MP - महिलाओं ने सामूहिक रूप से की वट सावित्री व्रत की पूजा
बालाघाट में नगर मुख्यालय में मंगलवार 10 जून को पारंपरिक श्रद्धा और भक्ति के साथ वट सावित्री व्रत मनाया गया। इस अवसर पर नगर की दर्जनों महिलाओं ने वटवृक्ष बरगद के पेड़ के नीचे एकत्रित होकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और पारिवारिक खुशहाली की कामना करते हुए व्रत रखा और कथा श्रवण किया। सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर व्रत पूजन के लिए वटवृक्ष के पास पहुँचीं। व्रत के दौरान व्रती महिलाओं ने पूजन सामग्रियों के साथ वटवृक्ष की परिक्रमा कर पूजा की और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर पूरे वातावरण में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल दिखाई दिया। व्रत में शामिल महिलाओं ने बताया कि वट सावित्री व्रत हिंदू धर्म की एक महत्वपूर्ण परंपरा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|