Back
विवाद मे चौराहे पर गए युवक को दबंग युवकों ने मारी चाकू, मेडिकल कालेज देवरिया मे युवक भर्ती
Deoria, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बैजनाथ पुर चौराहे पर किसी काम से गए एक यवक सर कुछ युवकों कि कहा सुनी हो गयी जिसमे एक युवक को चौराहे के दबंग युवकों ने चाकू मार कर घायल कर दिया सूचना पर स्थानीय पहुंच कर मामले की छानबीन किये जानकारी के अनुसार रामपुर कारखाना क्षेत्र के बिशुनपुर भरतराय के यमराज यादव किसी काम से बैजनाथ पुर चौराहे पर गया था जहाँ कुछ युवकों से विवाद मे दबंग युवकों ने धारदार हथियार सर मारकर घायल कर दिया। मामले एसो रामपुर कारखाना ने कहा की जानकारी नहीं है
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Durgapur, West Bengal:
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के दुर्गापुर सब ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली स्थानीय एक स्कूल से शुरू हुई और विभिन्न रास्तों से होकर गुजरी, जिसमें पुलिस और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। बच्चों और पुलिस कर्मियों ने हाथों में बैनर लेकर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में सचेत किया। कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक वी. जी सतीश पशुमूर्ति, आईपीएस, एसीपी राजकुमार मालाकार, सहित तमाम ट्रैफिक गार्ड प्रभारी उपस्थित थे। पुलिस की इस प्रयास से उम्मीद है कि लोग सचेत होंगे एवं नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे।
0
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके लिए लगातार लोगों को जिला प्रशासन के गाइड लाइन को बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मसौढी, पुनपुन और नगर परिषद क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की। बैठक में प्रशासन द्वारा बताया गया कि मुहर्रम पर्व लोगो की धार्मिक आस्था से जुड़ा पर्व है। इसे शांति व भाईचारा के साथ मनाए। ताजिया जुलूस के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। जुलूस में डीजे और अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित है। जुलूस के दौरान मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे।
0
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस शहर में लंबे समय से अवैध सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है... सट्टा किंग कहे जाने वाले चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा के घर में अवैध रूप से काला कारोबार किया जा रहा है... चतुरा पर करीब 3 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं... बावजूद इसके बेखौफ चतुरा के घर के अंदर खुलेआम सट्टे का धंधा चल रहा है... प्रकाश टेक्सटाइल के पास चतुरा की कोठी है... जहां से सट्टे का पूरा कारोबार चलाया जाता है... करीब 3 दर्जन केस दर्ज होने के बावजूद सट्टा किंग चतुरा बेखौफ, बेधड़क काले कारनामों को अंजाम दे रहा है.....
0
Share
Report
Tandwa Deoram, Uttar Pradesh:
तहसील क्षेत्र के बीबीपुर में बृहस्पतिवार को अमर शहीद ब्रिगेडियर उस्मान की 77वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई । जिसमें शाम को एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गाजीपुर से लोकसभा सांसद अफजाल अंसारी, घोसी सांसद राजीव राय, बलिया सांसद सनातन पांडेय, घोसी विधायक सुधाकर सिंह, मुहम्मदाबाद विधायक
मन्नू अंसारी सहित
विभिन्न राजनितिक दलों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने ब्रिगेडियर उस्मान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर इन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बीबीपुर गाँव को जाने वाले मार्ग पर एक प्रवेश द्वार के निर्माण की आधारशीला भी रखी
0
Share
Report
Andhawa, Uttar Pradesh:
कौशांबी सिराथू तहसील के बम्हरौली ग्राम सभा में वृक्षारोपण पखवाड़ा के अंतर्गत पौधे लगाने का कार्य शासन स्तर से कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान नियामत उल्ला ग्राम विकास अधिकारी वृक्षारोपण के लिए एक हजार पौधे आ गए मिलकर ग्रामीणों को बुलाकर उनके उनके जरूरत के हिसाब से पौधों का वितरण किया। इसके साथ ही यह संदेश भी दिया कि ग्रामवासी जो पेड़ लेकर जा रहे है उसे उचित जगह पर लगाते हुए उसके देखभाल की जिम्मेदारी भी लेंगे जिससे उनके द्वारा लगाए गए पौधे पेड़ का रूप धारण कर मानव जीवन को लाभान्वित कर सके
0
Share
Report
Tandwa Deoram, Uttar Pradesh:
रामपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में पुलिस ने लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित सोनू पुत्र कमरुद्दीन का आरोप है कि आपसी विवाद को लेकर मनोज पुत्र कैलाश, रामप्रीत उर्फ नारद पुत्र तेजू निवासी सिउरी थाना भीमपुरा ने जमकर मारपीटा, वही विरोध करने पर लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसमें पीड़ित के हाथ की उंगली भी टूट गई। वहीं उपरोक्त मामले में पुलिस ने सोनू के तहरीर पर दोनों लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0
Share
Report
Tandwa Deoram, Uttar Pradesh:
मधुबन के वार्ड नंबर 10 पांती गली से 4 माह पूर्व गायब युवक का गोरेगांव महाराष्ट्र में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत के बाद बुधवार सायं शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों के करुण क्रंदन को देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो उठी। बता दें कि उपरोक्त निवासी 32 वर्षीय रोहित मद्धेशिया पुत्र अशोक मद्धेशिया बीते एक मार्च से गायब था। जिसका 2 मार्च से मोबाइल स्वीच आफ पड़ा है। परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद भी रोहित का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने स्थानीय थाने में 6 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बेटे की खोज की मांग किया। बावजूद इसके चार महीना बीतने के 29 जून 2025 को कामा स्टेट थाना बनराई गोरेगांव से मधुबन निवासी रीमा गुप्ता पत्नी कन्हैया गुप्ता निवासी सब्जी मंडी गली ने फोन कर परिजनों को फांसी लगाकर आत्
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय खोडन खिरक लकारा मैं सी ए ग्रुप के मेंबर्स एवं पदाधिकारीयों ने विद्यालय में सभी छात्रों को 10 कॉपी सेट एवं पेंसिल ,कलर्स एंड स्टेशनरी सामग्री प्रदान की, बच्चों के चेहरे पर पुनः मुस्कुराहट लौटी सी ए ग्रुप के अध्यक्ष श्री उज्जवल मोदी जी एवं श्रीमती श्वेता अग्रवाल जी ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को जांच एव परखा और कक्षा 5 के बच्चों ने 1 मिनट से भी कम समय में भारत के संपूर्ण राज्य सुनाएं,प्रधानअध्यापिका श्रीमती शिल्पी एवं शिक्षक संकुल अमित वर्मा ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी अखिल भारतीय दर्जी महिला महासभा झांसी महानगर में परिचय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष श्री मति प्रभा नामदेव के निवास पर हुआ जिसमें महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्री मति प्रज्ञा नामदेव श्वेता उपस्थित रहीं। बैठक में समाज की महिलाओं को जागरूक किया । उन्होंने कहा समाज जनसंख्या ,संगठन ,नैतिक मूल्यों से बना होता है आवश्यक है कि हमें संगठित होकर एक सभ्य, सशक्त और शिक्षित समाज को आकार देने के लिए प्रयारत रहना चाहिए। हमें समाज में कुछ नैतिक मूल्यों को महत्व देते हुए एक दूसरे के प्रति आदर, सहानुभूति एवं सहयोग, संगठन में एकजुटता , दृढ़ता और ईमानदारी से आगे बढ़ते रहना आवश्यक है।जहां भी हमारी बहनें ,बेटियां और बहुएं शिक्षा, योग्यता अनुसार अवसर प्राप्त करें या वह किसी कला क्षेत्र या खेल प्रति रुचि रखते हैंl
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी श्री गहोई वैश्य पंचायत वैश्य समाज की भारतवर्ष में सबसे प्रतिष्ठित पंचायत है। गहोई वैश्य समाज विभिन्न व्यवसायों में लिप्त है एवं व्यापार के माध्यम से देश को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है लंबे समय से यह समाज देश हित में कार्य करता आया है। व्यापारी वर्ग ने विपत्ति के समय लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं चाहे वह कोरोना काल हो या किसी व्यक्ति विशेष पर कोई समस्या आन पड़ी हो, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी व्यापारी वर्ग आर्थिक सहयोग करता आया है। इसी कारण श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंचों को सर्व समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। संघर्ष सेवा समिति जनपद और आसपास के क्षेत्रों में धरातल स्तर पर समाजसेवा का कार्य कर रही है। समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी जो श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंच भी हैं
0
Share
Report