
दतिया में किसान पर बदमाशों ने की फायरिंग
दतिया में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर बैठे किसान पर फायरिंग कर दी. किसान विशंभर गुर्जर अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, गोली किसान के पैर में जाकर लगी. जानकारी के अनुसार किसान विशंभर गुर्जर मूलत: डबरा का निवासी है. दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ररुआ छीकाऊ गांव की घटना है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
Datia - केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीतांबरा मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना
माननीय महोदया श्रीमती अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भारत सरकार (स्टेट गेस्ट) ने दतिया पहुँचकर पीताम्बरा माई के दर्शन एवं पूजा अर्चना की।
मध्य प्रदेश के दतिया में साले ने अपने जीजा पर तानी बंदूक, वीडियो वायरल
दतिया जिले के ग्राम रामपुर खुर्द में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया की साले ने अपने जीजा पर बंदूक तान दी. मारपीट और कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में साला बंदूक तने हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस के अनुसार दीपक राजपूत की शादी डेढ़ साल पहले भगुवापुर निवासी युवती से हुई थी. पारिवारिक विवाद के चलते युवती अपने माईके रह रही थी. परिजन ससुराल छोड़ने आए तो ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती को रखने से इनकार कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. भगुवतपुर थाना पुलिस ने बंदूक जप्त कर लाइसेंस जारी मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर मामला दर्ज कर दिया है।
दतिया पुलिस विभाग के द्वारा निकाली गई बाइक तिरंगा यात्रा
भारत इस बार आजादी की 78 वी वर्षगांठ मना रहा है, जिसकी तैयारी में पूरा भारत वर्ष जुटा हुआ है भारत की सीमाओं पर जूटे देश के वीर सेनानियों से लेकर पुलिस कर्मचारी भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। मध्य प्रदेश के दतिया में पुलिस विभाग के द्वारा 15 अगस्त की तैयारी को लेकर पुलिस विभाग एवं आम नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। दतिया पुलिस विभाग के द्वारा आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से बाइक रैली तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
दतिया में मीडिया कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली
दतिया में मीडिया कर्मियों ने तिरंगा रैली निकाली। पीताम्बरा पीठ से शुरू हुई रैली राजगढ़ चौराहा, गोविन्द गंज, टाउन हॉल होते हुए किला चौक पहुँची। वहां से तिगेलिया होकर वापस पीतांबरा पीठ लौटी। डीजे पर देशभक्ति गीत बजे और पत्रकारों ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगाए। रैली देखकर शहरवासियों में भी देशप्रेम की भावना जागृत हुई।