Back

वैशाली नगर में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह, 500 शिक्षकों का हुआ सम्मान
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग ज़िले के वैशाली नगर के मैरिज हॉल में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्व समाज कल्याण समिति की ओर से भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक स्कूलों के करीब 500 शिक्षक एक साथ उपस्थित हुए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह और उनकी पूरी टीम मौजूद रही, जिन्होंने शिक्षकों का सम्मान किया।
वैशाली नगर के मैरिज हॉल में सर्व समाज कल्याण समिति द्वारा भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारो
15
Report
भिलाई में सीएम विष्णुदेव साय ने किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन, 260 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग ज़िले में सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय जनता पार्टी के नए भिलाई जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने भिलाई नगर निगम के 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और पवन साय मंच पर उपस्थित रहे। वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
15
Report
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दुर्ग-भिलाई दौरा, 260 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
Bhilai, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 अगस्त को दुर्ग ज़िले दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण को गति देने हेतु बड़े पैमाने पर कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण प्रस्तावित है। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में लगभग 241 करोड़ रुपये की लागत से 66 कार्यों का भूमि पूजन तथा 19 करोड़ रुपये की लागत से 46 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इस प्रकार कुल 260 करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात शहर को मिलने जा रही है। कार्यक्रम अपरान्ह 2 बजे से आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं
15
Report
ड्रोन से लिए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है। यह दृश्य न केवल
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग जिले में बीते चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शिवनाथ नदी और उसके आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं। ड्रोन से ली गई वीडियो तस्वीरें इस त्रासदी की भयावहता को साफ बयां कर रही हैं। जहां तक नजर जाती है, वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। गांव, खेत, सड़कें, घर सब कुछ बाढ़ के पानी में डूब चुका है। पूरा इलाका एक विशाल झील में तब्दील हो गया है।
14
Report
Advertisement
भिलाई सेक्टर-2 में जलभराव की समस्या के समाधान की पहल, पार्षद और निगम की संयुक्त कार्रवाई
Bhilai, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग जिले में बीते चार दिनों की झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। विशेषकर भिलाई के सेक्टर-2 क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी। भारी बारिश के चलते क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज बारिश थमने के बाद स्थानीय पार्षद साधना सिंह ने वार्डवासियों के साथ मिलकर सबसे पहले जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेक्टर-2 में स्थित बड़े नाले में भारी मात्रा में कचरा जमा था, जिससे प
14
Report