Back
Atul Sharma
Durg490021

आपातकाल की 50वीं बरसी, बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, काला दिवस मनाने की घोषणा

Atul SharmaAtul SharmaJun 24, 2025 13:16:43
Bhilai, Chhattisgarh:
आपातकाल की 50वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। भिलाई में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे और दुर्ग में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के शासनकाल की तीखी आलोचना की। आपको बता दे की भारत में आपातकाल 25 जून, 1975 को लगा था. यह आपातकाल तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सलाह पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद द्वारा घोषित किया गया था. यह आपातकाल 21 महीने तक चला, 25 मार्च, 1977 को समाप्त हुआ. वहीं अब बीजेपी ने घोषणा की क
0
Report
Durg490021

आरटीई एडमिशन में धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी का जिला शिक्षा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

Atul SharmaAtul SharmaJun 23, 2025 08:42:06
Bhilai, Chhattisgarh:
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पात्र बच्चों को स्कूलों में प्रवेश न मिलने को लेकर आम आदमी पार्टी ने दुर्ग जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी के चेंबर के सामने धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं के साथ कई पीड़ित अभिभावक भी पहुंचे, जिन्होंने आरटीई के तहत आवेदन किए थे लेकिन उन्हें बिना उचित कारणों के अस्वीकृत कर दिया गया। पार्टी के संगठन महामंत्री संजीत विश्वकर्मा ने बताया कि पात्र होने के बावजूद कई बच्चों को लॉटरी से पहले
0
Report
Durg490021

दुर्ग में पहली बार आयोजित हुआ रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल, 55 बच्चों ने किया रैम्प वॉक

Atul SharmaAtul SharmaJun 23, 2025 05:19:18
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के पास स्थित पृथ्वी पैलेस में पहली बार रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के फैशन जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ, जहां रेड कार्पेट जैसी अंतरराष्ट्रीय थीम को पहली बार राज्य में पेश किया गया। फैशन शो के मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव थे, वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता प्रकाश की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की चमक को और भी बढ़ा दिया। आयोजन की सफलता से आयोजक बेहद उत्साहित हैं और भविष्य में इसे और भव्य रूप में आयोजित करने की योजन
1
Report
Durg490021

मेडिकल स्टोर में घुसकर व्यक्ति ने किया मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Atul SharmaAtul SharmaJun 22, 2025 11:11:08
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई के जेनेरिक मेडिकल स्टोर में कर्मचारियों की पिटाई, शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सामने की घटना, दवाई लेने आए पति-पत्नी से मिनट भर भी नहीं हुआ सब्र,तत्काल दवाई देने की बात को लेकर मेडिकल स्टोर के अंदर घुसा व्यक्ति, थप्पड़ मार कर मेडिकल स्टोर से निकाल बाहर, अभद्र गाली देते हुए की मारपीट और स्टोर में की तोड़फोड़,घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,सुपेला थाना क्षेत्र का मामला.
0
Report
Advertisement
Durg490021

डी मार्ट करने लगा जनता के स्वस्थ का सौदा

Atul SharmaAtul SharmaJun 22, 2025 10:06:56
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग भिलाई नगर नेहरू नगर स्थित NH 6, दुर्ग जुनवानी तालुका नेक्स्ट टू चौहान टाऊन रजिस्ट्रेशन GST No. 22AACCA8432H1Z0 FSSIC NO.10517006000283 जिसका दिनांक 20 जून 25 को FERRER कंपनी के दो पैकेट चॉकलेट में फफूंद पाया गया 21जून 25को शाम को डी मार्ट के सर्विस रिप्लेसमेंट काउंटर पर जाने पर डी मार्ट के मैनेजर(अमोल ठाकुर)ने कहा कि इसका जवाब मैन्युफैक्चर कंपनी देगी हम सिर्फ माल बेचते हैं और कंपनी से बात करके ही इसकी शिकायत की जाएगी कस्टमर के निवेदन करने पर उन्होंने चॉकलेट का बिक्री मूल्य वापस किया पर
1
Report
Durg490021

दुर्ग में युवक का ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला, जानें पूरी कहानी!

Atul SharmaAtul SharmaJun 21, 2025 04:29:26
Bhilai, Chhattisgarh:

दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को अप्राकृतिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल किया गया है। आरोपी ने युवक को सब्जी व्यवसाय में मुनाफे का लालच देकर पहले नजदीकियां बढ़ाई, तत्पश्चात अप्राकृतिक संबंध बनाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 29 लाख 40 हजार 611 रुपए वसूल किए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवक शुभम कुमार गुप्ता ने जामुल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

0
Report
Durg490023

छत्तीसगढ़ के जंजगिरी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निभाई गोवर्धन पूजा की परंपरा

Atul SharmaAtul SharmaNov 01, 2024 06:43:20
Bhilai, Chhattisgarh:

दीपावली के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में पारंपरिक गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है। दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सुख-शांति और विघ्नों के नाश के लिए परंपरागत "सोटे प्रहार" की रस्म निभाई। इस दौरान ग्राम जंजगिरी में बीरेंद्र ठाकुर ने उनके हाथ पर कुश से बने सोटे (हंटर) का प्रहार किया। गोवर्धन पूजा के इस आयोजन में भूपेश बघेल ने अपने हाथों से गायों की पूजा की और उन्हें प्रसाद भी खिलाया जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने का संदेश दिया।

1
Report
Durg490023

दुर्ग में खुद को हिंदू साबित करने के लिए लगा रहा है सरकारी कार्यालयों के चक्कर

Atul SharmaAtul SharmaOct 12, 2024 02:23:29
Bhilai, Chhattisgarh:

दुर्ग का एक युवक, जिसके पिता हिंदू और माता मुस्लिम हैं, अपने धर्म को साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। सोनू तिवारी उर्फ फिरोज अंसारी नाम का यह व्यक्ति अपनी हिंदू पहचान स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। 8 सितंबर 1992 को जन्मे इस युवक की दोहरी पहचान उसके लिए समस्या बन गई है।

0
Report
Durg490023

दुर्ग दौरे पर भूपेश बघेल ने शीतला मंदिर में की पूजा, जवानों की सराहना की

Atul SharmaAtul SharmaOct 07, 2024 10:35:32
Bhilai, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने सुपेला के शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। बघेल ने गंगा आरती में हिस्सा लेकर जस गीत भी सुने। इसके अलावा, बस्तर में जवानों द्वारा नक्सलियों को मार गिराने पर उन्होंने जवानों को बधाई देते हुए उनके कम नुकसान की सराहना की। हरियाणा के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि शुरुआत से ही माहौल कांग्रेस के पक्ष में है।

1
Report
Durg490023

दुर्ग पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए साइबर पखवाड़ा का आयोजन

Atul SharmaAtul SharmaOct 06, 2024 13:48:48
Bhilai, Chhattisgarh:

दुर्ग पुलिस ने जिले में बढ़ते फाइनेंशियल फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए साइबर पखवाड़ा आयोजित किया है। नवरात्रि और त्यौहारी सीजन के मद्देनजर, पुलिस विभिन्न टीमों के माध्यम से दुर्गा पूजा पंडालों और रास गरबा स्थलों पर लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति सचेत करेगी। इस अभियान का उद्देश्य फाइनेंशियल फ्रॉड कॉल्स से बचाव करना है, अक्सर इनाम और रकम दोगुना करने के लालच में लोगों को शिकार बनाते हैं। पुलिस का मानना है कि इस पहल से लोग बेहतर तरीके से जागरूक होंगे और अपने धन को सुरक्षित रख सकेंगे।

1
Report
Durg490023

भिलाई इस्पात संयंत्र में बोनस को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल, सड़क पर उतरे

Atul SharmaAtul SharmaOct 05, 2024 15:06:51
Bhilai, Chhattisgarh:

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर आक्रोश जताया और संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में सेक्टर 1 मुर्गा चौक पर सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक घंटे तक हल्ला बोल किया गया जिसका अल्टीमेटम संयंत्र प्रबंधन को पहले ही दे दिया गया था। 1 अक्टूबर को सेल प्रबंधन द्वारा बोनस पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्रबंधन ने 26,500 रुपये से ज्यादा बोनस देने से इनकार कर दिया।

1
Report
Durg490024

शास्त्री नगर में चाकू मारने वाले आरोपियों का जुलूस, माफी मांगते दिखे

Atul SharmaAtul SharmaOct 01, 2024 05:40:46
Hathkhoj, Chhattisgarh:

शास्त्री नगर कैंप-1 में बीती रात चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों को पकड़कर छावनी पुलिस ने जुलूस निकाला। जिस जगह पर बदमाशों ने चाकूबाजी की थी, वहां सीन रीक्रिएट करने के साथ ही चारों आरोपियों को पूरे शास्त्री नगर में पैदल घुमाया, इस दौरान बदमाश कान पकड़कर अपने किए की माफी मांगते दिखे।

2
Report
Durg490024

दुर्ग में चाकू बाजी दो युवक गंभीर घायल, पुरानी रंजिश का मामला

Atul SharmaAtul SharmaOct 01, 2024 05:38:36
Hathkhoj, Chhattisgarh:

दुर्ग ज़िले के कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर में देर रात को चाकू बाजी दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आधी रात को पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुआ। इस दौरान चाकू बाजी हुई और दो युवकों को चाकू लगा।

2
Report
Durg490023

दुर्ग पुलिस कांस्टेबल ने ली अपनी जान, परिवार सदमें में

Atul SharmaAtul SharmaSept 30, 2024 04:49:17
Bhilai, Chhattisgarh:

दुर्ग में पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी जान ले ली। मृत कांस्टेबल शहीद का बेटा था। वह अपने शहीद पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति में दुर्ग पुलिस में पदस्थ था। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग कातुलबोर्ड निवासी कांस्टेबल शनिवार रात अपने घर में ही अपनी जान ले ली। वह फिलहाल लाइन में पदस्थ था। कांस्टेबल के जान लेने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। वही कांस्टेबल के जान लेने से उसका परिवार सदमे में है।

1
Report
Durg490023

भिलाई में FSNL के कर्मचारियों का निजीकरण के विरोध में हड़ताल

Atul SharmaAtul SharmaSept 29, 2024 04:16:38
Bhilai, Chhattisgarh:

भिलाई में आज फेरी स्क्रैप निगम लिमिटेड के कर्मचारी और अधिकारी मोदी सरकार के निजीकरण के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल सेल के सभी इकाइयों में की जा रही है, और इसका मुख्य उद्देश्य जापानी कंपनी को एफएसएनएल सौंपने के आदेश को रोकना है। करीब 3,000 कार्मिकों के हड़ताल पर जाने के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। एफएसएनएल स्टील सेक्टर का एक अभिन्न अंग है और कैबिनेट ने इसके निजीकरण का निर्णय लिया है।

2
Report
Durg490023

बीएसपी कर्मचारियों का बोनस को लेकर मसाल जुलूस, प्रबंधन के खिलाफ विरोध

Atul SharmaAtul SharmaSept 29, 2024 04:09:26
Bhilai, Chhattisgarh:

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के कर्मचारी बोनस के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने आज सेक्टर 1 मुर्गा चौक से सेक्टर 3 तक मसाल जुलूस निकाला, जिसमें सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस बार प्रबंधन का नकारात्मक रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा, और चेतावनी दी कि वे अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

2
Report
Durg490023

दुर्ग में नवरात्रि की तैयारियां तेज, मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम रूप

Atul SharmaAtul SharmaSept 29, 2024 04:07:56
Bhilai, Chhattisgarh:

दुर्ग जिले में नवरात्रि की तैयारियों के तहत मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाने का काम तेजी से जारी है। 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले शरद नवरात्रि के लिए ग्राम थनौद में 40 पंडालों में लगभग 500 कलाकार प्रतिमाओं को मूर्त रूप देने में लगे हैं। थनौद, जो शिल्पग्राम के नाम से प्रसिद्ध है, अब कला और रोजगार का बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां बनाई गई मूर्तियों की मांग प्रदेश के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और झारखंड में भी है।

2
Report
Durg490023

दुर्ग में युवती ने बिटकॉइन में निवेश के झांसे में आकर खोए 37 लाख रुपए

Atul SharmaAtul SharmaSept 27, 2024 05:33:32
Bhilai, Chhattisgarh:

दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर ज्यादा पैसे के लालच में आकर युवती ने लाखों रुपए गंवा दिए। बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा देकर लगभग 37 लाख रुपए की ठगी की गई। दरअसल, पूरा मामला स्मृति नगर चौकी अंतर्गत रहने वाली एक महिला वैष्णवी नायर का है, जिसे उसी के परिचित आरोपी ने बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर 37 लाख रुपए ठग लिए। वैष्णवी नायर ने स्मृति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी और वैष्णवी दोनों एक ही कॉलेज से पास आउट है, तो आरोपी ने बिटकॉइन निवेश का झांसा दिया।

2
Report
Durg490042

कुम्हारी टोल हटाने को लेकर समाज सेवा फिर से करेंगे आमरण अनशन

Atul SharmaAtul SharmaSept 26, 2024 11:42:13
Durg, Chhattisgarh:

दुर्ग जिले में स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाने जाने के लिए समाजसेवी मुकेश तिवारी के द्वारा कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बैठकर कुछ दिनों पहले सत्याग्रह किए थे, अब तक उस पर कोई निर्णय नहीं आया। अब मुकेश तिवारी फिर एक बार सत्याग्रह में बैठने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ निर्णय नहीं निकलता है, तो मैं दिल्ली के जंतर मंतर में टोल हटाने को लेकर धरने पर बैठूंगा। कुम्हारी एवं नेहरू नगर, भिलाई में टोल वसूली के लिए दो टोल नाके बनाए गए थे।

2
Report
Durg490023

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस हो रही है आधुनिक, नियम तोड़ने वालों पर होगी तकनीकी तरीके से कार्यवाही

Atul SharmaAtul SharmaSept 26, 2024 09:58:03
Bhilai, Chhattisgarh:

नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर (NIC) ने मोबाइल ऐप m-Parivahan का नया वर्जन लॉन्च किया है जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों में लागू हुआ। नए वर्जन में 'सिटीजन सेंटेनेल' का विकल्प शामिल किया है, जिससे आम लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का फोटो या वीडियो लेकर पुलिस को भेज सकेंगे। वहीं मिली जानकारी पर पुलिस उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसे केरल व ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ में भी लागू किया गया। यह ऐप वाहनों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लेने में मदद करेगा।

1
Report
Durg491001

दुर्ग जिले में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं का राहत जोरदार प्रदर्शन

Atul SharmaAtul SharmaSept 26, 2024 09:57:41
Durg, Chhattisgarh:

दुर्ग जिले में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 के पहले दिन छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस अधिकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। दुर्ग में पदस्थ महिला आरक्षक ने 57 किग्रा पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि रायपुर जीआरपी में पदस्थ महिला आरक्षक ने 47 किग्रा पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में देशभर से 33 केंद्रीय और राज्य पुलिस टीमों ने भाग लिया। 

1
Report
Durg490024

जामुल में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटी, यातायात हुआ बाधित

Atul SharmaAtul SharmaSept 26, 2024 09:29:13
Jamul, Chhattisgarh:

जामुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक ने सुरक्षित बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद ट्रक के पलटने से भिलाई-अहिवारा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत यातायात विभाग को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।

1
Report
Durg491001

दुर्ग जिले में लगातार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Atul SharmaAtul SharmaSept 26, 2024 07:18:22
Durg, Chhattisgarh:

दुर्ग जिले में कल रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दुर्ग जिले में तेज बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जबकि रिसाली और सुपेला की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मानसून का दो सिस्टम सक्रिय है, जिससे लगातार बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं।

1
Report
Durg491111

दुर्ग लोकसभा सांसद ने अमलेश्वर नगर पालिका में किया 1.5 करोड़ विकास कार्य की भूमि पूजन

Atul SharmaAtul SharmaSept 25, 2024 08:44:23
Amleshwar, Chhattisgarh:

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले के अमलेश्वर नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले डेढ़ करोड़ लागत के 30 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।अमलेश्वर नगर पालिका में आयोजित भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब का सौभाग्य है की BJP सरकार के द्वारा विकास के दिशा में एक और कदम बढ़ते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उपमुख्यमंत्री अरुण साव के सहयोग से आज अमलेश्वर नगर पालिका को 1.5 करोड़ रुपये की राशि मिली है।

3
Report
Durg491001

सुपेला अस्पताल में डॉक्टरों का प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग

Atul SharmaAtul SharmaSept 24, 2024 09:15:20
Durg, Chhattisgarh:

दुर्ग जिले के सुपेला शास्त्री अस्पताल में मंगलवार सुबह तोड़फोड़ और अभद्र व्यवहार के बाद डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया। स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने अस्पताल के वार्ड बॉय और पुलिसकर्मी से झूमाझटकी की, साथ ही महिला डॉक्टर और स्टाफ के साथ बदसलूकी की। घटना के बाद डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए काम बंद कर दिया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक पियम सिंह और डॉ. अंकिता कामड़े सहित अन्य स्टाफ ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए 24 घंटे पुलिस तैनाती की मांग की है।

1
Report
Durg490021

भिलाई में सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन

Atul SharmaAtul SharmaSept 24, 2024 06:32:17
Bhilai, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तहत 25 से 29 सितंबर तक भिलाई के सेक्टर 1 ग्राउंड में सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट भारतीय दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई के सहयोग से हो रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी मैच यूट्यूब और फॉन कोड के जरिए प्रसारित किए जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दिव्यांग खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया है।

2
Report