Back
UP News: अधूरी सड़क पर टोल टैक्स वसूली के खिलाफ शाहपुर के ग्रामीणों का विरोध, सरकार को भेजा ज्ञापन
Patouwapura, Madhya Pradesh
शाहपुर के ग्रामीणों ने बैतूल से इटारसी तक बन रहे नेशनल हाईवे पर अधूरे काम के बावजूद टोल टैक्स वसूले जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जिससे रोज जाम लगता है और लोगों को परेशानी होती है। फिर भी टोल टैक्स लिया जा रहा है जो जनता के साथ अन्याय है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा है। उन्होंने मांग की है कि जब तक सड़क पूरी नहीं बन जाती, तब तक स्थानीय लोगों से टोल टैक्स न लिया जाए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 05:31:14Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : 4 दिन पहले पवन ऊर्जा संयंत्र से केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में 4 दिन पहले पवन ऊर्जा संयंत्र से केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वारदात में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
धमोतर थाना अधिकारी घीसूलाल ने बताया कि 14 जुलाई को प्रतापगढ़ के हाउसिंग बोर्ड निवासी हरीश मेघवाल ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह अन्नपूर्णा सिक्योरिटी सर्विस का सिक्योरिटी इंचार्ज है और क्षेत्र में लगे पवन ऊर्जा संयंत्रों की देखरेख करते हैं। बीती रात उन्हें सूचना मिली कि चुना घाटी के पास लगे पवन ऊर्जा संयंत्र में कुछ अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से घुस गए हैं और पंखे का गेट तोड़कर अंदर चले गए हैं। इस पर वह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पंखे के अंदर मौजूद दो व्यक्ति मौके से भाग निकले, उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कॉपर की तीन केबल कटी हुई थी जिसे वह अपने साथ ले गए।मौके पर एक बोलेरो लावारिस हालत में पड़ी थी। पुलिस ने जांच के बाद बोलेरो को जप्त कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की ।मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर आज शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी संतोष निनामा और धमोतर के जितेंद्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल किया।संतोष निनामा ने बताया कि वह 13 जुलाई की रात में बोलेरो चला कर अपने साथी जितेंद्र के साथ चुना घाटी गया था और वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 05:30:31Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_PULIYA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बड़ीलांक की पुलिया बनी किसानों की मुसीबत, हर साल जलभराव से बर्बाद होती है फसल
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बड़ीलांक में मुख्य सड़क पर बनी पुलिया ग्रामीणों और किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यह पुलिया वर्षों पुरानी और संकरी है, जिसकी वजह से बरसात के दिनों में पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाती। परिणामस्वरूप पानी आसपास के खेतों में भर जाता है और हर साल किसानों की फसल तबाह हो जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया की चौड़ाई बहुत कम है, जिससे अधिक पानी के बहाव के समय वह ओवरफ्लो हो जाती है और खेतों में पानी घुस जाता है। इससे ना केवल फसलों को नुकसान होता है, बल्कि ग्रामीणों की रोजमर्रा की आवाजाही भी बाधित हो जाती है। ग्रामीण कालूलाल मीणा, अंबालाल मीणा, मांगीलाल मीणा और धनराज मीणा ने बताया कि इस समस्या को कई बार प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिया को बड़ा और ऊंचा बनाया जाए तो पानी की निकासी सुचारु हो सकती है और खेतों को जलभराव से बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करनी पड़ती है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुलिया का पुनर्निर्माण कर इसे चौड़ा और मजबूत बनाया जाए, ताकि बारिश के समय फसल और जान-माल की हानि रोकी जा सके।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 05:30:19Kota, Rajasthan:
KOTA
कनवास थाना क्षेत्र के आंवा में जहरीले कीड़े के काटने से युवक की हालत गंभीर,
देर रात को खेत पर बने घर पर सोते समय युवक को जहरीले कीड़े ने काटा,
परिजनों को सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे,
ICU वार्ड में इलाज जारी है, युवक साकेत मीणा की स्थिति गंभीर बनी हुई,
परिजनों का कहना 4 बहनों में घर का इकलौता चिराग,
एंकर - कनवास थाना क्षेत्र के आंवा गांव में देर रात खेत पर बने मकान पर सोते समय 16 वर्षीय युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर उसकी आईसीयू में इलाज जारी है साथ ही डॉक्टरों का कहना मरीज की गंभीर हालत। समय ज्यादा निकल जाने से पूरे शरीर में फैला जहर। युवक साकेत की मां का कहना परिवार का इकलौता चिराग है बेटा।
बाइट मंजू मीणा मां
0
Share
Report
Inayat Patti, Uttar Pradesh:
प्रयागराज फाफामऊ शांतिपुरम मैं भ्रमण को आए विधायक हर्षवर्धन का बीजेपी के पार्षद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत बता दे की हर वर्ष सावन के महीने में शहर उत्तरी विधायक के द्वारा भगवान भोले नाथ जी वा बजरंग बलि का सुंदर कांड पाठ का आयोजन कहीं न कहीं हर क्षेत्र में किया जाता रहा है इस बार भी शांतिपुरम सेक्टर डी में भगवान शिव के मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है इससे को लेकर शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन ने एक दिन पहले क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुंदरकांड पाठ का निमंत्रण तथा वहां के स्थानीय लोगों की समस्या भी सुने साथ में मौजूद शांतिपुरम पार्षद सुरेंद्र यादव विधायक प्रतिनिधि अरुण शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के मंडल
महामंत्री सोनू जायसवाल फाफामऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल पूर्व पार्षद रामकुमार यादव हरीश चंद
8
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 19, 2025 05:05:02Mumbai, Maharashtra:
date/-19.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-*मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि लग्जरी कार से भरी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद दो तस्कर गिरफ्तार ।*
v/o- जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से महिंद्रा *xuv 5oo* कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर मे जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास, (थाना-आरा मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर) में एक उजाले की रंग के महिंद्रा xuv 5oo कार की जाँच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कार पर निबंधन संख्या-BR22P-3811 अंकित पाया गया। कार के चालक शेखर कुमार -न्यू शीतल टोला आरा, थाना- आर नवादा, जिला-भोजपुर, बिहार, के साथ एक और व्यक्ति अभिषेक कुमार राय ,राजापुर, थाना- सिमरी, जिला-बक्सर, बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। जप्त उक्त वाहन से *Royal Stage Whisky 750 ml का पीस, Royal Stage Whisky 375 m का पीस, 8 PM Special Whisky 180 ml का 480 पीस, 8 PM Special Whisky 375 ml का 48 पीस एवं Kingfisher extr strong Bear 500 ml का 240 पीस, जो की 1104 पीस मे कुल 386.400* लीटर होता है। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 05 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजकुमार राजा, एवं सहायक अवर निरीक्षक श्री रवि कुमार,के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे।
भोजपुर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बाइट/-रजनीश(सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग भोजपुर)
बाइट/-शराब तस्कर
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 19, 2025 05:04:43Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां कल अमझोर थाना क्षेत्र के जागोडीह में एक व्यक्ति की मारपीट में हुई हत्या के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया। बता दे की एक सरकारी जमीन पर कटहल का पौधा लगाने को लेकर अपने ही गोतिया के लोगों के साथ विवाद होने पर मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में वीरेंद्र सिंह नामक कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आरोपी अर्जुन सिंह तथा आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोनों पिता-पुत्र हैं। सरकारी जमीन पर पौधा लगाने को लेकर यह लोग आपस मे भीर गए थे। जिसमें गंभीर चोट लग जाने के कारण वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 19, 2025 05:02:57Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur
informat-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
एंकर -मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर पिछले 24 घंटे में 4 इंच बारिश दर्ज की गई लगातार बारिश के चलते उपखंड क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया बारिश के चलते जहां बनास नदी में उफान के कारण ओलवाड़ा बनास नदी की रपट पर करीब 2 फीट पानी की चादर चलने से ओलवाड़ा सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया। वही उपखंड मुख्यालय के समीप निगोह नदी की पुलिया पर पानी आने से मलारना स्टेशन जाने वाले हल्के वाहनों को बंद कर दिया गया हालांकि दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। इसी तरह मोरेल नदी में भी लगातार उफान चल रहा है जिसके चलते मायापुर डूंगरी, टापरी गुजरान और भाई-भाई की ढाणी का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया। उधर उपखंड के करेल गांव में पानी निकासी का मार्ग बंद होने से बरसाती पानी मकानों में घुस गया जिसके चलते मकानों में करीब 2 फीट से अधिक पानी भरा होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मकानों में पानी भरने से लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया ग्रामीणों ने प्रशासन से करेल गांव में मकानों में भर पानी के निकासी की मांग की।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 05:02:48Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_ATIKRAMAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : धमोतर दरवाजे के बाहर नगर परिषद की कार्रवाई, अवैध गुमटियां हटाईं, रास्ता हुआ सुचारू
एंकर/इंट्रो : नगर परिषद प्रतापगढ़ ने सुबह शहर के धमोतर दरवाजे के बाहर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। आयुक्त महोदय के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सड़क किनारे अवैध रूप से रखी गई मटकियां और गुमटियों को हटाया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल चनाल के नेतृत्व में परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम ने पाया कि गुमटियों व मटकियों के कारण रास्ता संकरा हो गया था, जिससे आए दिन वाहन जाम में फंसे रहते थे और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कार्रवाई के दौरान जब्त की गई गुमटियों को नगर परिषद कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। परिषद की इस सख्ती के बाद आम रास्ता साफ और सुचारू रूप से चलने लायक हो गया, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत महसूस हुई। नगर परिषद की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। परिषद ने आमजन से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने से बचें और नगर को व्यवस्थित रखने में सहयोग करें।
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 19, 2025 05:01:49Pakur, Jharkhand:
सलग - मौत / 19 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के डोमनाबांध गांव में धान रोपाई के दौरान वज्रपात होने से मां-बेटी की मौत हो गयी है...मृतक 45 वर्षीय माँ सोनोती मुर्मू ओर 19 वर्षीय उसकी बेटी सिलबिना सोरेन की मौत हुई है...घटना के बाद गांव में मातम छा गया है...दोनों मां-बेटी अन्य दिनों की तरह आज भी गांव से बाहर अपने खेत में धान रोपाई का काम कर रही थी...इसी दौरान बिजली की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी...बारिश के साथ बिजली कड़कते हुए सोनोती मुर्मू के ऊपर वज्रपात हो गया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई... जबकि बेटी सिलबिना सोरेन भी वज्रपात की चपेट में आ गई...जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया...घटना के बाद अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उठाने की कोशिश 'तबतक सोनोती मुर्मू की मौत हो गयी थी, जबकि सिलबिना सोरेन की सास चल रही थी...आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दिया...परिजनो ने दोनों को उठाकर घर लाया गया...गंभीर रूप से जख्मी सिलबिना सोरेन को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया परंतु काफी देर तक एंबुलेंस गांव नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने ज़ख्मी के पूरे शरीर को गोबर से ढक दिया...ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के टोटके से जख्मी का जिंदा रहने का उम्मीद ज्यादा रहता है...एम्बुलेंस गांव पहुंचते ही उसकी ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया...जहां चिकित्सक ने ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया...
1
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 19, 2025 05:01:27Ranchi, Jharkhand:
ररांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत,
निर्माणाधीन भवन से गिरने से एक मजदूर की हुई मौत,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक की पहचान बोकारो के रहने वाले राजेश महतो के रूप में हुई है
बोकारो चंदनक्यारी का रहने वाला है मृतक...
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हादसा,
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा मजदूर,
मजदूर के शरीर में घुसा रॉड, मजदूर की हुई मौत..
रांची एक्सप्रेस रोड में बन रहे शॉपिंग कॉम्पेक्स के बिल्डिंग से
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 05:01:00Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश ,
पार्वती बांध का जलस्तर पहुंचा 223.00मीटर पर ,
बांध के 8 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा क्षेत्र स्थित आँगई पार्वती बांध के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई हैं। बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद बांध लबालब हो गया हैं। शनिवार सुबह पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से लगातार पानी की आवक को बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पार्वती बांध के 8 गेटों को दो - दो फ़ीट खोल दिया हैं । जिसमें से करीब 8803 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता 223.00 मीटर पर पहुंच गया। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 8 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही हैं । सतर्कता की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 05:00:49Jalore, Rajasthan:
जालौर जिले भर में मानसून सक्रिय
जिला मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में कल रात से कहीं हल्की तो कहीं मध्यम रुक रुक कर बारिश का दौर जारी,जालोर भीनमाल,जसवंतपुरा सहित जिले में कल रात से हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने जिले में 24 घंटे में बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया गया था जारी,लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों में फसलों के खराब होने की चिंता
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा- बंद करें पॉलिथीन काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन "
" नीदरलैंड से पधारे विदेशी पर्यटक भी बने स्वच्छता अभियान का हिस्सा "
कांवड़ यात्रा के दौरान, लाखों लोग एक साथ यात्रा करते हैं, और ऐसे में स्वच्छता का महत्व और भी बढ़ जाता है इस संदेश के साथ शनिवार को नमामि गंगे ने श्री काशीविश्वनाथ धाम में स्वच्छता की अलख जगाई । कांवड़ियों एवं नीदरलैंड (हॉलैंड) से पधारे विदेशी पर्यटकों के साथ स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आवाह्न किया कि स्वच्छता बनाए रखने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है । जीवनदायिनी नदियों और शहरों में गंदगी बढ़ाकर पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे सिंगल यूज
10
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 19, 2025 04:35:13Ranchi, Jharkhand:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने झारखंड में प्रतिनियुक्त अर्द्ध सैनिक बलों के विरुद्ध झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का आग्रह किया है।मुख्यमंत्री के इस पत्र के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है।
ग्राफिक्स....
#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
#झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का किया आग्रह
#झारखंड में प्रतिनियुक्त अर्द्ध सैनिक बलों के विरुद्ध है बकाया
#मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार नक्सल विरोधी अभियान में पूरी तत्परता से काम कर रही है
#अब तक राज्य में 400 लोग शहीद हो चुके हैं
#नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है और सहकारी संघवाद के सिद्धांत के तहत इस राशि को माफ किया जाना चाहिए... सीएम
मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी के बाद सियासत गर्म है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर केंद्र से झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार नक्सल विरोधी अभियान में पूरी तत्परता से काम कर रही है और अब तक राज्य में 400 लोग शहीद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है और सहकारी संघवाद के सिद्धांत के तहत इस राशि को माफ किया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी राशि की अदायगी करने से झारखंड पर वित्तीय बोझ काफी बढ़ जाएगा और इससे जन कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होंगी।उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास और जन कल्याणकारी योजना के सफल संचालन की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की भी बनती है।मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह झारखंड के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने में सहयोग करे और इस राशि को माफ करे। उन्होंने कहा कि इससे झारखंड की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और राज्य सरकार को जन कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने में मदद मिलेगी।
text
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अर्धसैनिकों के बकाए का डिमांड केंद्र की तरफ से आ रहा है,पैसे मांगे जा रहे हैं।और ये पैसे वो हैं जो सीआरपीएफ के मूवमेंट में खर्च होते हैं।jmm प्रवक्ता ने कहा कि क्या नक्सलवाद और उग्रवाद के खात्मे की जिम्मेदारी सिर्फ राज्यों की नहीं होती है इसमें केंद्र की जवाबदेही है।वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र के पास हमारा 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया है उसपर सकारात्मक पहल नहीं हो रही लेकिन 13 हजार करोड़ के बकाए को लेकर डिमांड चिट्ठी भेजना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि अभी झारखंड कई संकट से जूझ रहा है और यह पैसे राज्य में आर्थिक संकट को बढ़ावा देगा इसीलिए केंद्र सरकार से आग्रह है इस बकाया राशि को माफ किया जाना चाहिए।
बाइट....मनोज पांडेय,jmm,प्रवक्ता
मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी के बाद सूबे में राजनीति शुरू हो गई।भारतीय जनता पार्टी ने पहले तो कहां की केंद्र सरकार हमेशा झारखंड को खास महत्व देती है इसीलिए अगर कोई मामला है तो सरकार के साथ बातचीत के बाद हल निकल सकता है लेकिन फिर उन्होंने वह मुद्दा छेड़ दिया जो कांग्रेस को नागवार गुजरी। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने यह कह दिया कि मुख्यमंत्री को एक लाख 36 हजार करोड़ का रट भी छोड़ना चाहिए।
बाइट...प्रतुल शहदेव,बीजेपी
कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ हमारा बकाया केंद्र सरकार नहीं दे रही है और आर्थिक संकट के बावजूद राज्य सरकार अपने संसाधनों से विकास योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। नक्सल उन्मूलन की दिशा में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। अगर केंद्र सरकार का सहयोग रहा है तो यह अच्छी पहल है लेकिन हमें यह लगता है कि केंद्र की सरकार को यह राशि माफ कर देनी चाहिए। क्योंकि ऐसा नहीं होने से वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
बाइट...राकेश सिन्हा,कांग्रेस
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
6
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 19, 2025 04:35:01Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,बाइट
साइबर अपराधी धार्मिक स्थलों में धर्मशाला या होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. फिर चाहे वह अयोध्या हो या उज्जैन. धर्मशालाओं नाम पर ठगों ने कई लोगों से पैसे ऐंठे हैं. थाना पुलिस के द्वारा एक ऐसे साइबर ठग गिरफ्तार किया है. जो धार्मिक और दार्शनिक एवं पर्यटन स्थल पर रूम उपलब्ध करवाने नाम पर लाखों रुपए कि कर चुका है ठगी. थानाधिकारी बने सिंह मीणा ने बताया कि अरबाज खान पुत्र खुर्शीद खान निवासी बारौली थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के द्वारा रूम बुक करने नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था. फर्जी साइट बनाकर उस पर रूम के साथ जिम, आरो प्लांट आदि का फोटो अटैच कर महंगे दामों पर रूम उपलब्ध करवाता था.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ से बताया कि वह दार्शनिक स्थल और पर्यटन स्थल के साथ बड़ी सिटीयों की लोकेशन पर रूम उपलब्ध करवाने के विज्ञापन डालता था और रूम बुक करने पर छूट भी डालता था. पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल जप्तकिया है.
ऐसे करते ठगी __ पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सैलानी होटल का कमरा बुक कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते है. गूगल पर मिले नंबर हमे कॉल करते 20 कमरे बुक करने के लिए कहते. हम होटल का कर्मचारी बन कर सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन डालने के लिए कहते. पीड़ित अलग-अलग ट्रांजेक्शन में लाखों रुपए विभिन्न यूपीआई आईडी पर डाल देते हैं.
होटलकर्मी बनकर ट्रांसफर कराता था पैसे__
पुलिस ने बताया कि लोगों को विश्वास दिलाने के लिए अरबाज UPI QR कोड से पेमेंट लेता था. जिससे लगता था कि सब कुछ सही है. पैसे मिलने के बाद वह उनसे संपर्क तोड़ देता था. लोगों को न तो बुकिंग मिलती थी और न ही पैसे वापस मिलते थे. पुलिस के मुताबिक लोगों को लुभाने के लिए छूट दे था. जब कोई बुकिंग करने की कोशिश करता, वह होटल का कर्मचारी बनकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लेता था.
बाइट_हिरूलाल ASI गोविंदगढ़ थाना
0
Share
Report