Back
16वां एग्रीकल्चर लीडरशिप कांक्लेव 2025: बस्तर के नवाचार को राष्ट्रीय सम्मान
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 11, 2025 20:23:09
Raipur, Chhattisgarh
दिल्ली में आयोजित 16वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कांक्लेव 2025 में छत्तीसगढ़ के बस्तर-कोंडागांव के सस्टेनेबल खेती मॉडल को राष्ट्रीय प्रशंसा मिली। डॉ. राजाराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में 'कृषक-उद्योग साझेदारी' सत्र में ऑस्ट्रेलियन टीक, काली मिर्च और औषधीय पौधों की जैविक खेती के 'नेचुरल ग्रीन हाउस' मॉडल को सराहा गया, जो राजस्थान और हरियाणा में भी लागू है। केंद्रीय मंत्रियों और राज्य नेताओं की उपस्थिति में कृषि नीति और नवाचार पर चर्चा हुई। समापन में एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड 2025 प्रदान किए गए।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में सरपंच पुत्र ने अपने सभी सरपंच साथियों के साथ कलेक्टर महोदय को आवेदन देकर पत्रकार कमर खान पर कार्रवाई करने की मांग की है सुनिये और देखिये सरपंच पुत्र शैलेन्द्र सिंह रावत ने क्या कहा पूरे मामले को लेकर मामला बड़ा है !
पत्रकार कमर खान ने भी इनके ऊपर धमकी देने के आरोप लागए हैं
1
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
बड़ी खबर यूपी के हापुड़ से है जहां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर खेड़ा गांव में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई।मकान की छत गिरने से मलबे के नीचे कई लोग दब गए। वहीं इस हादसे में एक की मौत हो गई है और करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं वहीं हादसे के बाद किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष नजर आ रहा है आपको बता दें लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते यह हादसा हुआ है और कच्चे मकान की छत गिरी गई जिसमें एक जान जा चुकी है व आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।
2
Share
Report
Dewas, Madhya Pradesh:
देवास जिला अस्पताल के कर्मचारी को सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और उनसे जाकर चर्चा की। कर्मचारियों ने अपने संगठन के साथ जाकर वहां पर बताया कि कई कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है जबकि कुछ की नाइट ड्यूटी है और कुछ छुट्टी पर है उसको लेकर हमारे मांग है कि पहले सिविल सर्जन को आईएमओ से चर्चा करनी चाहिए उसके बाद नोटिस देना चाहिए। वही बुरे मामले में सिविल सर्जन आरके परमार का कहना है कि समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को नोटिस दिया गया था जांच की जा रही है और देखा जाएगा कि किसको नोटिस सही मिला है या किसी को त्रुटिवश मिला है।
5
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 12, 2025 02:32:27Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1207ZUP_AMR_AAG_R
एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा
अमरोहा जनपद के गजरौला में नेशनल हाईवे-9 पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से लखनऊ जा रही एक रोडवेज बस की इंजन वायरिंग में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए चालक ने मोगा होटल के पास बस रोककर सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई और कोई बड़ा हादसा टल गया।
बाइट जयदेव बस चालक
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 12, 2025 02:32:13Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार की देर रात को एक किराना कारोबारी विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, विक्रम झा अपनी दुकान की गेट पर खड़े थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और उन्हें नजदीक से गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पहुची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज माध्यम से अपराधियो की पहचान में जुटी है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश या आपसी लेन-देन को लेकर होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल FSL टीम घटना स्थल पर पहुची है और जांच में जुटी है।
बाइट--परिचय कुमार ईस्ट sp पटना
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 02:32:00Sikar, Rajasthan:
जिला-सीकर
विधानसभा-फतेहपुर
लोकेशन-रामगढ़ शेखावाटी
रिपोर्टर- सुशील पारीक
मो.9828374162
गोवंश से मोटरसाइकिल टकराई
एक की मौत, दो घायल
फदनपुरा के पास हुआ हादसा
घायलों का फतेहपुर ट्रोमा सेंटर में किया जा रहा उपचार
सीकर के रामगढ़ शेखावाटी इलाके के फदनपुरा गांव के पास एक मोटरसाइकिल के सामने अचानक आवारा गोवंश आ जाने से मोटरसाइकिल गोवंश से टकरा गई। हादसा से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए फतेहपुर की ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया वही दो का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रामगढ़ शेखावाटी के आथुणा मोहल्ला निवासी आसिक भाटी, आदिल लीलघर, व तोफिक लीलघर मोटरसाइकिल से रामगढ़ से फतेहपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान फदनपुरा गांव के पास अचानक मार्ग में आवारा गोवंश आ गया और मोटरसाइकिल उससे टकरा गई। हादसा में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक घायल हो गए। घायलों में से आदिल लीलगर को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही आशिक भाटी व तोफिक लीलकर का उपचार चल रहा है
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 02:31:54Alwar, Rajasthan:
एंकर विजुअल,बाइट
कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम कांकरोली के महिला व पुरुष शुक्रवार को दोपहर बाद एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे.
गांव कांकरोली में रास्ते पर अतिक्रमण व गंदगी से परेशान महिला पुरुषों ने निराकरण नहीं होने पर गांव छोड़कर पलायन करने को होंगे मजबूर. अतिक्रमण व गंदगी से मुक्ति कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा.
ज्ञापन में बताया कि थान सिंह जाट की मकान से राजपूत बस्ती को जाने वाले गांव के मुख्य रास्ते पर पुरानी पक्की ग्रेवल सड़क बनी हुई थी .जिस पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. पानी का निकास नहीं होने की वजह से कीचड़ व दलदल बना रहता है. इन दिनों बारिश के मौसम में ग्रामीणों को खामियांजाना भुगतना पड़ रहा है. जहां प्रतिदिन बच्चे महिला बुजुर्ग गिरने से घायल हो रहे हैं. वही बीमारियों का अंदेशा भी बना हुआ है. गांव से बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए लेने के लिए आने वाले स्कूल वाहन उनके चालक भी गांव आने से अब बंद हो गए हैं. जिसके चलते स्कूल में बच्चों की गैर हाजिरी हो रही है. और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
पलायन को मजबूर महिला पुरुषों ने गांव छोड़कर जाने कि कहीं बात.
कांकरोली निवासी महिला कमलेश देवी ने बताया कि बच्चे जब भी स्कूल जाते हैं. कीचड़ में गंदे होकर आते हैं. काफी समय से हैं परेशान. सुनवाई नहीं होने पर गांव छोड़कर करेंगे पलायन.
कांकरोली निवासी अंगद ने बताया कि गंदगी व अतिक्रमण से काफी दिनों से परेशान है. समस्या का निराकरण नहीं होने पर गांव छोड़ने को होंगे मजबूर.
भीम सिंह ने बताया कि रास्ते पर गंदगी कीचड़ होने के चलते कई बुजुर्ग गिरकर घायल हो चुके है. .और बुजुर्गों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है. जिसके चलते प्रशासन से कीचड़ से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है.
फोनो__इनफॉर्मर
अशोक भारद्वाज_6350040600
वाइट:- कमलेश देवी, निवासी कांकरोली
(घूंघट में हरि साड़ी में)
वाइट:_अंगद सिंह, निवासी कांकरोली
(गले में सफेद स्वापी डाले हुए)
वाइट__भीमसिंह ,कांकरोली निवासी
(सफेद कुर्ते में बुर्जुग सिर पर स्वापी बांधे हुए)
0
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 12, 2025 02:31:34Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर के पुलिस लाइन में निवासरत एक टी आई ने दस कुत्तों को सरेआम गोली मार दी घटना 9 अगस्त की है। अब यह मामला काफी तूल पकड़ने लगा है। दरअसल कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस लाइन सिंगारभाट इलाके में पागल कुत्तों का आतंक था कई कुत्ते पागल हो गए थे। कुत्तों के आतंक को खत्म करने के उद्देश्य से टी आई ने अपने एयरगन से गोलियां दागी और दस कुत्तों को ढेर कर दिया। ये कुत्ते इलाके के 14 बच्चों को अब तक काट चुके हैं। टी आई के इस कारवाई से पुलिस लाइन में लोगो ने राहत की सांस जरूर ली है पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। कुत्तों को अपने एयरगन से मारने के बाद टी आई के भांजे ने एक पुलिस कर्मी के साथ मिलकर सभी मरे हुए कुत्तों को बोरियों में भरकर दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंका। कुत्तों को मारने का वीडियो कालोनी में निवासरत किसी ने बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद कुत्ता हत्याकांड सुर्ख़ियों में है। कुत्तों को गोली मारने वाले टी आई वर्तमान में नारायणपुर जिले के ओरछा थाना में पदस्त हैं। टी आई ने पूरी तरह से इस हत्याकांड से हाथ खींचते हुए घटना से इनकार किया है। सूत्रों के मुताबिक कुत्तों को मारने वाले टी आई पर आरोप है कि उसकी बेटी को पागल कुत्ते ने काट दिया था जिससे क्रोधित होकर टी आई ने दस कुत्तों को मार दिया है।
2
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 12, 2025 02:31:23Bharatpur, Rajasthan:
ब्रेकिंग....
भरतपुर ...तेज रफ्तार का कहर..
गैस टैंकर ने दो बाइक सवारों को कुचला
महिला पुरुष दोनों की मौके पर हुई मौत
दोनों के शरीर के हुए कही हिस्से सड़क पर बिखरे
दोनों के शव रखवाए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में
अभी दोनों मृतकों की नहीं हो पाई है पहचान
आगरा जयपुर नेशनल हाईवे स्थित सारस चौराहे की है सुबह साढ़े पांच बजे की घटना
यहां स्थानीय लोग कई लंबे समय से कर रहे हैं फ्लाई ओवर बनवाने की मांग
लेकिन अभी तक नहीं बन पाया है फ्लाई ओवर
यहां आए दिन होते रहते हैं सड़क हादसे
0
Share
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 12, 2025 02:01:10Hyderabad, Telangana:
ANDHRA PRADESH: A teacher who not only teaches lessons, but also paves the way to school!
Written by: DM SESHAGIRI, HYDERABAD
Andhra Pradesh/ Kakinada district, Anishetti Sitaramaraju, a dedicated teacher, went beyond the classroom to solve a pressing issue affecting his students’ education.
Upon learning that the lack of a proper path was causing students to skip school, he took matters into his own hands. At the Surampeta Primary School near Gollaprolu, student attendance had dropped significantly with only five students currently attending due to the unsafe route to school.
Children had to pass dangerously close to a sewage canal near a railway underpass, worrying parents and creating serious risks.
Understanding the gravity of the issue, Sitaramaraju decided to act. With ₹1 lakh from his personal savings, he began constructing a footbridge over a nearby irrigation canal. Now nearing completion, this bridge will soon provide students a safe and secure path to school.
A true example of a Guru who not only imparts knowledge but also removes the barriers to reach it.
(Note: Its Zee Media Exclusive)
6
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 12, 2025 02:00:59Harda, Madhya Pradesh:
एंकर_ हरदा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति मालगाड़ी के सामने कूद गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। दो दिन पहले ही वह पत्नी के साथ दादाजी दरबार में दर्शन को खंडवा पहुंचा था। बताया गया कि पत्नी के साथ स्टेशन पर था। ट्रेन आने पर अचानक कूदा, जिससे उसके सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान छिंदवाड़ा जिले की सौसर तहसील के ग्राम रामथेक दमामी निवासी अविनाश धुर्वे (34) के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ दो दिन पहले गुरु पूर्णिमा पर दादाजी दरबार के दर्शन के लिए खंडवा गया था।शुक्रवार सुबह से ही अविनाश का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। दंपती इटारसी जाने के लिए काशी एक्सप्रेस में सवार हुए। उन्हें वहां से रात को पंचवेली एक्सप्रेस पकड़नी थी। अविनाश ने जिद करके हरदा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने का फैसला किया। प्लेटफॉर्म पर अगली ट्रेन का इंतजार करते समय उसने पत्नी को चकमा दिया। इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर उसने जान दे दी।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 12, 2025 02:00:37Satna, Madhya Pradesh:
पवित्र नगरी चित्रकूट में शुक्रवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने मंदाकिनी नदी को उफान पर ला दिया। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से रामघाट, भरतघाट सहित सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए। घाटों पर स्थित दुकानों में पानी भर गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। प्रशासन ने लोगों को घाटों पर न जाने की चेतावनी दी है। बारिश का असर वार्ड नंबर 10 के अरविंद नगर में भी दिखा, जहां सदगुरु चिकित्सालय के पास घरों में पानी घुस गया। रात भर लोग जागकर अपने सामान को बचाने में जुटे रहे। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए, लेकिन नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
सावन महोत्सव के शुरू होते ही काशी के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस भीड़ और संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गंगा घाटों पर चौबीसों घंटे सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं।
इसी दौरान, आज संत रविदास घाट के पास एनडीआरएफ टीम की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। वॉटर पेट्रोलिंग के दौरान टीम ने देखा कि प्रकाश नाम का 45 वर्षीय व्यक्ति, निवासी सुंदरपुर, वाराणसी, गंगा की तेज धारा में बहकर डूबने लगा।
एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने तुरंत मोटरबोट की मदद से नदी में जाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला और घाट पर लाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। यह केवल एक जीवन
3
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में कल सुबह ग्रामीणों को एक तेंदुआ खेत में घूमता हुआ दिखाई दिया. जिससे ग्रामीणों के होश उड़ गए. खेत में घूमते हुए तेंदुए की वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दी. गढ़मुक्तेश्वर में तेंदुआ मिलने के बाद से ग्रामीणों में भय है. वहीं, वन विभाग का कहना है कि खेतों में तेंदुआ गढ़मुक्तेश्वर के जंगल से घूमता हुआ पहुंच गया. तेंदुए की वन विभाग की टीम के द्वारा तलाश कराई जाएगी.
12
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 12, 2025 01:31:26Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर
बाईक सवार लुटेरों से हुई कोतवाली देहात पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ में लुटेरों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से लुटेरे आलम व इरफान हुए घायल
लुटेरों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे,कारतूस,लूटी हुई चैन व एक मोटरसाइकिल की बरामद।
बीती 7 जुलाई को लुटेरों ने कोतवाली देहात क्षेत्र में एक महिला शिक्षक से चैन लूट की घटना को दिया था अंजाम
कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडबल बनारस बंबे की पटरी के पास हुई मुठभेड़
गिरफ्तार लुटेरे आलम में इरफान का लंबा है आपराधिक इतिहास।
बाइट - शंकर प्रसाद एसपी सिटी
14
Share
Report