Back
बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, जानें कैसे!
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-07-2025
SLUG - ACCIDENT_AVERTED
A.INTRO - जहानाबाद में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब एसएसबी के 40 जवानों से भरी एक बस ओवरहीट होकर तेज रफ्तार के साथ अनियंत्रित हो गई। गनीमत रही कि बस चालक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से सभी जवानों की जान बच गई। घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवनन गांव के समीप एनएच-22 की है। दरअसल बस गया से दरभंगा के लिए रवाना हुई थी और उसमें 40 एसएसबी के जवान सवार थे। रास्ते में अचानक बस का इंजन ओवरहीट हो गया और इंजन से धुंआ निकलने के साथ साथ वह तेज गति में अनियंत्रित हो गई। घटना के समय बस चालक ने बड़ी समझदारी से काम लेते हुए वाहन के मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर किसी तरह नियंत्रण कर बस को रोकने में सफलता पाई। ड्राइवर पप्पू सिंह ने बताया कि अचानक गाड़ी तेज रफ्तार से भागने लगी,ब्रेक लगाने के बाद भी गाड़ी नहीं रुक रही थी। जिसके कारण वाहन से उसका नियंत्रण हट गया था। ड्राइवर ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोकने की कोशिश की,जो सफल रही। जिससे वह पलटने या दूसरी गाड़ियों से टकराने से बच गई।घटना के बाद बस में सवार जवानों और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कड़ौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बस को किनारे हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस और 2 किलोमीटर आगे बढ़ती, तो वह एक गहरी खाई या तीखे मोड़ पर पलट सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही कड़ौना थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि बस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटना की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन चालक की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह समस्या गैस लीकेज या इंजन ओवरहीटिंग के कारण हुई है। फिलहाल मकैनिक को बुलाकर जांच की जा रही है।
Byte - पप्पू सिंह,बस चालक
अजीत कुमार,प्रत्यक्षदर्शी
पवन कुमार दास,कड़ौना थानाध्यक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement