Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tarun Jaiswal
Lucknow226007

पैरा डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

Tarun JaiswalTarun JaiswalAug 13, 2025 18:09:11
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ ज़िला डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में पहला लखनऊ ज़िला पैरा डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन आज लुलु मॉल, लखनऊ में उत्साह, जोश और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, खेल भावना और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना था।
14
comment0
Report
Lucknow226027

UP News- अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 लोग सवार

Tarun JaiswalTarun JaiswalJun 12, 2025 11:19:29
Lucknow, Uttar Pradesh:
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है. क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया.
0
comment0
Report
Ahmedabad382480

Gujrat News: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के समय हुआ क्रैश

Tarun JaiswalTarun JaiswalJun 12, 2025 10:53:48
Ahmedabad, Gujarat:

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है| क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है| बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ| प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे| जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया|

1
comment0
Report
Lucknow226007

ज्येष्ठ माह विशेष: पूर्णिमा संध्या में मनकामेश्वर उपवन घाट से हुई आदि गंगा मां गोमती की आरती

Tarun JaiswalTarun JaiswalJun 11, 2025 19:10:39
Lucknow, Uttar Pradesh:
ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि पर डालीगंज स्थित मनकामेश्वर उपवन घाट से नमोस्तुते मां गोमती के तत्वावधान में ग्यारह वेदियों से आदि गंगा मां गोमती नदी की मंत्रोच्चारण के साथ विधि पूर्वक आरती की गई। यह आरती प्रत्येक माह की पूर्णिमा तिथि पर की जाती है। मनकामेश्वर मठ मंदिर महंत देव्या गिरि जी के सानिध्य में ग्यारह वेदियों से गोमती नदी की आरती की गई। इस आरती का उद्देश्य नदी को संरक्षित करना व उसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी के प्रति सभी को आकर्षित करना भी है। नमोस्तुते मां गोमती आरती में सेवारत उपमा पाण्डेय जी ने बताया कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा की संध्या को यह आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगों के पुष्प से वेदियों को सुसज्जित किया जाता हैं एवं रंगोली बनाई जाती है। आरती में सेवादार मुकेश वर्मा व अन्य भी शा
0
comment0
Report
Advertisement
Independence Day
Advertisement
Back to top