Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

मल्लावां में पेट्रोल पंप पर नकाबपोश लुटेरों ने 35 हजार रुपये लूटे

Aug 08, 2024 04:37:52
Hardoi, Uttar Pradesh

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गंज जलालाबाद में कटियार फिलिंग स्टेशन पर चार नकाबपोश लुटेरों ने दो सेल्समैनों को बंधक बनाकर मारपीट की और 35 हजार रुपये लूट लिए। लुटेरे केबिन के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और हथियारों के बल पर दोनों को कब्जे में लेकर गोलक की चाभी मांगी। लुटेरों ने 35 हजार रुपये लूटकर दोनों सेल्समैनों को गमछे से बांध दिया और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।                           

3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DBDevender Bhardwaj
Nov 24, 2025 11:21:34
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- मानव तस्करी व अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के बड़े नेक्सस का पर्दाफाश मानव तस्करी के बड़े नेक्सस का भंडाफोड़ साइबर ठग भारत से करते थे मानव तस्करी चीन के लोग म्यांमार में चलाते थे साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क भारत से नौकरी का लालच देकर युवाओं को ले जाते थे थाईलैंड थाईलैंड से डंकी रूट के जरिये कराते थे म्यांमार में प्रवेश म्यांमार में USA के लोगो के साथ ठगी करने का कराते थे काम ठगी ना करने पर करते थे टार्चर हरियाणा से 64 लोगो को लाया गया वापस इन नेक्सस में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार वी.ओ 1-गुरुग्राम पुलिस ने मानव तस्करी और साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया है। यह नेटवर्क भारत के युवाओं को नौकरी का लालच देकर विदेश ले जाता था, जहां उन्हें साइबर फ्रॉड करने के लिए मजबूर किया जाता था। पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 64 पीड़ितों को सुरक्षित वापस लाया गया है। बाइट- प्रियांशु दीवान,एसीपी साइबर क्राइम वी.ओ 2-जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भारत से युवाओं को आकर्षक सैलरी और विदेशी नौकरी का झांसा देकर थाईलैंड भेजता था। वहां से उन्हें डंकी रूट के जरिए म्यांमार में प्रवेश कराया जाता था, जहां चीन और म्यांमार के नेटवर्क द्वारा संचालित बड़े साइबर ठगी सेंटर मौजूद हैं।इन सेंटरों को चीन के ऑपरेटर्स चलाते थे, जो युवाओं को अमेरिका सहित अन्य देशों के नागरिकों के साथ ऑनलाइन ठगी करने के लिए मजबूर करते थे। बाइट- प्रियांशु दीवान,एसीपी साइबर क्राइम वी.ओ 3- म्यांमार पहुंचने के बाद पीड़ितों के पास कोई रास्ता नहीं बचता था।वे न पासपोर्ट रखते थे और न ही वापस आने का साधन। कई पीड़ितों ने बताया कि उन्हें ठगी का टार्गेट पूरा न करने पर,विरोध करने पर, वापस भारत लौटने की माँग करने पर बेरहमी से यातनाएँ दी जाती थीं, मारपीट की जाती थी और बंद कमरों में कैद रखा जाता था। बाइट- सचिन, शिकायतकर्ता वी.ओ 4- गुरुग्राम पुलिस और विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से हरियाणा के 64 युवाओं को म्यांमार के ठगी कैंपों से छुड़ाकर भारत वापस लाया गया।इन सभी को काउंसलिंग के बाद उनके परिवारों से मिलाया गया है।वही पुलिस ने मानव तस्करी के इस नेक्सस में शामिल 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भारत में रोजगार एजेंट बनकर युवाओं को विदेश भेजने की फर्जी व्यवस्था करते थे।पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क बेहद संगठित और खतरनाक है, जिसकी जड़ें कई देशों में फैली हुई हैं।पूरे मामले की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 11:21:14
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 24, 2025 11:19:38
Bhilwara, Rajasthan:शाहपुरा से भीलवाड़ा सड़क मार्ग पर चारमील चोराहे से दो किलोमीटर दौलतपुरा तक सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। मार्ग पर जगह-जगह एक से डेढ़ फीट तक गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इसी मार्ग चार मील गांव से स्कूल के बच्चे पढने जाते हे व पास ही धार्मिक स्थल चलानिया भेरु नाथ के हर शनिवार - रविवार को हजारो यात्री आवागमन के लिए नियमित रूप से निकलते हैं, इसके बावजूद आज तक विभाग ने सड़क की मरम्मत या सुधार की दिशा में ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कई बार दोपहिया वाहन चालकों को इन गड्ढों की वजह असंतुलन खोकर गिरते देखा गया है। ग्रामीण मदन खटोड़, पुष्पा लाल कुमावत, गणपत बैरवा, व वार्ड पंच मिश्रीलाल बैरवा ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि या तो तत्काल सड़क की मरम्मत करवाई जाए या फिर नई सडक पास करवाई जाये。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top