MP - भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल
बालाघाट में खुड़सूड़ बीट के जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने गया एक व्यक्ति भालू के हमले में घायल हो गया। घायल राम पिता धानुलाल सैयाम उम्र करीब 46 वर्ष ग्राम खुड़सूड़ निवासी है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। जानकारी के अनुसार राम सैयाम अपनी पत्नी सुरजा बाई के साथ अपने गांव के जंगल में जलाऊ लकड़ी के लिए गए थे। इस दौरान अचानक भालू ने राम पर हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद राम अपनी पत्नी के साथ घर आया। जिसकी सूचना मिलने पर वन कर्मचारी राजेश पन्द्रे वनरक्षक ग्राम खुड़सूड़ पहुंचे और भालू के हमले में घायल राम सैयाम को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। वहीं अस्पताल पुलिस चौकी ने घायल का बयान लेकर अग्रिम विवेचना के लिए संबंधित थाना को डायरी भिजवा दी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|