Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456010

दीपावली के अगले दिन किन्नर समुदाय के घर पर विवाद, पत्थरबाजी; पुलिस ने स्थिति संभाली

ASANIMESH SINGH
Oct 22, 2025 13:36:13
Ujjain, Madhya Pradesh
ऑडियो म्यूट कर लेवें नागदा। ओझा कॉलोनी स्थित गली नंबर 6 में दीपावली के अगले दिन शाम को किन्नर समुदाय और स्थानीय रहवासियों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में छतों से पत्थरबाजी और घरेलू बर्तनों की बरसात शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर बड़ी घटना होने से टाल दी। मिली जानकारी के अनुसार, गली नंबर 6 में रहने वाला एक किन्नर आए दिन नए लोगों को अपने घर बुलाता था। रहवासियों का आरोप है कि उसके घर आने वाले कुछ लोगों की नीयत और हरकतें अशोभनीय होती हैं। दीपावली के अगले दिन जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने किन्नर के घर आए व्यक्तियों को समझाने की कोशिश की, तो कहासुनी हो गई। देखते ही देखते चार से पांच किन्नर वहां एकत्र हो गए और छत से पत्थर तथा घरेलू बर्तन फेंकने लगे। पत्थरबाजी के चलते दो घरों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी अंहौनी हो सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और किन्नर सहित कुछ रहवासियों को थाने लेकर गई। बताया जा रहा है कि थाने में भी एक पक्ष का युवक, जो नशे की हालत में था, देर तक हंगामा करता रहा। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने किन्नर समुदाय के कुछ सदस्यों पर तंज कसे और उन पर आम जनता से अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए। सूत्रों के अनुसार, देर रात तक दोनों पक्षों में समझौता हो गया और किसी ने भी एक-दूसरे के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। वहीं, पुलिस को घटना का एक वीडियो भी मिला है जिसमें किन्नर समुदाय के कुछ लोग पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ स्थानीय निवासी भी जवाबी कार्रवाई में पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि वर्तमान समय में आम जनता असली ओर नकली किन्नर की पहचान कैसे करें...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Oct 22, 2025 16:10:30
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर भैया दूज पर परिवहन निगम की विशेष तैयारी कानपुर झकरकटी बस अड्डे से 350 बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए 100 अतिरिक्त बसों का संचालन आम दिनों में 250 की संख्या में होता है बसों का संचालन आगरा, दिल्ली सहित कई रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें एंकर-कानपुर में भैया दूज पर्व के लिए परिवहन निगम (रोडवेज) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं。 सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि 250 की संख्या में कुल बसों का संचालन झकरकटी बस अड्डे से किया जा रहा है। आम दिनों की अपेक्षा भैया दूज के अवसर पर 100 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। कुल 350 की संख्या में बसों का संचालन किया जा रहा है। आगरा, अलीगढ़, हाथरस, गोरखपुर और दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इन रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगाए जाएंगे। लंबी दूरी के रूटों पर भी पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। विभाग का उद्देश्य यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करना है। इसी क्रम में, सभी संबंधित कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े。
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 16:10:11
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में नशे में धुत एक पिता की लापरवाही ने बेटी की जान ले ली। नशे की हालत में पिता ने बेटी को डराने के लिए हाथ पकड़ कर कुएं में लटकाया इसके बाद पिता से बेटी का हाथ छूट गया और बेटी की कुएं में गिरकर मौत हो गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुएं में कूदा लेकिन बेटी को बचा नहीं पाया। यह पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र फुल्हारूवा जगन्नाथपुर निवासी श्रवण कुमार शराब के नशे में था उसने डराने के लिए बेटी को कुएं में लटकाया इसके बाद बेटी का हाथ अचानक छूट गया और कुएं में गिरकर उसकी बेटी की मौत हो गई घबराकर पिता ने बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकला गया जहां बेटी लक्ष्मी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही आपको बता दें कि श्रवण की पत्नी की मौत करीब 6 साल पहले हो चुकी है परिवार में श्रवण और उसका 6 वर्षीय बेटा सत्यराम ही बचा है पत्नी की मौत के बाद से श्रवण नशा करने लगा था और और आए दिन नशे की हालत में घर में हंगामा करता था पिता ने बेटी को डराने के लिए यह खतरनाक हरकत की जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने आरोपी पिता श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 22, 2025 16:09:54
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिवाली और छठ पूजा की बधाई देते हुए माहागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर दिन बदलाव हो रहा है और निर्णायक जीत होगी एनडीए की बिहार में. माहागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर के पेज फंसा हुआ इसको लेकर के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा यह तो होना ही था जब स्वार्थ का गठबंधन बनता है तो यह होता है. जब दिलों का गठबंधन होता है तो यह नहीं होता है. इसलिए आज एनडीय के लोग काम में लग गये हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है संविदा कर्मियों को सैलरी देंगे और जीविका देवियों को भी सम्मान देंगे इसको लेकर के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनको घोषणा करने दीजिए. 15 साल माता-पिता जी ने उनके क्या नौकरी दी थी. यह बात गृह मंत्री ने और मैं भी कितनी बार कही है. हर घर में नौकरी देने की बात करते हैं उस पर लगेगा लगभग 21 लाख करोड़ और पैसा कहां से लाएंगे. अब बिहार की जनता मूर्ख नहीं बनेगी इस तरह की हवाई वादों से.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 22, 2025 16:09:04
Saharanpur, Uttar Pradesh:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि "राजनीतिक इस्लाम" की चर्चा नहीं होती है, जिसने सनातन आस्था पर सबसे ज्यादा कुठाराघात किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ ही लड़ाई लड़ी थी. पूर्व में हमारे पूर्वजों ने राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी, जिसकी चर्चा नहीं होती. जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का का कहना है किसी इतिहास के पन्ने पर लिखी हुई है मैं नहीं जानता यह किस परपज से बात कही गई है किस मुजो पर कही गई है क्यों कही गई है इसके बारे में कोई जानकारी रखता हूं। और इतिहास की जानकारी सभी को रहती है और इसका जवाब कोई राजनीतिक बंदा ही दे सकता है मैं धार्मिक बंदा हूं तो इसमें मेरा कुछ कहना उचित नहीं होगा और मेरे मिल में यह चीज नहीं है मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है और ना ही इस तरह का कोई सिलसिला हुआहो इसके कहने में और सुनने में दोनों में फर्क हो सकता है बहरहाल इसका बेहतर जवाब कोई राजनीतिज्ञ ही दे सकता है वही मौलाना चांद मियां का कहना है कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं और सभी अपने धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं यह ऐसा नहीं है की जबरन किसी को धर्म स्वीकार कराया गया हो यह खुद जिसने पूरी दुनिया को बनायाहै आप मूर्ति पूजा करते हैं इस्लाम ऐसा कोई धर्म नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचता हो अगर ऐसा होता तो दुनिया का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां मुसलमान नहीं है योगी आदित्यनाथ फिजूल के सवाल और जवाब कर रहे हैं इस तरह की बातें कर। इस्लाम प्यार मोहब्बत का मजा है इस्लाम किसी को कोई नुकसान नहीं देता। इस्लाम किसी की बादशाहत या राजनीति को खत्म नहीं करता इस्लाम सबसे आगे और पूरी दुनिया के लोग उसके पीछे हैं इससे महसूस होता है कि इस्लाम सबसे आगे हैं और उसके विरोधी उसके पीछे हैं हर मुल्क में हर धर्म के लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है सबसे पहले हमारा मुल्क है हम किसी को चोट नहीं पहुंचते हैं मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए आप मुख्यमंत्री हैं सार्वजनिक पद पर हैं आपको प्यार मोहब्बत की बात करनी चाहिए अखंडता की बात करनी चाहिए इस देश को आगे ले जाना है इसके बारे में आज सवाल करने की जरूरत नहीं है इस्लाम की कोई लड़ाई किसी से नहीं हुई कुछ लोग आए थे अंग्रेज आए लड़ाई हुई ऐसा नहीं है जो राजा महाराजाओं से लड़ाई हुई है वह अपने-अपने अधिकारों को लेकर हुई है ना कि इस्लाम को लेकर इस्लाम यहां फैला है और हम यही के निवासी हैं मुसलमान कोई अमेरिका से लंदन से नहीं आए थे मुसलमान यही के रहने वाले हैं खुदा के रहमत और उनके पैगाम को देखते हुए ईमान लेकर आए हम एक खुदा की इबादत करते हैं जिसने पूरी दुनिया को बनाया सूरज चांद को बनाया
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 22, 2025 16:08:05
Ajmer, Rajasthan:अजमेर के नेहरू नगर मदर क्षेत्र में मंगलवार रात व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उत्पात मचाया। बदमाशों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई। वहीं, परिवार को जान से मारने की धमकी देकर सोने की चेन और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से जैन समाज में आक्रोश है। बुधवार सुबह समाज के लोगों ने अलवर गेट थाने पहुंचकर शिकायत देकर मामले में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पीयूष जैन ने बताया कि वह अपने भाई सुमित जैन के साथ नेहरू नगर मदर क्षेत्र में रहते हैं। दोनों का घर पास में है। मंगलवार रात वह घर के बाहर बच्चों और परिवार के साथ आतिशबाजी कर रहे थे। तभी प्रेम नाम का व्यक्ति आया और गाली गलौज करने लग गया। इस दौरान हाथापाई भी की गई। परिवार के लोगों ने बीच बचाव किया तो उसके बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित ने बताया कि आरोपी प्रेम अपने साथ 20 से ज्यादा लोगों को लेकर भाई के घर के बाहर पहुंच गया। हाथों में डंडे और अन्य हथियार लेकर भाई के घर में घुस गए। घर में तोड़फोड़ की गई। गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। परिवार में डर का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान उन्होंने तुरंत अपने दरवाजे बंद कर दिए। लेकिन आरोपियों ने तीन सोने की चेन तोड़ी, 20 हजार नगदी लूट कर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि भाई के घर के पास में उसका भी घर है, वहां भी घुसने की कोशिश की थी। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर बदमाश वहां से भाग गए। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने अलवर गेट थाने में दी है। दोनों भाइयों की तरफ से अलग-अलग शिकायत दी गई है। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जैन परिवार पर हुए हमले को लेकर जैन समाज में आक्रोश है। बुधवार सुबह जैन समाज के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पीड़ित अलवर गेट थाने पहुंचे और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। जैन समाज के प्रतिनिधि नितिन जैन ने बताया कि मंगलवार रात जो जैन परिवार के साथ जो घटना हुई वह निंदनीय है। अगर पुलिस की ओर से कोई जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 22, 2025 16:07:38
Noida, Uttar Pradesh:गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास कनॉट प्लेस में लगे स्मॉग टावर के पास से वॉक थ्रू वॉक्स पॉप और गुरुद्वारा के सामने बने मार्केट से लोगों के साथ से बातचीत 1-कनॉट प्लेस में लगाया गया स्मॉग टावर ध्यान 22 करोड़ से ज़्यादा क़ीमत पर लगाया गया था। लेकिन ये कुछ महीनों चलने के बाद से बंद पड़ा हुआ है। हालात यह है कि कनॉट प्लेस इलाक़े में प्रदूषण की मात्रा बहुत ज़्यादा है। इसको लेकर तमाम लोग और आस पास के रहने वाले शिकायत कर रहे हैं। -वॉक थ्रू इसी पर गुरुद्वारा बंगला साहिब लेन कनॉट प्लेस से वॉक थ्रू 2-लोगों से बातचीत इनमें बहुत से लोग ये कह रहे हैं कि आम लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद हो गया और सरकार फ़िलहाल कोई एक्शन देने को तैयार नहीं है महाराष्‍ट्र से आए अनिल यादव जो हमेशा दिल्ली आते जाते रहते हैं उनका भी कहना है कि ये इसको ठीक होना चाहिए दिल्ली का एक परिवार जो अक्सर कनॉट प्लेस आता रहता है उस परिवार की महिला सदस्य और उनका बेटा और उनके पति सरकार से माँग कर रहा है कि इस टावर को ठीक कराया जाए -इसके अलावा डॉक्टर कंबोज की बाइट जो सरकार को इस पर फ़ौरन कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं टिकटैक में सरदार हरभजन सिंह जी संजय सिंह और किशन स्मॉग टावर को लेकर अपनी वेदना बता रहे है
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 22, 2025 16:05:19
Rudraprayag, Uttarakhand:स्पेशल रिपोर्ट केदारनाथ से हरेंद्र नेगी जी न्यूज़ रुद्रप्रयाग कल प्रातःकाल 8:30 बजे पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ बंद होंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट एंकर।।श्री केदारनाथ धाम के कपाट कल दिनांक 23 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) प्रातः 8:30 बजे पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना एवं धार्मिक परंपराओं के अनुसार शीतकाल हेतु विधिवत बंद किए जाएंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रातः चार बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी। कपाट बंद होने से पश्चात बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा कल केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। यह यात्रा प्रथम पड़ाव रामपुर द्वितीय पड़ाव गुप्तकाशी से होते हुए ऊखीमठ पहुंचेगी। वहां बाबा केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया जाएगा। कपाट बंद होने के उपरांत पूरे शीतकालीन अवधि में बाबा केदारनाथ जी की पूजा-अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में नियमित रूप से सम्पन्न की जाएगी। इस वर्ष लगभग 17.39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। जिला प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन, यात्रा प्रबंधन एवं संबंधित विभागों द्वारा कपाट बंद होने के उपलक्ष्य पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। राज्यपाल ल.ज. गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस यात्रा सत्र में धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने कहा कि कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 16:04:58
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दबंगों ने एक महिला को जमकर मारा-पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष मिश्रिख कोतवाली में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा, इसके باوجود पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित महिला नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के पास पहुंची, जहां उसने पूरी घटना बताई. घटना सुनने के बाद नगर विकास राज्य मंत्री ने कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया. राकेश राठौर बोले, इस मामले में जल्द कार्रवाई होगी. राकेश राठौर ने बताया दीपावली पर कोई विवाद हुआ है उसको लेकर पुलिस को निर्देशित किया है; दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 22, 2025 16:04:43
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये ललितपुर शहर के गोविंदनगर निवासी एक युवक ने जिले के सीमावर्ती मध्यप्रदेश के जंगल मे फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की । जिसका युवक द्वारा वीडियो भी बनाया गया , लेकिन युवक के परिजनों ने मौके पर पहुँचकर उसे फांसी के फंदे से उतार लिया । जिसकी वजह से उसकी जान बच गयी । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदनगर मोहल्ला निवासी आसिफ ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । जिसमें आसिफ ने एक फाइनेंस कम्पनी के तीन युवकों पर उसे लगातार प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुये फांसी लगाकर जान देने की बात कह रहा है । जिस वीडियो के आधार पर उसके परिजनों ने अपने पहचा वालों की मदद से मौके पर पहुँचकर उसे फांसी के फंदे नीचे उतारा और उसकी जान बचा ली । फिलहाल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 22, 2025 16:04:19
Jaipur, Rajasthan:जयपुर गंधक और पोटाश का घातक मेल — कई आंखों की रोशनी छीन ले गया त्योहार। दीवाली की दो रात घरों में दर्द का धमाका — गंधक-पोटास के विस्फोट सहित पटाखों से 161 घायल। एसएमएस अस्पताल में पटाखा हादसों के 161 मरीज पहुंचे, 29 भर्ती। भरतपुर के 15 वर्षीय रोहित की आंखें बचाने में डॉक्टरों ने दिखाई हिम्मत। जुगाड़ पटाखा बना जानलेवा — झुंझुनू के रवि की आंखों में उड़ी चिंगारी। डिग के 7 वर्षीय अर्थात की आंख फुलझड़ी से झुलसी, जयपुर रेफर। डॉक्टरों ने दीवाली रातभर ऑपरेशन थिएटर में की 29 मरीजों की सर्जरी। अस्पताल में दो दिन में 161 झुलसे मरीज, सबसे ज्यादा आंखों की चोटें। डॉ. दीपक माहेश्वरी की अपील — “घर पर पटाखे बनाना मौत से खेलना है।” दीवाली की रोशनी के बीच एसएमएस अस्पताल में पसरा दर्द का अंधेरा। दीवाली की जगमग रात कई परिवारों के लिए दर्द का अंधेरा बन गई। पटाखों और गंधक-पोटास के विस्फोट ने प्रदेश में कई घरों की खुशियां छीन लीं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पिछले दो दिनों में 161 घायल पहुंचे, जिनमें से 29 को भर्ती कर इलाज जारी है। देखिए ये खास रिपोर्ट—
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 22, 2025 16:04:00
Noida, Uttar Pradesh:Pramadam (Kerala) [India], October 22 (ANI): A portion of the helipad tarmac at the Pramadam Stadium in Kerala sank after the helicopter carrying President Droupadi Murmu landed on Wednesday during her visit to the Sabarimala temple. According to officials present at the site, the helipad surface partially caved in moments after the chopper touched down. Personnel from the police and fire departments immediately rushed to the spot and manually pushed the aircraft out of the sunken area to ensure safety. The President was en route to offer prayers at the Sabarimala temple as part of her official four-day visit to Kerala, which began on October 21 and will conclude on October 24. President Murmu arrived at Thiruvananthapuram Airport on Tuesday. She was received by Kerala Governor Rajendra Vishwanath Arlekar, Chief Minister Pinarayi Vijayan, and union Minister of State for Minority Affairs and Fisheries, Animal Husbandry & Dairying, George Kurian. The President of India's official X account posted, "Governor of Kerala Shri Rajendra Vishwanath Arlekar, Chief Minister Shri Pinarayi Vijayan and union Minister of State for Minority Affairs and Fisheries, Animal Husbandry & Dairying Shri George Kurian received President Droupadi Murmu on her arrival at Thiruvananthapuram." Kerala CM Vijayan also shared a post on X regarding the President's visit. According to a release, the President will perform darshan and aarti at the Sabarimala Temple on October 22. On October 23, she unveiled the bust of former President of India, K.R. Narayanan, at Raj Bhavan, Thiruvananthapuram. Later, she inaugurated the observance of the Mahasamadhi Centenary of Sree Narayana Guru at Sivagiri Mutt, Varkala, and also graced the valedictory function of the Platinum Jubilee celebrations of St. Thomas College, Palai. On October 24, President Murmu attended the centenary celebrations of St. Teresa's College, Ernakulam. Meanwhile, a BJP delegation led by the party's Kerala President, Rajeev Chandrasekhar, met President Murmu at Raj Bhavan in Thiruvananthapuram and apprised her of public concerns regarding various issues, including the Sabarimala gold theft incident, according to a party release.
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 16:03:55
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top