
सीतापुर में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव
जनपद सीतापुर के होली नगर में लाडली सरकार द्वारा लड्डू गोपाल और राधा रानी के होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें होली के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं एवं परिवार जनों ने होली का महोत्सव लड्डू गोपाल और राधा रानी के साथ मनाया. इस प्रकार अध्यात्म भक्ति और होली के रंगों का समागम दिखाई दिया. कार्यक्रम का आयोजन जतिन और दिव्या द्वारा कराया गया. जिसमें जिला मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल भी मौजूद रही.
Sitapur- पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Sitapur - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
सीतापुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय वर्मा का शव बाराबंकी जनपद में बरामद हुआ, संजय वर्मा की पत्नी का गांव के ही रहने वाले एक शख्स से अवैध संबंध था. जिसका आए दिन संजय वर्मा विरोध करता था. इसको लेकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की. पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Sitapur - अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत
सीतापुर जिले में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत. दोनों ही मृतक लखीमपुर के रहने वाले थे, दोनों मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, जिसके वजह से दोनों की जान चली गई, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नावां अंबरपुर के पास हुआ हादसा।
Sitapur - शराब के नशे में पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार
सीतापुर जिले में शराब के नशे में अपने पिता की ईंट से कूचकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने शराबी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र का है।
Sitapur: भूमि पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हमला, 22 दबंगों पर मुकदमा दर्ज
सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में भूमि की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद कानूनगो की तहरीर पर पुलिस ने 22 दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Sitapur - सड़क जाम कर उपद्रव करने वाले 11 अभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में बीते दिन शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगाकर बवाल करने वाले 11 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Sitapur - पुलिस पर किया हमला,दरोगा सहित दो सिपाही घायल
सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में मस्जिद का चबूतरा बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद जमकर ईंट पत्थर चले. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दोनों पक्षों ने हमला बोल दिया. जिसमें एक दरोगा दो सिपाही चोटिल हो गए. पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर 21 नामजद और दो दर्जन अज्ञात लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Sitapur- तेजाब फैक्ट्री में लगी भीषण आग,करोड़ों का नुकसान
सीतापुर जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक तेजाब फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने संभावना जताई जा रही है।
Sitapur: 11वीं वाहिनी PAC में राइफल शूटिंग का शुभारंभ
11वीं वाहिनी पीएसी में राइफल शूटिंग का शुभारंभ DM अभिषेक आनंद और चक्रेश SP मिश्रा ने किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने निशाना साधकर अभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल की दक्षता बढ़ाना और प्रशिक्षण को प्रभावी बनाना है।
Sitapur: लहरपुर तहसील दिवस में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं
सीतापुर जिले के लहरपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिए।
Sitapur - सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु और एक घायल
सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ,जिसमें एक अज्ञात वाहन ने दो बाईकों में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Sitapur: खेत से लौट रहे मासूम पर भेड़िए का हमला, ग्रामीणों ने पीटकर उतारा मौत के घाट
सीतापुर जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र में शाम के समय खेत से घर लौट रहे एक मासूम पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भेड़िए को घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों में इस हमले को लेकर दहशत का माहौल है।
Sitapur - दिल्ली और यूपी की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की जीत पर खुशी की लहर
दिल्ली और यूपी की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की जीत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व भाजपा नेता सागर गुप्ता सहित भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया . इस मौके पर शहर के लालबाग चौराहे पर आतिशबाज़ी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
Sitapur: 25 हजार का इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल
सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र में पुलिस की इनामी बदमाश महबूब आलम उर्फ बाला से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि महबूब आलम पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई जारी है।
Sitapur - धर्म परिवर्तन करा रहे ईसाई मिशनरी के 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के सीतापुर में ईसाई मिशनरी के तहत कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव ईसाई मिशनरी के तहत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से बाइबिल सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
Sitapur - एक करोड़ से अधिक कीमत के मादक पदार्थों को पुलिस ने करवाया नष्ट
सीतापुर में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 17 थानों में बरामद की गई मादक पदार्थों को नष्ट कराया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे ।
Sitapur - कांग्रेस सांसद पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज
यूपी के सीतापुर में कांग्रेस सांसद पर एक पीड़िता ने चार साल से शादी का झांसा एवं राजनीतिक सहायता दिलाए जाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में तहरीर दी है. देखिये पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में क्या कहा -
Sitapur - केवाईसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला शातिर गिरफ्तार
सीतापुर में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कब्जे से नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया, बताया जा रहा युवक महमूदाबाद इलाके का रहने वाला है,जो केवाईसी करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए निकाल लेता था।
सीतापुरः उत्तर प्रदेश राज्य महिला की सदस्या ने महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई
आज सदर तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर जनसुनवाई किया। इसके बाद महिला अस्पताल सहित जिला जेल का निरीक्षण भी किया।
Sitapur- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ वैदेही वाटिका मै जोरदार स्वागत
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर का वैदेही वाटिका पर जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
Sitapur - प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान, महिला की मृत्यु पर हंगामा
सीतापुर में प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मृत्यु .परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा . खैराबाद थाना क्षेत्र का है मामला।
Sitapur - नहरों की टेल तक नहीं हुई सफाई , किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिला पानी
आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के द्वारा रामकोट रजबहा से निकली हुई, रस्यौरा माईनरो सहित कई माइनर की टेल तक सफाई नहीं हुई है. जिसके चलते किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल पा रहा है. किसान की फसलें पानी के बगैर बेकार होती जा रही हैं . लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Sitapur - दो शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर में शहर कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ हुई पर्स लूट का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है ,जिनके कब्जे से पुलिस ने नगदी और लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है।
सीतापुर-विधूड़ी को बर्खास्त किए जाने की मांग
Sitapur - चोरी की घटना का खुलासा,शातिर चोर गिरफ्तार
थानगांव थाना क्षेत्र में पुजारी के घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ,पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने सोने -चांदी के जेवरात सहित नगदी बरामद की है।