Back

शिवपुरी जिले के बैराड़ में सोमवार की रात एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यू तो रोज आप लड़कों के नशे में गाली-गलौज, मारपीट, छेडख़ानी और मर्डर करने
Bairad, Madhya Pradesh:
शिवपुरी जिले के बैराड़ में सोमवार की रात एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यू तो रोज आप लड़कों के नशे में गाली-गलौज, मारपीट, छेडख़ानी और मर्डर करने की खबरें पढ़ते और सुनते रहे हैं, लेकिन अब इस मामले में अधिकारी भी कम नहीं हैं। उन्होंने अब इस क्षेत्र में भी लड़कों को पीछे छोड़़ दिया है। वो भी अब दबंगई पर उतरते हुए शराबी युवकों से एक कदम आगे बढ़कर नया कारनामा रच दिया। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या कर दिया तो हम उठाते हैं पर्दे से राज।
दरअसल, शराब के नशे में चूर प्रभारी सीएमओ उदय राज सिंह मीणा ने बैराड़ के थाने में जमकर हंगामा किया। थाने में मौजूद दो युवकों को गंदी-गंदी गाली दी। सीएमओ ने रौब दिखाते हुए देख लेने तक की धमकी दे डाली।थाने में मौजूद उक्त पुलिस कर्मी सीएमओ का मेडिकल कराने की बजाए तमाशा देखता र
12
Report
चोरी गई भैंसों के शक पर से दो गुटों मै खूनी संघर्ष
Bairad, Madhya Pradesh:
चोरी गई भैंसों के शक पर से दो गुटों मै खूनी संघर्ष
गोवर्धन थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव मै चोरी गई भैंसों के शक पर लाठी डंडा कुल्हाड़ी से बेरहमी से मार पीट कर दी जिससे 4 लोगों की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
15
Report
ओवर बेस डीजे साउंड गाड़ी ने किया 7 लोगों को घायल, 3 की हालत गंभीर। मैं शासन ने अनुरोध करूंगा की ओवर बेस को बंद कराएं इससे दिमाग की बत्ती बुझने
Shivpuri, Madhya Pradesh:
ओवर बेस डीजे साउंड गाड़ी ने किया 7 लोगों को घायल, 3 की हालत गंभीर। मैं शासन ने अनुरोध करूंगा की ओवर बेस को बंद कराएं इससे दिमाग की बत्ती बुझने लगती है, सर दर्द, बैचेनी, घबराहट, अटैक, और दुकानों के कांच तक हिलने लगते हैं। बताया जा रहा है सतनबाड़ा थाना अंतर्गत खेरे वाले हनुमान मंदिर के पास एक बाइक और डीजे गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद पीछे आ रही गाड़ी भी अनियंत्रित होकर पटल गई जिससे करीबन 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है।
15
Report
शिवपुरी - वार्ड पांच से भाजपा पार्षद और भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमी जैन ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा , भाजपा के वरिष्ठ
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी - वार्ड पांच से भाजपा पार्षद और भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमी जैन ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा ,
भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और राजनेता पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,नाम का नहीं किया जिक्र,प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी हे ओमी जैनसी
14
Report
Advertisement
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने भैंस का रूप बनकर मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को संदेश दिया है। यह सरकार
Shivpuri, Madhya Pradesh:
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने भैंस का रूप बनकर मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को संदेश दिया है।
यह सरकार भैंस की तरह बेशर्म है।
चाहे बीन बजाओ चाहे लठ मारो चाहे चिल्लाने का काम करो। गरीब, मजदूर , सभी परेशान होते रहे।बेरोजगार, किसान, युवा,।
जनता हक लिए संदेश है यह।
14
Report