Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Harda461331

हरदा रेलवे स्टेशन पर युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान!

ADArjun Devda
Jul 12, 2025 02:00:59
Harda, Madhya Pradesh
एंकर_ हरदा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति मालगाड़ी के सामने कूद गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। दो दिन पहले ही वह पत्नी के साथ दादाजी दरबार में दर्शन को खंडवा पहुंचा था। बताया गया कि पत्नी के साथ स्टेशन पर था। ट्रेन आने पर अचानक कूदा, जिससे उसके सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान छिंदवाड़ा जिले की सौसर तहसील के ग्राम रामथेक दमामी निवासी अविनाश धुर्वे (34) के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ दो दिन पहले गुरु पूर्णिमा पर दादाजी दरबार के दर्शन के लिए खंडवा गया था।शुक्रवार सुबह से ही अविनाश का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। दंपती इटारसी जाने के लिए काशी एक्सप्रेस में सवार हुए। उन्हें वहां से रात को पंचवेली एक्सप्रेस पकड़नी थी। अविनाश ने जिद करके हरदा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने का फैसला किया। प्लेटफॉर्म पर अगली ट्रेन का इंतजार करते समय उसने पत्नी को चकमा दिया। इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर उसने जान दे दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top