Back
Mohd.Asif
Hardoi241001blurImage

गंगा और रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हरदोई के गांवों में पानी भर गया

Mohd.AsifMohd.AsifSep 19, 2024 20:06:30
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम तहसील में गंगा और रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ है। चिरंजूपुरवा गांव में पानी आने के कारण लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कोई व्यवस्था न होने की शिकायत की है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई के प्राइमरी स्कूल में अवैध इंटर एडमिशन, जांच शुरू

Mohd.AsifMohd.AsifSep 19, 2024 04:29:02
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के सांडी क्षेत्र के नेकपुर हातिमपुर स्थित RPK प्राइमरी स्कूल में अवैध रूप से इंटरमीडिएट तक के एडमिशन कराए जा रहे हैं। डीआईओएस ने बताया कि इस मामले में पहले ही शिकायत मिली थी, जिस पर BSA को पत्र लिखा गया था। अब महानिदेशक शिक्षा का एक पत्र वायरल हो रहा है। डीआईओएस ने कहा कि इस मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधन पर छात्रों को गुमराह करके एडमिशन कराने का आरोप है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में मकान का ताला काटकर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित नकदी की पार

Mohd.AsifMohd.AsifSep 16, 2024 10:46:52
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के माधौगंज कस्बे के कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग के किनारे मोहल्ला पटेल नगर पूर्वी स्थित सियाराम यादव के मकान का ताला काटकर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित नकदी पर हांथ साफ कर मौके से फरार हो गए है। घटना के समय परिवार के सदस्य अपने गांव गए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सूचना पर सीओ शिल्पा कुमारी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की और जल्द घटना के खुलासे की बात कही है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई जेल से फरार कैदी को लोनार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifSep 16, 2024 05:27:38
Hardoi, Uttar Pradesh:

जिला कारागार के बाहर बने आवासों की पुताई करते समय फरार हुए कैदी को लोनार पुलिस ने किया गिरफ्तार। हरदोई के जिला कारागार के बाहर आवासों की पुताई के दौरान एक कैदी बीते 3 सितंबर को मौके से फरार हो गया था। कैदी के फरार होने के बाद पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया था और पुलिस लगातार कैदी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार कैदी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध लिखापढ़ी की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई के तालाब में डूबने से युवक की गई जान, गोताखोरों ने निकाला शव

Mohd.AsifMohd.AsifSep 15, 2024 02:58:02
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के तेरवा गांव निवासी युवक कुछ लोगों के साथ तालाब के पास गए थे। अचानक युवक का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। साथियों के बचाने के प्रयास विफल रहे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

Mohd.AsifMohd.AsifSep 14, 2024 13:22:13
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के मल्लावां कस्बे में बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक फैज गंभीर रूप से घायल हो गया। फैज को सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाल अनिल कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में तालाब में फंसे 15 फीट के अजगर को वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

Mohd.AsifMohd.AsifSep 14, 2024 11:06:19
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के कछौना इलाके में मछली पकड़ने के लिए तालाब में डाले गए जाल में एक 15 फीट लंबा अजगर फंस गया। अजगर की उपस्थिति ने लोगों को चौंका दिया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया।

0
Report
Hardoi241001blurImage

मल्लावां में पुलिस ने लड़की भगाने के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifSep 14, 2024 10:17:37
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई की मल्लावां पुलिस ने सुरसा थाना क्षेत्र के एक युवक को लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। लड़की के मेडिकल और बयान के आधार पर आरोपी पर दुष्कर्म और दलित एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में जर्जर मार्ग बना ग्रामीणों की समस्या: प्रशासन की अनदेखी

Mohd.AsifMohd.AsifSep 13, 2024 06:24:36
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के सांडी विकासखंड में बघराई से आदमपुर और आदमपुर चौराहे से छीतेपुर चौराहे तक का मार्ग जर्जर हो चुका है, जिससे स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से ग्रामीण इस मार्ग के सुधार के लिए शिकायती पत्र दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व में निर्माण के बाद से मार्ग की मरम्मत नहीं होने के कारण आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है। प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

सांडी में पत्नी का आरोप - पति मांगे दहेज, दोस्त चाहे शारीरिक संबंध

Mohd.AsifMohd.AsifSep 13, 2024 03:42:15
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के सांडी क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। उसका आरोप है कि उसका पति दहेज में मोटरसाइकिल मांग रहा है। साथ ही, पति का दोस्त उससे शारीरिक अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। महिला का कहना है कि उसकी शादी सवा 5 साल पहले हुई थी और उसका 4 साल का बच्चा है। पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

Mohd.AsifMohd.AsifSep 12, 2024 04:19:20
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के सांडी ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, कहा कि सचिवों के पास 6 से 7 ग्राम पंचायतें हैं, बहुत से काम और ओवरलोड वर्क, इसके वाबजूद काम टाइम बाउंडेशन के साथ दिया जा रहा। जिससे सचिवों में आक्रोश फैला हुआ है। एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर सचिवों ने बीडीओ को दिया ज्ञापन, कहा कि जनपद स्तर से विभिन्न समस्याओं का समाधान कराया जाए। आवास सर्वे के लिए एक माह का समय दिया जाए जाए।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में प्रेम प्रसंग में भाभी मारा युवक को, भाभी और प्रेमी गिरफ्तार

Mohd.AsifMohd.AsifSep 12, 2024 04:15:02
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में 7 सितंबर को मल्लावां कोतवाली इलाके में जनपद उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के हयात नगर निवासी की जान जाने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इसमें मृतक की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों को मक्के के खेत में मृतक ने बात करते हुए देख लिया था जिसके बाद दोनों ने गला दबाकर और चोट पहुंचाकर मार दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की कार्यवाही में जुट गई है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

डीएम मंगला प्रसाद सिंह का बिलग्राम तहसील में निरीक्षण, पुराने वादों पर नाराजगी

Mohd.AsifMohd.AsifSep 10, 2024 14:37:34
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बिलग्राम तहसील का निरीक्षण किया और पुराने वादों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कोषागार भवन के नवीनीकरण, बाउंड्री की मरम्मत, ड्रेनेज व्यवस्था, कबाड़ की नीलामी, और पार्क के विकास के निर्देश दिए। परिसर की सफाई, टूटी नाली की मरम्मत, और जरजर भवनों की ध्वस्तीकरण योजना पर भी ध्यान देने की बात की।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में डीएम एमपी सिंह ने किया मल्लावां विकास खंड का निरीक्षण

Mohd.AsifMohd.AsifSep 10, 2024 10:22:22
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मल्लावां विकास खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की पत्रावलियों की जांच की। कुछ आवेदनों में गवाहों के हस्ताक्षर न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों में नाम और पदनाम वाली मुहर अनिवार्य रूप से लगाई जाए। आवास पत्रावलियों में अनियमितता और भूसा क्रय फाइलें व्यवस्थित न होने पर खंड विकास अधिकारी और पटल सहायक को कड़ी फटकार भी लगाई।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में पत्नी से पैसों के विवाद में पति ने खाया जहरीला पदार्थ

Mohd.AsifMohd.AsifSep 08, 2024 09:11:22
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के मगरौली गांव में पत्नी से पैसों के विवाद के बाद युवक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। मौके पर मौजूद युवक के भाई ने उसे तुरंत सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक के भाई ने बताया कि पैसे को लेकर पत्नी से हो रही बातचीत के दौरान उसने यह कदम उठाया। पुलिस को सूचना दे दी गई है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई के नबीपुर गांव में लाखों की चोरी, चोरों ने घर को बनाया निशाना

Mohd.AsifMohd.AsifSep 07, 2024 07:20:52
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों की चोरी की। चोरों ने दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर में घुसकर बक्सा और अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। शोर मचाने पर घरवालों ने चोरों का पीछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। घटना के समय घर के सदस्य मनोज कुमार वृंदावन, मथुरा गए हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

IGRF पोर्टल योजना में हरदोई पुलिस ने मारी बाजी, प्रदेश में टॉप पर

Mohd.AsifMohd.AsifSep 07, 2024 01:45:32
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई पुलिस ने मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण IGRF पोर्टल योजना में टॉप करके इतिहास रच दिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में हरदोई जिले की पुलिस ने प्रदेश के सभी 26 थानों की रैंकिंग में अगस्त माह में पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले जुलाई में भी हरदोई पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस रैंकिंग को पीड़ितों के फीडबैक के आधार पर शासन स्तर पर तय किया जाता है। एसपी ने घोषणा की है कि इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई के डेयरी संचालक की जेब से 50 हजार रुपये चोरी

Mohd.AsifMohd.AsifSep 06, 2024 06:38:59
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के रूदामऊ गांव निवासी विवेक कुमार द्विवेदी, जो पारस डेयरी का संचालक है, की जेब से 50 हजार रुपये चोरी हो गए। विवेक ने पैसे भारतीय स्टेट बैंक से निकाले थे और किराना स्टोर पर सामान खरीद रहा था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने पैसे चुरा लिए और मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जो अब मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

धान की फसल ममें खाद डालकर वापस घर जा रहे युवक की तालाब में डूब कर हुई मौत

Mohd.AsifMohd.AsifSep 04, 2024 06:20:12
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के तेजीपुर गांव निवासी की तालाब में डूबने से जान चली गई। मृतक खेत में धान की फसल में खाद डालने के बाद घर लौटते समय ददिघटा तालाब के पास पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। बचाने की कोशिश करने के बावजूद उसे नहीं निकाला जा सका। पुलिस और दमकल विभाग की टीम द्वारा शव की तलाश की गई, लेकिन उसे नहीं पाया जा सका। तीन घंटे बाद, सुनासी मढ़िया के युवक सुनील ने शव को खोज निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में पत्नी से विवाद के बाद पति ने तालाब में कूदकर ली खुद की जान

Mohd.AsifMohd.AsifSep 03, 2024 11:39:17
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद नाराज पति ने तालाब में छलांग लगाकर खुद की जान ले ली। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पति नशे का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। घटना के समय भी दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद उसने तालाब में कूदकर जान दे दी। मृतक पति की शादी 14 साल पहले हुई थी और उसके पांच बच्चे हैं।

0
Report
Hardoi241001blurImage

बिलग्राम पुलिस ने युवती से अभद्रता करने वाले युवक को गिरफ्तार किया

Mohd.AsifMohd.AsifSep 03, 2024 05:47:33
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में युवती से अभद्रता करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने बिलग्राम कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक ने उसके साथ अभद्रता की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और आज उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में झोलाछाप डॉक्टर का इलाज करते वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

Mohd.AsifMohd.AsifSep 03, 2024 05:45:43
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के सांडी इलाके में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा है। वायरल वीडियो के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो सांडी की ग्राम पंचायत कैखाई गांव का बताया जा रहा है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी: नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी

Mohd.AsifMohd.AsifSep 01, 2024 15:04:18
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि शहर में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों का अतिक्रमण सड़कों तक फैला दिया गया था। इसे हटाने के लिए व्यापक प्रचार किया गया, लेकिन कुछ व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे व्यापारियों का अतिक्रमण बलपूर्वक हटाया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि शहर में अतिक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।

0
Report
Hardoi241001blurImage

मोहिउद्दीनपुर का लापता छात्र सेउढ़ही गांव से हुआ सुरक्षित बरामद

Mohd.AsifMohd.AsifAug 31, 2024 02:16:34
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के मल्लावां क्षेत्र से लापता 15 वर्षीय छात्र, जो मोहिउद्दीनपुर का निवासी है, दो दिन बाद माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढ़ही गांव से सुरक्षित बरामद हुआ। इशांक मल्लावां पब्लिक स्कूल का छात्र है और बुधवार को स्कूल जाने के बाद से लापता था। परिवार के लिए यह बड़ी राहत है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कैसे वहां पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई महिला ने दर्ज कराया देवर-पति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा

Mohd.AsifMohd.AsifAug 30, 2024 05:43:16
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के मल्लावां कोतवाली में एक महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ जबरिया दुष्कर्म, मारपीट और खुद की जान लेने के लिए उक्साने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति और देवर ने उसे शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

सांड को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, 4 लोग घायल

Mohd.AsifMohd.AsifAug 28, 2024 09:46:27
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में नाऊ पुरवा गांव के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब चालक ने सांड को बचाने के प्रयास में वाहन को संतुलित नहीं रख पाया। इस घटना में लक्ष्मी, ममता, अमन और निगारिश घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद लक्ष्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में जारी है।

0
Report