Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur497119

धान चेक पोस्ट से गायब मिले कर्मचारी, प्रशासन के दावो की खुली पोल

Nov 20, 2024 05:14:53
Balrampur, Chhattisgarh
बलरामपुर जिले मे बाहरी राज्यों से अवैध धान की आवक को रोकने के लिए बनाये गए चेक पोस्ट की हकीकत आपको बताने जा रहें है,, प्रशासन के तमाम दावो की पोल खोलने वाली ये तस्वीरें सामने आई है,, रात मे जब जी मिडिया की टीम मौके पर पहुंची तो अंतर्राजयीय धान चेकपोस्ट मे प्रशासन का कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पाया गया, जिससे आप साफ अंदाजा लगा सकते है की प्रशासन बाहरी राज्यों से आने वाले धान को रोकने मे किस तरह से लापरवाही बरत रहें है!!
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Dec 30, 2025 04:50:05
Patna, Bihar:जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा नव वर्ष के अवसर पर विधि–व्यवस्था संधारण हेतु तैयारियों की अनुमंडलवार समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटने, गंगा नदी एवं अन्य नदियों में 31 दिसम्बर, 2025 के सुबह 6ः00 बजे से 01 जनवरी, 2026 के संध्या 06.00 बजे तक नदियों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोटरबोट/नाव के परिचालन पर रोक हेतु निषेधाज्ञा का अनुपालन सुनिश्चित कराने, स्पेशल मोबाईल टीम के माध्यम से सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने, अफवाहों का त्वरित खंडन करने, विशेष सतर्कता बरतने तथा सतत भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखने का निदेश दिया गया। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) एवं डायल 112 पर दे सकते हैं।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 30, 2025 04:49:07
Saiki, Bihar:एंकर —सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध रूप से भंडारित धान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने बरमकेला तहसील के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 762 बोरी, यानी 304 क्विंटल अवैध भंडारित धान जब्त किया है। यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर धान को जब्त कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस संयुक्त कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर उमेश, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, नायब तहसीलदार बरमकेला मोहन साहू, खाद्य सहायक अधिकारी विद्यानंद पटेल सहित मंडी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान भंडारण और खरीदी-बिक्री पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बाइट/गणेश कुर्रे जिला खाद अधिकारी
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 30, 2025 04:48:09
Noida, Uttar Pradesh:वंदे मातरम् तो माँ की जय का उद्घोष है । तो फिर इसे नफ़रत की बोली में किसने बदल दिया? वो कौन हैं जो इतनी दुश्मनी घोल रहे हैं ? भाजपा का हरियाणा का मॉडल ही यही है । पहले जाट और ग़ैर जाट के नाम पर हरियाणा बांटा ! फिर पंजाबी बनाम अग्रवाल पर शहर बाँटे ! गरीबों को रविदासिया बनाम बाल्मीकि में बांटा ! सिखों के ख़िलाफ़ माहौल बना सिख V/S हिंदू बाँटे ! ब्राह्मण और गरीबों को बाँटने का षड्यंत्र किया ! मेवात में मुस्लिम बनाम हिंदू कह बाँटे ! और… अब सबको आपस में बांट पूरा समाज ही छिन्न भिन्न कर दिया ! नफ़रत का दानव अब इतना घर कर गया है कि अब कैथल कपिस्थल की तपो: भूमि, जिसके हर कण में भगवान श्री कृष्ण की वाणी का वास है, वहीं अपने ही अपनों को गाली दे, पराया बता रहे हैं ! हरियाणा के मेरे बहादुर भाइयो और बहनों, हरियाणा के युवाओं और मेहनतकशों, जरा सोचिये, देश का पेट पालने की खेती करने वाले हरियाणा में नफ़रत की खेती की ये फसल किसने बो दी है । चुप्पी का समय बीत गया, हे हरि के बच्चो, श्री कृष्ण के वंशजों, हनुमान जी के अनुयाइयों, उठो और प्गीता के प्रेम-कर्तव्य-धर्म के उस संदेश और उद्घोष से भारत माता को एक स्वर में आवाज़ दो….क्योंकि क़ानून तो ख़ुद अपराधियों की दासी बना कठघरे में खड़ा है….इसलिये अब उम्मीद की किरण हरियाणा का विवेक ही है ।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 30, 2025 04:47:59
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर जिले में इन दोनों ठंड का टॉर्चर लगातार देखा जा रहा है। बात करें जिले के नौगांव की तो यहां पर रात के वक्त घना कोहरा रहता है और सुबह भी कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी लगातार कम नजर आ रही है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से सामने का कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं देता और वाहन चालक अपनी गाड़ियों की हेडलाइट चलते हुए गाड़ियां चला रहे हैं। वहीं अब शीत लहर चलने की वजह से शरीर को गला देने वाली ठंड पड़ रही है; इस मौके पर लोग अपने शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढक कर चल रहे हैं और सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहत की बात है कि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है, उधर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में ठंड अभी और भी कुछ दिनों तक इसी तरीके से बन रही है। बाइट-हेमंत सिन्हा -मौसम वैज्ञानिक
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 30, 2025 04:47:45
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जिले में कोल्डरिफ जहरीला कफ सिरप कांड में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है. मामले में रासेला मेडिकल स्टोर संचालक अनिल रासेला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यह इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी है. परासिया क्षेत्र के उमरेठ निवासी 3 वर्षीय मासूम मयंक सूर्यवंशी की 8 अक्टूबर को किडनी फेल होने से मौत हो गई थी. जांच में सामने आया कि बच्चे ने रासेला मेडिकल स्टोर से खरीदा गया कोल्डरिफ कफ सिरप सेवन किया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई. मृतक बच्चे का इलाज 22 सितंबर को डॉक्टर अमन ठाकुर द्वारा किया गया था. मामले में 4 अक्टूबर को प्रकरण दर्ज होने के बाद एसआईटी लगातार जांच कर रही है. इसी कड़ी में साक्ष्यों के आधार पर मेडिकल स्टोर संचालक अनिल रासेला को गिरफ्तार किया गया. जांच में यह सामने आया है कि रासेला मेडिकल स्टोर से खरीदे गए कोल्डरिफ कफ सिरप के सेवन से बच्चे की किडनी फेल हुई, जिससे उसकी मृत्यु हुई. साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. फिलहाल इस मामले में एक मेडिकल स्टोर संचालक और दो डॉक्टर अभी भी पुलिस की रडार पर हैं. 26 बच्चों की मौत के इस मामले में अब तक कंपनी के मालिक, केमिस्ट, दवाई लिखने वाले चिकित्सक, थोक दवा व्यापारी, मेडिकल स्टोर संचालक, कंपनी के एमआर सहित कई आरोपियों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 30, 2025 04:47:32
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 30, 2025 04:46:20
Patna, Bihar:पटना: बिहार आने वाले पर्यटकों के लिए परिवहन विभाग ने एक बड़ी सौगात की घोषणा की है. राजधानी पटना से राज्य के 40 प्रमुख पर्यटन और धार्मिक केंद्रों को जोड़ने के लिए 100 नई इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलाई जाएंगी. इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत फरवरी से होने की उम्मीद है, जिससे लगभग दो लाख से अधिक यात्रियों और पर्यटकों को सीधा लाभ पहुंचेगा. परिवहन विभाग द्वारा संचालित ये बसें पटना से कैमूर, बोधगया, नवादा, सासाराम, बेतिया, बांका और वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ेंगी. विभाग वर्तमान में पर्यटन स्थलों का सर्वे करा रहा है ताकि पर्यटकों की संख्या, दूरी और यात्रा के समय के आधार पर रूट तय किए जा सकें. नॉन-एसी बसें: इनका संभावित किराया ₹150 से ₹600 के बीच होगा. एसी बसें: इनका किराया ₹200 से ₹700 के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि, अंतिम दरें सरकार द्वारा तय की जाएंगी. आरामदायक सीटें, म्यूजिक सिस्टम और टीवी/एलईडी स्क्रीन. मुफ्त वाई-फाई और मोबाइल चार्जर पॉइंट. सामान रखने के लिए अलग जगह और फर्स्ट-एड बॉक्स. सुरक्षित यात्रा के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर और साथ में एक गाइड भी उपलब्ध होगा. पीने के पानी की बोतल और कुछ बसों में सीट बेल्ट की सुविधा....
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 30, 2025 04:46:06
Chatra, Jharkhand:सैलानियों को बुला रहा चतरा का तमासिन जलप्रपात तमासिन जलप्रपात: सौंदर्य की चरम सीमा और सुरक्षा का शून्य स्तर ANCHOR: झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता का जिक्र आते ही, चतरा जिले का तमासिन जलप्रपात सबसे ऊपर खड़ा दिखाई देता है। यह जलप्रपात राज्य के सबसे बड़े पिकनिक स्पॉट्स में से एक है, जिसकी ख्याति झारखंड की सीमाओं से निकलकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है। नए साल हो, मकर संक्रांति हो या कोई अन्य त्योहार, यहाँ झारखंड, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों के सैलानी और श्रद्धालु प्रकृति की इस अद्भुत रचना का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। तमासिन जलप्रपात, प्रकृति की गोद में, घने जंगलों के बीचोबीच बसा है। यह उजले, फिसलन भरे पत्थर की चट्टानों से बना है। जब पानी झरने से नीचे गिरता है, तो उसका रंग इतना श्वेत और निर्मल होता है कि दूर से देखने पर ऐसा लगता है मानो दूध की झरना बह रही हो। झरने के आसपास फैली उजले रंग की चट्टानें पर्यटकों को खूब लुभाती हैं। लेकिन इस अद्भुत सुंदरता के पीछे एक स्याह सच छिपा है। तमासिन जलप्रपात जितना खूबसूरत और मनमोहक है, उससे कहीं अधिक जानलेवा और खतरनाक है। यही वजह है कि स्थानीय प्रशासन ने इसे 'डेंजर ज़ोन' घोषित कर रखा है। हर साल कई सैलानियों की जान यहाँ चली जाती है। इसका मुख्य कारण है झरने के निकट फोटो या सेल्फी लेने का जुनून। फिसलन भरे चट्टानों पर थोड़ी सी चूक होने पर पैर फिसल जाता है और लोग गहरे पानी में समा जाते हैं। सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि यहाँ आने वाले सैलानी उत्साह से आते हैं, लेकिन उनके दिल में मौत का डर समा जाता है। पर्यटकों को यहाँ किसी भी तरह की राहत या बचाव सेवा उपलब्ध नहीं है। भीड़ लगने वाले दिनों में भी स्थानीय गोताखोरों की टीम, एनडीआरएफ की टीम या पुलिस बल की टीम की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है। दुर्घटना होने पर लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन तब तक अक्सर लोगों की जिंदगी की डोर टूट चुकी होती है। सुरक्षा का यह घोर अभाव ही तमासिन को आज 'आँसू बहाने' पर मजबूर कर रहा है। V/O : तमासिन जलप्रपात की प्राकृतिक सुंदरता के साथ इसकी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता भी जुड़ी हुई है। माना جاتا है कि यह रमणीय स्थल कभी महान ऋषि मातंग का आश्रम हुआ करता था। जलप्रपात के पास एक प्राचीन गुफा मौजूद है, जिसके अंदर तमोगुण की अधिष्ठात्री तामसी देवी या तमसा देवी का मंदिर स्थापित है। श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है कि देवी तमासीन की पूजा करने से तमोगुण का नाश होता है और इच्छाएं पूरी होती हैं। V/O : एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि नव वर्ष को लेकर तमसीन सहित सभी पिकनिक स्पोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया जाएगा। लोगों से गहरे पानी की ओर नहीं जाने की अपील की जाएगी। इसके अलावे उन्होंने मंदिरों में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इंतेजाम करने की बात कही है। बाइट 01: पड़ोसी राज्य बिहार से आए सैलानी, पवन केसरी। बाइट 02: सैलानी, ज्योति कुमारी। बाइट 03: सैलानी वर्षा कुमारी। बाइट 04 : एसपी चतरा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top