दुर्ग के सुपेला अस्पताल में असामाजिक तत्वों ने किया तोड़फोड़, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
दुर्ग में असामाजिक तत्वों ने सुबह-सुबह लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में तोड़फोड़ की। इन तत्वों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्सों के साथ भी गाली-गलौज और बदतमीजी की जिससे नर्सिंग स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया। यह घटना सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच हुई जब 4 से 5 युवक शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्ड बॉय और नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता की और अस्पताल में तोड़फोड़ की। CCTV कैमरों और नर्सों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
दुर्ग में पीएससी घोटाले को लेकर सीबीआई ने पूर्व अधिकारी के घर पर की छापेमारी
दुर्ग से बड़ी खबर आई है कि पीएससी घोटाले को लेकर सीबीआई ने एक बार फिर कार्रवाई की है। भिलाई के तालपुरी ए ब्लॉक में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व अधिकारी अमृत कुमार खलको के निवास पर दर्जनभर सीबीआई अधिकारी पहुंचे हैं। उनके घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। अमृत कुमार खलको के पुत्र और पुत्री, नेहा और निखिल, दोनों का पीएससी में चयन हुआ था। नेहा ने 13वां और निखिल ने 17वां रैंक प्राप्त किया था जिसके कारण वे दोनों डिप्टी कलेक्टर बने। फिलहाल सीबीआई की रेड जारी है।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और सीएम का दुर्ग दौरा, एक साथ होंगे मंच पर
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले का दौरा करेंगे। वे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति अरुण पलटा, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, वैशाली नगर विधायक राकेश सेल और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ भी उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे दुर्ग पहुंचेंगे और विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में एक घंटे तक मौजूद रहेंगे।