देवास में नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का हुआ स्वागत
देवास में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में गुरुवार को नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया कि संगठन पर्व के तहत 19 मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। मां तुलजा भवानी सीनियर मॉडल मंडल से देवेंद्र नवगोत्री और मां चामुंडा जूनियर मंडल से मधु शर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। सभी नव-निर्वाचित अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया।
देवास जिला जेल में गीता जयंती: कैदियों को मिला आध्यात्मिक संदेश
देवास की जिला जेल में आज गीता जयंती महोत्सव पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। गायत्री परिवार और हरिद्वार से आए अतिथियों ने भगवद्गीता के महत्व और श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैदियों को जीवन में गीता के संदेश को अपनाने के लिए प्रेरित किया। जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम कैदियों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और उनके जीवन में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने पर जोर दिया।
तरण तारण दिवस पर खुली दुकानों पर निगम की कार्रवाई
तरण तारण दिवस पर निगम सीमा क्षेत्र में सभी मांस, मछली, चिकन की दुकानें और संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, शहर में कई दुकानें खुली रहीं। इस पर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। निगम के खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी चिकन-मटन व्यापारियों को पहले ही सूचना पत्र जारी किया गया था। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया।
महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण
उज्जैन रोड स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। देवास में बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए "बाबा साहब अमर रहें" के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पूरे देश और प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
Dewas: पुलिस अधीक्षक ने किया शहर का निरीक्षण, यातायात सुधार पर दिया जोर
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने आज शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड, स्टेशन रोड और सयाजी द्वार पर लगे कैमरों की स्थिति के बारे में यातायात पुलिस से जानकारी ली। बस स्टैंड पर भी चेकिंग की और शहर के अलग-अलग चेकिंग प्वाइंटों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए पैदल निरीक्षण किया गया है। उन्होंने यातायात पुलिस से चर्चा कर समस्याओं को ठीक करने की योजना बनाई है।
देवास में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवास के सरस्वती शिशु मंदिर, मुखर्जी नगर में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार ने मां सरस्वती और मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुषी देशमुख, अध्यक्ष सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट इंदौर ने की। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आनंद मेला आयोजित
मल्हार स्मृति सभागृह में इस वर्ष भी महिला मंडल द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। मेले में कई महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए गए वस्त्र, सजावटी सामान और अन्य सामग्री प्रदर्शित की। इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार भी उपस्थित रहीं। उन्होंने महिलाओं के हुनर को सराहा और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। यह आयोजन महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
देवास में अज्ञात बीमारी का कहर, 3 की गई जान, 90% लोग बीमार
देवास मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम शादीखेड़ा में एक अज्ञात बीमारी ने हड़कंप मचा दिया है। बीते कुछ दिनों में इस बीमारी से तीन लोगों की जीन जा चुकी है और गांव के करीब 90% लोग बीमार हैं। गांववालों का कहना है कि यह बीमारी डेंगू बुखार जैसी लग रही है। 5 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। गांव में गंदगी और नालियों में जमा गंदा पानी मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण बताया जा रहा है।इस बीमारी के कारण गांववाले अपनी जमा पूंजी इलाज में खर्च कर चुके हैं।
देवास जिला अस्पताल में राज्य स्तरीय टीम का निरीक्षण शुरू
देवास के जिला अस्पताल में मंगलवार को राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण शुरू किया। टीम में दो डॉक्टर शामिल हैं जो दो दिनों तक अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण करेंगे।
टीम ने बताया कि नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें सभी उपकरणों की जांच की जाएगी। जहां भी कमी पाई जाएगी, उसकी ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार कर नेशनल लेवल पर भेजी जाएगी। यह निरीक्षण साल में एक बार किया जाता है, ताकि अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने बिना नंबर की एंबुलेंस रुकवाई, खामियां पाईं
भोपाल-इंदौर मार्ग से गुजरते समय राज्य स्वास्थ्य मंत्री शिवाजी पटेल ने जैतपुर के पास बिना नंबर प्लेट की एंबुलेंस को रुकवाया और जांच के लिए यातायात थाने भेजा।
यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी द्वारा जांच में एंबुलेंस में गंभीर खामियां पाई गईं। ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो चुका था, और अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट के थे।
एंबुलेंस चालक ने बताया कि हाल ही में हुए एक्सीडेंट के कारण नंबर प्लेट नहीं लगाई जा सकी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीमांकन की समस्या को लेकर युवक ने कलेक्टर कार्यालय में लगाई गुहार
देवास के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को पंकज मंडलोई नामक युवक अपनी समस्या लेकर पहुंचे। उनके हाथ में एक बैनर था, जिसमें उन्होंने राजस्व विभाग की लापरवाही का जिक्र किया। पंकज ने बताया कि उन्होंने हार्ट पिपलिया क्षेत्र में एक एनजीओ के लिए जमीन ली थी, जहां सब्जी उत्पादन के जरिए शहरी और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने की योजना थी। लेकिन जमीन के सीमांकन में उनकी जमीन नक्शे में कम दिखाई गई।
घर टूटने से परेशान महिला ने कलेक्टर कार्यालय में लगाई गुहार
सतवास क्षेत्र की सुरमनाया निवासी महिला जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। पुष्पा ने बताया कि अतिक्रमण के नाम पर उनका मकान तोड़ दिया गया जिससे अब उनके पास रहने के लिए छत नहीं बची है। महिला ने कई बार जनसुनवाई में आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर वह कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के कक्ष के बाहर बैठ गईं और घंटों तक रोती रहीं। महिला को रोते देख कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
देवास के नागदा में तालाब निर्माण के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
देवास जिले के नागदा में तालाब निर्माण को लेकर किसानों ने सोमवार को बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि तालाब के लिए उनकी करीब 500 बीघा जमीन ली जा रही है, लेकिन मुआवजा बहुत कम दिया जा रहा है। पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी ने कहा कि किसानों को उनकी जमीन का 10% भी मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों की मांग है कि मुआवजा बाजार दर के अनुसार दिया जाए ताकि वे दूसरी जगह पर खेती कर सकें।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन, समस्याओं पर जताई नाराजगी
मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पटवारियों ने नारेबाजी कर अपनी समस्याओं को उजागर किया।
पटवारियों का कहना है कि राजस्व महाभियान 3.0 के तहत उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में अहम भूमिका निभाने के बावजूद उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
देवास में 9.44 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक
देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस मौके पर विधायक गायत्री राजे पवार और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जबकि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देवास को पहले भी कई सौगातें दी हैं। इस सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण से युवा खिलाड़ियों को बड़ी सुविधा और प्रोत्साहन मिलेगा।
मणिपुर हिंसा के खिलाफ युवक कांग्रेस का कैंडल मार्च
मणिपुर में बढ़ती हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में युवक कांग्रेस ने देवास के इंदिरा गांधी चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल लेकर हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार की निंदा की। जितेंद्र सिंह ने कहा कि मणिपुर में हिंसा पर नियंत्रण पाने में सरकार नाकाम रही है जिसके खिलाफ यह कैंडल मार्च निकाला गया।
देवास में 9.44 करोड़ की सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का भूमिपूजन रविवार को
देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकास नगर में 9.44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का भूमिपूजन रविवार सुबह 10 बजे होगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की वर्चुअल उपस्थिति में होगा। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में इसको लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक गायत्री राजे पवार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने देवास को इस बड़ी सौगात से नवाजा है जिससे खेल क्षेत्र में नए आयाम जुड़ेंगे।
देवास में इंटरनेशनल फिडे शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवास में पहली बार दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने दीप प्रज्ज्वलित कर और शतरंज की चाल चलकर इसका उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 326 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 6 टाइटल प्लेयर और 110 रेटेड प्लेयर शामिल हैं। पहले दिन 5 राउंड और दूसरे दिन 4 राउंड खेले जाएंगे। देवास से 106 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
लोक माता अहिल्या देवी की त्रिशताब्दी यात्रा का देवास में भव्य स्वागत
लोक माता अहिल्या देवी की त्रिशताब्दी समारोह के तहत महेश्वर से शुरू हुई मान वंदना यात्रा गुरुवार को देवास पहुंची। देवास में इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में देवास विधायक गायत्री राजे पवार सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यात्रा एमजी रोड होते हुए निवास शहर से गुजरी। विधायक गायत्री राजे पवार ने बताया कि इस समारोह के अंतर्गत इंदौर, महेश्वर और देवास सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
देवास में हर्षोल्लास से मनाई गई गुरु नानक जयंती
देवास में आज गुरु नानक जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। एबी रोड स्थित गुरुद्वारे में संकीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, एसपी पुनीत गहलोत, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने गुरुद्वारे में कीर्तन सुना और लंगर प्रसादी ग्रहण की। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा कि गुरु नानक जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके उपदेशों को जीवन में उतारना चाहिए।
देवास में वकील के कार्यालय में चोरी, 51 हजार रुपये और हार्ड डिस्क गायब
देवास शहर के एबी रोड स्थित वकील नीतिन कुमार गौर के निजी कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ऑफिस में रखे 51 हजार रुपये नगद और डीवीआर में लगी हार्ड डिस्क चुरा ली। बुधवार सुबह वकील को चोरी की जानकारी मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि ऑफिस का सामान अस्त-व्यस्त था। वकील ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। वकील नीतिन कुमार गौर ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे चाय वाले से चोरी की सूचना मिली थी।
देवास में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित
देवास के मल्हार स्मृति सभागृह में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की और "डिजिटल शाला प्रोग्राम" का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद रहीं। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि डिजिटल शिक्षा से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
खाटू श्याम जन्मोत्सव पर अमृत नगर मंदिर में भक्तों का तांता
देवास के अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार को देवउठनी एकादशी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर मंदिर को रतलाम के फूलों से विशेष रूप से सजाया गया। सुबह से दोपहर तक शहर और आसपास के करीब 40 हजार भक्तों ने दर्शन किए। मंदिर समिति के अनुसार, श्याम भक्त कतार में खड़े होकर जयकारे लगाते रहे और कई भक्त निशान लेकर मंदिर पहुंचे।
जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद गरीब मरीजों को एंबुलेंस सेवा में हो रही परेशानी
शासन द्वारा गरीब वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं, लेकिन इन योजनाओं में बदलाव के बाद लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। जिला अस्पताल में एक मामला सामने आया, जहां सैकड़ों किलोमीटर दूर से डिलीवरी के लिए लाई गई महिला को छुट्टी के बाद घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल सकी। अस्पताल द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस 25-30 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं जा सकती। इसके कारण महिला और उसके परिजन घंटों अस्पताल के बाहर इंतजार करते रहे।
देवास के मचबास स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, शिक्षकों को पानी लाने में होता है वक्त बर्बाद
देवास जिले के खातेगांव तहसील के मचबास गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में 107 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन स्कूल में न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही पानी का उचित इंतजाम। इस कारण शिक्षकों को बच्चों के लिए पानी जुटाने के लिए इधर-उधर से प्लास्टिक ड्रम में पानी लाना पड़ता है जिससे अधिकतर समय पानी लाने में ही लग जाता है और पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकारी प्रयासों के बावजूद लापरवाही के कारण शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने की कोशिशें विफल हो रही हैं।
देवास में वाहनों का पीयूसी परीक्षण शिविर आयोजित
देवास शहर में वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र (PUC) परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि 11 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय में शासकीय वाहनों की जांच की जाएगी, जबकि 12 और 13 नवंबर को भोपाल चौराहा पर निजी वाहनों का परीक्षण होगा। देवास को एनसीएपी सिटी में शामिल किया गया है और वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए माईक्रो लेवल एक्शन प्लान के तहत यह जांच अनिवार्य की गई है।