हरदोईः बीएलओ के साथ ग्रामीणों ने की अभद्रता और मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के नौमलिकपुर गांव में ग्रामीणों ने बीएलओ के साथ अभद्रता और मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। अविनाश बाबू वह भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण के विशेष दिवस को बूथ नंबर 34 प्राथमिक पाठशाला नौमलिकपुर में बूथ लेबिल अधिकारी के रूप में बूथ पर डयूटी पर उपस्थित थे। इसी बीच रामू आकर उनके साथ गाली गलौज करने लगा और मेरा राशन कार्ड काट दिया कहकर मेज पर रखे सभी अभिलेखों को फाड़ दिया। अविनाश ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र निवासी महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल महिला ने गांव निवासी दो युवकों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
हरदोई की गंगा में पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान दो बच्चियां डूबीं
हरदोई के बिलग्राम में राजघाट पर रविवार सुबह एक घटना में पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान दो बच्चियां गंगा नदी में डूब गईं। 6 वर्षीय और 8 वर्षीय बालिका अचानक गहरे पानी में चली गईं। स्थानीय लोगों के प्रयास विफल रहने पर पुलिस ने गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से खोजबीन शुरू की। सीओ सुनील शर्मा समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे। घाट पर परिजनों की भीड़ जमा है।
हैबतपुर में डंपर से टकराई बाइक, महिला की गई जान, पति घायल
हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव के पास शुक्रवार रात एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पहले बिलग्राम सीएचसी लाया गया, फिर गंभीर हालत के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया।
नहर फटने के मामले में SDM राकेश कुमार सिंह ने दी जानकारी
हरदोई के मल्लावां इलाके के सलेमपुर गांव में शारदा नहर फटने के मामले में SDM राकेश कुमार सिंह ने दी जानकारी कहा शारदा नहर में ये कटान हुआ, इससे केवल तहसील बिलग्राम क्षेत्र का एक ग्राम प्रभावित हुआ है। ग्राम सलेमपुर यह ग्राम शारदा नहर से लगभग तीन-चार सौ मीटर की दूरी पर है। इसी गांव की फसल प्रभावित हुई है और जो गांव की सड़के हैं सड़कों पर पानी आ गया था। शारदा नहर पूरी तरह बंध चुकी है सही हो गया है, हमारी राजस्व की टीम और सिंचाई विभाग की टीम मौके पर ही है।
सूर्या ढाबे पर मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूर्या ढाबे पर रहूप अहमद के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। CO ने दी जानकारी हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के सूर्या ढाबे पर खाना-खाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। इस मामले में सीओ सुनील कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो जिसमें एक युवक के साथ एक ढाबे के सामने कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट किया जा रहा है। इस संबंध में वादी रहूप अहमद की तहरीर के आधार पर थाना सांडी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 10 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, DM पहुंचे स्कूल
हरदोई के सांडी इलाके में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 10 छात्राएं अचानक बीमार हो गईं, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर सभी बालिकाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इनमें से 3 छात्राओं को जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। DM एमपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
हरदोई में सर्राफा और साड़ी दुकान में चोरी, CCTV में कैद हुई घटना
हरदोई के बिलग्राम कस्बे में सर्राफा व्यापारी की दुकान और एक अन्य दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। बिलग्राम नगर के मैन चौराहे से पीपल चौराहा रोड पर बीजीआर इंटर कॉलेज के पास अलीशान साड़ी सेंटर और शांति ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने धावा बोला। दुकानों में आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दुकानदारों को जानकारी दी, जिसके बाद चोर मौके से भाग गए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सवाल उठाया कि पुलिस गश्त के बावजूद चोरी कैसे हुई।
पुलिस के उर्दू अनुवादक ने की धार्मिक उन्माद सम्बन्धित टिप्पणी, SP ने किया लाइन हाजिर
हरदोई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रधान लिपिक शाखा में नियुक्त उर्दू अनुवाद मोहम्मद अहमद द्वारा अपने फेसबुकID पर देवी देवताओं की आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहम्मद अहमद को लाइन हाजिर करते हुए प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी लाइन को सौपते हुए कहा की 7 दिन में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। CO अंकित मिश्रा ने बताया कि एक धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे मोहम्मद अहमद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उर्दू अनुवादक से जोड़ा जा रहा।
हरदोई में शराब सेल्समैन के साथ मारपीट, नगदी और शराब लूटी
हरदोई के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में एक शराब दुकान के सेल्समैन के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई है। सीओ शाहाबाद ने बताया कि मारपीट की पुष्टि हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। लुटेरों ने सेल्समैन से शराब और नगदी लूटी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।
गंगा और रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हरदोई के गांवों में पानी भर गया
हरदोई के बिलग्राम तहसील में गंगा और रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ है। चिरंजूपुरवा गांव में पानी आने के कारण लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कोई व्यवस्था न होने की शिकायत की है।
हरदोई के प्राइमरी स्कूल में अवैध इंटर एडमिशन, जांच शुरू
हरदोई के सांडी क्षेत्र के नेकपुर हातिमपुर स्थित RPK प्राइमरी स्कूल में अवैध रूप से इंटरमीडिएट तक के एडमिशन कराए जा रहे हैं। डीआईओएस ने बताया कि इस मामले में पहले ही शिकायत मिली थी, जिस पर BSA को पत्र लिखा गया था। अब महानिदेशक शिक्षा का एक पत्र वायरल हो रहा है। डीआईओएस ने कहा कि इस मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधन पर छात्रों को गुमराह करके एडमिशन कराने का आरोप है।
हरदोई में मकान का ताला काटकर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित नकदी की पार
हरदोई के माधौगंज कस्बे के कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग के किनारे मोहल्ला पटेल नगर पूर्वी स्थित सियाराम यादव के मकान का ताला काटकर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित नकदी पर हांथ साफ कर मौके से फरार हो गए है। घटना के समय परिवार के सदस्य अपने गांव गए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सूचना पर सीओ शिल्पा कुमारी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की और जल्द घटना के खुलासे की बात कही है।
हरदोई जेल से फरार कैदी को लोनार पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला कारागार के बाहर बने आवासों की पुताई करते समय फरार हुए कैदी को लोनार पुलिस ने किया गिरफ्तार। हरदोई के जिला कारागार के बाहर आवासों की पुताई के दौरान एक कैदी बीते 3 सितंबर को मौके से फरार हो गया था। कैदी के फरार होने के बाद पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया था और पुलिस लगातार कैदी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार कैदी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध लिखापढ़ी की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
हरदोई के तालाब में डूबने से युवक की गई जान, गोताखोरों ने निकाला शव
हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के तेरवा गांव निवासी युवक कुछ लोगों के साथ तालाब के पास गए थे। अचानक युवक का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। साथियों के बचाने के प्रयास विफल रहे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
हरदोई में कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
हरदोई के मल्लावां कस्बे में बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक फैज गंभीर रूप से घायल हो गया। फैज को सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाल अनिल कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई में तालाब में फंसे 15 फीट के अजगर को वन विभाग ने जंगल में छोड़ा
हरदोई के कछौना इलाके में मछली पकड़ने के लिए तालाब में डाले गए जाल में एक 15 फीट लंबा अजगर फंस गया। अजगर की उपस्थिति ने लोगों को चौंका दिया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया।
मल्लावां में पुलिस ने लड़की भगाने के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
हरदोई की मल्लावां पुलिस ने सुरसा थाना क्षेत्र के एक युवक को लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। लड़की के मेडिकल और बयान के आधार पर आरोपी पर दुष्कर्म और दलित एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हरदोई में जर्जर मार्ग बना ग्रामीणों की समस्या: प्रशासन की अनदेखी
हरदोई के सांडी विकासखंड में बघराई से आदमपुर और आदमपुर चौराहे से छीतेपुर चौराहे तक का मार्ग जर्जर हो चुका है, जिससे स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से ग्रामीण इस मार्ग के सुधार के लिए शिकायती पत्र दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व में निर्माण के बाद से मार्ग की मरम्मत नहीं होने के कारण आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है। प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी है।
सांडी में पत्नी का आरोप - पति मांगे दहेज, दोस्त चाहे शारीरिक संबंध
हरदोई के सांडी क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। उसका आरोप है कि उसका पति दहेज में मोटरसाइकिल मांग रहा है। साथ ही, पति का दोस्त उससे शारीरिक अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। महिला का कहना है कि उसकी शादी सवा 5 साल पहले हुई थी और उसका 4 साल का बच्चा है। पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
हरदोई के सांडी ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, कहा कि सचिवों के पास 6 से 7 ग्राम पंचायतें हैं, बहुत से काम और ओवरलोड वर्क, इसके वाबजूद काम टाइम बाउंडेशन के साथ दिया जा रहा। जिससे सचिवों में आक्रोश फैला हुआ है। एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर सचिवों ने बीडीओ को दिया ज्ञापन, कहा कि जनपद स्तर से विभिन्न समस्याओं का समाधान कराया जाए। आवास सर्वे के लिए एक माह का समय दिया जाए जाए।
हरदोई में प्रेम प्रसंग में भाभी मारा युवक को, भाभी और प्रेमी गिरफ्तार
हरदोई में 7 सितंबर को मल्लावां कोतवाली इलाके में जनपद उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के हयात नगर निवासी की जान जाने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इसमें मृतक की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों को मक्के के खेत में मृतक ने बात करते हुए देख लिया था जिसके बाद दोनों ने गला दबाकर और चोट पहुंचाकर मार दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की कार्यवाही में जुट गई है।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह का बिलग्राम तहसील में निरीक्षण, पुराने वादों पर नाराजगी
हरदोई में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बिलग्राम तहसील का निरीक्षण किया और पुराने वादों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कोषागार भवन के नवीनीकरण, बाउंड्री की मरम्मत, ड्रेनेज व्यवस्था, कबाड़ की नीलामी, और पार्क के विकास के निर्देश दिए। परिसर की सफाई, टूटी नाली की मरम्मत, और जरजर भवनों की ध्वस्तीकरण योजना पर भी ध्यान देने की बात की।
हरदोई में डीएम एमपी सिंह ने किया मल्लावां विकास खंड का निरीक्षण
हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मल्लावां विकास खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की पत्रावलियों की जांच की। कुछ आवेदनों में गवाहों के हस्ताक्षर न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों में नाम और पदनाम वाली मुहर अनिवार्य रूप से लगाई जाए। आवास पत्रावलियों में अनियमितता और भूसा क्रय फाइलें व्यवस्थित न होने पर खंड विकास अधिकारी और पटल सहायक को कड़ी फटकार भी लगाई।
हरदोई में पत्नी से पैसों के विवाद में पति ने खाया जहरीला पदार्थ
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के मगरौली गांव में पत्नी से पैसों के विवाद के बाद युवक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। मौके पर मौजूद युवक के भाई ने उसे तुरंत सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक के भाई ने बताया कि पैसे को लेकर पत्नी से हो रही बातचीत के दौरान उसने यह कदम उठाया। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
हरदोई के नबीपुर गांव में लाखों की चोरी, चोरों ने घर को बनाया निशाना
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों की चोरी की। चोरों ने दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर में घुसकर बक्सा और अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। शोर मचाने पर घरवालों ने चोरों का पीछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। घटना के समय घर के सदस्य मनोज कुमार वृंदावन, मथुरा गए हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।