Umesh Singh Yadav Follow
209721कठेरिया समाज के पहले आईएएस अधिकारी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Chhibramau, Uttar Pradesh:छिबरामऊ तहसील में कठेरिया समाज के लोगों समाज के विकास के लिए अहम योगदान देने वाले आईएएस अधिकारी रमेश चन्द्र कठेरिया की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहाँ राजेश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि समाज के पहले आईएएस अधिकारी रमेश चन्द्र कठेरिया समाज के उत्थान क ई ऐतिहासिक काम किये जिसे समाज कभी भुला नहीं पायेगा। इस मौके पर प्रताप कठेरिया, सुभाष चन्द्र,महेन्द्र, रमन, सुशील,राहुल, अजीत अमन, राम आसरे, निक्की, जितेन्द्र कठेरिया आदि मौजूद रहे।
0