Back
Sangam Kushwaha
Datia475661blurImage

Datia - केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीतांबरा मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना

Sangam KushwahaSangam KushwahaMay 04, 2025 14:42:43
Datia, Madhya Pradesh:

माननीय महोदया श्रीमती अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भारत सरकार (स्टेट गेस्ट) ने दतिया पहुँचकर पीताम्बरा माई के दर्शन एवं पूजा अर्चना की।

0
Report
Datia475661blurImage

मध्य प्रदेश के दतिया में साले ने अपने जीजा पर तानी बंदूक, वीडियो वायरल

Sangam KushwahaSangam KushwahaApr 30, 2025 08:29:03
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के ग्राम रामपुर खुर्द में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया की साले ने अपने जीजा पर बंदूक तान दी. मारपीट और कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में साला बंदूक तने हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस के अनुसार दीपक राजपूत की शादी डेढ़ साल पहले भगुवापुर निवासी युवती से हुई थी. पारिवारिक विवाद के चलते युवती अपने माईके रह रही थी. परिजन ससुराल छोड़ने आए तो ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती को रखने से इनकार कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. भगुवतपुर थाना पुलिस ने बंदूक जप्त कर लाइसेंस जारी मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर मामला दर्ज कर दिया है।  

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया पुलिस विभाग के द्वारा निकाली गई बाइक तिरंगा यात्रा

Sangam KushwahaSangam KushwahaAug 12, 2024 11:48:30
Datia, Madhya Pradesh:

भारत इस बार आजादी की 78 वी वर्षगांठ मना रहा है, जिसकी तैयारी में पूरा भारत वर्ष जुटा हुआ है भारत की सीमाओं पर जूटे देश के वीर सेनानियों से लेकर पुलिस कर्मचारी भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। मध्य प्रदेश के दतिया में पुलिस विभाग के द्वारा 15 अगस्त की तैयारी को लेकर पुलिस विभाग एवं आम नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। दतिया पुलिस विभाग के द्वारा आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से बाइक रैली तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में मीडिया कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली

Sangam KushwahaSangam KushwahaAug 11, 2024 14:51:01
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया में मीडिया कर्मियों ने तिरंगा रैली निकाली। पीताम्बरा पीठ से शुरू हुई रैली राजगढ़ चौराहा, गोविन्द गंज, टाउन हॉल होते हुए किला चौक पहुँची। वहां से तिगेलिया होकर वापस पीतांबरा पीठ लौटी। डीजे पर देशभक्ति गीत बजे और पत्रकारों ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगाए। रैली देखकर शहरवासियों में भी देशप्रेम की भावना जागृत हुई।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में वाइन ट्री फिल्म प्रोडक्शन ने नई शॉर्ट फिल्म 'रिटायरमेंट' का ट्रेलर रिलीज किया

Sangam KushwahaSangam KushwahaAug 08, 2024 11:17:18
Datia, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के दतिया में वाइन ट्री फिल्म प्रोडक्शन ने अपनी नई शॉर्ट फिल्म 'रिटायरमेंट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया। इस फिल्म में दतिया के चार कलाकार प्रवीण सिंह, सिद्धार्थ भट्ट, आशीष और आकाश श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत और निर्देशन आकाश विकास ने किया है जो फिल्म को एक विशेष स्पर्श प्रदान करते हैं। 'रिटायरमेंट' की शूटिंग दतिया की ग्वालियर रोड स्थित चाट चुला कैफे में की गई है।

0
Report