Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh230204

हरे राम, हरे राम संकीर्तन में दिखी सत्संगियों की पीड़ा, मनगढ़ धाम संग रो रहा पूरा देश,रो रहे अनुयाई

Nov 26, 2024 11:03:31
Kunda, Uttar Pradesh

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी सुपुत्री व भक्ती धाम मनगढ़ और प्रेम मंदिर वृंदावन की अध्यक्षा डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी के निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया है। उनके अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब ने उनकी लोकप्रियता और भक्तों के दिलों में बसी उनकी छवि को दर्शाया।मनगढ़ धाम पर डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी को याद कर रो रहे है सत्संगी, जहां लाखों की संख्या में भक्तों ने उनके अंतिम दर्शन किए। उनके चेहरे पर शांति और संतुष्टि का भाव था, जो उनके जीवन के मूल्यों और आदर्शों को दर्शाता है।डॉ

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SGSagar Gaikwad
Nov 11, 2025 03:22:26
Nashik, Maharashtra:मनी लाँड्रिंग केसमध्ये अटकेचा धाक दाखवून ६६ लाख लुटले अँकर मुंबई पोलिस असल्याची बतावणी करून टेररिस्ट फंडिंग व मनी लाँड्रिंग प्रकरणात अटक करण्याचा धाक दाखवून सायबर भामट्यांनी खासगी कंपनीत मोठ्या पदावरून निवृत्त झालेल्या इसमाची ६६ लाख ५० हजारांची फसवणूक केल्याची घटना नाशिक मध्ये घडलीये... आंध्र प्रदेश, उडीसा येथील अकाउंटमध्ये भामट्यांनी पैसे ट्रान्सफर करण्यास भाग पाडले. फिर्यादी हे नाशिक येथे राहतात. घरी असताना त्यांना व्हॉट्सअॅप क्रमांकावरून व्हिडीओ कॉल व व्हाइस कॉल करून एकाने संपर्क साधला. फिर्यादीशी बोलणाऱ्या व चॅटिंग करणाऱ्या व्यक्तीने ते मुंबई पोलिस कार्यालयातून बोलत असल्याचे भासविले. अज्ञात व्यक्तीने 'तुम्ही टेररिस्ट फंडिंग व मनी लॉड्रिंग केसमध्ये सहभागी आहात', असे सांगून फिर्यादीला या केसमध्ये अटक करण्याचा धाक दाखविला. त्यानंतर या केसच्या तपासाच्या नावाखाली आरोपींनी फिर्यादी यांना अॅक्सिस बँक व बैंक ऑफ बडोदा या बँकांच्या खात्यांवर एकूण ६६ लाख ४७ हजार १४२ रुपये ट्रान्सफर करण्यास फिर्यादीला भाग पाडले. सायबर पोलिस ठाण्यात चॅटिंग करणारे अज्ञात इसम व पैसे वर्ग झालेल्या बँक खातेधारकांविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आलाय...
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 11, 2025 03:19:46
Amethi, Uttar Pradesh:दिल्ली धमाके के बाद सड़क पर उतरे अधिकारी रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों का किया गया निरीक्षण की गई गाड़ियों की चेकिंग अमेठी में बीती रात दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद पूरी यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।जिसके बाद अमेठी प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया। देर रात अधिकारी सड़क पर उतर आए और रेलवे स्टेशनों के साथ भीड़ भाड़ वाले स्थान का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए。 दरअसल बीती रात देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके में कई लोगों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद यूपी में हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया। इसके बाद अधिकारी सड़क पर उतर आए। देर रात एसपी अपर्णा रजत कौशिक अमेठी कस्बा पहुंची जहां उन्होंने अमेठी रेलवे स्टेशन जाकर निरीक्षण किया इसके बाद वह अमेठी बस स्टैंड के साथ ही कई अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर निरीक्षण किया।एसपी ने अलग-अलग ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम आशीष सिंह सीओ मनोज मिश्रा और थाना प्रभारी रवि सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद रहा।वहीं मुसाफिरखाना एसडीएम अभिनव कनौजिया सीओ और स्थानीय पुलिस बल के साथ मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा लेते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके साथ ही पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया.
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 11, 2025 03:18:35
Amroha, Uttar Pradesh:दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए बम ब्लास्ट में अमरोहा जिले के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हसनपुर क्षेत्र के रहरा अड्डा निवासी 52 वर्षीय लोकेश अग्रवाल और मंगरोला गांव के अशोक गुज्जर की पहचान मृतकों के रूप में हुई है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। लोकेश अग्रवाल खाद विक्रेता थे और सोमवार को अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने दिल्ली गए थे। वहीं अशोक दिल्ली में डीटीसी बस में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि लोकेश ने फोन कर अशोक को लाल किला मेट्रो स्टेशन पर बुलाया था, लेकिन उसी वक्त हुए भीषण धमाके ने दोनों की जिंदगी खत्म कर दी। घटना के बाद से ही लोकेश और अशोक के परिजनों व परिचितों में गम और सदमे का माहौल है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम दिल्ली में कराया गया, जिसके बाद आज मंगलवार को दोनों के पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे जाएंगे।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 11, 2025 03:18:08
Mahoba, Uttar Pradesh:एंकर-दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद समूचे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद महोबा पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल और लोकल इंटेलीजेन्स टीम के साथ शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की чेकिंग कर जनपदवासियों से संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु मिलने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। देश की राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद समूचे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश में अलर्ट के बाद एसपी प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में महोबा पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। देर शाम पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने लोकल इंटेलीजेन्स टीम और भारी पुलिस बल के साथ शहर के संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले स्थानों सहित रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की है। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता बनाए रखने और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलने पर सूचना तत्काल पुलिस को दें और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top