Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahmedabad380006
दिवाली-छठ के दौरान अहमदाबाद डिविजन ने विशेष ट्रेनों से यात्रियों को दी राहत
DRDarshal Raval
Oct 22, 2025 12:36:05
Ahmedabad, Gujarat
અમદાવાદમાં दिवાળી અને નૂતન વર્ષ પર મુસાફરો માટે રેલવેની ખાસ વ્યવસ્થા તન્મજ છઠ પૂજાના દિવસ પણ ખાસ આયોજન છઠ પૂજાને લઈને રેલવેમાં જોવા મળતી હોય છે ભીડ રેલવેમાં છઠ ની ભીડને લઈને રેલવે તંત્રનું આયોજન અમદાવાદના કાલુપુર. સાબરમતી અને અસારવા સ્ટેશનો પર જોવા મળતી હોય છે દિવાળી અને છઠ પૂજાની ભીડ તહેવારોને ધ્યાનમાં રાખીને પશ્ચિમ રેલ્વેના અમદાવાદ ડિવિઝન દ્વારા કરવામાં આવી ખાસ વ્યવસ્થા વ્યવસ્થાને લઈને રેલવે મેનેજર વેદ પ્રકાશે આપી માહિતી ગુજરાતના શ્રમિક અને મુસાફરો માટે ખાસ 16 વિશેષ ટ્રેન દોડાવવા સાથે ની વ્યવસ્થા કરાઈ જ્યારે આજે 9 ટ્રેન દોડાવવામાં આવશે ભારતીય રેલવેમાં 12 લાખ કર્મચારી તહેવાર પર ખડેપગે કરે છે કામ ભારતીય રેલવેના 12 લાખમાંથી વેસ્ટર્ન રેલવે અમદાવાદ નું ખાસ યોગદાન તહેવાર્ગમાં 12011 ટ્રેન ની ખાસ વ્યવસ્થા કરી 1 કરોડ ઉપર લોકોએ મુસાફરી કરી જિલ્લામાં આ સમયગાળામાં અમદાવાદ થી દોઢ લાખ લોકોએ મુસાફરી કરી ગુજરાતમાં 1500 ટ્રેન નું પ્લાનિંગ કરાયું જેમાં 700 ટ્રેનો દોડवાઈ તેની વચ્ચે ટ્રેન વ્યવસ્થા એક દિવસમાં રેલવેમાં ગત વર્ષ 29 ઓક્ટોબર સરખામણી સામે આ વર્ષે 18 ઓક્ટોબરે 32 હજાર વધુ લોકોએ મુસાફરી કરી કલુપુર रेलवे સ્ટેશન પાસે 15 હજાર અને સાબરમતી સ્ટેશન પાસે 10 હજાર લોકો નો હોળ્ડિંગ એરિયા બનાવવામાં આવ્યો ગુજરાતમાં 17 જેટલા સ્ટેશન ને આઇડેન્ટિફાય કરી હાલિંગ એરિયા બનાવ્યા અમદાવાદથી 65 ટ્રેન ચલાવાઈ ચૂકી છે હવે 96 ટ્રેન વધુ ચલાવાશે જો ભીડ વધશે તો વધુ ટ્રેન દોડાવવાની પણ તૈયારીbusters સમસ્યા નહિ હોવાનો મોકો થતો રહ્યો બિહારમાં/chunnel/વેલાં ભાજપના ચૂંટણી પ્રગ્રામ લોકો ને ધ્યાનમાં રાખીને પણ કરાઈ છે વ્યવસ્થા ટિકીટ દલાલો પર પણ આપી પ્રતિક્રિયા છઠ પૂજાને લઈને રેલવે તંત્રની 28 વિશેષ ટ્રેનની ખાસ વ્યવસ્થા Up. બિહાર. ઝારખંડ અને વેસ્ટ બંગાળ જનાર લોકો માટે કરાઈ વ્યવસ્થા ભીડને જોતા જાહેરાત વગર રેલવે એ 3 ટ્રેનો પણ દોડાવી
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Oct 24, 2025 09:49:22
Ambala, Haryana:अंबाला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है बीते दिनों अंबाला में हरियाणा पंजाब की सीमा पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अधजला शव बरामद हुआ, जिसके बाद से पुलिस पहले महिला की पहचान और फिर आरोपियों को ढूंढने में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मात्र दस हजार रुपए के लिए महिला को मौत के घाट उतार दिया गया था, दरअसल महिला उधार दिए हुए पैसे वापिस लेने गई थी इस दौरान आपसी कहासुनी में आरोपियों ने पहले तो महिला के सिर पर लोहे की रोड मारी और फिर चुन्नी से उसका गला घोट दिया जिसके बाद रिक्शा में महिला का शव ले जाकर एक सुनसान जगह पर शव को जल दिया इस मामले में कड़ी मशक्कत से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनको कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। नगला गांव के पास हरियाणा पंजाब बोर्डर पर स्थित एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 10000 रूपये के लिए एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया गया, बीते दिनों एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ था, मौके पर पहुंची महेशनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया 72 घंटे के बाद पोस्टमार्टम हुआ तो पुलिस को सूचना मिली कि वो अधजला शव 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का है जिसके बाद महिला के परिवार को ट्रेस किया गया। जिसके बाद पता लगा कि महिला ने किसी को 10000 रुपए उधर दिए थे और जब वो पैसे वापिस लेने गई तो घर नहीं लौटी। जानकारी देते हुए महेशनगर थाना SHO जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक महिला ने जिन लोगों को उधार पैसे दिए थे उन्होंने ही महिला को मौत के घाट उतार दिया पहले तो आरोपी ने मृतका के सिर पर डंडा मारा और फिर उसने चुन्नी से गला घोंट दिया। शव को रिक्शा में डाल कर सुनसान जगह पर जाकर शव को जला दिया फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 09:49:03
Newal Garh, Uttar Pradesh:थाना कोतवाली गैसडी जनपद बलरामपुर में मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम ने ग्राम कोहडोरा में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में पुरुष और महिलाओं को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक गुलाब शाही ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर वे अपने जीवन को बेहतर बना सकती हैं। महिला कांस्टेबल सुषमा गौतम ने महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 24, 2025 09:48:22
Delhi, Delhi:पश्चिमी जिला के हरीनगर विधानसभा के पोश कॉलोनी आनंद विहार में लोग सी sewer जाम पानी की समस्या से त्रस्त। सीवर का गंदा पानी लोगो के घरों पार्किंग में घुसा। सीवर का गंदा पानी सड़को पर जमा। मच्छर पनप रहे कई लोग बीमार। 75 शिकायतों के बावजूद नहीं हुआ समस्याओं का हल। लाखों रुपए सरकार को टैक्स देने के बावजूद लोग परेशान। वेस्ट दिल्ली की सबसे पॉश कॉलोनी जो हरी नगर विधानसभा के आनंद विहार की है वहां पिछले 7 महीने से लोग सीवर ओवरफ्लो होने से परेशान है लोगों के घरों के आगे तो सीवर बहता ही है सीवर की बदहाली इतनी है की पार्किंग में भी सीवर का पानी भरा है इतना ही नहीं जो इलाके की सरकारी एमसीडी की फिजियोथैरेपी सेंटर है उसके ठीक आगे 24 घंटे सीवर का पानी बहता रहता और जमा रहता है यहां की आरड्वा सहित स्थानीय रेसीडेंस ने पिछले 7 महीने में विधायक से लेकर जल बोर्ड के अधिकारी और दिल्ली सरकार तक 75 कंप्लेंट कर चुके लेकिन किसी भी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे लोग बेहद परेशान है और कई लोग तो फ्लैट बेचकर जाने को तैयार हैं लोगों का कहना है लाखों रुपए टैक्स हम देते हैं करोड़ों के फ्लैट हैं लेकिन इतनी शिकायतों के बावजूद नहीं इलाके के भाजपा विधायक उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे और ना ही जल बोर्ड के अधिकारी ऐसे में पूरी कॉलोनी में गंदगी फैलने और इसकी बदबू घरों तक आने से लोग बीमार भी हो रहे हैं and सवाल उठा रहे हैं क्या इसी अच्छे दिन के लिए दिल्ली में बदलाव किया था।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 09:47:47
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 24, 2025 09:47:41
Begusarai, Bihar:बेगूसराय सिमरिया धाम एवं जय मंगला माता का नाम लेकर प्रधानमंत्री ने किया संबोधन शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रकवि दिनकर एवं प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्णा सिंह को किया नमन प्रधानमंत्री ने छठी मैया से बिहार वीडियो पर आशीर्वाद बनाए रखना की शारदा सिन्हा को भी किया याद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं رہی लेकिन उनके गीत हमारे बीच गूंजते रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सुशासन की सरकार का मंच से लगाया नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार में जंगल राज को सुशासन राज में मैं बदला कल नहाए खाए का पर्व शुरू होने के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाओं को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया आभार युवाओं से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि 2005 में आपके अभिभावकों ने जंगल राज से बिहार को मुक्त कराया था। अक्टूबर नवंबर आपके द्वारा एक बार फिर सुशासन की सरकार बनाई जाएगी एक तरफ जहां सूझबूझ से भरी हुई एन डी ए में नेतृत्व है। तो दूसरी ओर लठबंधन के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर किया बार कहा जब स्वार्थ हावी होता है तब लूट खसोट होता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू परिवार सहित कांग्रेस पर किया प्रहार जंगल राज वालों ने सिर्फ अपने बेटे बेटियों का भविष्य बनाया। बिहार के नौजवानों को बेहाल छोड़ दिया। यह बात बिहार के हर लोग जानते हैं जंगल राज में खाद कारखाना बंद हो गया । और शुरू करने के लिए गैस की जरूरत को पूरा किया । पाइपलाइन भी बिछाई गई । जिससे कि किसानों को पर्याप्त खाद मिल सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेगूसराय अब टेक्सटाइल सहित उद्योगों का हब बनता जा रहा है । कई कंपनि निवेश कर रही है। अच्छी बिजली मिल रही है उद्योगों को नई ताकत भी मिल रही है
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 09:47:36
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 24, 2025 09:47:28
Jaipur, Rajasthan:जयपुर Rvishnusharma removed. कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान दिल्ली में मैराठन बैठक आज गहलोत बैठक में नहीं हुए शामिल संगठन सृजन अभियान पर गहलोत का बड़ा बयान कांग्रेस नेताओं को गहलोत की नसीहत सिफारिश या दबाव डालकर जिलाध्यक्ष न बनाए जाएं दिल्ली जाकर सिफारिशें लगाने की जरूरत नहीं फॉर्मेट और तय गाइडलाइन से हो जिला अध्यक्षों का चयन कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर आज दिल्ली में AICC पर्यवेक्षकों के साथ के.सी. वेणुगोपाल वन-टू-वन जिला अध्यक्षों को लेकर चर्चा कर रहे है प्रदेश प्रभारी रंधावा भी मौजूद रहेंगे पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेने के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से भी चर्चा होगी। जिला अध्यक्ष बनने के लिए जयपुर से दिल्ली तक लॉबिंग अशोक गहलोत बोला सिफारिश नहीं चलेगी। नेताओं को गहलोत की नसीहत, पर्यवेक्षकों पर भरोसा के.सी. वेणुगोपाल आज पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेने के बाद प्रदेश के नेताओं के साथ भी बैठक लेंगे लेकिन अशोक गहलोत बैठक में शामिल नहीं हुईं गहलोत दिल्ली से जयपुर पहुंच गए हैं। अशोक गहलोत ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहा जिला अध्यक्षों को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है वो सुचारू रूप से चलनी चाहिए। दिल्ली में जिला अध्यक्षों के दावेदारों ने अशोक गहलोत से मुलाकात की; गहलोत ने कहा मैंने उन्हें समझाया कांग्रेस आलाकमान ने जो ऑब्जर्व भेजे हैं उनके फीडबैक के आधार पर ही जिला अध्यक्ष बनाए जाएंगे, गहलोत ने नेताओं को मैसेज देते हुए कहा इस प्रोग्राम को लेकर किसी पर कोई दवाब नहीं होना चाहिए यह नया प्रोग्राम है अशोक गहलोत ने कहा कि बड़े नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो आलाकमान के अनुरूप कॉर्पोरेट करें। अशोक गहलोत ने कहा जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो जो भी कोई जिला अध्यक्ष बने उसे सब लोगों को समर्थन करना चाहिए ईमानदारी की बात यही है कि जैसे ही घोषित होगा नाम सब हमारे अपने कांग्रेस के ही लोग हैं बाइट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 09:47:07
Harihar Pur, Uttar Pradesh:वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा एक तालाब में शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वही बगल के पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी तालाब की तरफ गया तो तालाब में शव तैरता देख शोर मचाया और वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालवाया कुछ ही देर में एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव एवं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आशंका जता रही है कि व्यक्ति की मौत डूबने से हुई होगी।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top