Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ चलाया गया विशेष निरीक्षण अभियान

Aug 08, 2024 12:05:04
Palwal, Haryana

एसडीएम नरेंद्र कुमार ने गुप्ता गंज, पैंठ मोहल्ला, और कैंप मार्केट में छापेमारी की और डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों पर चाइनीज मांझे की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लगभग 46 चाइनीज मांझे के बंडल जब्त किए। एसडीएम ने बताया कि एनजीटी के आदेशों के तहत चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर कोई दुकानदार चाइनीज मांझा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRAGHVENDRA KUMAR
Nov 27, 2025 04:01:37
Basti, Uttar Pradesh:बस्ती पुलिस ने बभनान स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोरी में शामिल पांच शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया है. थाना गौर, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 13 नवंबर की रात को चोरों ने ताला तोड़कर फ्लिपकार्ट ऑफिस से 33,449 नगद, एक लैपटॉप, और कई महंगे मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए थे. पुलिस की गहन छानबीन के बाद टीम को सूचना मिली कि आरोपी चोरी का माल लेकर नेपाल भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों अभियुक्तों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कैमरा लेंस, फुट पंप, यूपीएस, राउटर समेत हजारों का माल बरामद किया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए; उन्होंने बताया कि वारदात से पहले उन्होंने दो दिन तक ऑफिस की रेकी की थी और पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी का डीवीआर नेपाल जाते समय रास्ते की नदी में फेंक दिया था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे बेरोजगार थे और पैसों की कमी के चलते प्लान बनाकर यह चोरी की थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों में से तीन अभियुक्तों के खिलाफ NDPS एक्ट, मारपीट और SC/ST एक्ट जैसे गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 27, 2025 04:00:46
Sikar, Rajasthan:स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी। मंढ़ा मोड़ पर हादसा हुआ। बस में सवार कई यात्री घायल हो गए; सात घायलों का प्राथमिक उपचार कर पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें सीकर रेफर किया गया। देर रात की घटना है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन से उठाकर सड़क से हटाया गया। जयपुर से फाजिल्का जा रही बस निर्माण दिन पुलिया की बेरिकेटिंग के लिए लगाए गए सीमेंट पिलर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस में सवार सभी को चोटें आईं। सात जनों को उपचार के लिए पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सीकर रैफर किया गया। घटना के बाद खाटूश्यामजी थाना और सदर थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हाईवे पर जाम लगा रहा, जो बाद में बहाल हुआ। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया।
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 27, 2025 04:00:34
Pune, Maharashtra:अहिल्यानगर च्या सोलापूर रोडवर बीड जिल्ह्यातील शरद पवारांच्या राष्ट्रवादी नेते राम खाडे यांच्यावर अज्ञातांकडून हल्ला करण्यात आलेला आहे खाडे यांची प्रकृती असून नगर येथे काही काळ उपचार केल्यानंतर त्यांना रात्री पुण्याला हलविल आलं आहे रात्री खाडे यांच्यासह त्यांच्या तिघा सहकाऱ्यांवर जीवघेणा हल्ला करण्यात आला आहे राजकीय वैमनस्यातून हल्ला केल्याचा खाडेंचे जखमी सहकारी दीपक खिळे यांचा आरोप... रात्री नगर - सोलापूर महामार्गावर मांदळी गावाजवळ खाडे आणि त्यांच्या सहकाऱ्यांवर अज्ञात हल्लेखोरांनी जीवघेणा हल्ला केला होता. हॉटेलमध्ये जेवण करून नगरकडे निघाल्यानंतर रात्रीच्या वेळी 10 ते 15 जणांनी तोंडाला रुमाल बांधून लाठ्या, तलवार, पिस्तूल आणि सत्तूरने अचानक हल्ला चढवला. या हल्ल्यात राम खाडे यांच्यासह त्यांचे तिघे सहकारी गंभीर जखमी झाले होते. सर्व जखमींना तत्काळ नगरमधील एका खाजगी रुग्णालयात दाखल करण्यात आले होते. मात्र खाडे यांची प्रकृती अधिक बिघडत असल्याने त्यांना पुढील उपचारांसाठी पुण्यात हलविण्यात आले. हा हल्ला नेमका कोणी आणि कुठल्या कारणासाठी केला माहिती नाही
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 27, 2025 03:47:11
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ ब्रेकिंग... दीवानी में अधिवक्ताओं के दो गुटों में मारपीट अलीगढ़ दीवानी में महिला अधिवक्ता ने वर्तमान महासचिव पर लगाए गंभीर आरोप, महिला के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, महिला अधिवक्ता ने अलीगढ़ दी बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक बंसल पर मारपीट और छेड़खानी का लगाया आरोप, महिला अधिवक्ता अपने पर्सनल केस में तारीख करने के लिए आई थी एसीजेएम कोर्ट, इसी दौरान महासचिव और उसके अन्य साथियों ने उसके साथ गाली गलौज, मारपीट और छेड़खानी की, दोनों ओर से दी गई तेरी पुलिस ने जांच शुरू की आरोप है कि महिला अधिवक्ता की बहन ने उसे बचाया तो उसके साथ हुई महासचिव और उसके साथियों के द्वारा छेड़खानी और मारपीट की गई, महासचिव ने महिला अधिवक्ता और उसकी बहन को जान से मारने की दी धमकी, महिला अधिवक्ता ने सिविल लाइन में दी लिखित तहरीर, अलीगढ़ दीवानी परिसर का मामला। बाइट। पीड़ित महिला अधिवक्ता।
71
comment0
Report
Nov 27, 2025 03:47:05
86
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 27, 2025 03:46:58
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- पड़ोसी जिले बाराबंकी में अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस पर ट्रक गिरने से हुए हादसे के बाद गोंडा रेलवे स्टेशन पर देर रात 10 बजे से से 4 बजे तक सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित 6 से अधिक ट्रेनों को घंटे तक रोका गया था। गोंडा रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेनों को रोके जाने से कई ट्रेन और तीन-चार घंटे लेट गोंडा से रवाना हुई है। ट्रेनों के गोंडा रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक रोके जाने के बाद गोंडा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का काफी जमावड़ा भी देखने को मिला। यात्री ट्रेनों में से उतरकर गोंडा रेलवे स्टेशन पर अपने-अपने संसाधनों के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर ही सोते हुए नजर आए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरीके से रेलवे विभाग द्वारा गोंडा लखनऊ रेलवे रूट को चालू कराया गया इसके बाद गोंडा रेलवे स्टेशन से सुबह 4:00 बजे इन सभी ट्रेनों को अलग-अलग समय से अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना किया गया है। बाराबंकी में हुए ट्रेन हादसे के बाद ART टीम को भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए पड़ोसी जिले बाराबंकी में भेजा गया था और वहां पर पहुंचकर के टीम द्वारा काफी अच्छा कार्य किया गया है। गोंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के रुकने के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर की गोंडा रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे विभाग की अन्य अधिकारियों द्वारा व्यापक तरीके से इंतजाम किए गए थे。
23
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 27, 2025 03:46:36
Nalhar, Haryana:पाकिस्तानी जासूस रिजवान की गिरफ्तारी के 6 घंटे बाद एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को हिरासत में लिया। हरियाणा के नूंह जिले से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट रिजवान के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उसके साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को 6 घंटे बाद ही नूंह से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। वहीं मुशर्रफ उर्फ परवेज को अभी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए दोनों एडवोकेट करीब 2 साल से दोस्त थे। रिजवान की गिरफ्तारी के 6 घंटे बाद ही जांच एजेंसियां ने उसके साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को हिरासत में ले लिया। परवेज के पिता दिलावर निवासी बैंसी हालाबद नूंह ने बताया कि 24 नवंबर कि रात करीब 12 बजे पुलिस की तीन गाड़ियों उनके यहां पहुंची और गेट घटखटाया। उनके बेटे मुशर्रफ उर्फ परवेज ने गेट खोल दिया। जिसके बाद उन्होंने परवेज से रिजवान के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह उसका दोस्त है। हालांकि पुलिस हिरासत में रिजवान ने मुशर्रफ को फोन भी किया था। दावा है कि फोन जांच एजेंसियों द्वारा कराया गया था। जिसके बाद पुलिस मुशर्रफ को अपने साथ ले गई। परवेज के पिता दिलावर ने बताया कि उनके चार लड़के है। सबसे बड़ा बेटा इंडियन आर्मी में है। उससे छोटा बेटा मुशर्रफ उर्फ परवेज एडवोकेट है, तीसरे नंबर का बेटा पंजाब में पढ़ाई कर रहा है। वहीं चौथा बेटा अभी नूंह में 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। मुशर्रफ के दोस्ती रिजवान से करीब 2 साल से है,जब वह दोनों गुरुग्राम में एक साथ प्रैक्टिस करते थे। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है कि वह ऐसा काम नहीं कर सकता। उनकी कोई रिश्तेदारी भी पाकिस्तान में नहीं है और न ही वह आज तक पाकिस्तान गया है। जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता नूंह जिले में इस साल पाकिस्तानी जासूसी से जुड़े मामलों में लगातार तीसरी गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। तावडू पुलिस और अन्य सुरक्षा विभाग इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या किसी बड़े नेटवर्क की इसमें भूमिका है। मामला अभी प्रारंभिक जांच में है और स्रोतों के मुताबिक रिजवान और मुशर्रफ से बरामद किए गए उपकरणों की फोरेंसिक जांच के बाद ही आगे की जानकारी स्पष्ट होगी। नूंह क्षेत्र में बढ़ती ऐसी गतिविधियों ने स्थानीय लोगों में चिंता भी बढ़ा दी है।
34
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 27, 2025 03:45:57
Kurukshetra, Haryana:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में बीन-बाजा पारंपरिक वाद्य यंत्रों से गुंजायमान हुआ ब्रह्मसरोवर का तट, कुरुक्षेत्र:- हरियाणा की धर्म नगरी कहे जाने वाले कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर 5 दिसंबर 2025 तक चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ढोल-नगाड़ों, बीन-बाजा जैसे पारम्परिक वाद्य यंत्रों से गुंजायमान हो चुका है। देश के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों के द्वारा दी जा रही प्रस्तुति जहां आकर्षण का केंद्र बन रही है, वहीं दूसरी ओर कलाकारों की मनमोहक अदाओं ने पर्यटकों का दिल जीत लिया है। इसके साथ-साथ खानपान की विभिन्न स्टॉल आकर्षण का केंद्र बन रही है। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में बीन-बाजा कला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जितने भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं तो एक बार वह बीन-बाजा की धुन जब सुनते हैं तो वहीं पर रुक जाते हैं। लेकिन अभी यह कला विलुप्त होने की कगार पर है। कलाकार बाबूराम ने बताया कि वह कई वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंच रहे हैं। और यहां पर आ रहे पर्यटकों को बीन-बाजा के बारे में बता रहे हैं। और इस कला को विलुप्त होने से बचा भी रहे हैं।
35
comment0
Report
Advertisement
Back to top