Back
पंचकूला: निफ्ट कैंपस में सुरक्षा कड़ी, महिला आयोग ने नए उपायों की घोषणा की
DRDivya Rani
Oct 28, 2025 14:09:29
Panchkula, Haryana
पंचकूला हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने आज सेक्टर-23 स्थित निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) का निरीक्षण किया। हाल ही में संस्थान में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। बताया गया कि पीड़िता के परिजनों ने यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक पहुंचाया था, जिसके बाद आयोग ने संज्ञान लेते हुए मौके पर जांच और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान चंडीमंदिर थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। रेनू भाटिया ने कहा कि संस्थान के बाहर कुछ स्थानों पर लाइटिंग की कमी है, जिसके लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत लाइट लगाई जाए। साथ ही, थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि वर्किंग घंटों में पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि लड़कियों के हॉस्टल के प्रवेश द्वार तक महिला पुलिस की तैनाती जरूरी है ताकि छात्राएं खुद को सुरक्षित महसूस करें। साथ ही, निफ्ट प्रबंधन को कहा गया कि कैंपस में शिकायत बॉक्स लगाया जाए, ताकि छात्राएं किसी भी समस्या की सूचना सीधे दे सकें।
महिला आयोग अध्यक्ष ने छात्राओं के साथ बातचीत की और उन्हें सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने आदेश दिया कि जल्द ही महिला सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित किया जाए, जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्राओं को हेल्पलाइन और सहायता सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।
रेनू भाटिया ने कहा कि 4 नवंबर को वह पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करेंगी और इस मामले में पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निफ्ट प्रशासन को निर्देश दिए कि सिक्योरिटी गार्डों की संख्या बढ़ाई जाए, हर ब्लॉक और कैंपस के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी नियमित मॉनिटरिंग हो। साथ ही, कैंपस में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल रिपोर्ट करने के आदेश दिए।
भाटिया ने कहा कि पूरे हरियाणा में स्कूलों, कॉलेजों और हॉस्टलों में महिला सुरक्षा के मानक कड़े किए जाएंगे। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त करें।
इसके साथ ही, अंबाला में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले पर भी उन्होंने कहा कि आयोग ने पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
14
Report
14
Report
पिपरिया में संचालित टोल टैक्स को बंद करने के सांसद दर्शन सिंह ने दिये निर्देश सभी ब्लाइंड स्पॉट हटाक
14
Report
14
Report
14
Report
*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अध
Gonda, Uttar Pradesh:*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय की बाइट* 👇
10
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:नवागत DM अमित पाल शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया
कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया
ADM CDO साथ मौजूद रहे
12
Report
12
Report
15
Report
हापुड थानां बहादुरगढ़ पुलिस की 20000 के इनामी गैंगस्टर बदमाश से मुठभेड़ घायल पुलिस से हाथ जोड़ मांग रहा
7
Report
6
Report
13
Report
12
Report
9
Report
9
Report
