
Bihar News: मधुबनी में मंदिर के महंथ की ईंट-पत्थर से हत्या, इलाके में दहशत
मधुबनी के साहरघाट थाना क्षेत्र के सरदार चौक के पास एक मंदिर में सो रहे महंथ रामू दास की ईंट और पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। वह बाबा मस्तराम कूटी के पुजारी थे और अकेले ही कुटी में रहते थे। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर की लगभग 15 बीघा जमीन है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्यारे की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। हत्या के बाद इलाके में डर का माहौल है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|