Back
सारंडा जंगल में नक्सली आईईडी विस्फोट, नौ साल की सीरिया हेरेंज की मौत
APAnand Priyadarshi
Oct 28, 2025 09:42:43
Chaibasa, Jharkhand
सारंडा में नक्सली आईईडी बम विस्फोट, 9 साल के मासूम बच्ची की मौत
इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम सिंहभूम के सारंडा जंगल से आ रही है. जहाँ एक बच्ची की नक्सली द्वारा लगाये गए आईईडी बम विस्फोट की चपेट में आकर मौत हो गयी है. मृतका का नाम सीरिया हेरेंज है. जिसकी उम्र तक़रीबन नौ साल है. बताया जा रहा है की सीरिया हेरेंज ग्रामीणों के साथ पत्ते चुनने के लिए जंगल के अन्दर गयी थी. लेकिन पत्ता चुनने के दौरान उसके कदम नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बम पर पड़े और उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद ईलाके में मातम पसर गया है.
घटना पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा का है. जिस जगह घटना घटी है वहां से सीआरपीएफ का दीघा कैम्प महज 3 किलोमीटर दूर है. नौ साल की सीरिया हेरेंज दीघा के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती थी. मंगलवार सुबह 7 बजे ग्रामीण लकड़ी और पत्ता चुनने के लिए जंगल की ओर निकले थे. बच्ची भी ग्रामीणों के साथ पत्ता चुनने जंगल के अन्दर गयी थी. पत्ता चुनने के دوران जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद घटनास्थल धुआं धुआं हो गया. धुआं छटने के बाद ग्रामीणों ने देखा कि उनके साथ आई सीरिया हेरेंज नामक बच्ची गायब है. ग्रामीणों ने उसकी खोज की तो वह लहुलुहान जमीन पर पड़ी हुई थी.
उसकी सासें थम चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गाँव जाकर अन्य ग्रामीणों को दी और जराईकेला था को भी दी. इसके बाद ग्रामीण किसी तरह लकड़ी का चारपाई बनाकर घायल बच्ची को कंधे में ढोकर दीघा लेकर पहुंचे. जहाँ मौजूद पुलिस की टीम ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. यहाँ बच्ची सीरिया हेरेंज की लाश देख पुरे गाँव में मातम पसर गया. परिजन फूट फूट कर रोने लगे. वहीँ उसकी सहपाठी बच्चियां भी रोने लगी. गाँव वालों के क्रंदन से पूरा गाँव सिसक रहा था. जराईकेला पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बम विस्फोट से ग्रामीणों में दहशत समा गया है.
नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाए गए बम इन्सान से लेकर जानवर तक के लिए मौत का धमाका बन गये हैं. अब ग्रामीण जंगल में पत्ता लक्सी चुनने भी नहीं जा सकते हैं. ग्रामीणों के लिए इससे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जंगल में चल रही पुलिस और नक्सलियों का संघर्ष ग्रामीणों पर कहर बनकर बरस रहा है. एक छोटी से बच्ची जिसने अभी दुनिया को ठीक से जाना भी नहीं था उसे क्रूरता का शिकार बना दिया गया. जो बच्ची स्कुल जाकर अक्षरों को अभी समझ ही रही थी उस मासूम को जंगल के संघर्ष में अपनी जान गंवानी पड़ी. आप खुद सोचिये नक्सलियों के संघर्ष में मासूम की जान क्यों खतरे में डाली जा रही है. इधर इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने ईलाके में नक्सल विरोधी अभियान और तेज कर दिया है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
7
Report
पिपरिया में संचालित टोल टैक्स को बंद करने के सांसद दर्शन सिंह ने दिये निर्देश सभी ब्लाइंड स्पॉट हटाक
7
Report
8
Report
0
Report
*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अध
Gonda, Uttar Pradesh:*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय की बाइट* 👇
2
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:नवागत DM अमित पाल शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया
कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया
ADM CDO साथ मौजूद रहे
6
Report
4
Report
1
Report
हापुड थानां बहादुरगढ़ पुलिस की 20000 के इनामी गैंगस्टर बदमाश से मुठभेड़ घायल पुलिस से हाथ जोड़ मांग रहा
5
Report
2
Report
8
Report
4
Report
3
Report
4
Report
2
Report
