Back
वाराणसी एनडीआरएफ की तत्परता और बहादुरी से बची एक युवक की जान
Varanasi, Uttar Pradesh
सावन महोत्सव के शुरू होते ही काशी के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस भीड़ और संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गंगा घाटों पर चौबीसों घंटे सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं।
इसी दौरान, आज संत रविदास घाट के पास एनडीआरएफ टीम की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। वॉटर पेट्रोलिंग के दौरान टीम ने देखा कि प्रकाश नाम का 45 वर्षीय व्यक्ति, निवासी सुंदरपुर, वाराणसी, गंगा की तेज धारा में बहकर डूबने लगा।
एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने तुरंत मोटरबोट की मदद से नदी में जाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला और घाट पर लाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। यह केवल एक जीवन
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KMKuldeep Malwar
FollowJul 12, 2025 08:07:55Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@ kuldeepmaw75614@ UmeshAgrwa65977
खैरथल कस्बे में अतिक्रमण को लेकर रेलवे फाटक से अग्रसेन चौक तक भारी जाम की स्थिति बनी रहती है, नगर नगर परिषद के अधिकारी इस अतिक्रमण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है, फाटक के आसपास अस्थाई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर भी काफी सामान रखने से वाहनों को निकालने में काफी परेशानी होती है, घंटों लगने वाले जाम को लेकर अब लोगो ने कस्बे को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग कर रहे है।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 12, 2025 08:07:45Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के अजमेर रोड स्थित विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता एमके सिंहल के सानिध्य में आयोजित बैठक में समझौते के 23 तथा 6 प्रकरण आईजीआर के रखे गए। अधीक्षण अभियंता एमके सिंहल ने बताया कि बैठक में समझौते के 18 तथा आईजीआर के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को आगामी बैठक के लिए रखा गया। बैठक में एक्सईएन वीडी दुबे, एसएचओ एपीटीपीएस बुद्धिप्रकाश, एओ सुरेन्द्र भाटी, टीए अनवर काठात, एईएन अमित यादव, अभिषेक खंडेलवाल, एआरओ अंजली मंूदडा तथा मोनिका तातेड आदि उपस्थित रहे।
bite_एमके सिंहल अधीक्षण अभियंता
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 08:07:36Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - कोर्ट में किया आरोपी दीपक को पेश
कोर्ट ने आरोपी पिता को जेल भेजा, 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में भेजा
गुरूग्राम में राधिका हत्या मामले में पुलिस पुलिस ने किया था पेश
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 12, 2025 08:07:30Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-किशनगढ़ बास (खैरथल) इन्फॉर्मर-आसिफ खान (9983521500) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@ kuldeepmaw75614 @ aasifkhan24news
किशनगढ़ बास के दयालपुर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय का नवनिर्मित भवन हाल ही में बनकर तैयार हुआ है. लेकिन अभी से यह असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गया है. जहाँ अज्ञात लोगों ने भवन के शीशे तोड़ दिए और मुख्य द्वार पर लगा ताला भी तोड़ दिया गया है. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भवन की सुरक्षा के लिए तुरंत गार्ड की नियुक्ति की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 12, 2025 08:07:22Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— आमेर मुख्यालय पर सुबह कार का हिट एंड रन का मामला सामने आया,,,,, आमेर स्थित पानी की टंकी के पास एक तेज गति से आ रही कार ने सड़क किनारे जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को टक्कर मार दी,,,, हादसे में एक व्यक्ति, एक महिला और 5 वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए,,,,, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था और बेकाबू रफ्तार में वाहन चला रहा था,,,,, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राह चलते लोग सहम गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई,,,,, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल आमेर सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टर्स ने गंभीर घायल महिला को एसएमएस अस्पताल रेफर किया,,,,,, जहां उनका इलाज जारी है,,,,, सूचना मिलने पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है,,,,, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके से पकड़ लिया है,,,, फिलहाल हिट एंड रन के इस मामले ने आमेर इलाके में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना के जिम्मेदार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है,,,,,
बाइट— पीड़ित परिवार का सदस्य
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 12, 2025 08:07:12Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
50 साल की महिला अपने 55 साल के समधी के साथ हुई फरार
अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हुई महिला
पिछले काफी वक्त से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम संबंध
तीन लाख नगद और 15 लाख के जेवरात भी ले जाने का आरोप
महिला के है तीन बच्चे, सभी की हो चुकी है शादी
कार्रवाई करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती है महिला
पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत
असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव का मामला
स्लग- 50 साल की महिला समधी के साथ फरार, तीन लाख नकद और जेवरात भी ले जाने का आरोप
एंकर-फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव की 50 वर्षीय महिला अपने समधी (बेटी के ससुर) के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था, परिजनों का आरोप है कि महिला जाते समय घर से तीन लाख रुपये नगद और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले गई है। हैरानी की बात यह है कि महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और खुद वह भी दादी बन चुकी है, पीड़ित परिवार का कहना है कि जब इस संबंध में कोई कार्रवाई करने की बात की जाती है तो महिला द्वारा उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है। इससे परिजन काफी परेशान हैं और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की है, फिलहाल असोथर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार महिला व समधी की तलाश जारी है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाइट- सोनम देवी, बहू
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 12, 2025 08:07:04Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - राप्ती मुख्य नहर की जमीन पर कब्जा कर बनाया था मकान, पांच मकानों के हिस्सों पर चला बुल्डोजर।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में अवैध मदरसों पर बुल्डोजर कार्रवाई के बाद अब नहर की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों पर बाबा का बुल्डोजर गरज रहा है। श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके के गुलरा परसोहना में नहर की जमीनों पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाये गए पांच मकानों पर बुल्डोजर की कार्रवाई की गई। इस दौरान नहर की जमीन पर अवैध कब्जे को कुछ ही देर में बुल्डोजर की मदद से ढहा दिया गया। एसडीएम और नहर विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस की मौजूदगी में नहर की जितनी जमीन कब्जा की गई थी उसे बुल्डोजर की मदद से कुछ ही घण्टे में ढहा दिया गया। और देखते ही देखते नहर की जमीन खाली हो गई। इसको लेकर इलाके में कुछ देर तक गहमा गहमी भी मची रही। लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा था।
बाइट - आशीष भारद्वाज , एसडीएम भिनगा।
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 12, 2025 08:06:51Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: अधिवक्ता के घर दबिश मामले में बड़ा एक्शन, 4 पुलिसकर्मी और 1 लेखपाल निलंबित, 2 सिपाहियों पर FIR दर्ज
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR_जौनपुर।ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत और उसके बाद अधिवक्ता के घर दबिश मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें थाना प्रभारी दिलीप सिंह, सब इंस्पेक्टर इंद्रदेव सिंह, और दो सिपाही पंकज मौर्य व नितेश गौड़ शामिल हैं। इसके साथ ही मछलीशहर तहसील के हल्का लेखपाल विजय शंकर को भी लापरवाही के आरोप में एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है।
इस मामले में दो सिपाही—पंकज मौर्य और रितेश गौड़—के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इनके साथ लेखपाल विजय शंकर और प्रतिवादी शिवगोविंद के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी गौरीशंकर सरोज ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर पहले एसडीएम कोर्ट में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई से असंतुष्ट होकर अधिवक्ता विष्णुशंकर तिवारी के माध्यम से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। हाईकोर्ट के निर्देश पर एसडीएम मछलीशहर ने जांच में पुष्टि की कि ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण हुआ है।
बताया गया कि इस रिपोर्ट से नाराज़ होकर लेखपाल विजय शंकर थाने से दो सिपाहियों को लेकर शिकायतकर्ता के घर जा धमका और उसके नाती को जबरन साथ ले गया। परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया कि ₹2000 देने के बाद ही बच्चे को छोड़ा गया।
पीड़ित ने भय के चलते अपने वकील से अदालत में पैरवी न करने की गुहार लगाई। जब अधिवक्ता ने यह बात कोर्ट को अवगत कराई और एफिडेविट दाखिल किया, तो मामला और गंभीर हो गया। इसके बाद कथित तौर पर अधिवक्ता के घर पर देर रात पुलिस फोर्स भेजी गई और बार-बार थाने बुलाने की धमकी दी गई।
अधिवक्ता ने फिर से कोर्ट में एफिडेविट देकर पूरी घटना की जानकारी दी। हाईकोर्ट ने इस पर गंभीर टिप्पणी करते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर को जांच के आदेश दिए।
पुलिस की कार्रवाई
11 जुलाई को एसपी जौनपुर ने जांच पूरी करते हुए थाना प्रभारी, एक एसआई और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। वहीं लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया। इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों व अन्य के खिलाफ विधिसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हाईकोर्ट का सख्त रुख
हाईकोर्ट ने एसपी जौनपुर को 15 जुलाई को व्यक्तिगत हलफनामे के साथ पेश होने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि भविष्य में बिना कोर्ट की अनुमति के किसी अधिवक्ता के घर पर फोर्स नहीं भेजी जाएगी।
इस पूरे मामले ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली और कानून के दुरुपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब निगाहें 15 जुलाई को कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं।
बाईट विष्णु चंद तिवारी अधिवक्ता
पिटीसी अजीत सिंह
0
Share
Report
NDNikhil Dixit
FollowJul 12, 2025 08:06:49Harpalpur, Uttar Pradesh:
पूरी सब्जी के विशाल भंडारे का आयोजन
हरपालपुर
श्रवण माह की शुरुआत होने पर शिव भक्तों के द्वारा पूरी सब्जी के भंडारों का आयोजन शुरू हो गया है इसी क्रम में हरपालपुर कस्बे में शिव भक्त चंचल शुक्ला के द्वारा पूरी सब्जी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा है कि भंडारा करने से मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है।जिससे घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है।सभी वर्गों के लोग एक साथ भोजन करते हैं इस मौके पर संजय शुक्ला पप्पू त्रिवेदी राहुल द्विवेदी विनय शुक्ला मौजूद रहे
0
Share
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowJul 12, 2025 08:06:19Barwadih, Jharkhand:
डालटनगंज : पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह पलामू से होकर गुजरी। रांची से सड़क मार्ग द्वारा मेदिनीनगर पार्थिव शरीर पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की भारी भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। चंद्रशेखर आजाद चौक, रेड़मा में पार्थिव शरीर पहुँचने पर फूल माला अर्पित कर ददई बाबा अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, ददई दुबे आपका नाम रहेगा सरीखे नारे लगाए ।
इसके बाद पार्थिव शव पलामू कांग्रेस भवन लाया गया, जहां पूर्व मंत्री के त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। अन्य संगठन राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के भी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। यहां श्रद्धांजलि के बाद डेड बॉडी गढ़वा कॉंग्रेस कार्यालय ले जाया गया। वहां श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शव उनके कांडी के चौका गांव ले जाया गया और फिर नगर उंटारी के रास्ते वाराणसी ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बताते चलें कि चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का निधन 10 जुलाई को हो गया था। उनका इलाज नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था। ददई दुबे की उम्र 87 वर्ष थी। वह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे थे। 1985 में पहली बार विधायक बने थे। धनबाद से एक बार सांसद भी रहे थे। अभिभाजित बिहार में मंत्री भी रहे थे। झारखंड में भी वह मंत्री रह चुके थे। मजदूर नेता के रूप में भी उनकी विशेष पहचान थी। उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 12, 2025 08:04:51Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
चोरी करने के बाद चोर को हुआ अहसास की गलत किया है हमने
चोरी का माल वापस करने पहुँचा तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चोर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चोरी करने के बाद रात में आया सपना की चोरी करना गलत है इसलिए चोरी का माल किया वापस
-25 लाख का सोना चोरी करने वाला कारीगर गिरफ्तार
-7 जुलाई को घटना को दिया था अंजाम, 6 माह पहले ही पश्चिम बंगाल से काम करने आया था
एंकर- कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र में सराफा की दुकान से 25 लाख का सोना चोरी करने वाले कारीगर को कलक्टर गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से जेवरात समेत मोबाइल बरामद किया है। बीते 7 जुलाई को आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। 6 माह पहले ही आरोपी काम करने आया कानपुर आया था। दरसल चोर पुलिस को बताया कि जब चोरी की उसके बाद में रात में सपना आया की चोरी करना गलत है। पाप पड़ेगा तो उसके बाद वह माल लेकर वापस करने पहुंचा तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
V/O-मूलरूप से पश्चिम बंगाल के सागरपुर गांव का रहने वाला अनूप सामन्ता बीते 25 सालों से गणेश पार्क फीलखाना रह रहे थे
उनकी नयागंज स्थित लक्ष्मी मार्केट में झरना ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। अनूप थोक में सोना लेकर उसकी ज्वैलरी बनवा कर कारोबारियों को देने का काम करते थे। बीते 6 माह पहले पांच गेछिया, वेस्ट बंगाल निवासी अरुप गोस्वामी उनके यहां काम करने आया था
बीते 7 जुलाई को अरुप ने दुकान से 250 ग्राम 22 कैरेट सोने के लॉकेट, दो हार, एक जोड़ी कान के सोने के वायरिंग, तार, डाई, कतरन और सिक्का समेत 25 लाख का माल पार कर दिया था।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पीड़ित ने कलक्टर गंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में तीन टीमें लगी हुई थी।
सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को सीपीसी कालोनी धर्मकांटा के पास स्थित चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी किया 2 गले का हार, एक सेट कान के झुमके, 173 ग्राम गोल्ड की कतरन समेत शत प्रतिशत माल बरामद किया गया है।
बाइट- अंजलि विश्वकर्मा एडीसीपी पूर्वी
1
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 12, 2025 08:04:42Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में अर्धनग्न पकड़ा गया युवक।
अर्धनग्न युवक व उसके पीछे खड़ी महिला का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल।
वीडियो में वीडियो रेकॉर्ड न करने के लिए गिड़गिड़ाते हुए पांव छूने की बात का रहा है युवक।
अनुसूचित मोर्चा भाजपा का ज़िला मंत्री बताया जा रहा है वीडियो में अर्धनग्न दिख रहा युवक।
शिकारपुर के गांव कैलावन में स्थित शमशान का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 12, 2025 08:03:57Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
सभी 22 भाषाएं राष्ट्रभाषा हैं उन सभी भाषाओं के प्रति प्रेम व गर्व अनुभव करना चाहिए।
सीईटी व एचटेट की परीक्षा देने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा आज अंसल सुशांत सिटी में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे तो इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर बोलते हुए कहा की संविधान के अनुसार 22 भाषाएं हमारी राष्ट्रभाषा है ।
महिपाल ढांडा ने कहा कि पहले दिन से ही इस पक्षधर में हूं कि मेरी राष्ट्रभाषा हिंदी है। उन्होंने कहा कि हिंदी में काम करना व अपने जीवन में अपनाना इसमें कोई बुराई नहीं है । शिक्षा मंत्री ने कहा कि जितनी ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होगा उतनी ज्यादा सभी चीज आसान व सुगम होगी व जीवन में आगे बढ़ाने के रास्ते खुलेंगे, लेकिन भारत के संविधान की अनुसूची के अनुसार अनुच्छेद 8 में 22 भाषाएं अंकित है सभी भाषाएं मेरी राष्ट्रभाषा है ।
उन्होंने कहा की अनुसूची 353 व 54 में अंग्रेजी भाषा का वर्णन किया हुआ है जिसके तहत हम आम कामकाज में उस भाषा का उपयोग करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो लोग मराठी व दूसरी भाषाओं को लेकर विरोध कर रहे हैं लेकिन हम कह रहे हैं सभी 22 भाषाएं राष्ट्रभाषा हैं उन सभी भाषाओं के प्रति प्रेम व गर्व अनुभव करना चाहिए। महिपाल ने कहा की देश में इतनी विविधताओं होने के बावजूद भी हमारे व्यवहार संस्कार व तीज त्यौहार है जो सभी को एकता के सूत्र में बांधते हैं किसी को भाषाओं को लेकर आपसे मैं विवाद नहीं करना चाहिए ।
महिपाल ने कहा कि राजनीति फायदे के लिए जो बात नहीं होनी चाहिए उसको पकड़ कर अगर कोई लहूलुहान उत्पात करता है व गलत निर्णय थोपता है यह मानवता के लिए ठीक नहीं है ।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सीईटी व एचटेट की परीक्षा देने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सफल हुआ अपने जीवन में आगे आगे बढ़े उंनके जीवन मे सुख समृद्धि व खुशहाली खाली आए ।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी युवा मन लगाकर अपनी परीक्षा को उत्तीर्ण कर लोक प्रशासन में ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे ।
बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 12, 2025 08:03:34Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी।
इंटरनेशनल खिलाड़ी राधिका की हत्या मामले में द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट का बड़ा बयान
पिता ने जो बेटी के साथ किया, निंदनीय अपराध किया है और उसे कड़ी सजा मिले
कोई परेशानी थी तो माता-पिता को बेटी समझानी चाहिए थी
बेटियों को बेटों की तरह पूरा मान-सम्मान दे परिजन
मेरी बेटियों ने संस्कार अनुसार देश के लिए मेडल जीते
बेटियों को फ्री हैंड छोड़ दिया था, कुश्ती में दिखाई प्रतिभा और बना लिया कैरियर
बेटों की तरह बेटियों को दी आजादी तो समाज में इज्जत भी मिली है
सरकार बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिए कर रही पूरा प्रयास, माता-पिता का भी अभियान में मिले सहयोग
4
Share
Report
DSDurgesh Sharma
FollowJul 12, 2025 07:56:34Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर। शहर की धान मंडी में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने धान मंडी में स्थित तीन दुकानों को निशाना बनाया, जिनमें से एक दुकान के ताले तोड़ने में वे सफल रहे।
अन्य दो दुकानों में भी ताले तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन चोर सफलता नहीं पा सके। घटना की जानकारी सुबह दुकानदारों के आने पर लगी,
दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
4
Share
Report