Arif Ansari Follow
277303बलिया के सिकंदरपुर अक़ीदत के साथ निकला ताजियों का जुलूस
Sikandarpur, Uttar Pradesh:सिकंदरपुर (बलिया) नगर में मोहर्रम का चेहल्लुम शुक्रवार की देर शाम को, अक़ीदत के साथ मनाया गया। वही कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच चेहल्लुम के मौका पर विभिन्न मोहल्लों से ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम बन्धु शामिल हुए ।देर शाम को नगर के चांदनी चौक, हाशमी चौक, गंधी, भीखपुरा, डोमनपुरा, बढा मोहल्लों से परंपरानुसार ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिनमें शामिल नातखांओ ने नौहा व मर्सिया पढ़ते जुलूस में चल रहे थे।वही अपने अपने मोहल्ले के इमाम चौक से निकले जुलूस परंपरागत मार्गों पर भ्रमण करते हुए रात में मोहल्ला बड्ढा स्थित कर्बला पहुंचा।जहां फातिहा के बाद पुनः अपने मोहल्ले में वापस आकर समाप्त हुए।SDM सुनील कुमार, CO रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह,चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।
0