Sitapur- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ वैदेही वाटिका मै जोरदार स्वागत
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर का वैदेही वाटिका पर जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
Sitapur - प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान, महिला की मृत्यु पर हंगामा
सीतापुर में प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मृत्यु .परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा . खैराबाद थाना क्षेत्र का है मामला।
Sitapur - नहरों की टेल तक नहीं हुई सफाई , किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिला पानी
आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के द्वारा रामकोट रजबहा से निकली हुई, रस्यौरा माईनरो सहित कई माइनर की टेल तक सफाई नहीं हुई है. जिसके चलते किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल पा रहा है. किसान की फसलें पानी के बगैर बेकार होती जा रही हैं . लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Sitapur - दो शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर में शहर कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ हुई पर्स लूट का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है ,जिनके कब्जे से पुलिस ने नगदी और लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है।
सीतापुर-विधूड़ी को बर्खास्त किए जाने की मांग
Sitapur - चोरी की घटना का खुलासा,शातिर चोर गिरफ्तार
थानगांव थाना क्षेत्र में पुजारी के घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ,पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने सोने -चांदी के जेवरात सहित नगदी बरामद की है।
सीतापुरः नगर विकास राज्य मंत्री ने दुर्गापुरवा में नेत्र शिविर का किया शुभारंभ
नगर विकास राज्य मंत्री हेमनाथ पुरवा ने धर्मशाला दुर्गापुरवा में नेत्र शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे।
सीतापुर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर पुराने सीतापुर में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। जिसमें प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटवाया। बताया जा रहा है कि पहले प्रशासन ने पहले नोटिस देकर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था , लेकिन अवैध अतिक्रमणकारियों ने नहीं हटाया था . जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की।
सीतापुरः साईं बाबा की निकाली गई पालकी यात्रा, भक्तों ने फूल बरसाकर पालकी का किया स्वागत
सीतापुर के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर से हर साल की भांति इस साल भी भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। साईं बाबा के भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से पालकी यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी जहां भक्तों ने फूल बरसाकर पालकी का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की धुन और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और सुख-समृद्धि की कामना की।
Sitapur: ईसाई मिशनरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप, पांच गिरफ्तार
तंबौर थाना क्षेत्र के दुबई गांव में ईसाई मिशनरी द्वारा हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Sitapur -अटल जी की जयंती पर प्रदर्शित डाक्यूमेंट्री का सजीव प्रसारण
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी सीतापुर पहुंची और जीआईसी में बड़े पर्दे पर अटल जी पर प्रदर्शित डाक्यूमेंट्री का सजीव प्रसारण देखा।
Sitapur - महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंची जिला महिला अस्पताल
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सीतापुर पहुंचकर जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और महिला अस्पताल में अपर्णा यादव ने बेबी किट का भी वितरण किया।
सीतापुर-थाना खैराबाद पर आबकारी अभियोगों के माल नष्ट किये गये।
सीतापुरः यूपी लोकसेवा आयोग की परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने कॉलेजों का किया निरीक्षण
सीतापुर में डीएम अभिषेक आनन्द और एसपी चक्रेश मिश्रा ने शहर के विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण किया। यूपी लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं को सकुशल संपन्न करने के दिशा निर्देश दिए।
सीतापुरः मछरेहटा के प्राथमिक विद्यालय बघौना में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक संपन्न
विकासखंड मछरेहटा के प्राथमिक विद्यालय बघौना में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि राजकुमार दीक्षित के द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
सीतापुरः गोमती नदी के किनारे एक महिला और एक पुरुष का मिला शव, जांच में जुटी है पुलिस
नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे एक महिला और एक पुुरुष का शव मिला है। दोनों की उम्र 50 साल के इर्द-गिर्द बतायी जा रही है। दोनों शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है।
Sitapur -सीटीईटी परीक्षा की तैयारी पूर्ण,दस केंद्रों पर आज हो रही है परीक्षा
दो पालियों में कराई जा रही है परीक्षा,करीब चार हजार अभ्यर्थी दे रहे है परीक्षा। सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किये गए है।
सीतापुरः धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने की छापेमारी, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिधौली थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद अलग-अलग जिलों के रहने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Sitapur - ठंड को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
बढ़ते हुए ठंड को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट हो चूका है। ADM ने देर रात रैन बसेरों और अलाव का निरिक्षण किया और रैन बसेरों में ठहरने वालों से की बातें की और उनसे उनका हाल भी जाना। निरिक्षण नगर पालिका सदर क्षेत्र में हुआ।