Back
गाड़ी वापस न देने के मामले में मुकदमा दर्ज
Chandan Patti, Uttar Pradesh
मधुबन। थाना क्षेत्र के बीबीपुर के बहरीपुर निवासी एक व्यक्ति की कार उसका चालक पत्नी की तबीयत खराब होना बताकर ले गया। लेकिन गाड़ी मांगने पर वापस नही दे रहा । साथ ही पूर्व में चालक ने 9 लाख रूपए उधार भी लिए थे। जो मांगने पर देने से मना कर रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाने में शिकायत किया लेकिन सुनवाई नही होने पर उच्चाधिकारी से गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के बीबीपुर के बहरीपुर निवासी विक्रमा यादव पुत्र स्व शिव वदन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने हुंडई की आइ-20 कार खरीदा था। जिसे बिजनौर जिले के शेर कोट थाने के शेरखान मोहल्ला, सराय मनिहारी निवासी सलीम पुत्र अब्दुल्लाह खां चलाता था। बीते 20 अक्टूबर 22 को कार स्वामी को बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत ब
14
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
More than 1.50 crore Biharis are working outside their state. How will they fill the form (for enrolment)? How will they vote? : JKNC President Dr Farooq Abdullah at workers Convention in Chawalgam Kulgam.
4
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनप हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मथुरा बरेली हाईवे के रामपुर कट पर बाइक सवार दो लोगों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मार कर चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बाइक सवार दोनों घायलों को नाजुक हालत देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मथुरा बरेली हाईवे पर कर की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार दोनों युवक के कस्बा राया के रहने वाले हैं।
14
Share
Report
Palanpur, Gujarat:
जब राष्ट्रीय प्राधिकरण पालनपुर गढ़ामन पाटिया से आगे गड्ढों को भर रहा था, तो एक सुपरवाइजर को एक टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।जिनेश नितिनभाई जोशी, 26, अविवाहित कार्य सहायक, ब्रिजेश्वर कॉलोनी,
14
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड गांव मीतई के पास आवारा गोवंश से टकराकर बाइक सवार एक व्यक्ति और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से आवारा गौवंश से टकराकर घायल व्यक्ति व किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती का डॉक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति व किशोर का उपचार किया गया। घायल किशोर ने बताया कि वह बाइक से सादाबाद जा रहे थे तभी गांव मीतई के पास बाइक के आगे अचानक आवारा गौवंश आ जाने से बाइक गौवंश टकरा गई जिससे बाइक सवार किशोर व व्यक्ति घायल हो गए।
14
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर तैनात GRP पुलिस ने गलती से जौनपुर से रेल में बैठकर हाथरस पहुंची एक महिला का जिला अस्पताल लाकर डाक्टरी परीक्षण कराया है। महिला जौनपुर जिले के एक गांव की रहने वाली है। महिला गलती से जौनपुर से रेल में बैठकर यात्रा कर रही थी तभी टीटी द्वारा टिकट की पूछे जाने पर पता लगा कि महिला के पास टिकट नहीं थी। टीटी द्वारा GRP पुलिस को सूचना दी गई। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर तैनात GRP पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि वह जौनपुर जिले के एक गांव की रहने वाली है। महिला के परिजनों को GRP पुलिस ने सूचना दे दी है। GRP पुलिस ने महिला का डॉक्टरी परीक्षण करने के बाद महिला को वन स्टॉप सेंटर में रखा है। हाथरस पहुंचने पर महिला को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
14
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला ऊसरा में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को खाने में जहर देकर मारने का प्रयास किया। सूचना पर मथुरा से हाथरस पहुंचे विवाहिता के परिजन विवाहिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विवाहिता को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित विवाहिता के परिजनों ने बताया कि उन्होंने शादी में 14 लाख रुपए खर्च किए थे उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग कार की मांग कर रहे थे, मांग पूरी न होने पर विवाहिता को खाने में जहर देकर मारने का प्रयास किया है। विवाहिता के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली चंदपा पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
14
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवाबाद क्षेत्र मंडी रोड तालपुरा के पास घर में भर पानी झांसी स्मार्ट सिटी के नाम से चूना लगाया जा रहा नगर निगम के कर्मचारी नालियों की सफाई न करने के कारण घरों में भर रहा है पानी जिसे निकालने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
14
Share
Report
SSandeep
FollowJul 08, 2025 13:43:20Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले की पुलिस विभाग को आइजीआरएस निस्तारण में मांह जून में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।इस बाबत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आईजीआरएस निस्तारण विभाग में काम करने वाले एक इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
14
Share
Report
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन थाना क्षेत्र के शहीद मार्ग स्थित चचाईपार में सड़क हादसे में 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। महिला बाइक से मऊ से दवा लेकर अपने पति के साथ घर जा रही थी। मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि भागमनी पत्नी रविंद्र शर्मा निवासी खुटा बहोरवा थाना किड़ीहड़ापुर जनपद बलिया मऊ से अपने आँख का इलाज कराकर घर वापस जा रही थी। इसी बीच चचाईपार के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और महिला बाइक से सड़क पर गिर गयी जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आयी। सूचना पर पहुंची 108 नंबर की एम्बुलेंस से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव ले भर्ती कराया गया। यहां महिला की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते
14
Share
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में कावड़ यात्रा से पहले खाद्य विभाग ने मीट की दुकानों और होटलों को बंद कराना शुरू कर दिया है। मंगलवार को खाद्य विभाग अमरोहा के सहायक आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल अपनी टीम के साथ गजरौला पहुंचे। जहां उन्होंने नेशनल हाईवे ओर स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले होटल, रेस्टोरेंट पर ग्राहक संतुष्टि फीडबैक फॉर्म चस्पा किए। जिस पर ग्राहक फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पर अपना फीडबैक दे सकेंगे। वहीं मीट की दुकानों और होटलों को कावड़ यात्रा तक बंद रखने के निर्देश दिए।
14
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी: वर्तमान में शासन के निर्देश पर पौधारोपण पखवाड़ा भी चल रहा है। इसी के अंतर्गत नेवादा के कंपोजिट विद्यालय पेरई में राज्य पुरस्कार शिक्षक हरिओम सिंह द्वारा सराहनीय प्रयास करते हुए विद्यालय में गठित इको क्लब टीम के सहयोग से नव ग्रहों पर आधारित नवग्रह वाटिका का निर्माण किया गया जिसमें नौ औषधि के पौधे कुश, दूब, पलाश, खैर, गूलर, पीपल, अपामार्ग, शमी व मदार के पौधे ग्रहों दिशाओं के सापेक्ष रोपित किए। इन पौधों का आयुर्वेद में बहुत बाद महत्व है।
14
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मुकेश पांडे से मिला और विगत दिनों बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में निलंबित चल रहे जूनियर इंजीनियर अंबरीश गौतम की मृत्यु के प्रकरण की सीबीआई जांच करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बुंदेलखंड विद्यालय में पूर्व में तैनात और अभियंता अंबरीश गौतम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे थे इसी बीच उनकी मृत्यु संदेश के घेरे में हैं क्योंकि पूर्व में स्वयं अंबरीश गौतम के द्वारा ही अपनी हत्या किए जाने का शक जाहिर किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों को उचित मुआवजा राशि के साथ-साथ दया आधार पर नियुक्ति भी किया जाना चाहिए।
14
Share
Report
Chitrakoot Dham, Uttar Pradesh:
उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के कुशल नेतृत्व में आज चित्रकूट रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा के विरुद्ध एक सघन टिकट जांच अभियान संचालित किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत गाड़ी संख्या 22447, 19484, 11802, 11801, 12176, 64602 एवं 64601 में गहन जांच की गई। जांच के दौरान कुल 117 यात्रियों को अनियमित या बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹63,485 का जुर्माना एवं राजस्व वसूला गया। यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने तथा रेलवे के नियमों के पालन के प्रति जागरूक भी किया गया।
14
Share
Report
Gainsari, Uttar Pradesh:
भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा ब्लॉक परिसर गैसड़ी में किसानों एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बैठक कर सियाराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्री ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौपा।
ज्ञापन में पचपेड़वा को तहसील, गौरा एवं जरवा को ब्लॉक बनाने की मांग, सरकार द्वारा बंद किया जा रहे प्राइमरी पाठशालाओं को ना बंद करने की मांग की है। बिजली विभाग द्वारा गरीब किसानों बिजली का बल किसी का 5 वर्ष किसी का 8 वर्ष लगाने के बाद भी नहीं दिया जा रहा है इकट्ठा बिजली बिल आने पर किसान कहां से जमा करेगा हर महीने बिजली का बिल जारी किया जाए ,हर घर नल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम धरातल पर कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है अर्थात अभी न टंकी बनी ना गांव में पाइप लाइन का विस्तार हुआ
14
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल रेल प्रबंधक, दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर गाड़ियों के सुरक्षित और संरक्षित परिचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन मैनेजर श्री जी.एस. राठौड़ ने की, जबकि मंच का संचालन श्री नीलू कुमार, संरक्षा सलाहकार (SC/Elect/G/JHS) द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान रेलवे संरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे लूप लाइन, पॉइंट्स, रेल-सड़क फाटकों, ब्रेक पावर, ट्रेन संचालन, ट्रैक की निगरानी तथा विद्युत संरक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। कर्मचारियों को सतर्कता, समयबद्ध निरीक्षण, सूचना के आदान-प्रदान एवं आपसी समन्वय की महत्ता पर बल दिया गया।
14
Share
Report