Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400001

भोजपुर में लग्जरी कार से मिली 386.400 लीटर अवैध शराब!

MSManish Singh
Jul 19, 2025 05:05:02
Mumbai, Maharashtra
date/-19.07.25 report/-manish kumar singh ara bihar anchor)-*मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि लग्जरी कार से भरी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद दो तस्कर गिरफ्तार ।* v/o- जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से महिंद्रा *xuv 5oo* कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर मे जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास, (थाना-आरा मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर) में एक उजाले की रंग के महिंद्रा xuv 5oo कार की जाँच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कार पर निबंधन संख्या-BR22P-3811 अंकित पाया गया। कार के चालक शेखर कुमार -न्यू शीतल टोला आरा, थाना- आर नवादा, जिला-भोजपुर, बिहार, के साथ एक और व्यक्ति अभिषेक कुमार राय ,राजापुर, थाना- सिमरी, जिला-बक्सर, बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। जप्त उक्त वाहन से *Royal Stage Whisky 750 ml का पीस, Royal Stage Whisky 375 m का पीस, 8 PM Special Whisky 180 ml का 480 पीस, 8 PM Special Whisky 375 ml का 48 पीस एवं Kingfisher extr strong Bear 500 ml का 240 पीस, जो की 1104 पीस मे कुल 386.400* लीटर होता है। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 05 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजकुमार राजा, एवं सहायक अवर निरीक्षक श्री रवि कुमार,के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। भोजपुर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बाइट/-रजनीश(सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग भोजपुर) बाइट/-शराब तस्कर
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top