Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

कोटड़ी में दीपावली पर बैलों की पूजा से उत्साह और परंपरा जिंदा

MKMohammad Khan
Oct 22, 2025 13:35:46
Bhilwara, Rajasthan
दीपावली के दूसरे दिन गांवों में धूमधाम से हुआ बैलों का पूजन कोटड़ी। दीपावली पर्व के दूसरे दिन कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बैलों की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही ग्रामीणों ने अपने खेतों में काम आने वाले बैलों को स्नान करवाकर श्रृंगार किया और उन्हें फूलमालाओं, रंग-बिरंगे कपड़ों व हल्दी-कुमकुम से सुसज्जित किया। ढोल-नगाड़ों की थाप व उत्साहपूर्ण माहौल के बीच बैलों को तिलक लगाकर उनकी परिक्रमा की गई और समृद्धि तथा अच्छे कृषि वर्ष की कामना की गई। हाजीवास निवासी देवकिशन पारीक ने बताया कि यह परंपरा मेहनतकश पशुधन के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। बैलों को चारा, गुड़, मिठाई व फल खिलाकर उनका स्वागत किया गया। पूजा के दौरान किसानों ने अपने हल, उपकरणों तथा कृषि कार्य से जुड़े साधनों की भी पूजा की और खेती-किसानी की उन्नति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बुजुर्गों के अनुसार वर्षों पुरानी इस परंपरा का उद्देश्य मनुष्य और पशु के बीच आत्मीय संबंध को मजबूत करना है। बच्चे, युवा और महिलाएं भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल हुए। पूजा के बाद गांवों में आपसी मेल-मिलाप, मिठाइयों का वितरण और पारंपरिक खेलों का आयोजन कर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर गांव में उमड़ा धार्मिक उत्साह और पारंपरिक संस्कृति की झलक ने दीपावली के पर्व को और अधिक आनंदमय व यादगार बना दिया।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAteek Ahmed
Oct 24, 2025 11:04:30
Lucknow, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 24, 2025 11:04:04
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में गंगा एक्सप्रेस-वे पर लूट के इरादे से बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपति सहित तीन लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने लूट की घटना से इनकार किया और इसे सड़क हादसा बताया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी चिकित्सा चल रही है। घटना हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र की है। फर्रुखाबाद के बहोरा गांव निवासी पंकज राजपूत अपनी पत्नी उमा और छोटे भाई अनुज के साथ ससुराल जा रहे थे। पदमलापुर गांव के पास अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी बाइक को कट मार दिया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 24, 2025 11:03:27
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Oct 24, 2025 11:03:06
Sadhara, Gujarat:પોલીસ પ્રજાનો મિત્રને સાર્થક કરતી ઘટના સામે આવી મોથાળા આઉટ પોસ્ટ ના જમાદાર દીધકભાઈ પરમાર મોથાળા ચેકપોસ્ટ ખાતે હાજર હતા તે દરમ્યાન તેમને એક નલીયા તરફ ના રસ્તા પર ૧૦૮ એમ્બ્યુલન્સ જોવામાં આવેલ અને તે ૧૦૮ એમ્બ્યુલન્સ ત્યાં આગળ રોકાયેલ પડેલ હોય તથા ત્યાં આગળ ઉભેલ માણસો કંઈક મુજવણમાં હોય તેમ લાગી આવતાએ પોતાનું પ્રાઇવેટ વાહન লৈ જઇ તપાસ કરતા ૧૦૮ એમ્બ્યુલન્સનું પાછળના ભાગનું ટાયર ફાટી ગયેલ હતું તથા તેમાં એક મહીલા પ્રસુતિ(ડિલિવરી) થી અસહનીય દુખાવાથી પીડાતી હોય તથા બીજા એમ્બ્યુલન્સ આવે તેની રાહ જોયા વગર પોતાના પ્રાઇવેટ વાહનમાં બેસાડી તથા ચેકપોસ્ટ પર હાજર જી.આર.ડી રવીભાઇ મહેશ્વરીને તાત્કાલીક મોથાળા પી.એચ.સી ખાતે મોકલી ડોક્ટરને બહાર સ્ટ્રેચર રખાવવા જાણ કરેલ અને પ્રસુતિ(ડિલિવરી) થી પીડાતી મહીલાને સારવાર અર્થે તાત્કાલીક Hospitale પહોંચીવાડેલ આમ પોલીસ પ્રજાનો મીત્ર છે તેમ સાર્થક કરતી નલીયા પોલીસ સ્ટેશન સ્ટાફ મદદમાં આવેલ હતી.
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 24, 2025 11:02:40
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के दुद्धी थाना क्षेत्र के मलदेवा गांव में मामूली कहासुनी के कारण एक परिवार की खुशी खत्म हो गई। दुद्धी थाना क्षेत्र के मलदेवा गांव निवासी उमेश पठारी (52 वर्ष) अपने घर से रामलीला मैदान बिरहा कार्यक्रम सुनने जा रहे थे। उसी दौरान उनकी चचेरी बहन लालती देवी के दामाद दारा पठारी, जो नशे में धुत था, अपनी सास की मां से गाली-गलौज कर रहा था। घर में शोर-शराबा सुनकर उमेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश उसकी जिंदगी की आखिरी गलती साबित हुई। गुस्से में आकर दारा पठारी ने बांस के टुकड़े से उमेश के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उमेश मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंची उमेश की पत्नी तारा देवी को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को CHC दुद्धी पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उमेश की मृत्यु हो गई; तारा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। दुद्धी थाना प्रभारी के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि उमेश पनिका थे जो घर से रामलीला मैदान में बिरहा सुनने जा रहे थे; між में वे बहन के दामाद दारा के घर पर गाली-गलौज की खबर सुनकर बीच-बचाव करने कूट-चढ़े, पर आरोपी ने सिर पर वार कर दिया और उमेश की मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 24, 2025 11:02:25
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh: muzaffarnagar में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोकारेहड़ी में गृहक्लेश के चलते पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र और पुत्रवधू पर गोली चला दी। गोली लगने से पुत्र रोबिन की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पुत्रवधू रविता के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता ब्रजवीर को हिरासत में ले लिया है और घटनास्थल से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गई है। गांव में अचानक चली गोली से दहशत का माहौल है। पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक जांच में मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घायल पुत्रवधू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया तो वहीं मृतक पुत्र को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी。
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 24, 2025 11:01:47
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में 17 जुलाई को बीजीएच के समीप टॉवर से केबल चोरी की घटना सेक्टर-4 थाना कांड सेक्टर-78/2025 अंकित किया गया था. उदभेदन हेतु निरंतर छापेमारी और आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच बीती रात को सूचना मिली कि सिटी सेंटर स्थित नटखट के पास वाले टॉवर के पास दो चोर केबल चोरी के नियत से आये हुए हैं और रेकी कर रहे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापमारी दल का गठन कर स्थल पर भेजा गया और छापामारी दल के द्वारा दो व्यक्तियों को केबल काटने के औजार (हेक्सा ब्लैड) के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के बाद उन्होंने बीजीएच अस्पताल के पास के टॉवर से काटे गए केबल को सोनु राम के घर सर्कस मैदान झोपड़ी से करीब 50 मीटर केबल तार और दो हेक्सा ब्लैड बरामद किये. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है: सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के रहने वाले 18 वर्षीय सोनु राम और 19 वर्षीय राहुल बांसफोर. पुलिस ने इनके पास से केबल तार लगभग 50 मीटर और दो हेक्सा ब्लैड बरामद किया.
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 24, 2025 11:01:32
Lucknow, Uttar Pradesh:बिजली विभाग में प्रदेश के कई जिलों में वर्टिकल व्यवस्था लागू होने के बाद अब 1 नवंबर से लखनऊ में भी यह व्यवस्था लागू होनी है जिसको लेकर बिजली कर्मी लगातार आंदोलन कर रहे हैं लखनऊ में भी आज विरोध सभा का आयोजन किया गया कर्मचारियों का कहना है कि व्यवस्था लागू होने के बाद हजारों की संख्या में कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी लगातार 11 महीने से हम निजीकरण का विरोध कर रहे हैं बड़ी प्राइवेट कंपनियों के दबाव में आकर यह व्यवस्था जबरदस्ती लागू की जा रही है जबकि जिन जिलों में इसको पहले लागू किया गया था वहां पर यह पूरी तरह से फेल है। ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने भी यह बात मानी है। जब तक इसको हटाया नहीं जाएगा हम लोग ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे यह तानाशाही है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 24, 2025 11:01:22
Damoh, Madhya Pradesh:खेत में काम करते वक्त रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की संदिग्ध मौत; परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की. दमोह जिले के हटّا इलाके की बड़ी खबर है. हटّا थाना क्षेत्र के हरदुआ सड़क गांव में अखिलेश मुड़ा नाम का मजदूर युवक खेत में काम कर रहा था; ट्रैक्टर पर चढ़ते वक्त वह उसमें लगे रोटावेटर में फंस गया. युवक को हटّا Civil Hospital लाया गया पर उसने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार खेत मालिक ने घटना के बारे में सूचना नहीं दी बल्कि देर रात को पुलिस के जरिए बेटे की मौत की खबर मिली और मौत के कारणों को छुपाया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक घटना स्थल पर जो दिखा उससे साफ लग रहा है कि हादसा नहीं बल्कि हत्या है, हालांकि परिजन किसी से पुरानी बुराई या विवाद से इनकार कर रहे हैं. पोस्टमार्टम हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top