Back
बुलन्दशहर में बाईक सवार लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, जानें क्या हुआ!
MGMOHIT Gomat
FollowJul 12, 2025 01:31:26
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलन्दशहर
बाईक सवार लुटेरों से हुई कोतवाली देहात पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ में लुटेरों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से लुटेरे आलम व इरफान हुए घायल
लुटेरों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे,कारतूस,लूटी हुई चैन व एक मोटरसाइकिल की बरामद।
बीती 7 जुलाई को लुटेरों ने कोतवाली देहात क्षेत्र में एक महिला शिक्षक से चैन लूट की घटना को दिया था अंजाम
कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडबल बनारस बंबे की पटरी के पास हुई मुठभेड़
गिरफ्तार लुटेरे आलम में इरफान का लंबा है आपराधिक इतिहास।
बाइट - शंकर प्रसाद एसपी सिटी
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DGDeepak Goyal
FollowJul 12, 2025 08:10:24Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
::::::::::::::
नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अलसुबह शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएमएस अस्पताल के सामने सड़क किनारे लगे अस्थायी अतिक्रमणों पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को इन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए। महापौर ने दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाने और नीले और हरे रंग के डस्टबिन नहीं रखने पर भी सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि यदि निर्देशों की अवहेलना की गई, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक दुकानदार के लिए नीले (सूखा कचरा) और हरे (गीला कचरा) डस्टबिन रखना अनिवार्य है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू किया जाए। उल्लंघन की स्थिति में सामान जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डॉ. सौम्या गुर्जर ने टोंक रोड की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और क्षेत्रीय सीएसआई और एसआई को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि “बीमारी भगाओ, सफाई अपनाओ” अभियान (1 जुलाई से 31 जुलाई 2025) के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा लगातार स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसका उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। महापौर ने कहा कि मानसून के मौसम में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में स्वच्छता को प्राथमिकता देना जरूरी है। इसी क्रम में नगर निगम ग्रेटर की टीम ने आज पत्रिका गेट समेत विभिन्न स्थानों पर “क्लीननेस ड्राइव” का आयोजन किया, जिसमें निगम कर्मियों एवं आमजन ने मिलकर स्वच्छता श्रमदान किया। डॉ. सौम्या गुर्जर ने साफ शब्दों में कहा कि स्वच्छ शहर, स्वस्थ नागरिक की दिशा में निगम का प्रयास लगातार जारी रहेगा और स्वच्छता के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 12, 2025 08:10:16Madhubani, Bihar:
1207 ZBJ MDB FAIRING R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में शराब तस्कर पर कार्रवाई के दौरान बाइक सवार दो कारोबारी की हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, पुलिस ने की हवाई फायरिंग।घटना मधवापुर थाना के पिरोखर गांव की है ।
मधवापुर थाना के डायल 112 वाहन के द्वारा शराब तस्कर को खदड़ने के दौरान हुई टक्कर में एक शराब तस्कर की मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी। दो युवक की मौत के बाद शुरू हुआ बबाल। आक्रोशित ग्रामीणों ने NH सड़क जाम कर कर रहे हैं प्रदर्शन। कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों की माने तो अहले सुबह दोनों युवक सामान लेकर घर की तरफ आ रहा था तभी पुलिस वाहन ने खदेड़ा और दोनों को पकड़ लिया। दोनों के पास से सामान पैसा मोबाइल पुलिस ने ले लिया और गोली मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गयी दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया 112 टीम द्वारा शराब तस्कर को खदेड़ा जा रहा तभी सड़क दुर्घटना में एक तस्कर की मौत हो गयी दूसरे ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव किया गया इस दौरान पुलिस द्वारा भी हवाई फायरिंग की गई। एसपी ने बताया 112 टीम की लापरवाही देखी गयी है। टीम के ASI चंद्रमोहन सिंह समेत पूरी टीम को निलंबित कर दिया गया है और सभी कर्मियो पर एफआईआर का आदेश दिया गया है।घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस और अधिकारी कैम्प कर रहे है स्थिति नियंत्रण में है। बहरहाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और इस दौरान दो युवक की मौत से लोग बबाल काट रहे हैं हालांकि पुलिस ने एक उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है।
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
बाइट परीजन
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 12, 2025 08:10:09Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR - झारखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री चंद्रशेखर उर्फ़ ददई दुबे का पार्थिव शरीर अपने गृह जिला गढ़वा मुख्यालय पंहुचा। जँहा शहर के रंका मोड़ पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्थको की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान सभी पार्टी के नेताओं ने भी पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जिसमे भाजपा नेता पूर्व मंत्री रामचंद्र चन्द्रवंशी,गिरिनाथ सिंह,के एन त्रिपाठी सहित अन्य नेता मौजूद थे सभी ने बारी बारी से पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाइन पंहुचा जंहा राजकीय सम्मान के साथ उनको सशत्र बलो के द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात डीसी,एसपी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कई राजनेताओं ने पुलिस लाइन मे उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहाँ की पुरे पलामू प्रमंडल मे इनकी कमी खलेगी। इनके जाने से पार्टी पर भी असर पड़ेगा। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से ददई दुबे के विपक्ष मे लड़ने वाले भाजपा नेता पूर्व मंत्री रामचंद्र चन्द्रवंशी ने कहाँ की बिहार झारखण्ड के कददावार नेता हमलोगो के बीच नहीं है उनके जैसा अब झारखण्ड को नहीं मिल पाएगा उन्होंने पार्टी का झंडा एवं गरीबो की आवाज को झुकने नहीं दिया। वंही डीसी ने कहाँ सरकार के निर्देश के आलोक मे आज राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन मे सलामी दी गई और हमलोगो ने पुष्प अर्पित किया है इनका शव अब पैतृक गाँव जाएगा जंहा श्रद्धांजलि सभा के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार करने के लिए वाराणसी ले जाया जाएगा।
Byte - के एन त्रिपाठी,पूर्व मंत्री /रामचंद्र चंद्रवंशी,पूर्व मंत्री/दिनेश यादव,डीसी,गढ़वा
0
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 12, 2025 08:09:57Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी पुलिस ने दिखाई श्रद्धा और सेवा की मिसाल। संगम से लाकर गंगाजल रखा गया है कांवड़ रूट के थानों-चौकियों पर। अगर किसी कांवड़िए की कांवड़ खंडित हो या जल गिर जाए — तो वहीं मिलेगा गंगाजल और नया सामान। लोग कर रहे हैं इस सराहनीय पहल की खुलकर तारीफ। कौशांबी पुलिस , आस्था का सम्मान, सेवा का संकल्प।
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 12, 2025 08:09:46Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के नदबई क्षेत्र के गांव कैलूरी में जलदाय विभाग की ओर से लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद ग्रामीणों को घर-घर पानी की सुविधा नहीं मिल रही। करीब 1 साल पहले जलदाय विभाग की ओर से उच्च जल से का निर्माण तो कराया। लेकिन उच्च जलाशय लीकेज होने के चलते ग्रामीणों को हादसे की आशंका बनी हुई। दूसरी ओर उच्च जल से में लगी दोनों मोटर खराब होने से पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा। ग्रामीण होने पर भाग्य अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा।
1
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 12, 2025 08:09:39Jaipur, Rajasthan:
प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने 12 से 17 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में तेज बारिश की आशंका है, जबकि जयपुर और जोधपुर संभाग के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
बाइट– राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग, जयपुर
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 12, 2025 08:09:18Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1207ZRJ_PRTP_SNAKEBITE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : खेत पर मजदूरी के दौरान मासूम को सांप ने डंसा, इलाज के दौरान मौत
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के चिकलाड़ गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत पर मजदूरी कर रहे माता-पिता ने अपने तीन साल के मासूम को आम के पेड़ के नीचे सुलाया था, जहां उसे सांप ने डस लिया। इलाज के लिए उदयपुर ले जाते समय बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ ज़िले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के चिकलाड़ गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मजदूरी कर रहे एक दंपती के मासूम पुत्र की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान 3 वर्षीय अभिषेक, पुत्र खानूराम के रूप में हुई है।
देवगढ़ थाने के जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि खानूराम और उसकी पत्नी खेत पर मजदूरी के लिए गए हुए थे और अपने छोटे बेटे अभिषेक को भी साथ ले गए थे। काम के दौरान उन्होंने बच्चे को एक आम के पेड़ के नीचे सुला दिया और स्वयं खेत में काम करने लग गए। कुछ समय बाद अचानक बच्चों के रोने की तेज आवाज सुनाई दी, तो माता-पिता घबराकर मौके पर पहुंचे। बच्चे को उठाकर देखा गया तो उसके पैर के अंगूठे पर सर्पदंश के निशान दिखाई दिए और वहीं पास में एक सांप बैठा हुआ मिला। परिजन और ग्रामीणों ने तत्काल बच्चे को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया।दुर्भाग्यवश, उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि मृतक के पिता खानूराम की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 12, 2025 08:08:30Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....जिस क्षेत्र से कांवरिये निकलें उन कावरियों पर मुस्लिम समुदाय के लोग पुष्प वर्षा करें, उनके लिए लंगर लगाए और पानी की व्यवस्था भी करें ये कहना है आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी का, उन्होंने कहा कि बरेली में कांवड़ यात्रा और सावन महीने के शुरू होने पर और 32 साला जोगीनवादा विवाद अब खत्म हो चुका है,
सावन और कांवड़ का महीना शुरू हो चुका है, हमारी ये ख्वाइश है कि अच्छे से कांवड़ यात्रा सम्पन्न हो। इससे पहले मोहर्रम और बकरा ईद का त्योहार बहुत शानदार तरीके से सम्पन्न हो चुके हैं। हुकूमत की गाइडलाइंस पर अमल करते हुए, सभी लोगों ने अपने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया।
मौलाना ने कहा मुस्लिम त्योहारो के दौरान पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त रही , हमें उम्मीद है कि अब कांवड़ के दिनों में भी व्यवस्थाएं अच्छी रहेगी। ये इसलिए भी जरूरी है की इसमें लम्बा सफर और काफी समय लगता है, कहीं रास्ते में कोई घटना न हो और कोई विवाद उत्पन्न न हो इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। मौलाना ने कहा कि 32 साल पुराना जोगी नवादा बरेली का विवाद पुलिस व प्रशासन ने सुलझा दिया, यहां के रास्ते को लेकर हमेशा दोनों समुदाय के दरमियान विवाद हो जाता था, मगर पुलिस अधिकारीयो ने दोनों समुदाय से बातचीत करके एतिहासिक समझौता करा दिया, मैं इस विवाद को खत्म कराने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को मुबारकबाद पेश करता हूं।
मौलाना ने कहा मोहर्रम का जुलूस जब विवादित जगह से निकल रहा था, तो वहां के रहने वाले हिंदू भाइयों ने पुष्प वर्षा की , फिर हिंदू भाइयों ने जुलूस में शामिल हर व्यक्ति को हार फूल पहना कर स्वागत किया। अब मुसलमानो की बारी है कि मुसलमान सिर्फ एक ही जगह पर नहीं बल्कि जिन जिन रास्तों से कांवड़ यात्राए निकल रही है उन पर फूल बरसा कर स्वागत करें और पानी पिलाएं।
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 12, 2025 08:08:13Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@ kuldeepmaw75614@ UmeshAgrwa65977
खैरथल नई अनाज मंडी मैं व्यापारी के मुनीम के साथ हुई ढाई लाख रुपए की लूट को लेकर पुलिस द्वारा खुलासा नहीं करने को लेकर मंडी के व्यापारियों ने दूसरे दिन भी मंडी बंद कर धरने पर बैठे व्यापारी लूट के अपराधियों को पकड़ने की कर रहे हैं मांग
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 08:08:06Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ______ कौन सुनेगा बाढ़ कटाव पीड़ितों का दर्द ,कौन है जिम्मेदार... बाढ़ कटाव ये प्राकृतिक आपदा आम जनता के लिए अभिशाप है तो नेताओं अधिकारियों ठेकेदारों के लिए वरदान है हम बात कर रहे है बैरिया प्रखंड के पुजाहा पाटजीरवा सहित दर्जनों गांवों की जो 2003 से लगातार से बाढ़ कटाव का दंश झेल रहे है हर साल बाढ़ आती है हर साल गंडक नदी कटाव करती है हर साल जल संसाधन विभाग करोड़ों की लागत से कटावरोधी कार्य करती है लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है सरकार स्थाई निदान नहीं निकाल रही है लगता है जल संसाधन विभाग के अधिकारियों नेताओ और ठेकेदारों के दर्जनों गांव बाढ़ बरसात में किसी दुधारू गाय से कम नहीं है देखे ये रिपोर्ट........
V.O.1_________ यह बैरिया का चंपारण तटबंध है इस तटबंध पर गंडक नदी का खतरा मंडरा रहा है इस तटबंध के नीचे पहले दर्जनों गांव की एक बड़ी आबादी रहती थी लेकिन 2003 में गंडक नदी ने विकराल रूप धारण कर दर्जनों गांवों को अपने गर्भ में विलीन कर ली घोड़ाहिया पूजहा बजार टोला मलाही टोला रखई मर्चैया श्रीनगर जैसे दर्जनों गांव के हजारों की आबादी तटबंध के दूसरी तरफ चले आए कोई बेतिया राज की जमीन पर है कोई तटबंध के किनारे गुजर बसर कर रहा है 2003 से हर साल इस क्षेत्र में गंडक नदी कहर बरपाती है हर साल नदी कटाव करते करते अब चंपारण तटबंध के किनारे पहुंच गई है अब फिर चंपारण तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है फिर एक बार जो हजारों लोग विस्थापित हुए थे उनके ऊपर खतरा मंडराने लगा है ग्रामीणों का कहना है की हर जल संसाधन विभाग जियो बैग से बांध बांधती है लेकिन हर साल बांध कट जाता है करोड़ों करोड़ का हर साल काम होते आया है जो चंपारण तटबंध नदी से चार पांच किमी दूर थी वह नदी आज तटबंध से बीस फिट की दूरी पर है आखिर सरकार ने इतने सालो में सैकड़ो करोड़ रुपया नदी में बहा दिया लेकिन समस्या आज भी जस की तस है आखिर सरकार तटबंध और गांवों को बचाने के लिए पक्का बांध का निर्माण क्यों नही किया क्या हर साल जियो बांध के नाम पर नेताओ अधिकारियों और ठेकेदारों कमाई की है ऐसे सवाल जनता कर रही है इस साल फिर गंडक नदी भीषण कटाव कर रही है फिर जियो बैग सैंड बैग हाथी पांव के सहारे कटावरोधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है गांव के विनोद यादव और अन्य बताते है की जल संसाधन विभाग की मंशा हमलोग को बचाने की नही बाढ़ कटाव के नाम पर कटावरोधी के नाम पर कमाने की है कटावरोधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है
Wt ____dhananjay with gramin
V.O.2______ दर्जनों गांवों के ग्रामीण जो बाढ़ कटाव से विस्थापित हो गए है वो प्रतिदिन अपनी खेती बारी नाव से करने उस पार जाते है बरसात के दिनों में जान जोखिम में डाल उफनाती गंडक नदी को नाव से पार कर उस पार जाते है मवेशियों के चारा भी उस पार से ही लाना होता है पीड़ितों का कहना है 2003 से लगातार वो गंडक नदी की कटाव झेल रहे है इनका इलाका जल संसाधन विभाग और ठेकेदारों के लिए दुधारू गाय की तरह है हर साल कटाव हो रहा है लेकिन स्थाई निदान नहीं हो रहा है
Wt __dhananjay boat
V.O.3_____ गंडक नदी ने इन गांवों पर कहर तो बरपाया ही है सरकार हो जिला प्रशासन हो कोई इनकी सुध नहीं लेता है पूजहा घाट पर आज तक सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है गांव के जो संपन्न लोग है वही लोग प्राइवेट नाव बनवाते है उन्ही नावों से किसान उस पार आते जाते है उस पार भी गांव है वहा के ग्रामीणों को भी नाव ही सहारा है लेकिन नाव सरकार नहीं मुहैया कराती है ग्रामीण कई नाव बड़े बड़े बनाए है एक बड़ी नाव बनाने में सात से दस लाख की लागत आती है किसानों को कुछ राशि साल का देना पड़ता है ऐसे में सवाल उठता है सरकार इन ग्रामीणों को आज तक एक सरकारी नाव क्यों नही दिया एक नाव कैसे बनाया जाता है कितना खर्च आता है ग्रामीणों ने जब बताया तो सरकार पर सवाल उठना लाजमी है
Wt __boat on
V.O.4_____ अबकी बार जब पूजहा घाट पर गंडक नदी भीषण कटाव कर रही थी तो चंपारण तटबंध पर खतरा मंडराने लगा जिसकी सूचना पर बेतिया सांसद डा संजय जायसवाल जायजा लेने तटबंध पर पहुंच गए तटबंध पर सैकड़ो ग्रामीणों ने सांसद का घेराव कर स्थाई निदान की मांग की अबकी बार सांसद ने जनता से वादा किया है की नवंबर से बोल्डर पिचिंग का काम किया जायेगा किसी भी सूरत में चंपारण तटबंध नही कटने दिया जायेगा
बाइट__डा संजय जायसवाल_सांसद
बाइट__महिला,पुरुष
Final ______ ये बाढ़ पीड़ितों का दर्द है इनकी दर्द कोई सुनने वाला नहीं है हर साल सिस्टम की तरफ ये बेबस और लाचार निगाहों से राहत की राह देखते है लेकिन यह सत्ता और व्यवस्था के लिए दुधारू गाय बने हुए है क्योंकि प्राकृतिक आपदा बाढ़ कटाव नेता अधिकारी और ठेकेदारों के लिए वरदान है तो आम जनता के लिए अभिशाप है कब तक समस्या से स्थाई निदान मिलेगा इन पीड़ितों को और सिस्टम को भी मालूम नही है
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 12, 2025 08:07:55Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@ kuldeepmaw75614@ UmeshAgrwa65977
खैरथल कस्बे में अतिक्रमण को लेकर रेलवे फाटक से अग्रसेन चौक तक भारी जाम की स्थिति बनी रहती है, नगर नगर परिषद के अधिकारी इस अतिक्रमण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है, फाटक के आसपास अस्थाई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर भी काफी सामान रखने से वाहनों को निकालने में काफी परेशानी होती है, घंटों लगने वाले जाम को लेकर अब लोगो ने कस्बे को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग कर रहे है।
1
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 12, 2025 08:07:45Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के अजमेर रोड स्थित विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता एमके सिंहल के सानिध्य में आयोजित बैठक में समझौते के 23 तथा 6 प्रकरण आईजीआर के रखे गए। अधीक्षण अभियंता एमके सिंहल ने बताया कि बैठक में समझौते के 18 तथा आईजीआर के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को आगामी बैठक के लिए रखा गया। बैठक में एक्सईएन वीडी दुबे, एसएचओ एपीटीपीएस बुद्धिप्रकाश, एओ सुरेन्द्र भाटी, टीए अनवर काठात, एईएन अमित यादव, अभिषेक खंडेलवाल, एआरओ अंजली मंूदडा तथा मोनिका तातेड आदि उपस्थित रहे।
bite_एमके सिंहल अधीक्षण अभियंता
1
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 08:07:36Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - कोर्ट में किया आरोपी दीपक को पेश
कोर्ट ने आरोपी पिता को जेल भेजा, 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में भेजा
गुरूग्राम में राधिका हत्या मामले में पुलिस पुलिस ने किया था पेश
1
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 12, 2025 08:07:30Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-किशनगढ़ बास (खैरथल) इन्फॉर्मर-आसिफ खान (9983521500) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@ kuldeepmaw75614 @ aasifkhan24news
किशनगढ़ बास के दयालपुर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय का नवनिर्मित भवन हाल ही में बनकर तैयार हुआ है. लेकिन अभी से यह असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गया है. जहाँ अज्ञात लोगों ने भवन के शीशे तोड़ दिए और मुख्य द्वार पर लगा ताला भी तोड़ दिया गया है. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भवन की सुरक्षा के लिए तुरंत गार्ड की नियुक्ति की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 12, 2025 08:07:22Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— आमेर मुख्यालय पर सुबह कार का हिट एंड रन का मामला सामने आया,,,,, आमेर स्थित पानी की टंकी के पास एक तेज गति से आ रही कार ने सड़क किनारे जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को टक्कर मार दी,,,, हादसे में एक व्यक्ति, एक महिला और 5 वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए,,,,, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था और बेकाबू रफ्तार में वाहन चला रहा था,,,,, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राह चलते लोग सहम गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई,,,,, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल आमेर सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टर्स ने गंभीर घायल महिला को एसएमएस अस्पताल रेफर किया,,,,,, जहां उनका इलाज जारी है,,,,, सूचना मिलने पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है,,,,, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके से पकड़ लिया है,,,, फिलहाल हिट एंड रन के इस मामले ने आमेर इलाके में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना के जिम्मेदार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है,,,,,
बाइट— पीड़ित परिवार का सदस्य
0
Share
Report