छत्तीसगढ़ के जंजगिरी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निभाई गोवर्धन पूजा की परंपरा
दीपावली के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में पारंपरिक गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है। दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सुख-शांति और विघ्नों के नाश के लिए परंपरागत "सोटे प्रहार" की रस्म निभाई। इस दौरान ग्राम जंजगिरी में बीरेंद्र ठाकुर ने उनके हाथ पर कुश से बने सोटे (हंटर) का प्रहार किया। गोवर्धन पूजा के इस आयोजन में भूपेश बघेल ने अपने हाथों से गायों की पूजा की और उन्हें प्रसाद भी खिलाया जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने का संदेश दिया।
दुर्ग में खुद को हिंदू साबित करने के लिए लगा रहा है सरकारी कार्यालयों के चक्कर
दुर्ग का एक युवक, जिसके पिता हिंदू और माता मुस्लिम हैं, अपने धर्म को साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। सोनू तिवारी उर्फ फिरोज अंसारी नाम का यह व्यक्ति अपनी हिंदू पहचान स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। 8 सितंबर 1992 को जन्मे इस युवक की दोहरी पहचान उसके लिए समस्या बन गई है।
दुर्ग दौरे पर भूपेश बघेल ने शीतला मंदिर में की पूजा, जवानों की सराहना की
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने सुपेला के शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। बघेल ने गंगा आरती में हिस्सा लेकर जस गीत भी सुने। इसके अलावा, बस्तर में जवानों द्वारा नक्सलियों को मार गिराने पर उन्होंने जवानों को बधाई देते हुए उनके कम नुकसान की सराहना की। हरियाणा के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि शुरुआत से ही माहौल कांग्रेस के पक्ष में है।
दुर्ग पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए साइबर पखवाड़ा का आयोजन
दुर्ग पुलिस ने जिले में बढ़ते फाइनेंशियल फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए साइबर पखवाड़ा आयोजित किया है। नवरात्रि और त्यौहारी सीजन के मद्देनजर, पुलिस विभिन्न टीमों के माध्यम से दुर्गा पूजा पंडालों और रास गरबा स्थलों पर लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति सचेत करेगी। इस अभियान का उद्देश्य फाइनेंशियल फ्रॉड कॉल्स से बचाव करना है, अक्सर इनाम और रकम दोगुना करने के लालच में लोगों को शिकार बनाते हैं। पुलिस का मानना है कि इस पहल से लोग बेहतर तरीके से जागरूक होंगे और अपने धन को सुरक्षित रख सकेंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र में बोनस को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल, सड़क पर उतरे
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर आक्रोश जताया और संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में सेक्टर 1 मुर्गा चौक पर सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक घंटे तक हल्ला बोल किया गया जिसका अल्टीमेटम संयंत्र प्रबंधन को पहले ही दे दिया गया था। 1 अक्टूबर को सेल प्रबंधन द्वारा बोनस पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्रबंधन ने 26,500 रुपये से ज्यादा बोनस देने से इनकार कर दिया।
शास्त्री नगर में चाकू मारने वाले आरोपियों का जुलूस, माफी मांगते दिखे
शास्त्री नगर कैंप-1 में बीती रात चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों को पकड़कर छावनी पुलिस ने जुलूस निकाला। जिस जगह पर बदमाशों ने चाकूबाजी की थी, वहां सीन रीक्रिएट करने के साथ ही चारों आरोपियों को पूरे शास्त्री नगर में पैदल घुमाया, इस दौरान बदमाश कान पकड़कर अपने किए की माफी मांगते दिखे।
दुर्ग में चाकू बाजी दो युवक गंभीर घायल, पुरानी रंजिश का मामला
दुर्ग ज़िले के कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर में देर रात को चाकू बाजी दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आधी रात को पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुआ। इस दौरान चाकू बाजी हुई और दो युवकों को चाकू लगा।
दुर्ग पुलिस कांस्टेबल ने ली अपनी जान, परिवार सदमें में
दुर्ग में पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी जान ले ली। मृत कांस्टेबल शहीद का बेटा था। वह अपने शहीद पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति में दुर्ग पुलिस में पदस्थ था। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग कातुलबोर्ड निवासी कांस्टेबल शनिवार रात अपने घर में ही अपनी जान ले ली। वह फिलहाल लाइन में पदस्थ था। कांस्टेबल के जान लेने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। वही कांस्टेबल के जान लेने से उसका परिवार सदमे में है।
भिलाई में FSNL के कर्मचारियों का निजीकरण के विरोध में हड़ताल
भिलाई में आज फेरी स्क्रैप निगम लिमिटेड के कर्मचारी और अधिकारी मोदी सरकार के निजीकरण के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल सेल के सभी इकाइयों में की जा रही है, और इसका मुख्य उद्देश्य जापानी कंपनी को एफएसएनएल सौंपने के आदेश को रोकना है। करीब 3,000 कार्मिकों के हड़ताल पर जाने के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। एफएसएनएल स्टील सेक्टर का एक अभिन्न अंग है और कैबिनेट ने इसके निजीकरण का निर्णय लिया है।
बीएसपी कर्मचारियों का बोनस को लेकर मसाल जुलूस, प्रबंधन के खिलाफ विरोध
भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के कर्मचारी बोनस के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने आज सेक्टर 1 मुर्गा चौक से सेक्टर 3 तक मसाल जुलूस निकाला, जिसमें सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस बार प्रबंधन का नकारात्मक रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा, और चेतावनी दी कि वे अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
दुर्ग में नवरात्रि की तैयारियां तेज, मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम रूप
दुर्ग जिले में नवरात्रि की तैयारियों के तहत मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाने का काम तेजी से जारी है। 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले शरद नवरात्रि के लिए ग्राम थनौद में 40 पंडालों में लगभग 500 कलाकार प्रतिमाओं को मूर्त रूप देने में लगे हैं। थनौद, जो शिल्पग्राम के नाम से प्रसिद्ध है, अब कला और रोजगार का बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां बनाई गई मूर्तियों की मांग प्रदेश के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और झारखंड में भी है।
दुर्ग में युवती ने बिटकॉइन में निवेश के झांसे में आकर खोए 37 लाख रुपए
दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर ज्यादा पैसे के लालच में आकर युवती ने लाखों रुपए गंवा दिए। बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा देकर लगभग 37 लाख रुपए की ठगी की गई। दरअसल, पूरा मामला स्मृति नगर चौकी अंतर्गत रहने वाली एक महिला वैष्णवी नायर का है, जिसे उसी के परिचित आरोपी ने बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर 37 लाख रुपए ठग लिए। वैष्णवी नायर ने स्मृति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी और वैष्णवी दोनों एक ही कॉलेज से पास आउट है, तो आरोपी ने बिटकॉइन निवेश का झांसा दिया।
कुम्हारी टोल हटाने को लेकर समाज सेवा फिर से करेंगे आमरण अनशन
दुर्ग जिले में स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाने जाने के लिए समाजसेवी मुकेश तिवारी के द्वारा कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बैठकर कुछ दिनों पहले सत्याग्रह किए थे, अब तक उस पर कोई निर्णय नहीं आया। अब मुकेश तिवारी फिर एक बार सत्याग्रह में बैठने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ निर्णय नहीं निकलता है, तो मैं दिल्ली के जंतर मंतर में टोल हटाने को लेकर धरने पर बैठूंगा। कुम्हारी एवं नेहरू नगर, भिलाई में टोल वसूली के लिए दो टोल नाके बनाए गए थे।
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस हो रही है आधुनिक, नियम तोड़ने वालों पर होगी तकनीकी तरीके से कार्यवाही
नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर (NIC) ने मोबाइल ऐप m-Parivahan का नया वर्जन लॉन्च किया है जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों में लागू हुआ। नए वर्जन में 'सिटीजन सेंटेनेल' का विकल्प शामिल किया है, जिससे आम लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का फोटो या वीडियो लेकर पुलिस को भेज सकेंगे। वहीं मिली जानकारी पर पुलिस उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसे केरल व ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ में भी लागू किया गया। यह ऐप वाहनों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लेने में मदद करेगा।
दुर्ग जिले में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं का राहत जोरदार प्रदर्शन
दुर्ग जिले में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 के पहले दिन छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस अधिकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। दुर्ग में पदस्थ महिला आरक्षक ने 57 किग्रा पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि रायपुर जीआरपी में पदस्थ महिला आरक्षक ने 47 किग्रा पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में देशभर से 33 केंद्रीय और राज्य पुलिस टीमों ने भाग लिया।
जामुल में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटी, यातायात हुआ बाधित
जामुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक ने सुरक्षित बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद ट्रक के पलटने से भिलाई-अहिवारा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत यातायात विभाग को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।
दुर्ग जिले में लगातार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दुर्ग जिले में कल रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दुर्ग जिले में तेज बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जबकि रिसाली और सुपेला की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मानसून का दो सिस्टम सक्रिय है, जिससे लगातार बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं।
दुर्ग लोकसभा सांसद ने अमलेश्वर नगर पालिका में किया 1.5 करोड़ विकास कार्य की भूमि पूजन
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले के अमलेश्वर नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले डेढ़ करोड़ लागत के 30 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।अमलेश्वर नगर पालिका में आयोजित भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब का सौभाग्य है की BJP सरकार के द्वारा विकास के दिशा में एक और कदम बढ़ते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उपमुख्यमंत्री अरुण साव के सहयोग से आज अमलेश्वर नगर पालिका को 1.5 करोड़ रुपये की राशि मिली है।
सुपेला अस्पताल में डॉक्टरों का प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग
दुर्ग जिले के सुपेला शास्त्री अस्पताल में मंगलवार सुबह तोड़फोड़ और अभद्र व्यवहार के बाद डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया। स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने अस्पताल के वार्ड बॉय और पुलिसकर्मी से झूमाझटकी की, साथ ही महिला डॉक्टर और स्टाफ के साथ बदसलूकी की। घटना के बाद डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए काम बंद कर दिया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक पियम सिंह और डॉ. अंकिता कामड़े सहित अन्य स्टाफ ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए 24 घंटे पुलिस तैनाती की मांग की है।
भिलाई में सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन
छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तहत 25 से 29 सितंबर तक भिलाई के सेक्टर 1 ग्राउंड में सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट भारतीय दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई के सहयोग से हो रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी मैच यूट्यूब और फॉन कोड के जरिए प्रसारित किए जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दिव्यांग खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया है।
भिलाई के अस्पताल में बदमाशों ने किया तोड़फोड़, महिला डॉक्टर के साथ किया अभद्र व्यवहार
भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री जिला अस्पताल में सोमवार सुबह नशे में धुत पांच युवकों ने तोड़फोड़ की और महिला ड्यूटी डॉक्टर, स्टाफ नर्स, और तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। आरोपियों ने खुद को भाजपा का सदस्य बताया। घटना के बाद तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जबकि दो की तलाश जारी है। महिला डॉक्टर ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह नाइट ड्यूटी के दौरान सुरक्षित नहीं महसूस करती। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अस्पताल की सुरक्षा को लेकर अधिक ध्यान देने की अपील की।
आदिवासी गोड़ समाज के द्वारा किया गया जोरदार प्रदर्शन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग ज़िले के अहिवारा में आदिवासी गोड़ समाज के साथ किये गए विश्वासघात एवं नगरपालिका अहिवारा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं उनके सरंक्षणकर्ता नगर पालिका अध्यक्ष जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अहिवारा बस स्टैंड में किया गया। जिसमें आदिवासी गोड़ समाज के लोगों के साथ-साथ नगर पालिका अहिवारा में हो रहे भ्रस्टाचार से पीड़ित नगरवासी भी उपस्थित रहे। समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं नगर के नागरिकों के द्वारा अपनी बात धरना स्थल पर रखी गई।