
Hardoi - महिला ने घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के मंसा खेड़ा गांव निवासी महिला ने घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मंसा खेड़ा गांव निवासी कपिल की पत्नी दीपिका ने घर के अंदर घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दीपिका की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
हरदोईः लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर रेप करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
माधौगंज थाना क्षेत्र से एक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर रेप करने के आरोपी राम मोहन उर्फ आलोक निवासी सुर्ज़ीपुर कालोनी ककेडी को माधौगंज पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, एक महिला ने अपनी पुत्री को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करायी थी। पुलिस ने लड़की को पहले ही बरामद कर लिया था।
हरदोईः युवक के साथ मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलग्राम पुलिस ने आम के पेड़ काटने पर विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान महेंद्र निवासी बेरुआ निजामपुर के तौर पर हुई है। गांव के ही सुधीर ने आरोप लगाया कि ग्राम समाज की जमीन पर आम के पेड़ काटने का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
Hardoi - धोखाधड़ी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार
हरदोई के मल्लावां विकास खण्ड के सफाई कर्मी श्री प्रकाश के खाते से धोखाधड़ी करके रुपये निकालने की आरोपी सुमन श्रीवास्तव को मल्लावां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, सुमन श्रीवास्तव निवासी अनंत राम कालोनी इंटर कॉलेज हरदोई से गिरफ्तार कर लिया गया है, मल्लावां पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्यवाई में लगी हुई है।
Hardoi - लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की को ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना मछरेहटा की मल्लावां पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरअसल एक महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पोती कहीं चली गयी है ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो आशीष पाल का नाम प्रकाश में आया था, पुलिस अब इस मामले की कार्यवाई में लग गयी है।