिर जाता है।
घायल चालक अजय कुमार ने बताया कि वह पूर्णिया जिला का रहनेवाला है। उसने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसके साथ मृत ESI मुन्ना कुमार और एक और घायल चालक रवि कुमार सिमरी थाना से कुछ दूर आगे वाहन जांच करने सुबह 6 बजे गए थे। लेकिन कुछ देर बाद ही घायल चालक रवि ने कहा कि मुझे नींद आ रही है मैं सोना चाहता हूं इसके बाद मृतक मुन्ना कुमार के साथ सभी लोग अपने अपने घर जाने लगे इस दौरान अजय ने आंखों देखी बताया कि सामने एक ट्रक खड़ा दिखाई दिया जबतक हम स्टेयरिंग को थोड़ा बाएं घुमाएं उसके बाद क्या यह मुझे नहीं जानकारी है। जब मुझे होश आया तब हम अपने आप को अस्पताल में पाए गए है। अब जानकारी मिली कि मेरे साथ वाले साहेब की मौत हो गई है।
बाइट
1,अजय कुमार ,घायल चालाक
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
ये हाल है शिवपुरी जिले के खरई भाट गांव की जहां प्रायमरी स्कूल में पानी के चलते नहीं है बैठने को स्थान, अधिकारी AC कमरों में बैठे है
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में मरीज के परिजनों के मोबाइल फोन चोरी का मामला सामने आया है,बकायदा फोन वापस देने की एवज में पैसे भी मांगे जा रहे हैं।ऐसी ही एक घटना जिला चिकित्सालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसमें एक युवक तीन जनों के मोबाइल फोन चोरी कर रहा है। पीड़ित युवक मनोज का कहना है कि वह अपनी माता का इलाज करवाने जिला चिकित्सालय लाया था और कल शाम को उसका मोबाईल फोन चोरी हो गया।पीड़ित के अनुसार जब उसने यह बात चिकित्सालय के बाहर एक व्यक्ति मिला और उसको कहा गया कि 1500 रुपए देने पर तीनों फोन वापिस मिल जाएंगे अगर मेरे आदमियों के पास हुए तो,इस संबंध में जिला चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर शंकर सोनी ने बताया कि टाऊन थाने मे शिकायत कि गई है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट - मनोज, पीड़ित
0
Share
Report