Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

लोकसभा अध्यक्ष बिरला बूंदी में आमजन की जनसुनवाई के साथ दीपावली रंग में डूबे

PCPranay Chakraborty
Oct 22, 2025 13:35:59
Noida, Uttar Pradesh
लोकेशन बूंदी संवाददाता रामफूल मेहरा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे बूंदी सर्किट हाउस पुलिस जवानों ने दी स्पीकर बिरला को गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी, स्पीकर बिरला ने सर्किट हाउस में की आमजन की जनसुनवाई जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा एसपी राजेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद। स्पीकर बिरला बूंदी के बाजारों में कर रहे है दीपावली की रामा-श्यामा,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Oct 22, 2025 16:12:12
Patna, Bihar:आज बीजेपी में पूर्व विधायक अनिल साहनी, पूर्व विधायक आशा देवी समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सभी को पार्टी में शामिल कराया, इस दौरान बीजेपी नेता संजय मयूक समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी का पार्टी में स्वागत किया है। इस दौरान आशा देवी ने कहा मैं कल भी एनडीए में थी आज भी एनडीए में हूँ, मैं धन्यवाद देती हूँ सभी को। बीजेपी सरकार में, एनडीए सरकार में मैं अब समय बिताऊँगी, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के हाथ की मज़बूती करेंगे। बाइट: दिलीप जयसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 22, 2025 16:11:59
Badgam, :एक वंश, तीन विचारधाराएँ आपस में लड़ रही हैं। बडगाम उपचुनाव में केवल एक चुनाव नहीं बल्कि आगा बनाम आगा बनाम आगा का एक दिलचस्प मुकाबला है। कश्मीर के प्रभावशाली शिया समुदाय से जुड़े आगा वंश के तीन सदस्यों का तमाशा, अलग-अलग विचारधारणाओं - नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की क्षेत्रीय स्वायत्तता, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नरम अलगाववाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रवादी एजेंडे - के साथ एक-दूसरे से जूझना, इसे एक दुर्लभ और आकर्षक राजनीतिक मुकाबला बनाता है। यह "आगा बनाम आगा बनाम आगा" मुकाबला बेहद दिलचस्प है और यह पलड़े को झुका सकता है। जम्मू-कश्मीर में बडगाम विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर, 2025 को होने हैं (मतगणना 14 नवंबर को होगी)। एक नियमित मुकाबले के रूप में शुरू हुआ यह मुकाबला बेहद व्यक्तिगत हो गया है, जिसमें आगा परिवार के तीन सदस्य तीन प्रमुख दलों के उम्मीदवार के रूप में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। ये सभी 1977 से इस एनसी के गढ़ में प्रभुत्व के लिए होड़ कर रहे हैं, जिसका मिश्रित सुन्नी-शिया मतदाता आधार लगभग 125,000 है। यह सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा 2024 के विधानसभा चुनावों में जीतने के बाद खाली हो गई, लेकिन उन्होंने गंदरबल में अपनी दूसरी सीट बरकरार रखने का फैसला किया। पीडीपी उम्मीदवार के मामा आगा सैयद महमूद, जो एक वरिष्ठ एनसी नेता और पूर्व मंत्री हैं, को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मैदान में उतारा है। महमूद 1977 से बडगाम पर एनसी की अटूट पकड़ का लाभ उठा रहे हैं और पार्टी के घोषणापत्र के वादों पर ज़ोर दे रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह परिवार के साथ लड़ाई है, तो महमूद ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह लोकतंत्र है और हमारा परिवार हमेशा बडगाम की बेहतरी के लिए लड़ता रहा है और हम सत्ता में केवल एक साल से हैं और कार्यकाल समाप्त होने के बाद हम लोगों के पास जाएँगे। इस बार मेरा ध्यान क्षेत्र के विकास पर होगा और लोगों को समझाऊँगा कि उनके लिए क्या बेहतर है। बाइट आगा सैयद महमूद मौसवी ने कहा, "यह एक लोकतंत्र है, हम लोकतंत्र में रहते हैं, यहाँ ऐसी चीजें होती हैं। यह वंशवाद का मुद्दा नहीं है। हम लोगों की सेवा करना चाहते हैं, हमने हमेशा लोगों की सेवा की है, चाहे वह धार्मिक हो या किसी और तरह से। इसका कारण यह है कि आज बडगाम मेरे पिता की वजह से एक ज़िला है। चुनाव मंज़िल तक पहुँचने का रास्ता हैं। अगर मेरे वंश के लोग दूसरी पार्टी के साथ हैं, तो उनका उद्देश्य एक ही है, हम एक-दूसरे के विरोधी नहीं हैं। वह लोगों के सामने अपना एजेंडा रखेंगे। हम अपना एजेंडा रखेंगे, फिर यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे किसे चुनते हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है।" पीडिपी के उम्मीदवार के मामा आगा सैयद महमूद का बीजेपी के सामने भी फिर से मैदान में उतरना दर्शाता है कि शिया बहुल क्षेत्र में राजनीतिक ध्रुवीकरण तेज हो रहा है। महमूद ने कहा, "यह चुनाव ए बनाम ए नहीं है"; भाजपा ने भी शिया बहुल क्षेत्र में धार्मिक कार्ड खेला था और आगा सैयद मोहसिन को मैदान में उतारा था। आगा सैयद मोहसिन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस बार कमल खिलेगा क्योंकि लोगों ने पिछले 50 सालों से नेशनल कॉन्फ्रंस, पीडीपी और कांग्रेस जैसी सरकारें देखी हैं। इस बार बदलाव चाहते हैं।" पहले से ही तीनों प्रमुख दलों के बीच सत्ता-विरोधी लहर और परिवारिक विरासत का यह मुकाबला बडगाम की राजनीति को नया आयाम दे रहा है। अब देखना होगा कि इस पारिवारिक कलह का सामना कौन करेगा?
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 22, 2025 16:11:43
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार सिंह मुंगेर मुंगेर बना छठ महापर्व की जननी भूमि — माता सीता ने यहीं की थी पहली सूर्य उपासना, कष्टहरणी घाट और सीताचरण मंदिर बने आस्था के प्रतीक मुंगेर:लोक आस्था और धार्मिक परंपरा से जुड़ा मुंगेर जिले का सीताचरण मंदिर आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि माता सीता ने लंका विजय के बाद मुंगेर में ही पहली बार छठ व्रत किया था, और यहीं से इस महापर्व की शुरुआत हुई थी। इसी कारण मुंगेर में आज भी छठ पर्व विशेष श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाता है। गंगा के बीच स्थित शिलाखंड पर चार चरण चिन्ह अंकित हैं—दो पूरब मुखी और दो पश्चिममुखी—जिन्हें माता सीता के चरण माना जाता है। प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. ग्रिसयन ने इन चरणों का मिलान जनकपुरधाम में स्थित सीता चरणों से किया था, जो पूरी तरह समान पाए गए। इस तथ्य का उल्लेख 1926 में प्रकाशित मुंगेर गजेटियर में भी किया गया है। लोक मान्यता के अनुसार, रावण वध के बाद भगवान श्रीराम और माता सीता मुंगेर आए थे। यहाँ ऋषि मुद्गल के आश्रम में श्री राम ने ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए यज्ञ किया था। चूंकि महिलाओं को यज्ञ में भाग लेने की अनुमति नहीं थी, इसलिए माता सीता को आश्रम में ही रहने का निर्देश दिया गया। ऋषि मुद्गल ने सीता माता को सूर्योपासना (छठ व्रत) करने की सलाह दी। उन्होंने आश्रम में रहकर चार दिनों तक उदयाचल और अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। जिन स्थानों पर सीता माता ने अर्घ्य दिया, वहाँ आज भी उनके चरणों के निशान विद्यमान हैं। कहा जाता है कि कष्टहरणी गंगा घाट पर भगवान श्रीराम ने जहाँ सूर्यदेव को अर्घ्य दिया था, वहाँ भी उनके पदचिह्न आज तक सुरक्षित हैं। बाद में जिस शिलाखंड पर सीता के चरण अंकित हैं, उसे ही मुनि पत्थर कहा गया। यह स्थल पहले ऋषि मुद्गल का आश्रम था और उसी से “मुद्गलपुर” नाम पड़ा, जो कालांतर में मुंगेर कहलाया। गंगा की प्रचंड धाराओं और बार-बार आने वाली बाढ़ के बावजूद यह शिलाखंड आज भी अक्षुण्ण है। वर्ष 1983-84 में श्रद्धालु राम बाबा के प्रयास से यहां सीताचरण मंदिर का निर्माण कराया गया। इसके बाद से यह स्थान लोक आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया। हर वर्ष छठ पर्व पर हजारों श्रद्धालु बबुआ घाट से नाव द्वारा सीताचरण मंदिर पहुंचकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करते हैं।गंगा की लहरों के बीच स्थित यह पवित्र स्थल आज भी सीता की तपोभूमि और सूर्योपासना की जन्मस्थली के रूप में पूरे मिथिला और मगध क्षेत्र में श्रद्धा का प्रतीक बना हुआ है।
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Oct 22, 2025 16:11:08
Niwari, Madhya Pradesh:एंकर- निवाड़ी पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरी की कोशिश करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपी दीपावली मनाने के लिए अपने घर पहुंचे ही थे की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपियों के पास घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है और वह भी चोरी की बताई जा रही है। बी.ओ.-1- घटना का खुलासा करते हुए एसडीएओपी निवाड़ी ने बताया की 1 सितम्बर 2025 को रात लगभग पौने 11 बजे निवाड़ी के तिगेला रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में दो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की कोशिश की थी, आरोपियों ने एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर घायल कर दिया और एटीएम लूटने का प्रयास किया था, घटना की गंभीरता को देखते हुए निवाड़ी एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया था, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी परमानंद अहिरवार और मनोज रैकवार को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है वह भी आरोपियों ने ग्वालियर से चुराई गई थी, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर निवाड़ी न्यायालय में किया गया पेश。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 22, 2025 16:10:30
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर भैया दूज पर परिवहन निगम की विशेष तैयारी कानपुर झकरकटी बस अड्डे से 350 बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए 100 अतिरिक्त बसों का संचालन आम दिनों में 250 की संख्या में होता है बसों का संचालन आगरा, दिल्ली सहित कई रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें एंकर-कानपुर में भैया दूज पर्व के लिए परिवहन निगम (रोडवेज) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं。 सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि 250 की संख्या में कुल बसों का संचालन झकरकटी बस अड्डे से किया जा रहा है। आम दिनों की अपेक्षा भैया दूज के अवसर पर 100 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। कुल 350 की संख्या में बसों का संचालन किया जा रहा है। आगरा, अलीगढ़, हाथरस, गोरखपुर और दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इन रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगाए जाएंगे। लंबी दूरी के रूटों पर भी पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। विभाग का उद्देश्य यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करना है। इसी क्रम में, सभी संबंधित कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े。
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 16:10:11
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में नशे में धुत एक पिता की लापरवाही ने बेटी की जान ले ली। नशे की हालत में पिता ने बेटी को डराने के लिए हाथ पकड़ कर कुएं में लटकाया इसके बाद पिता से बेटी का हाथ छूट गया और बेटी की कुएं में गिरकर मौत हो गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुएं में कूदा लेकिन बेटी को बचा नहीं पाया। यह पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र फुल्हारूवा जगन्नाथपुर निवासी श्रवण कुमार शराब के नशे में था उसने डराने के लिए बेटी को कुएं में लटकाया इसके बाद बेटी का हाथ अचानक छूट गया और कुएं में गिरकर उसकी बेटी की मौत हो गई घबराकर पिता ने बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकला गया जहां बेटी लक्ष्मी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही आपको बता दें कि श्रवण की पत्नी की मौत करीब 6 साल पहले हो चुकी है परिवार में श्रवण और उसका 6 वर्षीय बेटा सत्यराम ही बचा है पत्नी की मौत के बाद से श्रवण नशा करने लगा था और और आए दिन नशे की हालत में घर में हंगामा करता था पिता ने बेटी को डराने के लिए यह खतरनाक हरकत की जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने आरोपी पिता श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 22, 2025 16:09:54
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिवाली और छठ पूजा की बधाई देते हुए माहागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर दिन बदलाव हो रहा है और निर्णायक जीत होगी एनडीए की बिहार में. माहागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर के पेज फंसा हुआ इसको लेकर के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा यह तो होना ही था जब स्वार्थ का गठबंधन बनता है तो यह होता है. जब दिलों का गठबंधन होता है तो यह नहीं होता है. इसलिए आज एनडीय के लोग काम में लग गये हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है संविदा कर्मियों को सैलरी देंगे और जीविका देवियों को भी सम्मान देंगे इसको लेकर के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनको घोषणा करने दीजिए. 15 साल माता-पिता जी ने उनके क्या नौकरी दी थी. यह बात गृह मंत्री ने और मैं भी कितनी बार कही है. हर घर में नौकरी देने की बात करते हैं उस पर लगेगा लगभग 21 लाख करोड़ और पैसा कहां से लाएंगे. अब बिहार की जनता मूर्ख नहीं बनेगी इस तरह की हवाई वादों से.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 22, 2025 16:09:04
Saharanpur, Uttar Pradesh:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि "राजनीतिक इस्लाम" की चर्चा नहीं होती है, जिसने सनातन आस्था पर सबसे ज्यादा कुठाराघात किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ ही लड़ाई लड़ी थी. पूर्व में हमारे पूर्वजों ने राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी, जिसकी चर्चा नहीं होती. जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का का कहना है किसी इतिहास के पन्ने पर लिखी हुई है मैं नहीं जानता यह किस परपज से बात कही गई है किस मुजो पर कही गई है क्यों कही गई है इसके बारे में कोई जानकारी रखता हूं। और इतिहास की जानकारी सभी को रहती है और इसका जवाब कोई राजनीतिक बंदा ही दे सकता है मैं धार्मिक बंदा हूं तो इसमें मेरा कुछ कहना उचित नहीं होगा और मेरे मिल में यह चीज नहीं है मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है और ना ही इस तरह का कोई सिलसिला हुआहो इसके कहने में और सुनने में दोनों में फर्क हो सकता है बहरहाल इसका बेहतर जवाब कोई राजनीतिज्ञ ही दे सकता है वही मौलाना चांद मियां का कहना है कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं और सभी अपने धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं यह ऐसा नहीं है की जबरन किसी को धर्म स्वीकार कराया गया हो यह खुद जिसने पूरी दुनिया को बनायाहै आप मूर्ति पूजा करते हैं इस्लाम ऐसा कोई धर्म नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचता हो अगर ऐसा होता तो दुनिया का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां मुसलमान नहीं है योगी आदित्यनाथ फिजूल के सवाल और जवाब कर रहे हैं इस तरह की बातें कर। इस्लाम प्यार मोहब्बत का मजा है इस्लाम किसी को कोई नुकसान नहीं देता। इस्लाम किसी की बादशाहत या राजनीति को खत्म नहीं करता इस्लाम सबसे आगे और पूरी दुनिया के लोग उसके पीछे हैं इससे महसूस होता है कि इस्लाम सबसे आगे हैं और उसके विरोधी उसके पीछे हैं हर मुल्क में हर धर्म के लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है सबसे पहले हमारा मुल्क है हम किसी को चोट नहीं पहुंचते हैं मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए आप मुख्यमंत्री हैं सार्वजनिक पद पर हैं आपको प्यार मोहब्बत की बात करनी चाहिए अखंडता की बात करनी चाहिए इस देश को आगे ले जाना है इसके बारे में आज सवाल करने की जरूरत नहीं है इस्लाम की कोई लड़ाई किसी से नहीं हुई कुछ लोग आए थे अंग्रेज आए लड़ाई हुई ऐसा नहीं है जो राजा महाराजाओं से लड़ाई हुई है वह अपने-अपने अधिकारों को लेकर हुई है ना कि इस्लाम को लेकर इस्लाम यहां फैला है और हम यही के निवासी हैं मुसलमान कोई अमेरिका से लंदन से नहीं आए थे मुसलमान यही के रहने वाले हैं खुदा के रहमत और उनके पैगाम को देखते हुए ईमान लेकर आए हम एक खुदा की इबादत करते हैं जिसने पूरी दुनिया को बनाया सूरज चांद को बनाया
1
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 22, 2025 16:08:05
Ajmer, Rajasthan:अजमेर के नेहरू नगर मदर क्षेत्र में मंगलवार रात व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उत्पात मचाया। बदमाशों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई। वहीं, परिवार को जान से मारने की धमकी देकर सोने की चेन और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से जैन समाज में आक्रोश है। बुधवार सुबह समाज के लोगों ने अलवर गेट थाने पहुंचकर शिकायत देकर मामले में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पीयूष जैन ने बताया कि वह अपने भाई सुमित जैन के साथ नेहरू नगर मदर क्षेत्र में रहते हैं। दोनों का घर पास में है। मंगलवार रात वह घर के बाहर बच्चों और परिवार के साथ आतिशबाजी कर रहे थे। तभी प्रेम नाम का व्यक्ति आया और गाली गलौज करने लग गया। इस दौरान हाथापाई भी की गई। परिवार के लोगों ने बीच बचाव किया तो उसके बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित ने बताया कि आरोपी प्रेम अपने साथ 20 से ज्यादा लोगों को लेकर भाई के घर के बाहर पहुंच गया। हाथों में डंडे और अन्य हथियार लेकर भाई के घर में घुस गए। घर में तोड़फोड़ की गई। गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। परिवार में डर का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान उन्होंने तुरंत अपने दरवाजे बंद कर दिए। लेकिन आरोपियों ने तीन सोने की चेन तोड़ी, 20 हजार नगदी लूट कर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि भाई के घर के पास में उसका भी घर है, वहां भी घुसने की कोशिश की थी। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर बदमाश वहां से भाग गए। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने अलवर गेट थाने में दी है। दोनों भाइयों की तरफ से अलग-अलग शिकायत दी गई है। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जैन परिवार पर हुए हमले को लेकर जैन समाज में आक्रोश है। बुधवार सुबह जैन समाज के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पीड़ित अलवर गेट थाने पहुंचे और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। जैन समाज के प्रतिनिधि नितिन जैन ने बताया कि मंगलवार रात जो जैन परिवार के साथ जो घटना हुई वह निंदनीय है। अगर पुलिस की ओर से कोई जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 22, 2025 16:07:38
Noida, Uttar Pradesh:गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास कनॉट प्लेस में लगे स्मॉग टावर के पास से वॉक थ्रू वॉक्स पॉप और गुरुद्वारा के सामने बने मार्केट से लोगों के साथ से बातचीत 1-कनॉट प्लेस में लगाया गया स्मॉग टावर ध्यान 22 करोड़ से ज़्यादा क़ीमत पर लगाया गया था। लेकिन ये कुछ महीनों चलने के बाद से बंद पड़ा हुआ है। हालात यह है कि कनॉट प्लेस इलाक़े में प्रदूषण की मात्रा बहुत ज़्यादा है। इसको लेकर तमाम लोग और आस पास के रहने वाले शिकायत कर रहे हैं। -वॉक थ्रू इसी पर गुरुद्वारा बंगला साहिब लेन कनॉट प्लेस से वॉक थ्रू 2-लोगों से बातचीत इनमें बहुत से लोग ये कह रहे हैं कि आम लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद हो गया और सरकार फ़िलहाल कोई एक्शन देने को तैयार नहीं है महाराष्‍ट्र से आए अनिल यादव जो हमेशा दिल्ली आते जाते रहते हैं उनका भी कहना है कि ये इसको ठीक होना चाहिए दिल्ली का एक परिवार जो अक्सर कनॉट प्लेस आता रहता है उस परिवार की महिला सदस्य और उनका बेटा और उनके पति सरकार से माँग कर रहा है कि इस टावर को ठीक कराया जाए -इसके अलावा डॉक्टर कंबोज की बाइट जो सरकार को इस पर फ़ौरन कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं टिकटैक में सरदार हरभजन सिंह जी संजय सिंह और किशन स्मॉग टावर को लेकर अपनी वेदना बता रहे है
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 22, 2025 16:05:19
Rudraprayag, Uttarakhand:स्पेशल रिपोर्ट केदारनाथ से हरेंद्र नेगी जी न्यूज़ रुद्रप्रयाग कल प्रातःकाल 8:30 बजे पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ बंद होंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट एंकर।।श्री केदारनाथ धाम के कपाट कल दिनांक 23 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) प्रातः 8:30 बजे पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना एवं धार्मिक परंपराओं के अनुसार शीतकाल हेतु विधिवत बंद किए जाएंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रातः चार बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी। कपाट बंद होने से पश्चात बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा कल केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। यह यात्रा प्रथम पड़ाव रामपुर द्वितीय पड़ाव गुप्तकाशी से होते हुए ऊखीमठ पहुंचेगी। वहां बाबा केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया जाएगा। कपाट बंद होने के उपरांत पूरे शीतकालीन अवधि में बाबा केदारनाथ जी की पूजा-अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में नियमित रूप से सम्पन्न की जाएगी। इस वर्ष लगभग 17.39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। जिला प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन, यात्रा प्रबंधन एवं संबंधित विभागों द्वारा कपाट बंद होने के उपलक्ष्य पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। राज्यपाल ल.ज. गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस यात्रा सत्र में धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने कहा कि कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 16:04:58
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दबंगों ने एक महिला को जमकर मारा-पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष मिश्रिख कोतवाली में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा, इसके باوجود पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित महिला नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के पास पहुंची, जहां उसने पूरी घटना बताई. घटना सुनने के बाद नगर विकास राज्य मंत्री ने कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया. राकेश राठौर बोले, इस मामले में जल्द कार्रवाई होगी. राकेश राठौर ने बताया दीपावली पर कोई विवाद हुआ है उसको लेकर पुलिस को निर्देशित किया है; दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top