Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Arif Ansari
Ballia277303

Sikandarpur : अनोखी पहल : एसडीएम चैंबर व बाढ़ कंट्रोल रूम का लोकार्पण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हाथों

Arif AnsariArif AnsariAug 22, 2025 11:07:44
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील परिसर में शुक्रवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली। परंपरा से हटकर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) चैंबर के रिनोवेशन का लोकार्पण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमाशंकर राम के हाथों कराया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव, तहसीलदार विपिन कुमार सिंह सहित तहसील के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि “तहसील कार्यालय का नवीनीकरण आमजन की सुविधा और पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए किया गया है। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को त्वरित सेवाएं उपलब्ध हों।” वहीं क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव ने कहा कि “सफाई कर्मी से फीता कटवाना इस बात का प्रतीक है कि समाज का हर वर्ग सम्मान और आदर का हकदार है।
14
comment0
Report
Ballia277303

सिकंदरपुर पुलिस ने दो पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

Arif AnsariArif AnsariAug 20, 2025 03:19:28
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
खबर बलिया के सिकंदरपुर से, स्थानीय पुलिस ने दो पिकअप वाहन पर लदे चार राशि गोवंश को बरामद करने साथ ही, दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय बलिया भेज दिया। उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर सन्दवापुर के पास से दो संदिग्ध पिकअप वाहन को दो व्यक्तियों के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया । हिरासत पुलिस में लिये अभियुक्तों ने अपना नाम सोनू यादव,शिवानन्द गोंड़ बताया गया । वही पिकप वाहन से चार गोवंश बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धारा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय बलिया भेजा गया।
14
comment0
Report
Ballia277303

बलिया के सिकंदरपुर अक़ीदत के साथ निकला ताजियों का जुलूस

Arif AnsariArif AnsariAug 20, 2025 03:16:39
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर (बलिया) नगर में मोहर्रम का चेहल्लुम शुक्रवार की देर शाम को, अक़ीदत के साथ मनाया गया। वही  कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच चेहल्लुम के मौका पर  विभिन्न मोहल्लों से ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम बन्धु शामिल हुए ।देर शाम को नगर के चांदनी चौक, हाशमी चौक, गंधी, भीखपुरा, डोमनपुरा, बढा मोहल्लों से परंपरानुसार ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिनमें शामिल नातखांओ ने नौहा व मर्सिया पढ़ते जुलूस में चल रहे थे।वही अपने अपने मोहल्ले के इमाम चौक से निकले जुलूस परंपरागत मार्गों पर भ्रमण करते हुए रात में मोहल्ला बड्ढा स्थित कर्बला पहुंचा।जहां फातिहा के बाद पुनः अपने मोहल्ले में वापस आकर समाप्त हुए।SDM सुनील कुमार, CO रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह,चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।
14
comment0
Report
Ballia277303

प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. बाबू राजू राम की श्रद्धांजलि सभा और शांति पाठ कार्यक्रम का आयोजन

Arif AnsariArif AnsariAug 10, 2025 16:46:00
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर अंतर्गत संदवापुर गांव से, रविवार को प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. बाबू राजू राम की श्रद्धांजलि सभा और शांति पाठ कार्यक्रम का हुआ आयोजन।विशेष मंच पर विराजमान बौद्ध भिक्षुजनों द्वारा शांति का पाठ पढ़ा गया। सभा में पहुंचे सभी बौद्ध भिक्षुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत उनके पुत्र डॉ. जयप्रकाश राम, इंजीनियर चंद्रशेखर, चंद्रभान और सूर्यभान ने किया। इस दौरान स्व. बाबू राजू राम के बड़े पुत्र डॉ जयप्रकाश राम ने अपने पिता को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर किया
14
comment0
Report
Advertisement
Ballia277303

Sikandarpur : डीजे संचालकों और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Arif AnsariArif AnsariJul 29, 2025 17:54:15
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर में पिछले महीने आयोजित महावीर जुलूस के दौरान डीजे संचालकों ने पुलिस प्रशासन के नोटिस के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया। संचालकों ने अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाकर मानकों की अवहेलना की, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मामले में क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार ने बताया कि नियमों के विपरीत डीजे का प्रयोग करने और मानकों का उल्लंघन करने के संबंध में थाना सिकंदरपुर में डीजे संचालकों और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है और डीजे संचालकों की मशीनों और उपकरणों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करेगी।
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top