
Dewas - ग्राम सालम खेड़ी में पति ने की पत्नी की हत्या
ट्रैवल्स के नाम पर धोखाधड़ी: आरोपी ने 18 वाहनों की ठगी की
Dewas - इंदौर विधायक के बेटे ने मंदिर विवाद में पुजारी के साथ की मारपीट
देवास के पुजारी के साथ इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र के साथ आए कुछ लोगों ने मंदिर खोलने की बात को लेकर विवाद कर इसके बाद में पुजारी परिवार ने एसपी ऑफिस में शिकायत भी दर्ज कराई. घटना बीती रात की है उसके बाद में कोतवाली थाने पर मामला भी दर्ज हुआ है, चामुंडा माता मंदिर के पुजारी उपदेश पुजारी ने बताया कि देर रात मंदिर के पट बंद हो गए थे. इसके बाद कुछ लोग आए और उन्होंने मंदिर के पट खोलने को लेकर कहा जब मैं मना करा तो उन्होंने कहा कि हमारी बात प्रशासन के अधिकारियों से हो गई है, मंदिर के पट खोल दो फिर पंडित उपदेश पुजारी ने कहा कि मेरी बात कर दो इसके बाद मंदिर के पट खुलेंगे जहां कुछ लोग मंदिर के पुजारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट की जिसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Dewas - भगवा यात्रा में सांसद महेंद्र सोलंकी का जय जय श्री राम का नारा
शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित संकट मोचन बाल हनुमान मंदिर से निकली भव्य भगवा यात्रा देवास शाजापुर सांसद सहित बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद. प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित संकट मोचन बाल हनुमान से भव्य भगवा यात्रा निकाली गई. यात्रा में भोजराज सिंह सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी मौजूद रहे, वही यात्रा के पूर्व देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी ने मंदिर में आरती की और भगवा यात्रा में शामिल हुए, जहां देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी हाथों में भगवा ध्वज लिए जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए भी नजर आए ।
Dewas - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल संकट को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर मे व्याप्त पानी की समस्या को लेकर शहर के सयाजी द्वारा से नगर निगम नारेबाजी करते हुए हाथों में मटके लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहवासियों नगर निगम कार्यालय पहुंचे. जहां नगर निगम कार्यालय में मटके फोड़ प्रदर्शन किया. इस दौरान जहां पुलिस प्रशासन द्वारा गेट पर बेरी गेट लगा दिए. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बेरी गेट हटाकर नगर निगम कार्यालय में भी पहुंच गए ।
Dewas - अखाड़ा रोड स्थित हनुमान मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखाड़ा रोड स्थित मारुति हनुमान मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी. बताया जाता है कि प्रतिवर्ष यह शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें बड़ी संख्यामें लोग सम्मिलित होते हैं. वही शोभा यात्रा में इस वर्ष आकर्षण का केंद्र भगवान राम की झांकी रही, वही हनुमान जयंती पर यहां पर भव्य आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है।
Dewas - महापौर ने शिप्रा डेम का निरीक्षण किया
देवास शहर में पिछले दो दिनों से पानी का संकट आ रहा था. जिसे लेकर देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा शिप्रा डेम पहुंचकर निरीक्षण किया गया, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि शहर में जो पानी की समस्या हो रही है उसी को लेकर आज डैम का निरीक्षण किया गया है भोपाल में और एनवीडीए के अधिकारियों से लगातार चर्चा की जा रही है।
Dewas - सांसद ने शराब दुकान हटाने का दिया आश्वासन
एबी रोड पर स्थित शराब दुकान को लेकर रहवासी पहुंचे सांसद कार्यालय, दिया ज्ञापन. संसद महेंद्र सोलंकी ने कलेक्टर को फोन पर कहा की शराब की दुकान नहीं हटी तो में रोड पर आकर विरोध करूंगा, जनता के साथ देवास के एबी रोड पर 1 अप्रैल से नई शराब की दुकान खोली गई है. जिसका विरोध वहां के रहवासी कर रहे हैं, रहवासीयों का कहना है कि वहां पर भैरू महाराज का काफी प्राचीन मंदिर है और हम वहां पर पूजा अर्चना करते हैं उसके पास दुकान खोल दी गई है. हमारी मांग है कि उसे और कहीं शिफ्ट किया जाए।
Dewas: ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 35 लाख का माल बरामद
बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों के कब्जे से देवास और इंदौर से चोरी किए गए टाटा ट्रक, आयशर, 170 क्विंटल गेहूं और ट्रक कटिंग के उपकरण बरामद किए गए। इसके अलावा, चोरी में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अति. पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया और उप पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा के मार्गदर्शन में अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Dewas: युवक कांग्रेस ने किया नीतीश कुमार का पुतला दहन, राष्ट्रगान के अपमान का आरोप
शहर के सयाजी द्वार पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया। उनका कहना है कि राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री हंसी-मजाक और नमस्कार करते रहे जो एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन व्यक्ति के लिए अनुचित है। इस कृत्य से हर भारतीय आक्रोशित है, इसलिए युवक कांग्रेस ने उनका विरोध जताया और नारेबाजी की।
Dewas: भारत माता उद्यान में आदि योगी प्रतिमा का भव्य अनावरण, विधायक व महापौर रहे मौजूद
शहर के वार्ड क्रमांक 25 स्थित भारत माता उद्यान में भगवान आदि योगी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन और स्थानीय लोग मौजूद रहे। अनावरण के दौरान विधायक ने भव्य आरती की और कहा कि शहर के उद्यानों में महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने पार्षदों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों के उद्यानों का विकास करें। नगर निगम भी आने वाले समय में उद्यानों को और सुंदर बनाने की योजना बना रहा है।
इंदौर में मेट्रोपॉलिटन रीजन पर बैठक, देवास-उज्जैन-इंदौर के विकास पर चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मेट्रोपॉलिटन रीजन को लेकर इंदौर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में देवास विधायक गायत्री राजे पवार और हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी भी शामिल हुए। इस योजना का उद्देश्य देवास, उज्जैन और इंदौर को मिलाकर एक संगठित विकासशील क्षेत्र बनाना है, जिससे आसपास के जिलों को भी लाभ मिले। इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (IMR) में देवास जिले का 29.72 प्रतिशत क्षेत्र शामिल होगा।
देवास में निकली खाटू श्याम बाबा की भव्य यात्रा
देवास में आज रविवार को खाटू श्याम बाबा की भव्य यात्रा निकाली गई। यह यात्रा खेड़ापति मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बीमा रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। बड़ी संख्या में भक्त इस यात्रा में शामिल हुए। श्री श्याम सरकार परिवार द्वारा आयोजित इस यात्रा में पुरुषों और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। भक्तों ने बताया कि यह निशान यात्रा कई वर्षों से निकाली जा रही है।
लोहारदा के 7 भाजपा पार्षदों की घर वापसी
नगर परिषद लोहारदा के 7 भाजपा पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आज, रविवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष रायसिंह सिंह सेंधव ने सभी को देवास के भाजपा कार्यालय बुलाया और उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया।
देवास में नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का हुआ स्वागत
देवास में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में गुरुवार को नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया कि संगठन पर्व के तहत 19 मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। मां तुलजा भवानी सीनियर मॉडल मंडल से देवेंद्र नवगोत्री और मां चामुंडा जूनियर मंडल से मधु शर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। सभी नव-निर्वाचित अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया।
देवास जिला जेल में गीता जयंती: कैदियों को मिला आध्यात्मिक संदेश
देवास की जिला जेल में आज गीता जयंती महोत्सव पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। गायत्री परिवार और हरिद्वार से आए अतिथियों ने भगवद्गीता के महत्व और श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैदियों को जीवन में गीता के संदेश को अपनाने के लिए प्रेरित किया। जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम कैदियों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और उनके जीवन में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने पर जोर दिया।
तरण तारण दिवस पर खुली दुकानों पर निगम की कार्रवाई
तरण तारण दिवस पर निगम सीमा क्षेत्र में सभी मांस, मछली, चिकन की दुकानें और संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, शहर में कई दुकानें खुली रहीं। इस पर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। निगम के खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी चिकन-मटन व्यापारियों को पहले ही सूचना पत्र जारी किया गया था। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया।
महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण
उज्जैन रोड स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। देवास में बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए "बाबा साहब अमर रहें" के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पूरे देश और प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
Dewas: पुलिस अधीक्षक ने किया शहर का निरीक्षण, यातायात सुधार पर दिया जोर
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने आज शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड, स्टेशन रोड और सयाजी द्वार पर लगे कैमरों की स्थिति के बारे में यातायात पुलिस से जानकारी ली। बस स्टैंड पर भी चेकिंग की और शहर के अलग-अलग चेकिंग प्वाइंटों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए पैदल निरीक्षण किया गया है। उन्होंने यातायात पुलिस से चर्चा कर समस्याओं को ठीक करने की योजना बनाई है।
देवास में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवास के सरस्वती शिशु मंदिर, मुखर्जी नगर में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार ने मां सरस्वती और मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुषी देशमुख, अध्यक्ष सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट इंदौर ने की। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आनंद मेला आयोजित
मल्हार स्मृति सभागृह में इस वर्ष भी महिला मंडल द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। मेले में कई महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए गए वस्त्र, सजावटी सामान और अन्य सामग्री प्रदर्शित की। इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार भी उपस्थित रहीं। उन्होंने महिलाओं के हुनर को सराहा और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। यह आयोजन महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
देवास में अज्ञात बीमारी का कहर, 3 की गई जान, 90% लोग बीमार
देवास मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम शादीखेड़ा में एक अज्ञात बीमारी ने हड़कंप मचा दिया है। बीते कुछ दिनों में इस बीमारी से तीन लोगों की जीन जा चुकी है और गांव के करीब 90% लोग बीमार हैं। गांववालों का कहना है कि यह बीमारी डेंगू बुखार जैसी लग रही है। 5 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। गांव में गंदगी और नालियों में जमा गंदा पानी मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण बताया जा रहा है।इस बीमारी के कारण गांववाले अपनी जमा पूंजी इलाज में खर्च कर चुके हैं।
देवास जिला अस्पताल में राज्य स्तरीय टीम का निरीक्षण शुरू
देवास के जिला अस्पताल में मंगलवार को राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण शुरू किया। टीम में दो डॉक्टर शामिल हैं जो दो दिनों तक अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण करेंगे।
टीम ने बताया कि नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें सभी उपकरणों की जांच की जाएगी। जहां भी कमी पाई जाएगी, उसकी ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार कर नेशनल लेवल पर भेजी जाएगी। यह निरीक्षण साल में एक बार किया जाता है, ताकि अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने बिना नंबर की एंबुलेंस रुकवाई, खामियां पाईं
भोपाल-इंदौर मार्ग से गुजरते समय राज्य स्वास्थ्य मंत्री शिवाजी पटेल ने जैतपुर के पास बिना नंबर प्लेट की एंबुलेंस को रुकवाया और जांच के लिए यातायात थाने भेजा।
यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी द्वारा जांच में एंबुलेंस में गंभीर खामियां पाई गईं। ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो चुका था, और अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट के थे।
एंबुलेंस चालक ने बताया कि हाल ही में हुए एक्सीडेंट के कारण नंबर प्लेट नहीं लगाई जा सकी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीमांकन की समस्या को लेकर युवक ने कलेक्टर कार्यालय में लगाई गुहार
देवास के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को पंकज मंडलोई नामक युवक अपनी समस्या लेकर पहुंचे। उनके हाथ में एक बैनर था, जिसमें उन्होंने राजस्व विभाग की लापरवाही का जिक्र किया। पंकज ने बताया कि उन्होंने हार्ट पिपलिया क्षेत्र में एक एनजीओ के लिए जमीन ली थी, जहां सब्जी उत्पादन के जरिए शहरी और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने की योजना थी। लेकिन जमीन के सीमांकन में उनकी जमीन नक्शे में कम दिखाई गई।
घर टूटने से परेशान महिला ने कलेक्टर कार्यालय में लगाई गुहार
सतवास क्षेत्र की सुरमनाया निवासी महिला जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। पुष्पा ने बताया कि अतिक्रमण के नाम पर उनका मकान तोड़ दिया गया जिससे अब उनके पास रहने के लिए छत नहीं बची है। महिला ने कई बार जनसुनवाई में आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर वह कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के कक्ष के बाहर बैठ गईं और घंटों तक रोती रहीं। महिला को रोते देख कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई।