Back
शिक्षक ने खोली स्कूल जाने का नया रास्ता, बच्चों की सुरक्षा का लिया जिम्मा!
DSDM Seshagiri
FollowJul 12, 2025 02:01:10
Hyderabad, Telangana
ANDHRA PRADESH: A teacher who not only teaches lessons, but also paves the way to school!
Written by: DM SESHAGIRI, HYDERABAD
Andhra Pradesh/ Kakinada district, Anishetti Sitaramaraju, a dedicated teacher, went beyond the classroom to solve a pressing issue affecting his students’ education.
Upon learning that the lack of a proper path was causing students to skip school, he took matters into his own hands. At the Surampeta Primary School near Gollaprolu, student attendance had dropped significantly with only five students currently attending due to the unsafe route to school.
Children had to pass dangerously close to a sewage canal near a railway underpass, worrying parents and creating serious risks.
Understanding the gravity of the issue, Sitaramaraju decided to act. With ₹1 lakh from his personal savings, he began constructing a footbridge over a nearby irrigation canal. Now nearing completion, this bridge will soon provide students a safe and secure path to school.
A true example of a Guru who not only imparts knowledge but also removes the barriers to reach it.
(Note: Its Zee Media Exclusive)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSatyendra Khar
FollowJul 12, 2025 06:13:04Manjhanpur, Uttar Pradesh:
सावन के दूसरे दिन कौशांबी जिले के जिला मुख्यालय मंझनपुर से कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य यात्रा में श्रद्धालुओं ने कावड़ लेकर गंगा जल लेने के लिए अपनी यात्रा प्रारंभ की। कावड़ियों ने डीजे के धुन पर जोरदार नृत्य किया और भक्तिमय वातावरण में श्रद्धा के साथ अपनी आस्था व्यक्त की। कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी रही, और सभी ने एकजुट होकर भक्ति गीत गाए। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, ताकि सभी भक्त शांतिपूर्ण तरीके से अपनी यात्रा को पूरी कर सकें।
10
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर शुक्रवार को बाइक रैली निकाली। रैली रामतालाई हनुमान मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची।
लोगों की तख्तियों में लिखा था- धरती मां करें पुकार नहीं सहेंगे जनसंख्या का भार, देश का एक ही कानून दो बच्चों का हो जुनून, बढ़ती जो आबादी है देश की बर्बादी है, यथाशीघ्र देश में सख्त कानून लागू हो।
2.4 प्रतिशत भू-भाग पर 17.8 प्रतिशत आबादी रह रही
9
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 12, 2025 06:06:21Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार
मोबाइल नंबर 7976014148
रायला
रायला पुलिस ने फरार आरोपी तस्कर को किया गिरफ्तार
रायला। भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने 14.05.2025 को नेशनल हाईवे 48 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 45 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया। वाहन संख्या आरजे 19 सीएम 2384 का चालक मौके से फरार हो गया। इस पर प्रकरण संख्या 184/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जांच अधिकारी रायला उप निरीक्षक बछराज चौधरी ने गहन जांच में फरार आरोपी वाहन स्वामी दीनेश पुत्र जीवनराम जाट निवासी बिसलपुर थाना डांगियावास, जिला जोधपुर को 28.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस प्रकरण में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 1. विष्णु पुत्र धर्मी, उम्र 26 वर्ष, जाति जाट, निवासी बिसलपुर 2. मनोज कुमार उर्फ गांधी पुत्र रामसिंह विश्नोई, उम्र 21 वर्ष, निवासी बिसलपुर, थाना डांगियावास, जोधपुर। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और मादक पदार्थ नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
3
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 12, 2025 06:06:15Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आगाज होने जा रहा है श्रावणी मेला में दुम्मा बॉर्डर से लेकर खिजुरिया कांवरिया पथ पर कई सेवा शिविर लगाए जाते हैं जो सेवा और समर्पण का एक मिसाल देते हैं वहीं देवघर की रहने वाली किन्नर अखाड़ा से महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरी इस श्रावणी मेला कांवरिया पथ पर सेवा शिविर लगा रही है राजेश्वरी नंद गिरी का कहना है कि यूं तो कई वर्षों से कांवरियों की सेवा हर सोमवार को करते आ रहे थे लेकिन इस बार विशेष रूप से कांवरियों की सेवा करने के लिए पंडाल बनाए गए हैं इसमें आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फ़लहाल जूस शरबत सहित पैरों के लिए एक्यूप्रेशर के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा होता है और कांवरियों की सेवा करना भगवान भोलेनाथ की सेवा करने के बराबर है इस वजह से इस बार बृहद पैमाने पर सेवा कर रहे हैं और बाबा ने चाहा तो अगले वर्ष और भी बड़े पैमाने पर यह सेवा को जारी रखें
मौके से महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा राजेश्वरी नंद गिरी से खास बातचीत की संवाददाता विकास ने
4
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 12, 2025 06:06:00Jalore, Rajasthan:
जालोर: सांचौर पुलिस की ऑपरेशन भौकाल के तहत बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने 2.285 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध किया बरामद, तस्करी में प्रयुक्त पीकअप ट्रोला किया जब्त, आरोपी चालक केसाराम देवासी निवासी कुड़ा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज, पुलिस ने वाहन एमवी एक्ट में जब्त कर चौकी सांकड़ में किया गया था खड़ा, सूचना पर तलाशी के दौरान साइड फाटक में बने गुप्त बॉक्स से बरामद हुआ अफीम का दूध, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी देवेंद्रसिंह कच्छवाह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई,
5
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 12, 2025 06:05:54Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे से निकल रहा एनएच 927-ए लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया है। दरअसल बरसात शुरू होने के साथ ही पटेल छात्रावास के पास हाईवे का एक बड़ा हिस्सा कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके चलते राहगीरों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ और गड्ढों से ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है। कई बार दुपहिया वाहन चालक नीचे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। ऐसा नही है कि क्षेत्र के अधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगो की इस समस्या से अनजान हो। वे भी इसी मार्ग से हो कर अपने गंतव्य के लिए जाते है। लेकिन बारिश से बदलाव हुई इस रोड की सुध लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।
बाईट- हंसमुख, क्षेत्रवासी
2
Share
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowJul 12, 2025 06:05:46Buxar, Bihar:
एंकर - बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बेबी डेरा गांव के बधार से युवक का शव बरामद हुआ।शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक की शोले कर कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक पुलिस युवक की हत्या हुआ है या हादसा दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही। बताया जा रहा है कि मृतक युवक रात में खेत पटवन करने को लेकर अपने ट्यूबवेल पर गया था। सुबह में काफी देर होने पर युवक घर नही लौटा तो परिजन ट्यूबल पर गए। परिजन ने देखा की युवक का शव खेत मे पड़ा हुआ है। युवक का शव देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच किया तो मृतक युवक के पेट मे जख्म का निशान मिला। बताया जा रहा है कि मृतक युवक लालू यादव ऑटो चलाता है और अपने खेत का पटवन करने के लिए रात में ट्यूबवेल पर गया था। पूरे मामले पर पुलिस कैमरे पर बोलने से परहेज कर रही है।
बाइट ग्रामीण
3
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 12, 2025 06:05:40Kota, Rajasthan:
Kota
देर रात हुई RK पुरम थाना क्षेत्र में फायरिंग से जुड़ी खबर,
मृतक युवक करण गोचर का हुआ शांतिपूर्ण पोस्टमार्टम , चिकित्सको की तीन सदस्य टीम ने किया पोस्टमार्टम,
परिजनों की नाराजगी के बीच हुआ पोस्टमार्टम,
घायल वकील पूर्वा शर्मा के सिर में फंसी हई बुलेट,
NMCH में होगा ऑपेरशन ,फिलहाल स्थिति बताई जा रही स्थिर,
मृतक के परिजनों का आरोप वकील द्वारा तलाक एवं अन्य बातों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था,
DSP मनीष शर्मा मोके पर मौजूद
1
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 12, 2025 06:05:31Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर मे भारतीय किसान यूनियन की और से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पिछले 21 दिनो से बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर.
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 06:05:21Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
राजगढ़ के इसवाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 25 वर्षीय विवाहिता सुमन मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुमन के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका की भाभी छोटी ने बताया कि सुमन का विवाह कुंडरोली निवासी धूलिया राम ने अपनी पुत्री सुमन की शादी इसवाना निवासी इंद्राज मीणा के साथ किया था. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष मारपीट करता था और दहेज को लेकर ताने देता था.
भाभी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सुमन ने अपने भाई को फोन कर बताया था. कि ससुराल वाले कह रहे हैं. कि वह यहां से चली जाए. शाम करीब 5 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सुमन की मौत हो गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे दूध में जहर मिलाकर मारा गया है.
वहीं, ससुर कजोड़ी राम का कहना है कि वह घर से बाहर गया हुआ था. और पीछे से सुमन ने खुद ही जहरीली दवा का सेवन कर लिया. उन्होंने पीहर पक्ष के आरोपों को निराधार बताया. मृतका सुमन मीणा के दो छोटे बच्चे भी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाईट __छोटी मीणा.. मृतका की भाभी
बाईट__ कजोड़ी.. मृतका का ससुर
0
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 12, 2025 06:05:13Banka, Bihar:
Scriptष
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-12-7-25
Slug-Kawaria Path
Anchor-विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज दुसरा दिन है जो 11से प्रारंभ हुआ 9अगस्त को समापन होगा एक महीना लंम्बाई मेला जो बिहार सरकार एवं झारखंड का पुरा तंत्र लगा है ।
श्रावणी मेले मैं देश विदेश से शिवभक्त पहुंचते जो बिहार के सुल्तानगंज से जल भरते हैं और कांवरिया पथ जो 105किलोमीटर बाबाधाम देवघर मैं जलाभिषेक करते हैलाखो लाख शिवभक्त प्रतिदन सुल्तानगंज से जल उठाते हैं और देवघर मैं बाबा भोले को जलाभिषेक करते हैं।बांका डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा खुद कांवरिया पथ को मौनेटरींग कर रहे हैं।
Vo-बतादु कि 105किलोमीटर कांवरिया पथ मै बिहार मैं 85किलोमीटर पथ है जो सुल्तानगंज से झारखंड बोर्डर दुम्मा तक है ।85किलोमीटर मैं 55किलोमीटर बांका जिले मैं पड़ता है जो धौरी मुख्य द्धार से दुम्मा तक है । उद्धधाटन बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम एवं की मंत्री पहुंचे थे ।बिहार के की एमपी एमएलए अपने अपने क्षेत्र के लगे सेवा शिविर का उद्घाटन किये ।एवं कटोरिया मैं किशनगंज सेवा शिविर का भी डिप्टी सीएम उद्धधाटन किये।
Vo-अव बिहार में कांवड़िया पथ पर सरकार द्धारा सुविधा की बात की जाय तो लगभग 25 सरकारी धर्मशाला है एवं सैकड़ों सेवा शिविर लगा है जहां शिवभक्पतो को निशुल्क सेवा देते हैं। पर्यटक विभाग द्धारा आधुनिक टेंट सिटी का निर्माण कांवरिया पथ के अवरखा मैं किया गया है।जिस मैं 600बेड लगा हुआ है जो हरेक सुविधा से देश है गद्दा,तकिया बेठसीट ,कुंलर पंखा शुद्ध पेयजल शौचालय ,सीसीटीवी एवं सुरक्षा कर्मी से लेश है ।इन टेस्ट सिटी मैं 500पुरष कांवरिया के लिए एवं 100महिला कांवरिया के लिए लगा है जहां शिवभक्त काफी अराम महसुस करते हैं ।साथ साथ पुरे कांवरिया पथ मै चाकचौबंध व्यवस्था की गई है ।काफी संख्या पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र लिया गया है।
Vo -कांवरिया पथ मै म साफ सफाई पर विषेश ख्याल रखा गया है । स्वच्छता के लिए सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसकी मॉनिटरिंग बीडीओ, डीआरडीए एवं डीडीसी करेंगे। अगर कहीं भी पथ में गंदगी पाई गई है तो कार्रवाही की जायेगी। कांवरिया पथ में कुल 20 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं।स्वाथ्य केंद्रों पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी एंबुलेंस भ्रमणशील रहेंगे। बताया गया कि कांवरिया पथ में पेयजल की दुरूस्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिलेबिया मोड़ में पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिए। बताया गया कि टैंकर द्वारा कांवरिया पथ पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। वहीं पूरा कांवरिया पथ पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। 24 घंटे पथ में बिजली की व्यवस्था होगी।
Vo -मेले का मुख्य नियंत्रण कक्ष कटोरिया में बनाया गया है ।जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का दैनिक उपस्थिति का रिकॉर्ड रखा जाएगा। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर कार्रवाही होगी। तैनात मजिस्ट्रेट एवं सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। बताया गया कि जाम से निपटने को लेकर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवरिया वाहनों को लगाया जाएगा। इसके अलावा रविवार एवं सोमवार को भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।डाक बम को परची अबरखा में पहला एवं दूसरा पास हड़खार में दी जाएगी। साथ ही फर्जी डाक बम पर भी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 20 जगहों पर अस्थाई थाना बनाया गया है। बताया कि मेले के दौरान ट्रैफिक को क्लीयर रखना है। बसों के छतों पर सवारी नहीं करने देने एवं ऐसे वाहन चालक पर कार्रवाही करने की बात कही। वहीं इसके अलावा चोरी, शीशा कटिंग गिरोह, नशा खुरानी गिरोह सहित अन्य असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों को दिए। घुड़सवार दल को जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिए। वहीं दुर्घटना प्रबल जगहों पर कांवरियों को जाने से रोका जाएगा। साथ ही ऐसे जगहों पर रील्स बनाने पर भी मनाही होगी। मेले के दौरान कांवरिया पथ के सभी दुकानों का निबंधन कराना व रेट चार्ट अनिवार्य होगा। दुकानों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे डस्टबीन, बाल्टी में बालू या अग्नि रोधक यंत्र, रेट चार्ट आदि व्यवस्था रहेगी।इसको लेकर भारी संख्या मे महिला और पुरुष कर्मी एवं मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मी लगाये गये है।
Byite -MP Arriya-Pradeep Singh
Byite-MLC Banka-Vijay Singh
Byite-MLA Farbisgang -Bidiyasager kasari
Byite-Kawari
Byite-Polce Office
Byite-सुचना केन्द्र।
ByiteMLA Banka BJP-Ramnaryan Mandal
Byite-DM Banka-Navdeep Sukla
Byite-SP Banka-Upandra nath Verma
Report-Birendra banka
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 12, 2025 06:05:02Jaunpur, Uttar Pradesh:
बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल, सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे डॉक्टर और मरीज
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर।बदलापुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इन दिनों बदहाली की मार झेल रहा है। यहां बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी के चलते न केवल मरीजों को बल्कि डॉक्टरों को भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
करीब एक हफ्ते पहले ही जनरल सर्जन डॉ. मूलचंद पटेल की तैनाती सीएचसी बदलापुर पर की गई थी, लेकिन यहां पहुंचने के बाद से उन्हें लगातार संसाधनों की कमी से जूझना पड़ रहा है। सीएचसी पर न तो ग्लव्स जैसे आवश्यक चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध हैं और न ही अन्य जरूरी सामग्रियां, जिससे मरीजों का उपचार करना बेहद मुश्किल हो गया है।
हालात यह हैं कि सीएचसी में अलग ओपीडी रूम होने के बावजूद डॉ. मूलचंद पटेल को महिला ओपीडी रूम में बैठकर कार्य करना पड़ रहा है। इससे मरीजों की गोपनीयता और उपचार प्रक्रिया दोनों प्रभावित हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, लेकिन अब डॉक्टरों की नियुक्ति के बावजूद संसाधनों की कमी चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से शीघ्र व्यवस्था सुधारने की मांग की जा रही है, ताकि मरीजों को उचित इलाज मिल सके और डॉक्टरों को भी कार्य करने में सहूलियत हो।
बाईट मूल चंद पटेल पीएससी केंद्र
0
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 12, 2025 06:04:56Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ जिले पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर खेड़ा में एक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में परिवार के 7 लोग छत के मलबे में दब गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह से परिवार के लोगों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि घायल 6 लोगों का इलाज चल रहा है.
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 12, 2025 06:04:33Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के उचेहरा में देर रात हुई तेज बारिश के कारण वराह तिराहा पुल के ऊपर पानी बह रहा है। सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने से लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं। उचेहरा पुलिस की अनुपस्थिति से स्थिति और गंभीर हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था और वैकल्पिक मार्ग की मांग की है। बारिश के कारण जलभराव बढ़ने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है, और दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। प्रशासन की उदासीनता से लोग नाराज हैं।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 12, 2025 06:04:11Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
जी मीडिया की खबर का फिर हुआ दमदार असर
जी मीडिया ने आगरा के वार्ड 22 के सोहल्ला में जिम्मेदार नगर निगम अधिकारियों की नाकामी की दिखाई थी तस्वीर
तस्वीरों में घरों में कैद थे लोग तो जलभराव से होकर गुजरने को भी मजबूर थे लोग
जी मीडिया पर खबर चलने के बाद हरकत में आए जिम्मेदार
आगरा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार सुबह सवेरे टीम के साथ पहुंचे वार्ड नंबर 22 के सोहल्ला
पंपिंग मशीन से निकाला जा रहा गंदा पानी
अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने सच से कराया रूबरू
बाइट स्थानीय निवासी
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report