Back
Mohd.Asif
Hardoi241001blurImage

Hardoi - महिला ने घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Mohd.AsifMohd.AsifFeb 08, 2025 12:20:12
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के मंसा खेड़ा गांव निवासी महिला ने घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मंसा खेड़ा गांव निवासी कपिल की पत्नी दीपिका ने घर के अंदर घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दीपिका की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। 

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोईः लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर रेप करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifJan 31, 2025 11:53:32
Hardoi, Uttar Pradesh:

माधौगंज थाना क्षेत्र से एक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर रेप करने के आरोपी राम मोहन उर्फ आलोक निवासी सुर्ज़ीपुर कालोनी ककेडी को माधौगंज पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, एक महिला ने अपनी पुत्री को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करायी थी। पुलिस ने लड़की को पहले ही बरामद कर लिया था।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोईः युवक के साथ मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifJan 25, 2025 12:06:06
Hardoi, Uttar Pradesh:

बिलग्राम पुलिस ने आम के पेड़ काटने पर विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान महेंद्र निवासी बेरुआ निजामपुर के तौर पर हुई है। गांव के ही सुधीर ने आरोप लगाया कि ग्राम समाज की जमीन पर आम के पेड़ काटने का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - धोखाधड़ी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifJan 24, 2025 11:43:36
Behti, Uttar Pradesh:

हरदोई के मल्लावां विकास खण्ड के सफाई कर्मी श्री प्रकाश के खाते से धोखाधड़ी करके रुपये निकालने की आरोपी सुमन श्रीवास्तव को मल्लावां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, सुमन श्रीवास्तव निवासी अनंत राम कालोनी इंटर कॉलेज हरदोई से गिरफ्तार कर लिया गया है, मल्लावां पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्यवाई में लगी हुई है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifJan 23, 2025 11:13:27
Hardoi, Uttar Pradesh:

 हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की को ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना मछरेहटा की मल्लावां पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरअसल एक महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पोती कहीं चली गयी है ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो आशीष पाल का नाम प्रकाश में आया था, पुलिस अब इस मामले की कार्यवाई में लग गयी है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi-लड़की को भगाने व रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifJan 23, 2025 10:26:15
Hardoi, Uttar Pradesh:

 मल्लावां कोतवाली क्षेत्र एक गांव से एक लड़की को भगा ले जाने व उसके साथ रेप करने वाले आरोपी राकेश कुमार निवासी नयागांव को मल्लावां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दरअसल एक महिला ने एक महिला व एक लड़की के द्वारा अज्ञात युवक पर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो राकेश कुमार का नाम प्रकाश में आया। पुलिस अब इस मामले की कार्यवाई में लग गयी है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोईः ट्रक और ऑटो में हुई टक्कर, तीन घायल

Mohd.AsifMohd.AsifJan 19, 2025 12:58:14
Hardoi, Uttar Pradesh:

बिलग्राम थाना क्षेत्र के नाऊपुरवा के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गए।  सीओ रवि प्रकाश ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पाया गया है कि एक ऑटो बिलग्राम से सांडी की तरफ जा रहा था, तभी उसके टायर में कुछ दिक्कत आने के कारण नया पुरवा के पास अनियंत्रित होकर सांडी की तरफ से आ रहे एक ट्रक के सामने आ गया। ब्रेक लगते-लगते वह ट्रक से टकरा गया। घायलों में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्च शामिल है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - गंगा स्नान करने गया युवक नदी में डूबा , तलाश जारी

Mohd.AsifMohd.AsifJan 12, 2025 09:53:15
Hardoi, Uttar Pradesh:

 हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के खाले पुरवा गांव निवासी मनसुख लाल पुत्र शिवपाल व परिवारिक चाचा लालाराम पुत्र रेवालाल गंगा स्नान करने मेंहदीघाट पर गए थे। गंगा स्नान के दौरान मनसुख लाल गहरे पानी में डूब गया।भतीजे को डूबता देखकर चाचा लालाराम ने शोर मचाया तो आस पास मौजूद मछुआरों ने तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मामले की सूचना चाचा ने परिजन और पुलिस को दी। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुच गई।फिलहाल डूबे युवक की पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है।

0
Report
Hardoi241126blurImage

HARDOI-लेखपाल के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifJan 10, 2025 10:59:38
Gaju, Uttar Pradesh:

लेखपाल के साथ मारपीट करने वाला जदुनाथ गिरफ्तार ,हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के नीभापुर में लेखपाल अजयपाल के साथ मारपीट करने वाला इसी गांव का जदुनाथ गिरफ्तार हुआ है।सांडी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की है। दरअसल सांडी में पैमाइश के दौरान आरोपी पर गाली-गलौज और सरकारी काम मे बाधा डालने का आरोप है। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाई में पुलिस जुट गई है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोईः लड़की भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifJan 09, 2025 12:31:04
Behti, Uttar Pradesh:

हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके से एक लड़की को भगाकर ले जाने के मामले के आरोपी युवक को मल्लावां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में लिखापड़ी करते हुए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने लड़की को पहले ही बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - तैनात सिपाही व होमगार्ड के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifJan 07, 2025 06:39:57
Hardoi, Uttar Pradesh:

मल्लावां में तैनात सिपाही वह होमगार्ड के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदोई के मल्लावां थाने में तैनात सिपाही विजेंद्र व होमगार्ड रामशंकर चार जनवरी को बैरियर तिराहे पर ड्यूटी पर थे।ट्रक के ऊपर एचटी लाइन की तार गिरने से तिरपाल में आग लग गयी थी ट्रक बिलग्राम की ओर चला गया था।तभी बकसीपुरवा निवासी सत्यनारायण बबलू सन्तोष सुनील पिंकू राहुल कल्याण फूलचन्द्र दिलीप आकर सिपाही और होमगार्ड से भिड़ गए थे, मारपीट गाली- गलौज व सरकारी काम में  बाधा डाली थी।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पुण्यतिथि पर वितरित किए कंबल

Mohd.AsifMohd.AsifJan 05, 2025 03:17:53
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के मल्लावां कोल्ड स्टोरेज में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायक आशीष सिंह के पिता स्व. शिवराज सिंह और भाई स्व. डॉ. आलोक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जूनियर हाईस्कूल मल्लावां में आयोजित कार्यक्रम में योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया और विधायक के सामाजिक कार्यों की सराहना की। महाना ने कहा कि विधायक ने अपने पिता के सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इसके बाद, गौसगंज के नवज्योति नेत्र चिकित्सालय में आंखों का ऑपरेशन कराने वाले सात मरीजों को कंबल वितरित किए।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - आग सेकने के दौरान युवक की हुई मृत्यु

Mohd.AsifMohd.AsifJan 04, 2025 14:17:31
Behti, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के गुलाब बाड़ी मोहल्ले में आग सेकने के दौरान युवक की मृत्यु हो गई ,मामले में सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिलग्राम पर एक सूचना प्राप्त हुई की कस्बे के गुलाब बाड़ी मोहल्ले में एक कबाड़ की दुकान पर मोहम्मद अजीम और गुफरान आग सेक रहे थे ,तेज आग पकड़ने के कारण दोनों घायल हो गए। जिसमें मोहम्मद अजीम की मौत हो गई है प्रकरण में पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर गुफरान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मोहम्मद अजीम के शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेजा गया है। 

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - अवैध खनन करते 1 जेसीबी व 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा

Mohd.AsifMohd.AsifJan 03, 2025 12:43:23
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र में गौरारोड से अवैध खनन करते 1 जेसीबी व 2 ट्रैक्टर ट्रॉली माधौगंज पुलिस ने पकड़ी है।यहां पर अवैध खनन की सूचना पुलिस को मिली थी,जिसके बाद थानाध्यक्ष के0के0यादव मौके पर पहुंचे।पुलिस को देखकर खनन करने वाले भागने लगे जिनको अब  पकड़ लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - ऑटो और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में एक की मृत्यु चार लोग घायल

Mohd.AsifMohd.AsifDec 29, 2024 10:08:42
Behti, Uttar Pradesh:

हरदोई बिलग्राम थाना क्षेत्र के पारसोला गांव के पास ऑटो और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में एक की  मृत्यु हो गई . जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है , इस मामले में सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि ग्राम पारसोला बिलग्राम कन्नौज मार्ग की यह घटना है, यहां एक सीएनजी ऑटो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिससे सीएनजी ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए , जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई . सभी घायल को समुचित इलाज पुलिस टीम के द्वारा अस्पताल रवाना कर दिया गया है, मृतक को मर्चरी भेज दिया गया है और ऑटो और ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा थाने पहुंचाया गया है अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - ट्रक की चपेट में आने से महिला की मृत्यु

Mohd.AsifMohd.AsifDec 27, 2024 14:00:09
Bilgram, Uttar Pradesh:

हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के गंज जलालाबाद गांव के पास पोते के साथ स्कूटी पर सवार होकर दवा लेने जा रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत,पोता बाल - बाल बचा ।जानकारी के अनुसार मल्लावां क्षेत्र के फुलई गांव की शांति देवी अपने पोते के साथ गंज जलालाबाद गांव के पास जैसे ही पहुंची कि सामने से आ रहे मौरंग लदे ट्रक के पास से स्कूटी गुजर रही थी कि रोड के किनारे पड़े विद्युत पोल से स्कूटी फिसल कर पलट गई और ट्रक महिला के ऊपर से गुजर गया।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Mohd.AsifMohd.AsifDec 24, 2024 12:10:03
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में सांडी रोडवेज बस अड्डे के पास बीच सड़क जमकर मारपीट हुई है। इसका एक वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।दरसल यहां अक्सर शराब पीकर शराबी बीच सड़क पर मारपीट व हंगामा करते रहते है।फिलहाल यह घटना सांडी थाने के 50 मीटर की दूरी पर हुई।बीच सड़क मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच- पड़ताल में जुटी हुई है। 

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - थाने पहुंचे 26 हिस्ट्रीशीटर ,थानाध्यक्ष ने अपराध से दूर रहने की दी हिदायत

Mohd.AsifMohd.AsifDec 22, 2024 12:17:06
Hardoi, Uttar Pradesh:

थाने पर हाथों में तख्ती लेकर पहुँचे 26 हिस्ट्रीशीटर,थानाध्यक्ष ने अपराध से दूर रहने की दी हिदायत.हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन मैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत माधौगंज पुलिस ने क्षेत्र के 26 हिस्ट्रीशीटर को थाने पर बुलाकर हाजिरी लगाई.थाना अध्यक्ष के.के यादव ने इस दौरान सभी से अपराध से दूर रहने व भविष्य में अपराध न करने की हिदायत दी।हाथों में तख्ती थामे यह हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे और अपराध से दूर रहने की शपथ ली।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi -खेत में जानवर जाने को लेकर की मारपीट ,एक घायल

Mohd.AsifMohd.AsifDec 21, 2024 07:12:25
Hardoi, Uttar Pradesh:

जगराम को विक्रम समेत 4 लोगों ने जमकर पीटा हुआ घायल,विवाद खेत मे जानवर जाने को लेकर हुआ था। हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के कोइलाई के जगराम को उसके ही गांव के रहने वाले विक्रम अभिनन्दन लालू व सोनू ने जमकर पीटा है। जिससे जगराम घायल हो गया,बताया जा रहा है कि खेत में  जानवर जाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गयी ,घायल अवस्था मे जगराम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।अब इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराकर कार्यवाई में जुट गई है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - जंगल में घसीटते हुए महिला का वीडियो हुआ वायरल

Mohd.AsifMohd.AsifDec 19, 2024 09:18:04
Hardoi, Uttar Pradesh:

 हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के सढ़ियापुर गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में तीन लोगों के द्वारा एक महिला को घर से घसीट कर जंगल की तरफ ले जाया जा रहा है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है ,कि महिला को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि प्रथम दृष्टयां मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे यह तीन लोग महिला के ससुर पति और देवर है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोईः युवती के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifDec 17, 2024 15:55:11
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरी छिबरामऊ निवासी विद्याराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसको एक युवती की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।आरोप है कि आरोपी युवक का युवती से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। आरोपी ने युवती को शादी से मना कर दिया जिसके बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - दो बहनों के साथ उसके चाचा ने किया दुष्कर्म करने का प्रयास

Mohd.AsifMohd.AsifDec 16, 2024 09:21:09
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के माधौगंज में दो नाबालिग बहनों के साथ उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास को लेकर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना माधौगंज पे दो नाबालिग बहनों के साथ उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी,प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया है,संबंधित आरोपों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है,इस प्रकरण में आगे अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। 

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi- करंट लगने से युवक की हुई मृत्यु ,राजमिस्त्री घायल

Mohd.AsifMohd.AsifDec 15, 2024 10:28:20
Hardoi, Uttar Pradesh:

 हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के सहबदा गांव में बिजली करंट लगने से अभिषेक कुशवाहा की मृत्यु हो गयी जबकि काम कर रहा राजमिस्त्री घायल हो गया,दरअसल गांव में राजकुमार के घर दीवार बनाने का काम चल रहा था.वहीं पास में ही लगे 11 हजार लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हो गया।परिजन अभिषेक कुशवाह को लेकर सीएचसी माधौगंज गए लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं राजमिस्त्री का इलाज किया जा रहा है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi- डंपर की टक्कर से दंपति गंभीर रूप से घायल

Mohd.AsifMohd.AsifDec 14, 2024 09:50:41
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के घासीराम पुरवा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने रोड के किनारे खड़े दंपति विपिन व सीमा को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi- फेरों से पहले दूल्हे को याद आई प्रेमिका,बैरंग लौटी बारात

Mohd.AsifMohd.AsifDec 13, 2024 13:00:52
Hardoi, Uttar Pradesh:

 हरदोई के माधौगंज कस्बे में बांगरमऊ से आई एक बारात में उस समय खलबली मच गई,जब दूल्हे ने जयमाला के बाद शादी से इनकार कर दिया।दरअसल शादी से पहले ही उसको अपनी प्रेमिका याद आ गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया और दुल्हन पक्ष को शादी पर खर्च हुए 9 लाख रुपये भी वापस कर दिए। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस चली गई।सात फेरों के लिए पहुंचे दूल्हे ने सभी के होश उड़ा दिए क्योंकि मंडप के नीचे दूल्हे ने जो फैसला सुनाया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi- सब्जी लेने जा रहे बुजुर्ग आये बाइक के चपेट में,हुई मौत

Mohd.AsifMohd.AsifDec 11, 2024 12:51:52
Hardoi, Uttar Pradesh:

सब्जी लेने पैदल जा रहे बुजुर्ग की बाइक की टक्कर लगने से हुई मौत,बाइक सवार भी हुआ घायल। हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के खुर्द मोड़ के पास बाजार से सब्जी लेने पैदल जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी,जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। 

0
Report