Back
तेज रफ्तार गैस टैंकर ने बाइक सवारों को कुचला, मौत का मंजर!
DSDevendra Singh
FollowJul 12, 2025 02:31:23
Bharatpur, Rajasthan
ब्रेकिंग....
भरतपुर ...तेज रफ्तार का कहर..
गैस टैंकर ने दो बाइक सवारों को कुचला
महिला पुरुष दोनों की मौके पर हुई मौत
दोनों के शरीर के हुए कही हिस्से सड़क पर बिखरे
दोनों के शव रखवाए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में
अभी दोनों मृतकों की नहीं हो पाई है पहचान
आगरा जयपुर नेशनल हाईवे स्थित सारस चौराहे की है सुबह साढ़े पांच बजे की घटना
यहां स्थानीय लोग कई लंबे समय से कर रहे हैं फ्लाई ओवर बनवाने की मांग
लेकिन अभी तक नहीं बन पाया है फ्लाई ओवर
यहां आए दिन होते रहते हैं सड़क हादसे
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 07:01:55Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी सीकर
सीकर जिले के खाटू श्याम जी कस्बे में जमकर बरसात हुई बरसात होने से सड़कों पर जल भराव हो गया जिसके चलते श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा वही निकासी नहीं होने के चलते श्रद्धालु आमजन में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 12, 2025 07:01:48Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर - झाडोल तथा कोटडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बजट घोषणा में उपजिला अस्पताल बनाने की घोषणा के बाद अब सरकार ने भवन निर्माण के लिए AS जारी की गई है। झाड़ोल तथा कोटडा में 40 करोड 42 लाख की लागत से उपजिला अस्पताल बनेगा। दोनों उपजिला अस्पताल के लिए 80 करोड 84 लाख रुपए का बजट रखा गया है। AS जारी होने के बाद आजादी के बाद पहली बार क्षेत्र से TAD मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी का आभार जताया गया। झाडोल कोटडा उपखंड राजस्थान गुजरात सीमा पर बसा हुआ है इसके कारण प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इस क्षेत्र से उपचार के लिए गुजरात जाते है ऐसे में उनको राजस्थान सरकार की चिकित्सा योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। वही पैसे भी बहुत खर्च होते है। अब उपजिला अस्पताल बनाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपखंड पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उपजिला अस्पताल की घोषणा के बाद से ही जमीन आवंटन का काम पूरा कर लिया गया था। इसको लेकर आज भाजपा झाडोल में आतिशबाजी कर खुशियां मनाई जाएंगी।
बाइट -शंकर लाल गाडरी, क्षेत्रवासी
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 12, 2025 07:01:40Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रनजीत मीणा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सरमथुरा ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। शारीरिक शिक्षकों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों को महात्मा गांधी विद्यालय में पदस्थापन देने की मांग की गई। शारीरीक शिक्षकों ने बच्चों के शारीरीक उन्नयन एवं ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को स्कूल में सुगम प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों में नियमित खेल कलांश की वकालत की। प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजीत मीणा ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों की जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेगें
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 12, 2025 07:01:34Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में निजी स्कूल संचालकों द्वारा महंगी किताबें खरीदने के लिए दबाव बनाने के मुद्दे में याचिकाकर्ता । कोर्ट ने स्कूलों की मान्यता, शिक्षा अधिकार के अंतर्गत भर्ती में गड़बड़ी के साथ ही इस मामले की सुनवाई भी 5 अगस्त को तय कर दी है। आरटीई के अंतर्गत भर्ती में गड़बड़ी और निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा उठाते हुए भिलाई निवासी सीवी भगवंत राव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस मुद्दे पर उनके अधिवक्ता ने कोर्ट को अवगत कराया कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने वर्ष 2022 में याचिका प्रस्तुत कर हाईकोर्ट की एकलपीठ से अंतरिम राहत प्राप्त की है। इसके बाद प्राइवेट स्कूल अभिभावकों पर अत्यधिक मंहगे निजी पब्लिकेशन की पुस्तकों को खरीदने का दबाव बना रहे है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक भार पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत वर्ष 2012 से कानूनी लड़ाई जारी है। 2016 में हाईकोर्ट ने विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए थे।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 12, 2025 07:01:14Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
भारी बारिश में शहर में जगह -जगह हुआ जलभराव
गली मोहल्लों के साथ सरकारी दफ्तर भी जल मग्न
एक तरफ जहां लोगो को उमस भरी गर्मी से मिली राहत वही जलभराव से लोगों को समस्याएं
पानी निकासी की व्यबस्था न होने से सड़कों पर भरा पानी
शहर के कई इलाके हुए जलमग्न
नगर निगम की नाला सफाई सिर्फ कागजों
WKT-praveen pandey
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 12, 2025 07:00:59Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--दबँगो की गुंडई का वीडियो वायरल
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर दबँगो की गुंडई का वीडियो वायरल।
दबँगो ने बाईक सवार युवक को लाठी डंडो से जमकर मारा पीटा। दबंगो की करतूत सीसी टीवी कैमरे मे हुई कैद। पीड़ित ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार। पुलिस ने अभी तक नहीं की दबँगो के खिलाफ कोई कार्यवाही। दबँगो पहले भी कई बार कर चुके मारपीट की घटना।पुलिस दबँगो के सामने हुई नतमस्तक। पीड़ित के परिजनों थाने मे किया जमकर हंगामा।
थाना नहटोर के तकीपुरा गांव का मामला।
वीओ--बिजनौर जिले मे दबँगो के आगे पुलिस ने घुटने टेक दिए हैँ नहटोर थाने के गांव तकीपुरा के पीड़ित विपिन कुमार रात्रि मे बिजली घर से ड्यूटी करके घर जा रहा था तभी पास के ही गाँव नवादा चौहान मे पहुंचा तो तकीपुरा गांव के दबंग अंकुश, ज्ञानेंद्र और निरंकार आये और मेरी बाईक गिरा दीं और मुझे जमकर लाठी डंडो से मारा पीटा गया।पीड़ित को मारने की वीडियो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो चुकी हैँ। पीड़ित की माने तो मैंने डायल 112 को फोन किया गांव मे पुलिस आई लेकिन पुलिस वालों ने कहा कि तुम थाने जाओ और हम थाने गए तो वहा थाना अध्यक्ष ने हमारी फरियाद नहीं सुनी। पीड़ित की माने तो गांव के ये दबंग पहले भी 4 से 5 मारपीट की अलग अलग वारदात कर चुके हैँ।
बाइट --विपिन कुमार पीड़ित
बाइट --दिनेश कुमार पीड़ित
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 12, 2025 07:00:48Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के खुल्दाबाद में मस्जिद के बाहर हुई बमबाजी का मामला,
मरियाडीह के मिसबहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स ने की थी बमबाजी,
पुलिस ने मिसबहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स को चिन्हित कर गिरफ्तारी पर घोषित किया 25 हजार का इनाम।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में बमबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। भले ही माफिया डॉन अतीक का कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा हो, लेकिन आज भी कई गुड्डू मुस्लिम जैसे बमबाज शहर में सक्रिय हैं, जो बमबाजी करके आए दिन संगम नगरी में दहशत फैलाने में जुटे हैं। बीती 8 और 9 जुलाई की रात में भी प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बक्शी बाजार में स्थित लतर वाली मस्जिद के बाहर भी बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया था। हालांकि बमबाजी में कोई हताहत तो नहीं हुआ था, लेकिन मस्जिद के बाहर बमबाजी के चलते इलाके में तनाव का माहौल जरूर हो गया था। सावन से ठीक पहले मस्जिद के बाहर हुई बमबाजी से पुलिस भी हैरान थी। पुलिस ने जब घटना की जांच शुरू कि तो पता चला कि मरियाडीह के मिसबाहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान के बाद मिसबाहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं मस्जिद के बाहर दीवार पर हुई बमबाजी के निशान अभी भी मौजूद हैं। पुलिस फिलहाल बमबाज मिसबाहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एडिशनल डीसीपी सिटी अभिजीत कुमार ने बताया कि चिन्हित अभियुक्त मिसबाहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुईं हैं। सवाल ये भी है कि आखिर मिसबाहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स ने मस्जिद के बाहर बमबाजी का प्लान क्यों बनाया, कहीं शहर का अमन चैन सावन से पहले खराब करने की कोशिश तो नहीं थी, कहीं किसी के इशारे पर तो उसने मस्जिद पर बम फेंकने का प्लान बनाया हो, पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर गहनता से जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद ही उसकी मंशा को लेकर चीजें अस्पष्ट हो पाएंगी। कि आखिर त्यौहार के समय में उसने मस्जिद पर बमबाजी की घटना को अंजाम क्यों दिया।
वॉक थ्रू... मस्जिद के बाहर से
बाइट -- अभिजीत कुमार, एडीसीपी सिटी, प्रयागराज
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 12, 2025 07:00:33Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार ब्रेकिंग
मेलाधिकारी कुम्भ आई ए एस सोनिया सिंह ने किया स्थलीय निरिक्षण
कुम्भ की तैयारी के मद्देनजर हरकी पैड़ी, पंतदीप पार्किंग व अन्य घाटों के एंट्री एग्जिट पॉइंट को बारीकी से जाँचा
भीड़ के मद्देनजर महत्वपूर्ण होते है एंट्री और एग्जिट पॉइंट
अपर मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती भी मौके पर रहें मौजूद
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 12, 2025 07:00:20Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में लगातार बारिश से मंदाकिनी नदी में भारी बाढ़ लोगों की दुकानों और घरों में घुसा पानी
टॉपलीड- धार्मिक नगरी चित्रकूट में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उत्थान पर आ गए हैं चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में भीषण बाढ़ आ गई है जिसका पानी शहर की बस्तियों में घुस गया है और सड़कों पालन और चलने लगी है यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर राहत बचाव कर शुरू कर दिया है हालांकि यहां पर दुकानों पर पानी घुसने से स्थानीय लोगों का काफी नुकसान हुआ है लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को न कही बताया है वही मंदाकिनी नदी में बने फुट और ब्रिज में भी दो-चार लोगों के फंसे होने की सूचना हैब। चित्रकूट में लगातार अभी भी मंदाकिनी नदी में क्या जल स्तर बढ़ रहा है और बस्तियों में काफी लोगों के घरों पर पानी घुस गया है चित्रकूट के जिला अधिकारी शिव शरण अप्पाजी न मौके पर पहुंचे हुए हैं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर मौजूद है यहां पर नाव लगाकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है
बाइट- अरुण कुमार सिंह
बाइट- स्थानीय लोग
बाइट- उमेश निगम एडीएम
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 12, 2025 06:36:56Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव
- मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय मोतीलाल साहनी रूप में हुई
- हनुमानगंज थाने के पीछे का मामला।
6
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 12, 2025 06:36:48Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से न्यायिक अभिरक्षा से फरार हुआ बदमाश शिवम चौहान, 3 पुलिसकर्मी निलंबित, तलाश में जुटी कई टीमें
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम से हुआ फरार
9 जुलाई को मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया था शिवम
मऊ का रहने वाला है फरार बदमाश शिवम चौहान
शिवम पर लूट समेत संगीन अपराधों के 6 केस दर्ज
बदमाशों ने 8 जुलाई को ज्वेलर्स की दुकान में की थी लूट
बाघोल पुलिया पर मुठभेड़ के बाद दो बदमाश हुए थे गिरफ्तार
राजा चौहान और शिवम को पुलिस ने पकड़ा, तीसरा बदमाश मौके से भाग गया
जंगीपुर, बिरनो थाना व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई
फरारी के मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने दी जानकारी
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगीं
गाजीपुर में पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहा कुख्यात बदमाश शिवम चौहान फरार हो गया । घटना मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की है। जहां बाथरूम के रास्ते से शिवम पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बदमाश के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामले में 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे दी है।
बता दें कि 9 जुलाई को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए थे।गिरफ्तार बदमाशों में शामिल शिवम चौहान मऊ जिले का रहने वाला है। शिवम के खिलाफ लूट समेत गंभीर धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने राजा चौहान और परमहंस उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई की शाम जंगीपुर में एक ज्वेलर्स की दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद एसओजी, जंगीपुर और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों को दबोचा गया था। घटना बाघोल पुलिया के पास हुई थी। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया था।
फरारी के बाद से ही सीओ सिटी शेखर सेंगर के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें शिवम की तलाश में जुटी हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही के चलते सवाल उठ रहे है।
बाइट- शेखर सेंगर- सीओ सिटी, गाजीपुर
4
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 06:36:40Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
छतरपुर।
छतरपुर में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर,
नदी नाली उफान पर होने से आवागमन हुआ ठप,
24 घंटे से छतरपुर में लगातार हो रही बारिश,
खेतों में घरों में भरा पानी,
ग्राम झमटुली का देवगांव देवरा मार्ग कई घंटे से बंद है,
खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलों में हुआ नुकसान ,
कई बरसों के बाद हुई ऐसी जोरदार वर्षा ।
बाईट -किसान
3
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 12, 2025 06:36:15Kota, Rajasthan:
KOTA
ईलाज के दौरान अधेड व्यक्ति की हुई मौत,
6 जुलाई से जारी था MBS में ईलाज,
काम करते वक्त घर से लौट रहा था बुजुर्ग,
सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ गंभीर घायल,
हिंडोली से बूंदी फिर MBS में करा था रेफर,
MBS में मस्तिष्क में गम्भीर चोट के चलते ऑपरेशन भी हुआ था,
पुलिस जुटी मामले की जांच में
3
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 12, 2025 06:35:49Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद-
अरुण सिंह
सड़क पर जमकर चले लात घुसे और डंडे वीडियो वायरल
जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने किया हंगामा
परिवार जा रहा था कार से थाना जहानगंज
परिवार कार को रोककर दुकान पर ले रहा था सामान
6 से अधिक दबंगों ने आकर किया हमला
दोनों पक्षों में मारपीट होता देख दुकानदार फरार
दबंगों का मारपीट करते वीडियो हुआ वायरल
दबंग की मारपीट से महिला सहित 3 लोग घायल
पीड़ित पक्ष ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कस्बे का मामला.
3
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 12, 2025 06:35:34Delhi, Delhi:
दिल्ली के कालकाजी में गोलीबारी की सूचना, पुलिस जांच में जुटी
साउथ ईस्ट जिले में देर रात 11:15 बजे एक पीसीआर कॉल के जरिए कालकाजी मेन मार्केट, टी पॉइंट जैन शिकंजी, देशबंधु कॉलेज के पास गोलीबारी की सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि उसे और उसके दोस्त को गोली लगी है। दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिको-लीगल रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को चोटें और खरोंचें आई हैं।
हालांकि, स्थानीय जांच में ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है और घटनास्थल पर कोई खाली कारतूस भी नहीं मिला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और पीड़ितों के बयान दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं घायल निर्भय भाटी के भाई निखिल भाटी ने बताया कि मेरा भाई बीती रात अपने दोस्त के साथ ग्रेटर कैलाश मार्केट से अपने दोस्त को हरकेश नगर छोड़ने जा रहा था तभी देशबंधु कॉलेज L ब्लॉक कालका जी के पास कुछ लोगों ने फायरिंग की है जिसमें मेरा भाई बाल बाल बच गया और गोली उसके पैर को चीरते हुए उसके दोस्त को जा लगी हालांकि अभी मेरा भाई खतरे से बाहर है और ठीक है तकरीबन आरोपियों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई है। हमारा अपने ही इलाके के एक व्यक्ति से झगड़ा का मामला चल रहा है और हमें पूरा शक है कि उसी ने गोली चलवाई है हमारी पुलिस से गुजारिश है कि इस पर उचित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़े वरना हम पर फिर से हमला किया जा सकता है.
बाईट : निखिल भाटी,घायल का भाई
जगदीश भाटी,घायल का दादाजी
*Call of Firing and gunshot injury at PS Kalkaji*
Brief of Incident-
A pcr call was received at 11:15 pm on 11/7/25 where caller said that he and his friend had received Gun Shot Injury near Kalkaji main Market T Point Jain Shikanji, Deshbandhu College.
Both the injured were reported to be taken to Safdarjung Hospital.
Injured Details
1) Dev Malik S/o Manoj Malik R/o shyam nagar okhla phase 3, aged 20 Years
2) Nirbhay Bhati S/o Jitender Bhati R/o Gali No. 16 Tuglakhabad, Extension, New Delhi, aged 24 Years
Efforts were made to record the statement of the injured, however both refused to give their statement and told that they will give their statement at PS and get the SOC identified after getting discharged from the hospital.
*As per MLC Injuries sustained by victims are contusion and laceration.*
From local enquiry, no such Incident was found to occur and no empty cartridges were found at SOC as mentioned in PCR Call.
Further CCTV of the SOC are being scrutinized and legal action will be taken after recording of victims' statements.
As per available information *incident of firing canNOT be confirmed at this point of time* .
Further information will be shared as the situation evolves.
0
Share
Report