Back
प्रोटीन प्रमोशन कार्यक्रम में झगड़ा: प्रिया खारी और ईशा राठी के बीच चोटनाक विवाद
NSNAVEEN SHARMA
Oct 28, 2025 11:44:00
Bhiwani, Haryana
एक्सक्लूजिव स्टोरी
बाइट : दिलेर खरकिया के भाई केहर
भिवानी जिले के खरक कलां में स्थित फॉर्म हाउस में प्रोटीन गोलू मोलू गाने के प्रमोशन के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दो उत्तर प्रदेश की इन्फ्लुएंसर प्रिया खारी और ईशा राठी शामिल थीं। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक चला और इसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान, प्रिया खारी और ईशा राठी के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें प्रिया को चोट लगी थी। प्रिया का आरोप कहा ईशा ने मेरे को जातिसूचक शब्द कहे और वही दिलेर खरकिया के भाई कहर सिंह ने जाति सूचक शब्द को नकारा। kehar ने जी मीडिया से कहा जल्द खत्म हो यह मामला
भिवानी जिले के खरक कलां में स्थित दिल स्टूडियो फॉर्म हाउस में प्रोटीन गोलू मोलू गाने के प्रमोशन इवेंट में विवाद खड़ा हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। यहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरो को बुलाया गया था। खरकिया व अंजलि ने सफेद ड्रेस में नए गाने पर परफॉर्म किया। इसी बीच हालात ये हो गए कि एक-दूसरे को सैंडल-जूते निकालकर मारने लगीं। इसमें प्रिया खारी का माथा फूट गया और बेहोश होकर जमीन पर गिरी। किसी तरह बाकी इन्फ्लुएंसर ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। जब यह हंगामा हुआ तो खरकिया व अंजलि भी वहीं थे। हालांकि इसमें इन दोनों की कोई भूमिका नहीं रही।
आपको बता दे कि इस गाने की प्रमोशन के लिए दिलेर खरकिया ने अपने भिवानी जिले के पैतृक गांव खरक कलां स्थित दिल स्टूडियो फॉर्म हाउस में कार्यक्रम रखा। यह इवेंट रविवार को शाम 4 से रात 11 बजे तक चला। जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सैकड़ों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहुंचे थे। दोनो इन्फ्लुएंसर उत्तर प्रदेश की रहने वालीं भिवानी जिले के गांव खरक कलां स्थित दिल स्टूडियो फॉर्म हाउस में कार्यक्रम के दौरान इन्फ्लुएंसर प्रिया खारी और ईशा राठी भी प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। दोनों ही उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और दोनों कोरियोग्राफर अभि काशीयाल के साथ वीडियो बना चुकी हैं। कुछ समय पहले तक कशियाल ईशा राठी के साथ वीडियो बनाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने प्रिया खारी के साथ काम शुरू किया।
यही वजह रही कि दोनों के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण थे। हरियाणा सिंगर दिलेर खरकिया और एक्ट्रेस अंजलि राघव नए गाने ‘प्रोटीन’ की प्रमोशन इवेंट में डांस करते हुए। प्रिया खारी ने मारपीट के बाद सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर कर बताया कि “हमारे दो इवेंट थे। एक दिल्ली और दूसरा हरियाणा में। शाम करीब 6:30 बजे हम हरियाणा में कहर खरकिया के फॉर्म हाउस पहुंचे। कुछ देर रेस्ट करने के बाद हमने वीडियो शूट शुरू किया। प्रिया व ईशा राठी दोनों खाने पर मौजूद थी। सोशल मीडिया पर वॉयरल के अनुसार जैसे ही ईशा राठी ने प्रिया को देखा, उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि ‘इनकी टीम आ गई है, जल्दी खाना खा लो नहीं तो सब खत्म हो जाएगा।’ खारी ने बताया कि ईशा राठी ने मेरे साथ आए सिद्धार्थ और हर्षित पर भी कमेंट किए। जब उसे समझाने की कोशिश की तो उसने कहा, ‘मेरी मर्जी, मैं बोलूंगी।’ मैंने जाकर उसे कहा कि ऐसा मत करो, तो उसने कहा ‘तू मुझे मार के दिखा।’ मैं पीछे हटी, लेकिन वह नहीं मानी, तब मैंने थप्पड़ मार दिया। हालांकि जातिसूचक शब्दों की बात केहर सिंह खरकिया ने नकार दी है। उन्होंने कहा हम आगे थे। वीडियो में कोई जाति सूचक शब्द नहीं बोले गए है।
प्रिया के मुताबिक, इसके बाद ईशा राठी ने मेरे बाल पकड़ लिए और सैंडल उतारकर मेरे माथे पर मारा। मैं लहूलुहान हो गई और हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। मैं चाहती हूं कि ईशा राठी सबके सामने थाने में लिखित माफी मांगे, क्योंकि वह मुझे धमकी भी दे रही है। उसने मेरे साथ जो किया, उसके बाद मुझे जान का डर है।
दिलेर खरकिया के भाई कहर ने कहा, हमारे फार्म हाउस पर प्रोटीन गोलू मोलू गाने की प्रमोशन के लिए 100 से 150 सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर आए हुए थे। खाना पीछे चल रहा था, तभी ईशा राठी और प्रिया खारी का झगड़ा हो गया। प्रिया को चोट लगी और उसके चेहरे पर खून था। कई लोगों ने उस वक्त वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों से निवेदन है कि ऐसे वीडियो शेयर न करें। यह झगड़ा कलाकारों और हमारे गाने दोनों की इमेज खराब कर रहा है। हम खुद वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन चाहेंगे कि दोनों आपस में समझौता करें और मामला खत्म हो।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
8
Report
14
Report
पिपरिया में संचालित टोल टैक्स को बंद करने के सांसद दर्शन सिंह ने दिये निर्देश सभी ब्लाइंड स्पॉट हटाक
11
Report
14
Report
14
Report
*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अध
Gonda, Uttar Pradesh:*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय की बाइट* 👇
3
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:नवागत DM अमित पाल शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया
कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया
ADM CDO साथ मौजूद रहे
9
Report
12
Report
5
Report
हापुड थानां बहादुरगढ़ पुलिस की 20000 के इनामी गैंगस्टर बदमाश से मुठभेड़ घायल पुलिस से हाथ जोड़ मांग रहा
5
Report
3
Report
13
Report
9
Report
5
Report
7
Report
