Back

एमसीबी जिला जनकपुर शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम किया गया।
Chirimiri, Chhattisgarh:
एमसीबी जिला के जनकपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में भरतपुर विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय विधायक रेणुका सिंह ने बच्चो मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री माया प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, हसदेव मंडल अध्यक्ष सुश्री बबीता निलेश मिश्रा न प उपाध्यक्ष, बी ई ओ स्माइल ख़ान, आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य दीपक बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, अधिकारी उपस्थि
14
Report
एमसीबी जिला मनेन्द्रगढ़ में 13 तारिक से RTO कैम्प
Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ में 13 जुलाई को लर्निंग लाइसेंस RTO कैंप के साथ में स्कूल बसों की फिटनेस जांच होना है। इसके साथ ही आम लोगों को राहत देने कई अहम जानकारियां भी विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।जिले में सड़क सुरक्षा और परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2025 को विकासखंड मनेंद्रगढ़, डोमनापारा स्थित कोलस्टोर के पास गोंडवाना भवन में परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से विशेष RTO कैंप का आयोजन किया जाना है।
14
Report
एमसीबी जिले कोरिया कालरी को मिली डॉ0 सौगात
Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी के कोरिया कालरी में पिछले 15 सालों से अस्पताल बंद होने से स्थानीय लोगों को हो रही थी परेशानी जहां भाजपा की सरकार बनते ही स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरिया कालरी में एक डॉक्टर की नियुक्ति होने से स्थानीय लोगों में बना खुशी का माहौल स्वास्थ्य मंत्री का क्या आभार SECL के अस्पताल बंद होने से लोगों को होती थी परेशानियां 10 से 15 किलोमीटर जाकर करना पड़ता था इलाज जिससे स्थानीय लोगों को डॉक्टर मिलने से मिली राहत अब नहीं जाना पड़ेगा कोसों दूर
14
Report
एमसीबी जिला के खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही
Chirimiri, Chhattisgarh:
खनिज विभाग के द्वारा चार ट्रैक्टर एक टिप्पर को पकड़ कर उसे पर की गई कार्रवाई जो की नदियों से रेत का उत्खनन करते सभी गाड़ियों को पकड़ी गई है जिस पर 1957 की धारा 21 और 23 के तहत कार्रवाई की गई पूरी कार्यवाही में एमसीबी जिला कलेक्टर और एसपी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई राजस्व खनिज पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई है जिसमें 50000 अर्थदंड अधिरोपीत करते हुए निर्धारित खनिज मत में जमा कराया गया खनिज विभाग द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
14
Report
Advertisement
वन है तो जीवन है को सार्थक किया स्वास्थ मंत्री ने वृक्षा रोपण कर
Chirimiri, Chhattisgarh:
स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने वृक्षा रोपण कर यह संदेश दिया है देश वाशियो को की वन है तो जीवन है इसको सार्थक बनाने के लिए वृक्षा रोपण करे और एक पौधा जरूर लगाए जिससे हमारे जीवन में कभी ऊर्जा की कमी न हो और पर्यावरण स्वच्छ रहे ।जिससे हम खुली हवा में सांस लेसके ।
0
Report
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ननिहाल बच्चों को शाला प्रवेश कराया
Manendragarh, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज शाला प्रवेश कार्यक्रम किया गया जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने ननिहाल बच्चों को कुमकुम लगाकर बैक पुस्तक और मिष्ठान खिलाकर शाला प्रवेश कराया वहीं मंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर भजन भी किया।
0
Report
कांग्रेस पार्टी की आंदोलन पर स्थानीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान मंत्री
Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी नगर पालिका निगम में कांग्रेस पार्टी के आंदोलन को लेकर स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों के पास कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है। मंत्री के क्षेत्र में कुछ करें तो कुछ हलचल मचे प्रदेश में जिससे इनको पब्लिक सिटी मिल सके और अपने आका को खुश कर सकें जिसको लेकर कुछ ना कुछ करते रहते हैं ।
0
Report
चिरमिरी नगर निगम कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान पर किया गया घेरवा
Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी नगर पालिका निगम में पिछले तीन-चार महीना से प्लेसमेंट और लेगुरल कर्मचारियों का वेतन नहीं होने के कारण और चिरमिरी के वार्डों में बरसात के समय साफ सफाई पर ध्यान नहीं होन से और वार्डों में पानी की किल्लत को देखते हुए 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान पर किया गया घेरवा और आयुक्त को सौंपा ज्ञापन जहां चिरमिरी के नगर निगम के आयुक्त के द्वारा चिरमिरी की समस्याओं को लेकर कहां की 15 दिनों के अंदर सारी चीज सुचारू रूप से चालू हो जाएंगे।
0
Report
एमसीबी जिला के मनेंद्रगढ़ से जनकपुर जाने वाले मार्ग में बने हुए पुल में निकले है लोहे की छारिया
Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ से जनकपुर जाने वाले मार्ग में सेतु विभाग के द्वारा बनाए गए नदियों में पुल जो आज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं लोहे के रॉड जगह निकले हुए हैं जिससे कि पुल सेआने जाने वाले कभी भी एक बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं देखने वाली बात है कि इसी रास्ते से होते हुए एसपी कलेक्टर और जनप्रतिनिधि भी जाते हैं लेकिन किसी की नजर पुलिया में निकले लोहे के रॉड पर नहीं पड़ रही है कभी भी किसी का परिवार एक बहुत बड़े हादसे का शिकार हो सकता है देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कि आंख कब खुलेगी और कब बनेगा पुल
0
Report
छत्तीसगढ़ एमसीबी जिला के जनकपुर के वन परिक्षेत्र के कुंवारपुर रेंज के जंगल में भ्रष्टाचार की झाला।
Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के कुंवारपुर बिट में तीसरीबार एनिकट निर्माण में किया जा रहा है भ्रष्टाचार रेंजर शिव प्रसाद ध्रुव खुद ही खड़े होकर जंगल की पत्थरों को क्रेशर गिट्टी बनाकर करवा रहे एनिकट निर्माण सरकार को लाखों रुपए की लग रहे हैं चुना आए दिन मीडिया में हो रही इन के कारनामे उजागर लेकिन क्या कारण है कि अब तक रेंजर के ऊपर कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे साफ जाहिर होता है कि कुंवारपुर के रेंजर के ऊपर उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है और सरकारी पैसे का कर रहे है गोलम माला ।
0
Report