Back
सीसीटीवी फुटेज में दिखी दिल दहला देने वाली डीटीओ दुर्घटना!
Darbhanga, Bihar
स्लग- 1 जुलाई को डीटीओ के वाहन दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,डीटीओ का बोलेरो किसी बड़े ट्रक का तेज रफ्तार में पीछा करते हुए एक खड़े ट्रक में ठोकर मारते हुए में जाकर 30 फिट खाई में जा गिरी थी ,ESI की हुई थी मौत,ड्राइवर समेत कर्मी हुये थे घायल,
एंकर-मब्बी थाना क्षेत्र के सोभन में 1 जुलाई की अहले सुबह डीटीओ के वाहन दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में डीटीओ का बोलेरो किसी बड़े ट्रक का पीछा करते हुए एक खड़े ट्रक ठोकर मारते हुए तेज रफ्तार में जाकर 30 फिट खाई में जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस दुर्घटना में समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र खोरी गांव निवासी ESI मुन्ना कुमार की मौत हो गई थी। जबकि बोलेरो चालक रवि कुमार सहित एक अन्य कर्मी अजय कुमार अब जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है। वीडियो में साफ साफ दिख रहा है डीटीओ के बोलेरो ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारता है जिससे उसके परखच्चे उड़ जाने के वावजूद बोलेरो तेजी से आगे बढ़ता हुआ 30 फिट खाइ में जाकर गिर जाता है।
घायल चालक अजय कुमार ने बताया कि वह पूर्णिया जिला का रहनेवाला है। उसने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसके साथ मृत ESI मुन्ना कुमार और एक और घायल चालक रवि कुमार सिमरी थाना से कुछ दूर आगे वाहन जांच करने सुबह 6 बजे गए थे। लेकिन कुछ देर बाद ही घायल चालक रवि ने कहा कि मुझे नींद आ रही है मैं सोना चाहता हूं इसके बाद मृतक मुन्ना कुमार के साथ सभी लोग अपने अपने घर जाने लगे इस दौरान अजय ने आंखों देखी बताया कि सामने एक ट्रक खड़ा दिखाई दिया जबतक हम स्टेयरिंग को थोड़ा बाएं घुमाएं उसके बाद क्या यह मुझे नहीं जानकारी है। जब मुझे होश आया तब हम अपने आप को अस्पताल में पाए गए है। अब जानकारी मिली कि मेरे साथ वाले साहेब की मौत हो गई है।
बाइट
1,अजय कुमार ,घायल चालाक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement