Back
नमामि गंगे ने कांवड़ियों संग दिया संदेश- सफाई अपनाओ , बीमारी भगाओ
Varanasi, Uttar Pradesh
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा- बंद करें पॉलिथीन काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन "
" नीदरलैंड से पधारे विदेशी पर्यटक भी बने स्वच्छता अभियान का हिस्सा "
कांवड़ यात्रा के दौरान, लाखों लोग एक साथ यात्रा करते हैं, और ऐसे में स्वच्छता का महत्व और भी बढ़ जाता है इस संदेश के साथ शनिवार को नमामि गंगे ने श्री काशीविश्वनाथ धाम में स्वच्छता की अलख जगाई । कांवड़ियों एवं नीदरलैंड (हॉलैंड) से पधारे विदेशी पर्यटकों के साथ स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आवाह्न किया कि स्वच्छता बनाए रखने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है । जीवनदायिनी नदियों और शहरों में गंदगी बढ़ाकर पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे सिंगल यूज
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPrashant Shukla
FollowJul 19, 2025 12:09:33Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी एन एच 44 की कुरई घाटी में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस घुसी लम्बे ट्रॉला के पीछे, नागपुर से सिवनी की ओर जा रही थी बस ,बस ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर घायल घायलों को भेजा गया अस्पताल पुलिस मामले की जांच में जुटी
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 19, 2025 12:09:17Mirzapur, Uttar Pradesh:
मीरजापुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे तटवर्ती इलाकों में खतरा बना हुआ है। घाट से आरती, स्नान नाव संचालन बंद हो गए ।
- जिले के सदर और चुनार तहसील क्षेत्र के करीब 125 गांव बाढ़ से ज्यादा प्रभावित होते हैं।
- जिले में वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, जबकि आज दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 75.600 मीटर दर्ज किया गया।
- जलस्तर में वृद्धि के कारण तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. लोग धीरे धीरे उचाई पर जा रहे है।
- जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा है और राहत शिविरों की तैयारी शुरू कर दी है।
- गंगा के जलस्तर की निगरानी की जा रही है और स्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 19, 2025 12:09:09Harda, Madhya Pradesh:
स्लग सर्व समाज ने निकाली मौन न्याय रैली
एंकर - हरदा राजपूत छात्रावास परिषर में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरदा सर्वसमाज ने राजपूत छात्रावास से मौन न्याय रैली निकाली और छात्रावास लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने की मांग की
वीओ हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में 12 तारीख पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में आज सर्व समाज ने हरदा जिले बंद करने का आह्वान किया था जिसके कारण आज सम्पूर्ण हरदा बंद रहा इसी दौरान सर्वसमाज ने भी इस बंद का समर्थन किया और समाज के सभी लोगों ने राजपूत समाज के साथ मिलकर राजपूत छात्रावास से एक मौन न्याय रैली लिकाली जिसमे हजारों लोगों ने पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराया रैली में लोगों के हाथों में तख्तियाँ ले रखी थी जिसपर छात्रावास के दोषियों को सजा दो,क्या यही अमृतकाल है,क्या यही जनता का साशन है,क्या कसूर था मासूम बेटी का जैसे स्लोगन लिखे थे रैली छत्रावास से महाराणा चौक,मुख्य मार्ग प्रताप टॉकीज, चांडक चौराहा, घंटाघर होते हुए वापस छत्रावास पहुँची ओर छत्रावास में रैली का समापन किया गया
बाइट 1- अजब सिंह राजपूत संभागीय अध्यक्ष राजपूत परिषद
बाइट 2- नम्रता राजपूत प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय करनी सेना महिला विंग
बाइट 3- जिंदल सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय करणी सेना
wt 04 अर्जून देवडा ,संवाददाता हरदा
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 19, 2025 12:08:55Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-VIJAY REAX
DATE:-19.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे जहां डीएम मिथलेश मिश्र ने बुके देकर स्वागत किया। इसके लिए समाहरणालय स्थित जिला अतिथि गृह में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। इसमें ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा किया गया। डिप्टी सीएम ने विभागीय कार्यपालक अभियंता को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में ससमय गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण पूरा हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस द्वारा आयोजित जॉब मेला पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कांग्रेस लंबे समय तक सरकार में रही लेकिन जॉब मेला नहीं लगाया। चुनाव आते ही मेला लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार से युवाओं को बेरोजगार और पलायन करने का जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 19, 2025 12:08:49Patna, Bihar:
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह लोग राष्ट्र को नीचे रखा है पार्टी को पहले रखा है और जिस दिन जो भी राजनीतिक दल या इंडी गठबंधन मे उसके लिए राष्ट्र की प्रमुखता नहीं है उसको वोट की प्रमुखता है इसलिए बिहार में आकर के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कहते हैं की वोट काट रहे हैं, वोट नहीं काट रहे हैं बल्कि जो नागरिक है उसकी पहचान कर रहे हैं
गिरीराज सिंह जीविका दीदी को सम्बोधित करते हुए कहा की आजकल बिहार का कुछ लोग माहौल खराब कर रहे हैं और पकड़ा जा रहा है एक या दो वर्ग के लोग यह नीतीश कुमार जी के सरकार को बदनाम करने के लिए योजना बध तरीके से कभी कोई पिस्तौल लहराते हुए घुस जाता है और पकड़ाता कौन है वही, यह वही और वही है जिनका मुंह काला करना है
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 19, 2025 12:08:41Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के शंख नदी को जोड़ने वाली किस्को नदी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ऑटो नदी की तेज धार में फंस गया। टेम्पो मालिक अपने ऑटो को नदी के बीच में धो रहा था पहाड़ी नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिसके बाद ऑटो पानी की तेज रफ्तार में बहने लगा। पहाड़ की ओर अचानक जोरदार बारिश हुई थी और नदी पर पानी का बाढ़ आ गया, जिससे बाद यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए ट्रैक्टर के सहारे रस्सी बांधकर बीच नदी से ऑटो को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तेज पानी की धार की वजह से ऑटो को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि बाढ़ से किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। लोगों के अथक प्रयास से ऑटो को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 19, 2025 12:08:31Danapur, Bihar:
दानापुर के पीपा पुल घाट पर शनिवार सुबह करंट की चपेट में आने से शाहपुर के मुबारकपुर शांतिनगर निवासी लकड़ी दुकानदार 55 वर्षीय मनोज कुमार की मौत हो गई जबकि उनके सहयोगी रमेश कुमार घायल हो गए। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से दुकान में पानी घुस गया था, जिसकी स्थिति देखने वे सुबह पहुंचे थे। लकड़ी हटाने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां मनोज को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन उन्हें सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल भी ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने मृत बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
मृतक के साले रामनरेश सिंह ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से दुकान में पानी घुसा था, जिसकी स्थिति देखने मनोज सुबह पहुंचे थे। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घायल रमेश कुमार का इलाज जारी है।
बाइट रामनरेश सिंह
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 12:08:23Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घायल इलाजरत महिला की स्थिति गम्भीर।
एंकर - खूँटी में बिचना के बनई नदी के पास धान रोपनी कर रही बिचना सरना टोली की लगभग 52 वर्षीय विधवा महिला किसान की जमीन के निकट झूलता 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से इलाजरत घायल महिला की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायल महिला सुखमनी तिड़ू अपने खेत में अन्य ग्रामीणों के साथ धान रोपनी कार्य में जुटी थी। तभी झूलता 11 हजार हाईटेंशन तार से महिला के चेहरे पर करंट प्रवाहित हुआ। आनन फानन में पैलोल पुल में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया गया। धान रोप रही महिला के करंट से घायल होने पर अन्य ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था और करंट की चपेट में आई महिला को कैसे बचाया जाए इसे लेकर सभी परेशान हो गया थे। लोगों ने बताया की पिछले वर्ष भी कई मवेशी बिजली तार की चपेट में आए थे लेकिन इस बार एक महिला के घायल होने से स्थानीय लोग बिजली विभाग से नाराज दिखे।
बाइट - संतोष सिंह, स्थानीय ।
बाइट - दिनेश महतो, स्थानीय।
बाइट - सबीना तिडू, परिजन ।
बाईट - हेमंत लाल रजवार, गार्ड।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 19, 2025 12:08:02Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना में परीक्षा माफिया गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अग्रणी गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी कर इस गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेम प्रकाश और सुबोध कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को इनके ठिकाने से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन,स्टांप पेड, करीब 45 लोगों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ब्लैंक चेक, दो चारपहिया वाहन और एक बाइक बरामद हुई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे किसी अन्य व्यक्ति के इशारे पर कमीशन पर काम करते थे। दोनों पिछले 5-6 महीने से रामकृष्ण नगर क्षेत्र में रह रहे थे और 10 प्रतिशत कमीशन पर फर्जीवाड़े में संलिप्त थे। इनका मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराना था। हालांकि यह लोग सेटिंग नहीं करा पाए, जिसके चलते अभ्यर्थी इनसे पैसे वापस मांग रहे थे। इसके जवाब में इन्हें अगली परीक्षा में सेटिंग का झांसा देकर बरगलाया जा रहा था।
पुलिस को मौके से जिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर मिले हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। साथ ही बरामद दस्तावेजों की जांच सिपाही चयन परिषद से भी कराई जाएगी ताकि फर्जीवाड़े का पूरा नेटवर्क सामने आ सके। इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।
बाइट--परिचय कुमार पूर्वी एसपी पटना
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 19, 2025 12:07:53Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 19-07-2025
SLUG - SHOT
A.INTRO - बिहार में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला जहानाबाद का है जहां मामूली विवाद में हुए फायरिंग की घटना में एक मासूम बच्ची घायल हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। घायल बच्ची पप्पू यादव की 10 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी बतायी जाती है। घटना के संबंध में बच्ची की मां ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने फाइनेंस पर ऑटो खरीदा था। किस्त जमा नहीं करने के कारण फाइनेंस कंपनी ने ऑटो जब्त कर लिया। इसी बात से नाराज़ होकर ऑटो मालिक ने गांव के ही एक युवक पर फाइनेंस कंपनी को सूचना देने का आरोप लगाया और गुस्से में हथियार निकालकर गांव में हंगामा करने लगा। ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि वह फायरिंग कर दिया जिससे पास में खड़ी नाबालिग सुप्रिया के पैर में गोली लग गयी है। घायल बच्ची की मां चंद्रमानिया देवी का आरोप है कि गोली राकेश कुमार के बेटे कुंदन द्वारा चलाई गई थी। फिलहाल सुप्रिया का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, गोली बच्ची के पैर में लगी है जिसका इलाज किया जा रहा है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह मौके से फरार हो गया। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक ऑटो जब्ती से नाराज होकर हथियार लहरा रहा था। जब ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो गोली चल गई, जिसका छर्रा बच्ची के पैर में लग गया। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन फिलहाल वह फरार है।
Byte - चंद्रमानिया देवी,घायल बच्ची की मां
राजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ, जहानाबाद
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 19, 2025 12:07:45Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का भंडाफोड़ कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गुजरात की कुख्यात सिकलीगर गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। जिन्होंने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में 30 से अधिक नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और वारदात में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद की है। राजस्थान में आरोपियों ने उदयपुर के गोवर्धनविलास, ऋषभदेव और डूंगरपुर शहर में कुल चार नकबजनियों को अंजाम देने की बात कबूल की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में चोरी और नकबजनी की वारदातों की रोकथाम के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और पारंपरिक पुलिसिंग के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। पुलिस ने इस दौरान 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच, टोल नाकों के रिकॉर्ड और मोबाइल टावर का डंप डेटा विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की। गुजरात के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपनी वारदातें कबूल कर लीं। गिरफ्तार आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और गैंग बनाकर विभिन्न राज्यों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे।
0
Share
Report
AZAmzad Zee
FollowJul 19, 2025 12:07:38Mumbai, Maharashtra:
2c
नवी मुंबई के सीवुड्स क्षेत्र में गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के कार्यालय के बाहर गुजराती में लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा कड़ी आपत्ति जताए जाने और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद मराठी में बदल दिया गया।मनसे पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यालय गुजरात के रापर से विधायक वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा के जनसंपर्क अधिकारी का है। विधायक के नाम और निर्वाचन क्षेत्र का उल्लेख करने वाले डिस्प्ले बोर्ड केवल गुजराती भाषा में होने की शिकायत के बाद, मनसे के नवी मुंबई शहर सचिव सचिन कदम और अन्य कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को सीवुड्स के सेक्टर 42 स्थित कार्यालय में स्पष्टीकरण मांगने गए। हालांकि, उन्हें कार्यालय अंदर से बंद मिला।कदम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कई स्थानीय निवासियों ने साइनबोर्ड पर मराठी न लिखे होने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद हमने कार्रवाई शुरू की। यह मराठी भाषा का अपमान है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना नहीं चाहते। हमारी एकमात्र मांग यह है कि नवी मुंबई में मराठी भाषा और संस्कृति का सम्मान किया जाए ताकि सभी लोग शांति से रह सकें।’’ उन्होंने बृहस्पतिवार को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘हमने भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है और मांग की है कि शुक्रवार शाम तक मराठी को डिस्प्ले बोर्ड में शामिल किया जाए। हमें गुजराती या किसी अन्य भाषा के इस्तेमाल पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मराठी को महाराष्ट्र में उचित महत्व दिया जाना चाहिए। अगर 24 घंटे के भीतर मांग पूरी नहीं हुई, तो हम आक्रामक कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे।’’ कदम ने शुक्रवार को बताया, ‘‘डिस्प्ले बोर्ड बृहस्पतिवार देर रात बदला गया।’ बोर्ड बदलने के बाद मनसे के नेताओं ने कहा कि यह हमारी जीत है कि सत्ताधारी पार्टी की मनमानी करने वाले विधायक को मराठी में साइन बोर्ड करना पड़ा है ।
0
Share
Report
CSCharan Singh
FollowJul 19, 2025 12:06:55Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी :-- दिल्ली में पति-पत्नी और देवर के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर डाली। वजह थी – इश्क और बेवफाई।
बताया जा रहा है कि महिला और उसके देवर के बीच गुप्त प्रेम संबंध था। दोनों ने इस रिश्ते में सबसे बड़ी रुकावट – महिला के पति को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए बेहद चालाकी से सोची गई साजिश को अंजाम दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने पहले पति को नींद की गोलियां दीं ताकि वह बेसुध हो जाए। फिर बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी गई, ताकि मामला दुर्घटना जैसा लगे।
शुरुआत में पुलिस मामले को दुर्घटनावश मौत मानकर चल रही थी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही थी। लेकिन मृतक के परिजनों ने पत्नी और देवर के संबंधों पर शक जताया। इसी दौरान पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला — वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम चैट्स
जैसे ही पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी देवर के फोन खंगाले, साजिश की परतें खुलने लगीं। इन चैट्स में दोनों के बीच की नजदीकियां और हत्या की साजिश के स्पष्ट संकेत मिले।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
टिकटेक -- मृतक का भाई
बाइट -- अंकित सिंह ( द्वारका डीसीपी )
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 19, 2025 12:06:35Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के न्यायिक कर्मचारी केडर पुनर्गठन की मांग को लेकर हड़ताल पर है। आज दूसरे दिन भी कर्मचारीयो न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया और कोर्ट परिसर में ही धरना दिया। धरने पर के दौरान कर्मचारियों ने महामृत्युंजय जाप किया। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कर्मचारी अध्यक्ष विशाल गदीया ने बताया कि न्यायिक कर्मचारियों की है एक ही मांग है वह कैडर पुनर्गठन की है। इस मांग को सरकार ने 2022 में मान भी ली। लेकिन लागू आज तक नही हुई। ऐसे में अब जब तक उनकी यह मांग पूरी नही की जाती है तब तक न्यायिक कर्मचारी न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहेंगे।
बाईट - विशाल गदीया, अध्यक्ष
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 19, 2025 12:06:08Sirsa, Haryana:
एंकर रीड सिरसा पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। समर्सिबल मोटर चोरी के आरोप में रानियां पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा सामान 13 मोटरे, 1 गैस कटर (ताले काटने हेतु प्रयोग में लाया गया) 1 ऑक्सीजन सिलेंडर (गैस कटर के साथ प्रयुक्त उपकरण). चोरी में ,प्रयुक्त वाहन (मारुति ईको वैन) बरामद किया है। आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है इससे पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इस मामले से जुड़े और भी सुराग ढूढ़ने की कोशिश में जुट गई है।
वोल 1 थाना रानियां पुलिस ने समर्सिबल मोटर चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 13 समर्सिबल मोटरें, एक गैस कटर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर तथा चोरी में प्रयुक्त एक मारुति ईको वैन (HR-63D-7905) बरामद की गई है।
वोल 2 ऐलनाबाद के डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को निर्मल सिंह निवासी गांव ओटु ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान राजा साहिब समर्सिबल स्टोर के ताले काटकर अज्ञात चोरों ने रात के समय लगभग 15-20 पुरानी समर्सिबल मोटरें चोरी कर लीं है । शिकायत के आधार पर थाना रानियां में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा की गई। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, सीन ऑफ क्राइम टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा साइबर सेल की सहायता ली गई। कल गुप्त सूचना पर पुलिस ने घग्गर बाईपास पर एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसमें 13 समर्सिबल मोटरें व अन्य उपकरण गाडी सहित बरामद हुए। मौके से तीन युवकों को काबू किया गया जिनकी पहचान राजेन्द्र सिंह निवासी बामणवाला प्लॉट जिला फतेहाबाद गुरजंट सिंह जसवंत सिंह निवासी सहेदापाला जिला मानसा (पंजाब). जगसीर सिंह निवासी बामणवाला, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। तीनों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बाइट संजीव कुमार , डीएसपी , ऐलनाबाद।
0
Share
Report