Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pakur816107

पाकुड़ में वज्रपात से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम!

SPSohan Pramanik
Jul 19, 2025 05:01:49
Pakur, Jharkhand
सलग - मौत / 19 JULY एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के डोमनाबांध गांव में धान रोपाई के दौरान वज्रपात होने से मां-बेटी की मौत हो गयी है...मृतक 45 वर्षीय माँ सोनोती मुर्मू ओर 19 वर्षीय उसकी बेटी सिलबिना सोरेन की मौत हुई है...घटना के बाद गांव में मातम छा गया है...दोनों मां-बेटी अन्य दिनों की तरह आज भी गांव से बाहर अपने खेत में धान रोपाई का काम कर रही थी...इसी दौरान बिजली की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी...बारिश के साथ बिजली कड़कते हुए सोनोती मुर्मू के ऊपर वज्रपात हो गया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई... जबकि बेटी सिलबिना सोरेन भी वज्रपात की चपेट में आ गई...जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया...घटना के बाद अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उठाने की कोशिश 'तबतक सोनोती मुर्मू की मौत हो गयी थी, जबकि सिलबिना सोरेन की सास चल रही थी...आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दिया...परिजनो ने दोनों को उठाकर घर लाया गया...गंभीर रूप से जख्मी सिलबिना सोरेन को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया परंतु काफी देर तक एंबुलेंस गांव नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने ज़ख्मी के पूरे शरीर को गोबर से ढक दिया...ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के टोटके से जख्मी का जिंदा रहने का उम्मीद ज्यादा रहता है...एम्बुलेंस गांव पहुंचते ही उसकी ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया...जहां चिकित्सक ने ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया...
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top