Back
दुर्ग में पीएससी घोटाले को लेकर सीबीआई ने पूर्व अधिकारी के घर पर की छापेमारी
Durg, Chhattisgarh
दुर्ग से बड़ी खबर आई है कि पीएससी घोटाले को लेकर सीबीआई ने एक बार फिर कार्रवाई की है। भिलाई के तालपुरी ए ब्लॉक में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व अधिकारी अमृत कुमार खलको के निवास पर दर्जनभर सीबीआई अधिकारी पहुंचे हैं। उनके घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। अमृत कुमार खलको के पुत्र और पुत्री, नेहा और निखिल, दोनों का पीएससी में चयन हुआ था। नेहा ने 13वां और निखिल ने 17वां रैंक प्राप्त किया था जिसके कारण वे दोनों डिप्टी कलेक्टर बने। फिलहाल सीबीआई की रेड जारी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर ...सीतामढ़ी शहर में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ डीएम की कार्रवाई जारी है ।सीतामढ़ी सदर अस्पताल से दलालों के द्वारा बहला फुसला कर निजी नर्सिंग होम में ले जाकर प्रसव कराने वाले नर्सिंग होम को डीएम के निर्देश पर सील कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई तो वही महिला मरीज की हालत बेहद नाजुक हो गई थी ।अस्पताल प्रशासन परिजनों के हंगामे को देख क्लिनिक छोड़ कर भाग खड़े हुए ।डीएम को इसकी शिकायत मिली जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर क्लिनिक को सील कर दिया और आगे विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
बाइट ....डॉक्टर जेड जावेद ,SMO स्वास्थ्य विभाग
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं कस्बे में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। मिस्त्री मार्केट में स्थित बालाजी ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 2 किलो 500 ग्राम चांदी से बने पूजा के बर्तन चोरी कर लिए। सुबह दुकान खोलने पर घटना का पता चला, जिससे दुकानदार के होश उड़ गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही बेगूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
बाईट - सुरेश चंद्र शर्मा ......... दुकान मालिक
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
पाडला गांव में किन्नर के साथ मारपीट, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से किया हमला, पुलिस कर रही जांच,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - टोडाभीम उपखंड के पास स्थित पाडला गांव में एक किन्नर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। स्कॉर्पियो में सवार होकर आए लगभग 10 युवकों ने किन्नर सौम्या और उसकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि पीड़िता को पिछले एक महीने से धमकियां मिल रही थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टोडाभीम क्षेत्र के पाडला गांव में रविवार सुबह करीब 9 बजे किन्नर सौम्या पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। सौम्या बधाई लेने के लिए पाडला गांव की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में स्कॉर्पियो में सवार करीब 10 युवक आए और उसकी गाड़ी को रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सौम्या ने आरोप लगाया है कि बिना किसी बातचीत के ही आरोपियों ने गाड़ी पर हमला कर दिया और उसे भी बुरी तरह पीटा।
पीड़िता का आरोप है कि उसे पिछले एक महीने से लगातार धमकियां मिल रही थीं और यह हमला बांदीकुई क्षेत्र की एक किन्नर के इशारे पर करवाया गया है। आरोपियों ने उसके हाथ और पैर पर डंडों से वार किए और उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही टोडाभीम पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने ले गई। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस मेडिकल के साथ जांच में जुटी है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के बांदीकुई के अनंतवाडा गांव में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
आभानेरी सरपंच द्वारा नर्सरी के लिए खोदे गये गड्ढों का विरोध
लोगों का कहना दो पंचायतों के सहयोग से करवाया गया था समतलीकरण
ताकि मंदिर प्रांगण में करवाया जा सके सामुहिक कार्यक्रम
लेकिन गड्ढों के खोदने के बाद अब आयोजन कर्ताओं को उठानी पड़ेगी परेशानी
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जमकर की नारेबाजी
जल्द इन्हें नहीं भरवाये जाने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की दी चेतावनी
बांदीकुई. दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड के अनंतवाड़ा गांव में ग्रामीणों ने चामुण्डा माता मंदिर परिसर क्षेत्र में खोदे गए गड्ढों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आभानेरी पंचायत के सरपंच द्वारा मंदिर प्रांगण के समीप नर्सरी के लिए खुदाई करवाकर बड़े- बड़े गड्ढे खोद दिए गए, जिससे अब वहां पर किसी भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन कर पाना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अनंतवाड़ा और आभानेरी पंचायतों के संयुक्त सहयोग से हाल ही में मंदिर परिसर के पास भूमि का समतलीकरण कराया गया था। इसका उद्देश्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए इस स्थल उपयोग करना था। लेकिन सरपंच द्वारा बिना ग्रामीणों की सहमति के नर्सरी के नाम पर खुदाई करवा दी गई, जिससे पूरी जमीन पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे आगामी सावन माह में होने वाले धार्मिक आयोजनों के लिए स्थान ही नहीं बचा। इस निर्णय से नाराज़ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सरपंच और पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द गड्ढों को भरवाकर जमीन को समतल नहीं करवाये जाने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैं।
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर में दो युवाओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव दुगरऊ के गगन चौधरी और कस्बा निवासी आयुष बंसल ने यह उपलब्धि हासिल की है।गगन की कहानी प्रेरणादायक है।24 वर्षीय आयुष बंसल प्रमुख मंडी व्यवसायी विपिन बंसल के पुत्र हैं। उन्होंने कस्बे के जेपी विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की। दोनों युवाओं की इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र के लोगों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
0
Share
Report
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - पान उमरिया के बेलकुंड नदी पर युवकों ओके द्वारा की जा रही लापरवाही, नदी में तेज बहाव होने के बावजूद भी युवकों के द्वारा नदी में नहाया जा रहा है, लापरवाही करते एक दो लड़के नहीं बल्कि 8 से 10 लड़के वीडियो में देखे जा सकते हैं, एक बड़ी लापरवाही युवकों के द्वारा की जा रही है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है,
पुलिस की चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे है युवक हादसे को दे रहे है निमंत्रण
0
Share
Report
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने 55 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित तस्कर को पकड़ा
स्लग
शराब
एंकर
अनूपपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर अनूपपुर जिले की सीमा से सटे गांव बर्री से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 55 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है जिसकी कीमत 50000 हजार रु हैं ग्राम बर्री से रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी रामरतन राठौर पिता सुंदर राठौर उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार किया है आरोपी अपने घर के पीछे की तरफ दो प्लास्टिक की बोरियो में छिपाकर अंग्रेजी शराब रखे हुए था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है
वी ओ 01
आरोपी के खिलाफ 2021 में भी भी अवैध शराब विक्रय की कार्यवाही की गई थी और पूर्व में जेल में भी रह चुका है आरोपी के ऊपर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 340/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है
बाइट 01
अरविंद जैन
थाना प्रभारी
थाना अनूपपुर
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर--राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर पिछले दो दिन से जोधपुर संभाग के दौरे पर है। पाली के बाद जोधपुर पहुंचकर कल दिनभर अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विजया रहाटकर से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. नारायण पंचारिया, विधायक अतुल भंसाली और भाजपा जोधपुर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी उनसे मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रविवार को माउंट आबू रवाना होने से पहले सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह से लंबी चर्चा कर पूरे संभाग की स्थिति का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, फलोदी, जालौर, सिरोही, पाली और जोधपुर जिले में महिलाओं से जुड़े मामलों और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। बैठकों के दौरान दिसंबर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तरीय आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग पर भी मंथन हुआ। यह ट्रेनिंग केरल और गोवा की तर्ज पर आयोजित की जाएगी, जिसमें राजस्थान के युवा अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग देगा । यह तीन दिवसीय ट्रेनिंग रहेगी । जिसमें महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों और योजनाओं पर ये आधारित रहेगी । इस दौरान जो नए-नए प्रावधान आए हैं उन प्रावधानों को जन-जन तक कैसे पहुंचा जाए । इसको लेकर के महिला राष्ट्रीय आयोग काम कर रहा है । प्रत्येक बेच में 40 से 50 अधिकारी ट्रेनिंग लेंगे । इससे पहले यह केरल और गोवा में ट्रेनिंग का देने का कार्य किया जा चुका है । जिसमें बहुत बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त हुआ है।इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि जो अधिकारी ट्रेनिंग प्राप्त करके गए हैं । उन्होंने कहा कि इसे बेहतरीन रिजल्ट भी प्राप्त हुए हैं । और बहुत सी जानकारियां मिली भी है । और जमीनी स्तर पर उनको उतारने के लिए सार्थक साबित हुए।रहाटकर ने कहा कि जोधपुर में भी हमने एक मीटिंग की है । जिसमें तमाम अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई । जिसमें सेक्सुअल हैरेसमेंट कानून है उस कानून के तहत नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करने को लेकर कहा गया । जिस से महिलाओं को न्याय मिल सके । साथ ही डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट मे भी प्रोटेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति करने के लिए भी कहा गया है ।
बाइट - विजया रहाटकर,राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर। "मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शनिवार को नगर विधानसभा के ग्राम पान्हौरी पहुंचे जहां उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की।
गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने ग्राम पान्हौरी पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें राज्य सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य सहित अन्य विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए आमजन को अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। ।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
*जामिया नगर पुलिस ने पकड़े कुख्यात ऑटो लिफ्टर, 9 दोपहिया वाहन बरामद*
*तौहीद, आरिज और फरहान गिरफ्तार, कई पुराने मामले भी आए सामने*
दक्षिण-पूर्वी जिले की जामिया नगर थाना पुलिस ने तीन कुख्यात ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर 9 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 7 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में तौहीद उर्फ उसामा, आरिज उर्फ स्कूटर और मोहम्मद फरहान शामिल हैं।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग छापेमारी में इन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के वाहन के साथ औजार जैसे स्क्रूड्राइवर, हथौड़ा और मास्टर चाबी भी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने शराब और नशे की लत के चलते चोरी करना कबूला। फरहान इलाके का घोषित अपराधी है और 15 से अधिक मामलों में शामिल रह चुका है,पुलिस अब फरार अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
बाइट... ऐश्वर्या शर्मा एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट
0
Share
Report