Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

धार्मिक स्थलों पर ठगी: साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए किए हड़प!

SKSwadesh Kapil
Jul 19, 2025 04:35:01
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल,बाइट साइबर अपराधी धार्मिक स्थलों में धर्मशाला या होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. फिर चाहे वह अयोध्या हो या उज्जैन. धर्मशालाओं नाम पर ठगों ने कई लोगों से पैसे ऐंठे हैं. थाना पुलिस के द्वारा एक ऐसे साइबर ठग गिरफ्तार किया है. जो धार्मिक और दार्शनिक एवं पर्यटन स्थल पर रूम उपलब्ध करवाने नाम पर लाखों रुपए कि कर चुका है ठगी. थानाधिकारी बने सिंह मीणा ने बताया कि अरबाज खान पुत्र खुर्शीद खान निवासी बारौली थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के द्वारा रूम बुक करने नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था. फर्जी साइट बनाकर उस पर रूम के साथ जिम, आरो प्लांट आदि का फोटो अटैच कर महंगे दामों पर रूम उपलब्ध करवाता था. आरोपी ने पुलिस पूछताछ से बताया कि वह दार्शनिक स्थल और पर्यटन स्थल के साथ बड़ी सिटीयों की लोकेशन पर रूम उपलब्ध करवाने के विज्ञापन डालता था और रूम बुक करने पर छूट भी डालता था. पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल जप्तकिया है. ऐसे करते ठगी __ पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सैलानी होटल का कमरा बुक कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते है. गूगल पर मिले नंबर हमे कॉल करते 20 कमरे बुक करने के लिए कहते. हम होटल का कर्मचारी बन कर सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन डालने के लिए कहते. पीड़ित अलग-अलग ट्रांजेक्शन में लाखों रुपए विभिन्न यूपीआई आईडी पर डाल देते हैं. होटलकर्मी बनकर ट्रांसफर कराता था पैसे__ पुलिस ने बताया कि लोगों को विश्वास दिलाने के लिए अरबाज UPI QR कोड से पेमेंट लेता था. जिससे लगता था कि सब कुछ सही है. पैसे मिलने के बाद वह उनसे संपर्क तोड़ देता था. लोगों को न तो बुकिंग मिलती थी और न ही पैसे वापस मिलते थे. पुलिस के मुताबिक लोगों को लुभाने के लिए छूट दे था. जब कोई बुकिंग करने की कोशिश करता, वह होटल का कर्मचारी बनकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लेता था. बाइट_हिरूलाल ASI गोविंदगढ़ थाना
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top