Back
उत्तर प्रदेश एमएलसी स्नातक-शिक्षक सीटों पर भाजपा बनाम गठबंधन की तकरार तेज
VSVISHAL SINGH
Jan 02, 2026 08:48:41
Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश विधान परिषद एमएलसी के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है जहां एक तरफ भाजपा अपना दम खम दिखाने को तैयार है तो वही महागठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच अप्रत्यक्ष टकराव की स्थिति बन गई है। इस बार के चुनाव में भाजपा की लड़ाई थोड़ी आसान हो सकती है क्योंकि यूपी एमएलसी चुनाव में कांग्रेस और सपा आमने-सामने होंगे। सपा कांग्रेस ने 11 सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में एमएलसी की 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें से पांच सीट स्नातक और छह शिक्षक कोटे की हैं। सभी दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। बीजेपी के पास इनमें से जीती हुई छह सीटें हैं। इनमें 3-3 शिक्षक और स्नातक कोटे की हैं। पार्टी की कोशिश इस संख्या में इजाफा करने की है ऐसे में भाजपा ने शिक्षक चुनाव को लेकर माइक्रो प्लानिंग की है। यूपी में भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश से लेकर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को शिक्षक ,स्नातक क्षेत्र के लिए होने वाले एमएलसी चुनाव में माइक्रो प्लानिंग के साथ जुटने के निर्देश दिए हैं। बूथ स्तर पर मजबूत चुनाव प्रबंधन करने के साथ ही अधितम मतदाता बनाने और उनसे लगातार संवाद और संपर्क करने पर फोकस करने के भी निर्देश दिए हैं। क्षेत्र और जिला के संयोजकों, सहसंयोजको को माइक्रो प्लानिंग का मंत्र दिया गया है बूथ स्तर पर माइक्रो प्लानिंग से चुनाव प्रबंधन करना होगा ताकि संख्यात्मक तथा गुणात्मक दृष्टि से परिणाम अनुकूल हों वोटिंग वाले दिन अधिकतम लोगों का मतदान कराने की रणनीति पर काम करने की भी तैयारी होनी चाहिए। क्षेत्र, जिला से लेकर विधानसभा, मंडल तथा बूथ स्तर तक सक्रियता, समन्वय तथा संवाद के साथ ही समीक्षा के फार्मूले पर काम करना है शिक्षक-एमएलसी चुनाव के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा विद्यालयों में पहुंचकर मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कॉलेजो की सूची तैयार करके टीम वर्क से मतदाता बनाने में जुटने के लिए कहा गया है। उत्तर प्रदेश में आगामी शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर सपा में भी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी का लक्ष्य विधान परिषद में अपनी स्थिति मजबूत करना है। प्रत्याशियों का चयन सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर किया गया है। सपा ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मेरठ स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, आगरा स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, लखनऊ स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, वाराणसी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, बरेली-मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र। उत्तर प्रदेश में आगामी स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 11 प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। लखनऊ स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा तथा पूर्व सांसद पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाया गया है। वाराणसी सीट के लिए भगवती प्रसाद चौधरी और पशुपति नाथ राय, आगरा के लिए राकेश राठौर और विवेक बंसल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मेरठ निर्वाचन क्षेत्र में सांसद इमरान मसूद और हरेन्द्र अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं इलाहाबाद स्नातक क्षेत्र के पर्यवेक्षक उज्जवल रमण सिंह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी चुनें गए हैं. बरेली-मुरादाबाद में कुंवर दानिश अली और फूल कुंवर को पर्यवेक्षक बनाया गया है. गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र की जिम्मेदारी तनुज पुनिया और अखिलेश प्रताप सिंह को सौंपी गई है. मेरठ-सहारनपुर सीट के पर्यवेक्षक बाकिर हुसैन उर्फ बाकर हुसैन रखे गए हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल 11 एमएलसी सीटों पर चुनाव होने हैं, जिनमें 5 स्नातक और 6 शिक्षक सीटें शामिल हैं। यह चुनाव पूरी तरह प्रबंधन और संगठन की ताकत पर निर्भर करेगा, जहां वोटर निर्माण और मतदान प्रतिशत ही निर्णायक भूमिका निभाएंगे। इस बार भाजपा की चुनौती थोड़ी सरल इसलिए भी है क्योंकि सपा और कांग्रेस इन चुनाव में अलग-अलग अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं इसलिए देखना यह होगा कि इन चुनाव में जीत किसकी होगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJan 02, 2026 10:32:340
Report
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowJan 02, 2026 10:32:120
Report
DCDhruv Chaudhary
FollowJan 02, 2026 10:31:430
Report
NKNished Kumar
FollowJan 02, 2026 10:30:130
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ. ब्रेकिंग फिर चला बिलडोजर लखनऊ ke रेलवे लाइन किनारे अवैध रूप से रहा रहे रहिंग्या बांग्लादेशी बस्ती पर चला बिलडोजर. लखनऊ के निरालनागर और डालिगंज इलाके मे हुई कार्यवाही
0
Report
0
Report
0
Report