Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212201

सिराथू तहसील के राजकीय महाविद्यालय सिराथू, कौशांबी में वृक्षारोपण 2025-26 "एक पेड़ मां के नाम" कार्

Jul 22, 2025 09:26:17
Andhawa, Uttar Pradesh
सिराथू तहसील के राजकीय महाविद्यालय सिराथू, कौशांबी में वृक्षारोपण 2025-26 "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 22.7.2025 को 55 अशोक के पेड़ महाविद्यालय परिसर में लगाए गए। परिसर के सौंदर्यीकरण करने हेतु अशोक के पौधे श्री अजय शर्मा(वरिष्ठ सहायक) उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के सौजन्य से प्राप्त हुए, जिसका रोपण प्राचार्य, प्रोफेसर संजय प्रसाद शर्मा के निर्देशन में पर्यावरण/ वृक्षारोपण प्रभारी डॉ उत्तम कुमार शुक्ल और वृक्षारोपण समिति के सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, डा.जस
23
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 22, 2025 16:32:17
Bhilai, Chhattisgarh:
छावनी पुलिस ने टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन को भोपाल से गिरफ्तार किया। जैन ने 57 निवेशकों को दुर्घटना बीमा और 35 लाख रुपये के लाभ का लुभावना सपना दिखाकर 13,97,000 रुपये की ठगी की। थाना छावनी में अपराध क्रमांक 347/2016 के तहत मामला दर्ज है। कंपनी के खिलाफ मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और राजस्थान में भी मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों को पहले ही रिमांड पर भेजा जा चुका है। पुलिस ने जैन को प्रोडक्शन वारंट पर दुर्ग लाकर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड प्राप्त की।
4
Report
Jul 22, 2025 16:14:18
Bhilai, Chhattisgarh:
जामुल, 22 जुलाई , ग्राम सुरडुंग के शासकीय स्कूल के पास चाकू की नोक पर मोबाइल और नगदी लूटने वाले 3 युवकों और 1 नाबालिग को जामुल पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी किशन निर्मलकर, निवासी ग्राम कोडिया, थाना नंदिनी, 20 जुलाई की शाम लगभग 5:40 बजे हथखोज अपने पिता को लेने मोटरसाइकिल से निकले थे। इसी दौरान सुरडुंग स्कूल के पास 4 लड़कों ने उनकी बाइक रोककर चाकू दिखाकर मोबाइल और ₹2,500 नगद लूट लिए।जामुल पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अरुण जोशी, रोशन देवांगन, आशीष जोशी और एक नाबालिग ने अपराध स्वीकार कर लिया ।पुलिस ने आरोपियों से लूट का मोबाइल व cash प्राप्त कर किया।
17
Report
Jul 22, 2025 16:09:17
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई, छत्तीसगढ़।दुर्ग जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कोर्ट में पदस्थ एक क्लर्क ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 46 वर्षीय सोमनाथ ठाकुर के रूप में हुई है, जो पाटन के केसरा गांव का निवासी था और वर्तमान में भिलाई-3 स्थित न्यायिक कर्मचारी परिसर के क्वार्टर में रहता था।जानकारी के अनुसार, सोमनाथ मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया की कोर्ट में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। मंगलवार सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी पर आया, लेकिन जब कोर्ट खुलने से पहले कर्मचारी और न्यायाधीश कोर्ट रूम में प्रवेश करने वाले थे, तभी सोमनाथ का शव कोर्ट रूम के भीतर फंदे से लटका मिला।घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा ।
23
Report
Jul 22, 2025 15:59:37
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस गेट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धान की रोपाई करके लौट रहे मजदूरों से भरा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर इगलास रोड स्थित प्रताप चौराहे के पास पलट गया। हादसे में 13 मजदूर घायल हो गए, जिनमें 12 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी मजदूर गांव बुधु से धान की पौध रोपकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने गांव नगला भूरा लौट रहे थे। प्रताप चौराहे के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रॉली में सवार मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 3 गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
4
Report
Jul 22, 2025 15:38:37
Gajraula, Uttar Pradesh:
मंगलवार की शाम दूसरे दिन भी गजरौला के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर धाम में चल रही शिव पुराण कथा के श्रवण के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे।
21
Report
Jul 22, 2025 15:35:10
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई 2025 को कांग्रेस के आर्थिक चक्काजाम के दौरान रायपुर के वीआईपी चौक पर एक एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में था। बीजेपी ने इसे जनता की जान के साथ खिलवाड़ बताया, जबकि कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने एंबुलेंस को रास्ता दिया। वायरल वीडियो ने जनता में रोष पैदा किया है।
18
Report
Jul 22, 2025 15:09:34
Wardha, Maharashtra:
अँकर - वर्ध्याच्या चरखा सभागृहात मोतिबिंदू विरहित अभियान शुभारंभ कार्यक्रम चरखा सभागृहात आयोजित आहे. अभियानाच्या शुभारंभालाच लाभार्थ्यांची प्रचंड गर्दी झाल्याने व्यवस्था कोलमडली आहे
18
Report
Jul 22, 2025 15:07:15
Sher Pur, Uttar Pradesh:
जनता के सहयोग से और सरकारी खर्चे से बना मीटिंग हॉल एसपी ने बताया सादाबाद। सहपऊ थाना पर आज मंगलवार को हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिंह ने एडिशनल एसपी अशोक कुमार और क्षेत्राधिकार अमित पाठक के साथ पहुंचकर थाने पर महिला डेस्क को और मीटिंग हॉल का निर्माण कराया गया था जो कि कुछ सरकारी पैसे से और कुछ जनता के सहयोग से कराया गया था । एसपी ने बताया कि सहपऊ क्षेत्र की जनता से यही अपेक्षा थी। उन्होंने थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा की भी प्रशंसा की।
21
Report
Jul 22, 2025 15:06:39
Kondagaon, Chhattisgarh:
कोंडागांव, बस्तर में एमडी बोटैनिकल्स का पहला इंडक्शन मीट 20 जुलाई 2025 को मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म में संपन्न हुआ। यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय जैविक प्रमाणित हर्बल फार्म है, जहां 340+ दुर्लभ वनौषधियां संरक्षित हैं। अपूर्वा त्रिपाठी के नेतृत्व में, शिविर ने जैविक खेती, महिला सशक्तिकरण और वैश्विक गुणवत्ता पर केंद्रित विपणन नेटवर्क की नींव रखी। 16% पिपराइन युक्त काली मिर्च और स्टीविया अनुसंधान परियोजना प्रमुख आकर्षण रहे। डॉ. राजाराम त्रिपाठी की प्रेरणादायी यात्रा और ₹1.5 लाख लागत वाला जैविक पाली
16
Report
Jul 22, 2025 15:01:23
Fatehabad, Uttar Pradesh:
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद एक बार फिर सुर्खियों में* फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स की जगह ANM कर रही डिलेवरी के "एक नहीं दो,दो" वीडियो वायरल,ANM के हाथ में दिख रहे है 500,500 के नोट,वीडियो में साफ दिख रही है कि दबंग ANM मरीज से कह रही कि 2000 पहले जमा करो,दो हजार रुपए दो और दूसरी वीडियो में ₹2000 रह गए फिर देने की कह रही बात,अधिकारी जांच के नाम पर करते है खानापूर्ति,नहीं है खौफ कार्रवाई का भय,पहले भी फतेहाबाद सीएचसी पर डिलेवरी का मामला सुर्खियों में।
3
Report
Jul 22, 2025 14:57:57
Sadabad, Uttar Pradesh:
महिला डेस्क का एसपी ने किया पिता काटकर शुभारंभ सादाबाद। सहपऊ थाना पर आज मंगलवार को एसपी हाथरस चिरंजीवी नाथ सिंह ने एडिशनल एस पी अशोक कुमार सीओ सादाबाद अमित पाठक ने महिला डेस्क का शिलान्यास किया। उन्होंने थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा को श्रेय देते हुए बताया कि जनता की समस्या बैठकर सुने और समस्या का समाधान करें महिला टेस्ट प्रभारी को रजिस्टर में प्रत्येक तहरीर को नोट करने को कहा और तीन दिन में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
19
Report
Jul 22, 2025 14:56:24
Sadabad, Uttar Pradesh:
मीटिंग हॉल और महिला डेस्क का एसपी ने किया शिलान्यास सादाबाद। सहपऊ थाना पर आज मंगलवार को एसपी हाथरस चिरंजीवी नाथ सिंह ने एडिशनल एस पी अशोक कुमार सीओ सादाबाद अमित पाठक ने महिला डेस्क और मीटिंग हॉल का शिलान्यास किया। उन्होंने थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा को श्रेय देते हुए बताया कि जनता की समस्या बैठकर सुने और समस्या का समाधान करें।
17
Report
Jul 22, 2025 14:50:12
Mahmadpur Baya, Bihar:
छपरा-मुजफ्फरपुर NH सात सौ बाईस के रेवाघाट पुल पर कंटेनर और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सब्जी लदी पिकअप नारायणी नदी में गिर गई, जिससे मोतीपुर बाजार स्थित पानी टंकी निवासी व्यवसायी पप्पू साह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची SDRF व गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया। वहीं बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नारायणी नदी में जा गिरी। घटना के बाद रेवाघाट पुल पर घंटों लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पिकअप को निकाला और पुल पर लटके कंटेनर को हटाया और यातायात सामान्य कराया।
19
Report
Jul 22, 2025 14:36:07
Hanswar, Uttar Pradesh:
हंसवर ग्राम सभा के औझीपुर विद्युत उपकेंद्र के तहत कटोखर चौराहा रामनगर मार्ग पर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के आलापुर वितरण खंड की तरफ से विद्युत मेगा राजस्व कुसुली कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपना विद्युत बिल संशोधन कर करके विद्युत उपखंड बसखारी मकोईया के एसडीओ कुमार अनिकेत की देखरेख में अपना विद्युत बिल जमा किया। कैंप के दौरान कल 96 उपभोक्ताओं द्वारा शिकायती पत्र दिए गए। जिनका निस्तारण शाम तक कर दिया गया। कैंप के दौरान अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव आलापुर, कार्यकारी सहायक दिनेश कुमार, शहाबुद्दीन अली, कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार मौजूद रहे।
15
Report
Jul 22, 2025 14:22:11
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। पुनपुन नदी में स्नान करने गया एक शक्श नदी में डूब गया। घटना पैमार गांव के पास हुई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। सर्च ऑपरेशन देर शाम तक जारी था लेकिन डूबे हुए शक्श की जानकारी नहीं मिल सकी थी। डूबा हुआ व्यक्ति राहुल कुमार पैमार गांव का रहने वाला था। जो उमस भरी गर्मी के कारण नदी में स्नान करने गया। जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। नदी किनारे उसके कपड़े मिले।
17
Report
Advertisement
Back to top