Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274408

मनरेगा में हुआ भारी खेल मुर्दे बाहर कमाने वाला व्यक्ति और दिव्यांग व्यक्ति ले रहा है मनरेगा का लाभ

SSandeep
Jul 09, 2025 05:28:14
Tarkulwa, Uttar Pradesh
देवरिया जिले में मनरेगा योजना में बड़ा भ्रष्टाचार, मुर्दा व्यक्ति भी वर्षो से ले रहा है मनरेगा मजदूरी बाहर काम करने वाले कई लोगों का भी बना मनरेगा जॉब कार्ड बाहर रहने के बाद भी मिल रहा है मजदूरी मामला उजागर होने पर मचा हड़कंप CDO ने जिम्मेदारों से रिकवरी कर कारवाई के दिये आदेश, DC मनरेगा आलोक पांडेय के संरक्षण में चल रहा है खुला खेल DC मनरेगा मामले को जानकर बने अनजान बैतालपुर विकासखंड की लखनचंद गांव का मामला,
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 31, 2025 14:26:57
Gajraula, Uttar Pradesh:
रविवार को गजरौला के शिव इंटर कालेज के मैदान में सभा शुरू होने से पूर्व हुई मूसलाधार बारिश और बारिश रुकने के बाद बीच-बीच में हुई बूंदाबांदी के बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से आए हजारों किसान और संगठन के पदाधिकारी वहीं डटे रहे। यहां किसानों को संबोधित करते हुए राकिमसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को सम्मान निधि मात्र 6 हजार रुपये साल देती है और गन्ना मूल्य न बढ़ाकर किसानों की आमदनी कम करती है।
1
comment0
Report
Aug 31, 2025 13:19:07
Bettiah, Bihar:
मझौलिया प्रखंड के पंचायत राज बहुअरवा में अवैध वसूली से संबंधित एक वारयल वीडियो में सम्बंधित पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सरोज कुमार एवं वार्ड नम्बर- 07 के वार्ड सदस्य किशोर महतो के द्वारा मनरेगा योजना में अवैध राशि को लेकर पैसे का लेनदेन किया जा रहा है,योजना अतर्गत पोखरा खुदाई ,शमसान घाट निर्माण एवं आवास योजना में सर्वे को लेकर मामला प्रकाश में आया था,जिसका जांच जिला स्तरीय जांच दल द्वारा कराया गया,जिसम रोजगार सेवक और वार्ड पर एफआईआर दर्ज हुआ है।
2
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:52:42
Dhuri, Punjab:
ਹਰਿਆਣਾ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਕਹਿ ਕੇ ਘੱਗਰ ਨੂੰ ਚੌੜਾ ਕਰਨ ਸਬੰਧੀ ਅਦਾਲਤੀ ਸਟੇਅ ਹਟਵਾਏ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਖਨੌਰੀ ਵਿਖੇ ਘੱਗਰ ਦਰਿਆ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਘੱਗਰ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ 743.7 ਫੁੱਟ; 748 ਫੁੱਟ ਹੈ ਖਤਰੇ ਦਾ ਨਿਸ਼ਾਨ; ਸਥਿਤੀ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਕਾਬੂ ਵਿੱਚ ਰੇਤੇ ਤੇ ਮਿੱਟੀ ਦੀਆਂ 02 ਲੱਖ ਬੋਰੀਆਂ ਤਿਆਰ ਸੰਭਾਵੀ ਹੜ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਚੌਕਸ
5
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:18:08
Mumbai, Maharashtra:
Bageshwar dham, first divya darbar by pandit Dhirendra shastriji, in Chennai, large number of people's and devoties took part in divay darbar for blessings
5
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:15:16
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया पीएचसी में मरीजों के बेड पर बंद रहता है पंखा, इस भीषण गर्मी में मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता, परिजनों ने अपने ही जुगाड़ से पंखा झलकर काम चला रहें है,बता दें कि रविवार के दिन बिजली के करंट लगने से मां और भेजी झुलस गई,जिन्हें लेकर मझौलिया पीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया,जिस बेड पर मरीज थे उस बेड पे पंखा बन्द पाया गया,इसके साथ एक दूसरा मरीज भी भर्ती था उसके बेड पर भी पंखा नही चल रहा था,वही अस्पताल के अन्य जगह पर जहां कोई मरीज नही है खूब तेजी से पंखा चल रहा था।
5
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:14:25
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रेलवे की मानवीय संवेदनाओं और तत्परता का एक अनुपम उदाहरण उस समय सामने आया जब गाड़ी संख्या 20807 से यात्रा कर रही एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। घटना वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 की है, जहाँ महिला को तत्काल ट्रेन से उतारा गया और समय रहते चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई गई।पूनम, पत्नी श्री केशव, नर्मदापुरम से अमृतसर की यात्रा कर रही थीं। अचानक तबीयत बिगड़ने पर ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ सीसीटीसी सुनील यादव एवं वरिष्ठ सीसीटीसी सारिका सचान ने अपनी सूझबूझ और संवेदनशीलता दिखाते हुए स्थिति को भांप लिया और तुरंत डिप्टी स्टेशन सुप्रिटेंडेंट (Dy. SS) श्री एन.के. कदम को सूचना दी।Dy. SS श्री कदम ने बिना विलंब किए डॉ. अभिषेक और रेलवे की मेडिकल टीम को बुलवाया।
3
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:03:17
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी भारत विकास परिषद् प्रमुख शाखा के वरिष्ठ सदस्य पूजा - संजय लिखधारी दंपति द्वारा अनमोल अग्रवाल के सहयोग से राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान उ. प्र. के मुख्य आतिथ्य, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश नारायण द्विवेदी, सनशाइन क्लब अध्यक्ष विनोद अग्रवाल यूको के विशिष्ट आतिथ्य, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी अशोक अग्रवाल काका व संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी के सानिध्य में सर्व हित में सिद्धेश्वर नगर स्थित वृद्धाश्रम में छाया के लिए एक शेड का निर्माण कराकर लोकार्पण कराया गया। लोकार्पण वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व डीजीसी जगदीश प्रसाद लिखधारी द्वारा किया गया।
5
comment0
Report
Aug 31, 2025 11:48:02
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में लंबे समय से फरार चल रहे आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच उपरांत जेल भेज दिया गया,थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में की गई कार्रवाई।
3
comment0
Report
Aug 31, 2025 11:37:58
Bettiah, Bihar:
बेतिया में बिहार सरकार की मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने आज 31अगस्त रविवार करीब 1बजे अपने आवासीय कार्यालय से प्रेस वार्ता कर महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार भाजपा पर आरोप लगाता है, लेकिन अब जनता के सामने उनकी वास्तविकता उजागर हो चुकी है। "दो जगह नाम दर्ज कर चुनाव लड़ना नियम के खिलाफ है, इसे निर्वाचन आयोग कभी स्वीकार नहीं करेगा," उन्होंने कहा। रेणु देवी ने महागठबंधन के नेताओं को "घमंडी शहजादे" बताते हुए कहा कि ये लोग सोने की चम्मच से पले-बढ़े हैं ।
11
comment0
Report
Aug 31, 2025 11:36:41
Jhansi, Uttar Pradesh:
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों द्वारा बर्फ, पानी की बोतल और फल बेचने की बात सामने आती रही है। इस तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिससे यह साफ होता है कि इस तरह की गतिविधियां अभी भी जारी हैं।इस तरह की अवैध बिक्री के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक बड़ा कारण रेलवे अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की अनदेखी या मिलीभगत भी हो सकती है। यह भी संभव है कि रेलवे प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई करता हो, लेकिन यह समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं हो पा रही है।इस समस्या का यात्रियों पर क्या असर होता है? स्वास्थ्य के लिए खतरा: खुले में रखे फल और बर्फ से बने पानी से यात्रियों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता झांसी रेलवे स्टेशन स्टेशन सुर्खियों की चर्चाओं में बना रहता है।
4
comment0
Report
Aug 31, 2025 11:36:06
Bettiah, Bihar:
बेतिया। नगर के पक्की फुलवारी मोहल्ला में जल निकासी बाधित होने की शिकायत पर आज 31अगस्त रविवार करीब दो बजे महापौर गरिमा देवी सिकारिया खुद मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ निजी प्लॉटों से होकर एनएच-727 तक गुजरने वाले दशकों पुराने कच्चे नाले का पक्कीकरण कार्य जारी है। इसी कारण अस्थाई तौर पर पानी की निकासी रोकी गई है, जिससे मोहल्ले के लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। महापौर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिया
6
comment0
Report
Aug 31, 2025 11:22:40
Rampur Range, Uttar Pradesh:
सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली जरवा परिसर में आयोजित शांति कमेटी बैठक में प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बैठक मौजूद प्रधान शकील खान, चेतराम थारू,घनश्याम थारू,मैराज खान,प्रतिनिधि सलमान खान, भाजपा बालापुर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत साहू, खेमसिंह, सत्यनारायण गिरी आदि से परिचय प्राप्त कर अपील करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसकी जिम्मेदारी आप सभी की है। अबकी बार गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारावफात त्योहार पर जुलूस एक ही दिन में रहेगा। जिस कारण प्रत्येक ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम सुरक्षा समिति, ग्राम प्रधान, कोटेदार, रोजगार सेवक व सभी क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्ति त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में हमारा सहयोग करें। प्रभारी निरीक्षक ने जिम्मेदारी देते हुए कहा कि किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाए
3
comment0
Report
Aug 31, 2025 11:11:41
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी उत्तम शौच धर्म का मतलब है लोभ रूपी मैल से मुक्ति पाकर आत्मा को निर्मल करना। शौच का मतलब है पवित्रता और उज्ज्वलता। लोभ वास्तव में पाप का बाप है। लोभ में फंसकर ही मनुष्य पाप की ओर अग्रसर होता है। संतोष रूपी धन से ही कल्याण संभव है। लोभ रूपी मैल को 'समभाव' और 'संतोष' रूपी जल से धोने वाला व्यक्ति संतोषी और शौचधर्मी कहलाता है। ऐसे संतोषी प्राणी ही परम सुख को प्राप्त करते हैं। मन को मायाचार, लोभादि से रहित उज्ज्वल करने से शौचधर्म होता है। ये उद्गार मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे भगवान महावीर लोक कल्याण परिसर में निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ में विराजमान मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए दिए।
5
comment0
Report
Aug 31, 2025 11:08:41
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर 21वें श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में शीतला माता मंदिर परिसर में चौथे दिन गजानन महाराज के दरबार में नन्हे-मुन्ने बच्चों की देशभक्ति प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं, गीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। उनकी मासूम अदाओं और देशप्रेम से भरे उत्साह ने न केवल निर्णायकों को प्रभावित किया, बल्कि उपस्थित श्रद्धालुओं और भक्तगणों को भी राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। समित ने बच्चों को पुरष्कृत भी किया ।
5
comment0
Report
Aug 31, 2025 11:02:35
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया में बिजली के करंट लगने से मां बेटी बुरी तरह झुलस गये,आनन फानन में दोनों को मझौलिया पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों खतरा से बाहर बताये गये है,बताया गया है कि रविबार के दिन बारिस होने से घर मे आद्रता थी,नंगा तार से टच करने से लोहे के दरबाजे में करंट था,06 वर्षीय बच्ची करीना कुमारीं जैसे ही दरबाजा खोलने के कारण दरबाजे को धक्का दिया ,वह उसी में सट गयी और चिल्लाने लगी,बेटी को बचाने उसकी मां माला देवी जैसे ही हाथ पकड़ी करंट के झटके से दूर जा गिरी,ग्रामीणों ने दोनों की बचाई जान।
6
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top