Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras202139

हाथरस - अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Jan 27, 2025 09:56:58
Seer Sasni, Uttar Pradesh

हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा आदेशानुसार फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सासनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है,  जिसके कब्जे से 01 तमंचा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है,अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Sept 18, 2025 11:04:14
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह फिर एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं. अनिरुद्ध सिंह ने शिमला की सबसे व्यस्त सड़क पर पहुंचकर रोड किनारे बैठ रहे तहबाजरियों के लाइसेंस चेक किए. यह तहबाजारी लंबे वक़्त से टैक्सी यूनियन के पिक एंड ड्राप पॉइंट के बाहर अपनी दुकान लगा रहे थे. इसकी वजह से यहां ट्ट्रैफिक जाम हो रहा है और यूनियन के ड्राइवर परेशान हैं. यह आए दिन यहां लड़ाई की वजह बन रहा है. अनिरुद्ध सिंह ने मौक़े पर पुलिस के साथ नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया. कैबिनेट मंत्री ने सड़क किनारे बैठ रहे तहबाज़ारियों को मौक़े से हटाने के सख़्त निर्देश दिए हैं.
0
comment0
Report
SKShankar Kumar
Sept 18, 2025 11:03:40
Madhepura, Bihar:बिहार अधिकार यात्रा के तहत गुरुवार की शाम तेजस्वी यादव का मधेपुरा आगमन हो रहा है। जहाँ उनके आगमन को लेकर मधेपुरा में राजद कार्यकर्ताओं के काफी उत्साह देखा जा रहा है। आज सुबह से हीं कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर तेजस्वी के आगमन की तैयारी में जुटे चुके है। वहीं राजद नेता ई. प्रभाष यादव ने सैकड़ों गाड़ी के साथ मुरलीगंज, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा होते हुए मधेपुरा पहुंचे। ई. प्रभाष ने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है। बिहारीगंज की जनता भी परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं के आइकॉन हैं। इस बार वे मुख्यमंत्री बनेंगे। परिवर्तन के लिए बिहार अधिकार यात्रा निकाला जा रहा है। बिहारीगंज की जनता परिवर्तन चाहती है। 20 साल से बिहार और बिहारीगंज की जनता इस निरंकुश शासन से त्रस्त है। बिहारीगंज में हमलोग 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव समय अभाव के कारण अभी बिहारीगंज नहीं आ रहे हैं। मधेपुरा में उनका कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे जिले के नेता और कार्यकर्ता मधेपुरा जाएंगे। यह यात्रा बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा होते हुए मधेपुरा जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनता ऊब चुकी है। यहां परिवर्तन होना तय है। बाइट : इंजिनियर प्रभाष यादव, राजद नेता।
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Sept 18, 2025 11:03:21
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो इनामी माओवादी ढेर किए. बरामद हुआ भारी सामान बीजापुर- जिले के दक्षिण-पश्चिमी मनकेली जंगल में 17 सितंबर को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो इनामी माओवादी सदस्यों को ढेर कर दिया। इन दोनों की कुल इनाम राशि 7.00 लाख रूपये बताई गई है। घटना के बाद इलाके में चल रही सर्चिंग के दौरान विस्फोटक सामग्री, हथियार और माओवादी संगठन संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचना मिलने पर डीआरजी, एसटीएफ तथा कोबरा बटालियन (202, 205) की संयुक्त टीम द्वारा मनकेली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। दिनांक 17.09.2025 को दोपहर लगभग 15:00 बजे सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद की तलाशी में दो माओवादियों के शव और भारी माद्दा बरामद हुआ। पुलिस ने प्रारम्भिक तौर पर मारे गए माओवादी की पहचान इस प्रकार बताई है — रघु हपका (33), निवासी पेद्दाकोरमा, पदनाम — एसीएम, गंगालूर एरिया मिलिट्री कमांड सदस्य (इनाम: ₹5,00,000) तथा सुक्कु हेमला (32), निवासी बोड़ला पुसनार, पदनाम — पार्टी सदस्य एवं पेद्दाकोरमा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर (इनाम: ₹2,00,000)। मुठभेड़ स्थल से बरामद सामान में 01 .303 रायफल (1 मैग्जीन व 4 जिंदा राउण्ड), 01 बीजीएल लांचर व 3 सेल, साथ ही बैटरी, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पिटठू, माओवादी वर्दी, दवाइयां तथा अन्य माओवादी सामग्री शामिल है। पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री से स्पष्ट होता है कि अभियुक्त सक्रिय हमले व बम बनाने की गतिविधियों में संलिप्त थे। जिला पुलिस ने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि मारे गए दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर अपराधों के संलिप्त होने के आरोप थे। पुलिस के अनुसार ये दोनों आरोपी — दिनांक 17/06/2025 को ग्राम पेद्दाकोरमा में तीन ग्रामीणों (जिसमें एक छात्र भी शामिल था) की निर्मम हत्या, 29/08/2025 को ग्राम मनकेली में एक ग्रामीण की हत्या तथा 30/08/2025 को थाना गंगालूर अन्तर्गत तोड़का निवासी शिक्षादूत कल्लू ताती की हत्या की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इन मामलों की आगे विस्तृत जांच जारी है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 18, 2025 11:03:11
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। आज डेहरी में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं का कहना है कि इस बार एक बार फिर से बिहार में NDA की सरकार बनेगी। एनडीए में किस प्रकार महिलाओं के हित में बिहार में ज्यादा से ज्यादा काम किया है, उससे बिहार की जनता को काफी लाभ मिला है। अमित शाह ने भी मंच से बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का जिक्र किया। आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाएं अपना दम दिखाएंगी और गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे के बाद उन लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बातचीत की हमारे सासाराम संवाददाता अमरजीत कुमार ने... बाइट -- रानी चौबे (महिला कार्यकर्ता) बाइट-- संध्या पांडे (महिला कार्यकर्ता) बाइट - पुष्पा सिंह (महिला कार्यकर्ता) वाक थ्रू:- अमरजीत कुमार, जी मीडिया, सासाराम।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 18, 2025 11:02:40
Delhi, Delhi:दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने किया जनकपुरी निपुणशाला का लोकार्पण राजेश शर्मा जनकपुरी देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में एक निपुणशाला का लोकार्पण किया गया इसका लोकार्पण दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने किया शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर बताया बच्चों के आधारभूत ज्ञान और समझ को विकसित करने के लिए इस निपुणशालाकी शुरुआत की गई है इसको लेकर ऐसे बच्चों पर एक सर्वे भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो देशभर में शिक्षा के स्तर को सुधारना चाहते हैं उसी के तहत यह प्रयास है और अगले तीन साल में दिल्ली का हर एक स्कूल निपुण युक्त हो जाए इसके लिए प्रयास किया जाएगा स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की इस निपुणशाला मे ऐसे लर्निंग टूल्स हैँ जिससे बच्चों मे पढ़ने लिखने के साथ साथ गणना की क्षमता विकसित होती है। बाइट आशीष सूद दिल्ली कैबिनेट मंत्री बाइट सुमन गुप्ता स्कूल प्रिंसिपल
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 18, 2025 11:02:30
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--बिहार में बढ़ते सूखे नशे पर नकेल कसने की दिशा में सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है सरकार ने तय किया है की सूखे नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोकथाम के लिए एक नई इकाई बनाई है इस इकाई का नाम है मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो इसके गठन की स्वीकृति गृह विभाग के तरफ से दे दी गई है और ब्जायप्त अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है इस बात की जानकारी ADG कुंदन कृष्णन ने दी है इन्होंने बताया है की इस इकाई का कमान ADG रैंक या IG रैंक के पुलिस अधिकारी संभालेंगे इसमें दो SP के साथ DYSP से लेकर इंस्पकेटर और पच्चास सब इंस्पेक्टर भी होंगे इस इकाई का काम सिर्फ और सिर्फ मादक पदार्थ की तस्करी से लेकर खरीद बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाना होगा । बाइट--कुंदन कृष्णन, ADG मुख्यालय
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 18, 2025 11:01:56
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 18, 2025 11:01:24
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित रिवर हाइट्स सोसाइटी में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वायरल वीडियो में सोसायटी के पूर्व RWA अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने बाहरी लोगों को बुलाकर रेजिडेंट्स की पिटाई कराई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुरानी RWA और वर्तमान RWA के बीच सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर विवाद हुआ जिसके बाद सोसायटी परिसर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में लिया है। दिनांक 17.09.2025 को रिवर हाइट सोसायटी गोल चक्कर पर थाना नन्दग्राम पुलिस द्वारा चेंकिग की जा रही थी । समय लगभग 09.00 बजे सूचना प्राप्त हुई की रिवर सोसायटी के पूर्व सचिव सुबोध त्यागी व रिवर हाइट सोसायटी के अन्य निवासी मनोज राणा के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो रहा है, जिसमें रिवर हाइट सोसायटी के AOA के वर्तमान अध्यक्ष गौरव बरमानी व अन्य द्वारा हूटिंग कर मनोज राणा पक्ष को उकासाया जा रहा था । दोनो पक्ष के मध्य पूर्व में भी हिसाब-किताब को लेकर मतभेद रहा है । सूचना प्राप्त होने पर थाना नन्दग्राम पुलिस मौके पर पहुँची तो दोनो पक्ष आपस में आमदा फसाद थे । कानून व्यवस्था/शान्ति व्यवस्था व संज्ञेय अपराध के घटित होने की प्रबल सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए आमदा-फसाद लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया । आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । वीडियो बाइटउपासना पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त नन्दग्राम ।
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Sept 18, 2025 11:01:13
Mahendragarh, Haryana: अटेली मंडी के नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 अस्थाई खोखे ध्वस्त कर दिए। नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी (पीला पंजा) चलाकर लंबे समय से खड़े इन खोखों को जमींदोज़ कर दिया। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका अधिकारी, पुलिस बल और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि खोखे हटाने के लिए कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन व्यापारी टस से मस नहीं हुए, जिसके बाद मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा। कार्रवाई के दौरान जहां नगर पालिका अधिकारी और पुलिस बल मुस्तैद नजर आए, वहीं दूसरी ओर कई दुकानदार व महिलाएं विरोध जताते दिखीं। लोग अपने टूटे सामान को समेटते और प्रशासन से गुहार लगाते रहे। कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपना सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला। प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि वे बीते 15-20 साल से इन खोखों के सहारे अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। कार्रवाई से उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। एक दुकानदार विक्रम ने रोते हुए कहा कि “हमने अपनी पूरी जिंदगी यहां दुकान चलाने में लगा दी, अब अचानक सबकुछ उजाड़ दिया गया, हमारा परिवार कैसे चलेगा?” बाइट दुकानदार नगर पालिका सचिव प्रशांत परासर ने बताया कि बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद कब्जाधारी नहीं हटे, इसलिए मजबूरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी पड़ी है। बाइट संजीव प्रशांत परासर सचिव नगर पालिका अटेली मंडी अटेली में हुई इस कार्रवाई के बाद छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-खोखा चलाने वालों में भारी रोष है और वे अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top