संघ के मंच से बोले CM योगी,'राष्ट्र निर्माण में संघ का अहम रोल है..स्वयंसेकों ने लाठी और गोली खाई'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ के मंच से बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि एक राष्ट्रधर्म है, जिसने देश को संकट के समय दिशा दी है। योगी ने कहा कि जब भी देश पर संकट आया, संघ के स्वयंसेवकों ने लाठी और गोली खाकर भी राष्ट्र की रक्षा की। उन्होंने संघ की विचारधारा को राष्ट्रवाद से जोड़ते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील की। CM योगी ने इसे भारत की सांस्कृतिक चेतना का प्रहरी बताया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
