Back
क्या मुसलमानों का हिंदू नाम से होटल चलाना आस्था है? जानें नरेश टिकैत का जवाब!
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
ये नेसनल का इनपुट है
* * *For 8pm Show नरेश टिकैत ने कहा कि अगर कोई मुसलमान हिंदुओं का नाम रखकर होटल चला रहा है तो यह तो हिंदुओं के प्रति आस्था ही है। यह तो लोगों की अपनी अलग-अलग सोच है खाने में थूकते हैं ऐसी मानसिकता तो किसी की नहीं हो सकती.*
* मुजफ्फरनगर से हिंदुओं के Vox-Pop करवा दें- सवाल ये पूछें कि क्या मुस्लिमों का हिंदू नाम से ढाबा चलना उनकी हिंदू धर्म में आस्था है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में सावन मास और मुहर्रम के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसडीएम मनोज पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम 6 बजे कांवड़ यात्रा और ताजिया जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया। प्रशासन का उद्देश्य है कि कांवड़ियों और ताजियेदारों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।
एसडीएम ने बताया कि शहर के दो प्रमुख गंगा घाट दादरी घाट और चीतनाथ घाट पर विशेष रूप से सावन की रातों में भारी भीड़ रहती है। इसलिए इन घाटों की सुरक्षा, बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था ।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के ताजपुर डेहमा क्षेत्र के पतार गांव के पास शुक्रवार की दोपहर 3 बजे ट्रेन की चपेट में आकर एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव निवासी निरंजन राजभर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक निरंजन भोजन लेकर काम पर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुल्लहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि निरंजन तीन भाइयों में सबसे छोटा था ।
0
Share
Report
स्वामी सहजानंद सरस्वती के पैतृक गांव देवा में स्कूल मैदान को ट्रैक्टर से जोतने पर ग्रामीणों का हंगाम
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात दबंगों द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के मैदान को शुक्रवार की शाम 4 बजे ट्रैक्टर से जोत दिया गया। ये वही ऐतिहासिक मैदान है जो स्वामी सहजानंद सरस्वती के पैतृक स्थल पर स्थित है और वर्षों से ग्रामीणों के लिए खेलकूद, मॉर्निंग वॉक और स्वास्थ्य लाभ का केंद्र रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध स्वरूप सांकेतिक प्रदर्शन किया।
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
दो ताजियेदारो के बीच ताजियों को लेकर हुई मारपीट में 7 घायल, पुलिस ने 6 को लिया हिरासत में, मारपीट का वीडियो वायरल।
Anchor :- जनपद आज़मगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत ताजिया जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में ईंट पत्थर तथा लाठी डंडे से मारपीट की गई है। जिसमें 7 लोग घायल हो गये, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर 6 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है।
V.O. :- आज़मगढ़ जिले के जहानगंज क्षेत्र के बुझई गांव में दो ताज़ियेदारो में ताजिये को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर एक पत्थर चलाएं तथा लाठी डंडे से भी भाँजने का प्रयास किया। उस घटना के दौरान एक पक्ष के तीन लोग व दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गये। पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम की और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर 6 लोगो को हिरासत में लिया तथा विधिक कार्रवाई में जुटी।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
Share
Report
Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है तो वही क्वारी नदी के उफान में बाइक सवार दो लोग फंसे, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान, अगरा थाना क्षेत्र के लारदेह गांव की पुलिया के ऊपर से बह रही क्वारी नदी
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
* *अमरपाटन सिविल अस्पताल में झाड़फूंक: अंधविश्वास की चपेट में इलाज*
सिविल अस्पताल जैसे आधुनिक चिकित्सा संस्थानों में अंधविश्वास की घटनाएं अब भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मैहर जिले के अमरपाटन सिविल अस्पताल में सामने आया, जहाँ एक बीमार युवती के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल तो लाए, लेकिन उपचार की जगह झाड़फूंक करवाने लगे।
बताया जा रहा है कि युवती सुआ ग्राम की निवासी थी और कुछ समय से बीमार चल रही थी। जब ठीक होने के कोई लक्षण नजर नहीं आए, तो परिजनों ने विज्ञान और चिकित्सा की बजाय अंधविश्वास का सहारा लेना शुरू कर दिया। अस्पताल परिसर के अंदर ही ओझा-सोखा को बुलाया गया और युवती पर झाड़फूंक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
यह घटना अस्पताल परिसर के भीतर होने के कारण न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल भी खड़े करता है। सिविल अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह के अंधविश्वास का प्रवेश चिंताजनक है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, सुरक्षा व्यवस्था की कमी और जागरूकता के अभाव के चलते ऐसी घटनाओं को रोका नहीं जा सका।
बाईट - बाबा झाड़फूंक वाला ।
बाईट - अब्दुल सलीम विधायक प्रतिनिधि स्वस्थ विभाग ।
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*मुहर्रम पर मानवता का संदेश, गुमला में मुस्लिम समुदाय ने मरीजों को बांटे फल, गरीबों के लिए लगाया भंडारा*
गुमला – मुहर्रम के पावन अवसर पर गुमला के मुस्लिम समुदाय ने आपसी भाईचारे और सेवा भावना का परिचय देते हुए एक मानवता भरा कार्य किया।
आज शुक्रवार को सदर अस्पताल, गुमला में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया गया, ताकि इस मौके पर उन्हें भी सुकून और स्नेह का अनुभव हो सके।
वहीं दूसरी ओर, गुमला बाजार के समीप गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को मुफ़्त भोजन कराया गया।
इस पुनीत कार्य से यह संदेश दिया गया कि मुहर्रम केवल मातम नहीं, बल्कि इंसानियत, सेवा और सह-अस्तित्व का भी प्रतीक है।
वाइट - मोहम्मद राबानी
0
Share
Report
Jind, Haryana:
उसकै तो 5 हजार वोट भी नी आणी थी'', जेपी ने दुष्यंत की हार पर छिड़का नमक
भाजपा को वोट देने वाले आज परेशान-----जेपी
जेजेपी, इनेलो भाजपा की बैशाखी-----जेपी
भाजपा अपने वायदों से मुकरी
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर - हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह उचाना पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुन उनके समाधान को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की। सांसद ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में उचाना हलका आता है। सांसद होने के बाद ये मेरा फर्ज बनता हॅूं कि लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करूं। हर महीने वो उचाना में आकर लोगों की समस्याओं को सुनते है।
वीओ - पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि गरीब का भला भाजपा नहीं कर सकती है। ये बेर को भी अंगूर कहते है ये दुर्भाग्य हमारा है कि हमारे लोग उन पर विश्वास करते है। जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिए थे वो भी परेशान है। चुनाव से पहले राशन कार्ड बनाए दिए लेकिन चुनाव के बाद राशन कार्ड काट दिए गरीब को अमीर बना दिया। भाजपा ने पेंशन काट दी, राशन कार्ड काट दिए, सरसों के तेल के दाम बढ़ा दिए, बिजली के दाम बढ़ा दिए, रोजमर्रा के सामान के भाव बढ़ा दिए। अर्थ व्यवस्था देश की खराब है। प्रदेश की अर्थ व्यवस्था ठीक होती तो एचआरडीएफ की ग्रांट गांव में आती। जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे केंद्र में यूपीए सरकार थी। हर छठी महीने एचआरडी एफ की किस्त आती थी। जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे कांग्रेस के राज में मैं हिसार लोकसभा से सांसद था तो एक-एक गांव में एक-एक करोड़ रुपए उचाना हलके में आता था। भाजपा का राज आया कांग्रेस के जाने के बाद 2014 से लेकर आज तक कुछ नहीं मिला। भाजपा राज में भ्रष्टाचार इस कदर है कि पंचायतों के अंदर जो प्रदेश, केंद्र सरकार का फंड आता है उस पर भी कमिशन लिया जाता है।
वीओ - जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वायदों से मुकरी है। 300 यूनिट बिजली की बात भाजपा के घोषणा पत्र में है, 500 रुपए में गैस सिलेंडर कहा था वो क्या मिला। ये झूठे लोग है इनकी चर्चा करने का कोई फायदा नहीं है। विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं ने भ्रमित होकर भाजपा को वोट डाले। दो पार्टी है जो भाजपा की बैशाखी है। एक इनेलो, एक जेजेपी है। एक देश एक चुनाव कांग्रेस को ऑल पार्टी मीटिंग में नहीं बुलाया। इन दोनों पार्टियों को बुला लिया क्योंकि भाजपा को पता था कि दोनों हां करेंगे। जो भाजपा कहेगी वो ये करेंगे। दोनों पार्टियों एवं इस परिवार ने जनता को भ्रमित करके भाजपा को सत्ता में लाने का काम किया।
वीओ - सांसद ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को पांच हजार वोट भी नहीं मिलने थे लेकिन वो दो हजार वोट अधिक ले गया। भूपेंद्र हुड्डा परिवार की चौथी पीढ़ी है। दीपेंद्र हुड्डा पड़दादा मातूराम अंग्रेजों से लड़े, दादा चौ. रणबीर सिंह देश की आठ-आठ अलग-अलग जेलों में रहे। सात हाऊस के वो सदस्य रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने देश, प्रदेश की सेवा की है। उचाना में खुले मंच से दुष्यंत ने कहा था कि भाजपा का साथ नहीं देंगे किसने साथ दिया है ये सबको पता है। अब ये इलाका इन पर विश्वास नहीं करेगा।
बाइट - हिसार सांसद जयप्रकाश
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
अखिलेश यादव के कार्यक्रम में बुजुर्ग सपा विधायक आलम बदी का अपमान, माल्यार्पण के दौरान सांसद व विधायक ने किनारे धकेला, वीडियो वायरल।
Anchor :- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल समाजवादी पार्टी के कार्यालय और अपने आवास का उद्घाटन किया तथा इसका नाम पीडीए भवन रखा। उस अवसर पर उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सरकार में किये गये कार्यों की याद दिलाए, तो यह भी कहा कि अगर सरकार बनेगी तो सरकार किन-किन मुद्दों को प्राथमिकता देगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक बड़ी माला के जरिए अखिलेश यादव का स्वागत किया गया।
V.O. :- इस स्वागत के दौरान पार्टी के पदाधिकारी, सांसद व विधायक अपनी जगह बनाना चाहते थे। मंच पर सांसद धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े 92 वर्षीय वरिष्ठ मुस्लिम विधायक भी मौजूद थे। उनकी भी इच्छा रही होगी की अन्य पदाधिकारी, विधायकों की तरह वह भी माल्यार्पण का हिस्सा बने। लेकिन मंच पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर कई बार निजामाबाद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके बुजुर्ग विधायक आलम बदी आदमी जो मंच पर धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े थे। उनको धर्मेंद्र यादव ने आगे नहीं आने दिया इसके बाद भी आलम बदी आजमी आगे बढ़ाने की कोशिश करने लगे लेकिन उनके बगल में ही खड़े अतरौलिया के विधायक संग्राम यादव ने उन्हें किनारे ढकेल दिया और बाद में किसी कार्यकर्ता ने उन्हें बिल्कुल पीछे धकेल दिया। यह पूरी घटना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने मंच पर घटित हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वरिष्ठ मुस्लिम नेता की समाजवादी पार्टी के मंच पर हुई उपेक्षा के चलते मुसलमान की समाजवादी पार्टी में स्थिति और मुसलमान के प्रति समाजवादी पार्टी के रवैया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। पहले भी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाता रहा है कि पार्टी मुसलमान को अब तरजीह देने के मूड में नहीं है।
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 बच्चियां झुलसी एक की इलाज के दौरान मौत ,5 घायल जिला अस्पताल में भर्ती
बगीचे में आम बिनने गई थी सभी बच्चियां
डेढ़ साल से 12 साल तक बच्चियों की बताई जा रही उम्र
हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
ललौली थाना क्षेत्र के परेठी गांव का मामला
बाइट- परिजन
0
Share
Report